MPIN क्या है ? इसे कैसे प्राप्त करें | Mobile Banking के फायदे

Photo of author

Reported by Dhruv Gotra

Published on

दोस्तों जैसा की आप सब जानते हैं की आज के समय में हम सभी डिजिटलीकरण के माध्यम से अपने सारे कार्य कर रहें हैं, डिजिटल तरीकों से बड़ी ही आसानी से हम अपने पैसों के लेन-देन मिनटों में घर बैठे ही मोबाइल द्वारा कर पाते हैं, इसके लिए नागरिक अपने मोबाइल नंबर को अपने बैंक खाते से कनेक्ट कर इस सुविधा का लाभ ले रहें हैं। मोबाइल बैंकिंग द्वारा की गई ऑनलाइन ट्रांसजेक्शन के लिए नागरिकों को MPIN यानी Mobile Banking Personal Identification Number की आवश्यकता होती है, यह MPIN एटीएम पिन की तरह ही एक सिक्योरिटी कोड की तौर पर सुरक्षित ऑनलाइन ट्रांसेजक्शन के लिए उपयोग में काम आता है, जिससे कोई भी आम नागरिक अपने समय की बचत करके MPIN के माध्यम से सुरक्षित लेन-देन कार्य कर सकते हैं।

MPIN क्या है ? इसे कैसे प्राप्त करें | Mobile Banking के फायदे
MPIN क्या है ?

बैंकिंग से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के लिए आवेदक किस प्रकार MPIN का उपयोग कर सकेंगे, इसके माध्यम से उन्हें क्या लाभ प्राप्त होंगे और नागरिक MPIN किस प्रकार प्राप्त कर सकेंगे इससे जुडी सभी जानकारी आवेदक हमारे लेख द्वारा प्राप्त कर सकेंगे।

MPIN का इस्तेमाल

MPIN एक तरह का सिक्योरिटी कोड है जो पूरे 4 अंकों का होता है, बहुत से बैंकों में यह 6 अंकों का भी होता है, जिसके माध्यम से नागरिक अपने मोबाइल द्वारा किसी भी कार्य के लिए पैसों के ट्रांसजेक्शन कर सकते हैं, परन्तु इसके लिए नागरिकों को मोबाइल बैंकिंग की सुविधा प्राप्त करनी होती है, जिसे नागरिक बैंक के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करके या अपने मोबाइल पर USSD व UPI एप्प द्वारा भी इसे प्राप्त कर पाते, MPIN कोड जितना आवश्यक है उतना ही सेंसिटिव भी है, जिस तरह इसके उपयोग द्वारा आवेदकों को उनके बैंक खातों से पैसों के लेन-देन की सुविधा प्राप्त होती है उसी तरह इस कोड को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी भी उपयोगकर्ता की होनी आवश्यक है। क्योंकि बहुत बार यह देखने को मिलता है की किसी अन्य व्यक्ति के साथ अपने कोड को शेयर करने से नागरिकों के बैंक खातों से गलत तरीकों से पैसे निकाल लिए जाते हैं, इस लिए यह सिक्योरिटी कोड बहुत ही आवश्यक होता है, जो आपके मोबाइल द्वारा आपके बैंक की लेंन-देन को सुरक्षित रखता है, परन्तु इसके लिए यह जरूरी है की नागरिक किसी को अपना MPIN ना बताये।

यह भी देखें : अगर आपको ये पता करना है कि सिम किसके नाम पर है तो यहाँ क्लिक करें

MPIN क्या है और इसे कैसे प्राप्त करें ?

आर्टिकलMPIN क्या है ? इसे कैसे प्राप्त करें
MPIN का पूरा नामMobile Banking Personal Identification Number
साल2023
MPIN आवेदनऑनलाइन
लाभार्थीदेश के सभी नागरिक
उपयोगमोबाइल बैंकिंग द्वारा ट्रांसक्शन की सुविधा प्रदान करना

मोबाइल ट्रांजेक्शन में MPIN की आवश्यक्ता

जैसा की हमने आपको बताया की MPIN का उपयोग वित्तीय लेन-देन के लिए किया जाता है, इस लेन-देन को सुरक्षित रखने के लिए सरकार द्वारा मोबाइल बैंकिंग को दोतरफा प्रमाणीकरण बना दिया गया है, यानी अब जिस किसी भी व्यक्ति के पास मोबाइल बैंकिंग की सुविधा है, उसे उसका इस्तेमाल करने के लिए टू वे ऑथेंटिकेशन के माध्यम से ही अपना ट्रांसजेक्शन करना होगा, यानी जिस तरह हम अपने ATM कार्ड व अपने एटीएम पिन द्वारा ही अपने खातों से पैसे निकाल सकते हैं, उसी तरह ऑनलाइन बैंकिंग ट्रांसजेक्शन के लिए भी सबसे पहले आवेदक के रजिस्टर मोबाइल नंबर का ऑथेंटिकेशन किया जाता है। जो उनके बैंक खाते से अटैच होता है, जिसके बाद आवेदक का MPIN यानि कोड के माध्यम से ही सुरक्षित बैंकिंग लेन-देन संभव हो पाता है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

एमपिन का इस्तेमाल किन ट्रांसक्शन के लिए किया जाता है

MPIN का उपयोग आवेदक दिए गए ट्रांसक्शन्स के लिए कर सकेंगे।

  • मोबाइल बैंकिंग
  • UPI एप्प
  • आईवीआर
  • SMS बैंकिंग
  • IMPS
  • USSD बैंकिंग

Mobile Banking Personal Identification Number के लाभ

एमपिन से आवेदकों को मिलने वाले लाभ की जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • MPIN एक गोपनीय कोड है, जो हर व्यक्ति बैंकिंग ट्रांजेक्शन को सुरक्षित बनाता है।
  • MPIN केवल 4 अंकों का कोड है, जिसे आवेदक अपने मोबाइल पर USSD व UPI एप के माध्यम से अपनी सुविधानुसार खुद ही क्रीएट कर सकते हैं।
  • नागरिकों के खाते से तब तक ट्रांजेक्शन संभव नहीं हो सकेगा, जब तक एमपिन ना दर्ज किया जाए, इससे यदि किसी का मोबाइल गुम भी हो जाता है, तो उसके खाते से तब तक कोई ट्रांजेक्शन नहीं ही सकेगी जब तक सही MPIN दर्ज ना किया गया हो।
  • आवेदक आसानी से अपने बैंक द्वारा भी अपने मोबाइल के माध्यम से MPIN प्राप्त कर सकेंगे।

एमपिन कैसे प्राप्त कर सकते हैं ?

MPIN प्राप्त करने के लिए आवेदकों दी गई प्रक्रिया को पढ़कर इसे प्राप्त कर सकते हैं।

  • आवेदक दो तरह से MPIN प्राप्त कर सकते हैं।
  • पहला अपना मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करवाकर, जिसमें आपको बैंक द्वारा USER ID और MPIN प्रदान किया जाएगा।
  • दूसरा आप BHIM एप्प, USSD, UPI एप्प का इस्तेमाल करके भी आवेदक अपने आप MPIN खुद ही इसे बना सकेंगे।
  • जिसके बाद ही आवेदक अपने एमपिन का उपयोग कर वित्तीय ट्रांसजेक्शन कर सकेंगे।

USSD द्वारा एमपिन जेनरेट करने की प्रक्रिया

आवेदक USSD द्वारा MPIN जेनरेट की प्रक्रिया यहाँ से देख सकते हैं।

  • सबसे पहले आवेदक को अपने मोबाइल नंबर पर *99 # दिल करना होगा।
  • इसके बाद USSD सेवा शुरु होते ही आपको इसे बैंक से लिंक करना होगा।
  • इसके लिए आपको अपने बैंक के IFSC कोड के शुरू के 4 नंबर और बैंक के नाम के तीन अक्षर टाइप करके सेंड करना होगा।
  • अब अगले मेन्यू में 7 नंबर टाइप करके सेंड करें।
  • अब MPIN जेनरेट करने के लिए 1 नंबर का चयन कर इसे सैंड करें, इसके बाद आप अपनी सुविधा अनुसार अपने MPIN को लिखे और उसे सबमिट कर दें।
  • इसके बाद आपको दिए गए निर्देशों को पढ़कर 2 नंबर को टाइप करके भेजें इससे आप अपना एमपिन बदल सकेंगे।
  • अब आपको पुराने एमपिन को सबमिट करके नए एमपिन को दर्ज करके कन्फर्म के लिए दोबारा इसे दर्ज करके आपको सबमिट कर देना होगा।
  • इस तरह आपके पहले वाला MPIN चेंज होकर आपका नया एमपिन जेनरेट हो जाएगा।

MPIN क्या है इसे कैसे प्राप्त करें से जुड़े प्रश्न/उत्तर

MPIN की फुल फॉर्म क्या है ?

एमपिन की फुल फॉर्म Mobile Banking Personal Identification Number है।

MPIN क्या है और इसका उपयोग कहाँ होता है ?

यह भी देखेंIndependence Day Speech In Hindi 2024: 15 अगस्त पर जोशीला भाषण | स्वतंत्रता दिवस पर बेहतरीन भाषण 2024 यहां देखे

Independence Day Speech In Hindi 2024: 15 अगस्त पर जोशीला भाषण | स्वतंत्रता दिवस पर बेहतरीन भाषण 2024 यहां देखे

MPIN एक तरह का सिक्योरिटी कोड है, जो चार अंकों का होता है, जिसका इस्तेमाल नागरिक अपने मोबाइल बैंकिंग द्वारा वित्तीय ट्रांजेक्शन के लिए कर सकते हैं।

नागरिकों अपने मोबाइल पर एमपिन कैसे प्राप्त कर सकते हैं ?

नागरिक अपने मोबाइल पर USSD व UPI एप्प द्वारा खुद अपना एमपिन क्रिएट करके या बैंक में रजिस्ट्रेशन करके भी एमपिन प्राप्त कर सकते हैं।

एमपिन का उपयोग कहाँ किया जा सकता हैं ?

एमपिन का उपयोग आवेदक मोबाइल बैंकिंग, UPI एप्प, आईवीआर, SMS बैंकिंग, IMPS, USSD बैंकिंग आदि के लिए कर सकते हैं।

MPIN के क्या लाभ है ?

जैसा की हमने बताया की ये एक तरह का सिक्योरिटी कोड है जिसके माध्यम से आपकी ऑनलाइन ट्रांसजेक्शन सुरक्षित रहती है, बिना MPIN के आप ट्रांसजेक्शन नहीं कर सकते।

आवेदक नागरिक किस प्रकार अपना एमपिन जेनरेट कर सकते हैं ?

आवेदक नागरिक जो अपना एमपिन जेनरेट करना चाहते हैं वह ऊपर दी गई प्रक्रिया को पढ़कर इसे जेनरेट कर सकते हैं।

MPIN क्या है और इसे कैसे प्राप्त करें इससे संबंधित सभी जानकारी हमने आपको अपने लेख के माध्यम से प्रदान करवा दी है और हमे उम्मीद है की यह जानकारी आपके लिए बहुत उपयोगी होगी, इसके लिए यदि आपको हमारा लेख पसंद आए या इससे संबंधित कोई प्रश्न पूछना हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न पूछ सकते हैं हम आपके प्रश्नों का उत्तर देने की पूरी कोशिश करेंगे।

यह भी देखेंRam Mandir Aarti Pass Booking: अयोध्या राम मंदिर आरती पास बुकिंग शुरू हुई, ऑनलाइन ऑफलाइन ऐसे करें आवेदन

Ram Mandir Aarti Pass Booking: अयोध्या राम मंदिर आरती पास बुकिंग शुरू हुई, ऑनलाइन ऑफलाइन ऐसे कर सकेंगे बुक

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें