मुख्यमंत्री जनकल्याण शिक्षा प्रोत्साहन योजना ऑनलाइन आवेदन – Mukhyamantri Shiksha Protsahan Yojana

Photo of author

Reported by Dhruv Gotra

Published on

मुख्यमंत्री जनकल्याण शिक्षा प्रोत्साहन योजना की शुरुआत मध्य प्रदेश राज्य सरकार के द्वारा की गयी है। योजना का लाभ राज्य के उन सभी श्रमिक नागरिकों के बच्चों को प्रदान किया जायेगा जो राज्य के श्रम विभाग में पंजीकृत है। कामगार श्रमिक नागरिक के बच्चों को योजना के माध्यम से स्नातक, पॉलीटेक्निक, डिप्लोमा आईटीआई, आदि

पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने पर प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। Mukhyamantri Shiksha Protsahan Yojana के अंतर्गत श्रमिक श्रेणी के अंतर्गत आने वाले सभी छात्र-छात्राएं उच्च आय वर्ग की पढाई को पूरा कर सकते है।

मध्य प्रदेश सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना आवेदन

मुख्यमंत्री जनकल्याण शिक्षा प्रोत्साहन योजना ऑनलाइन आवेदन  - Mukhyamantri Shiksha Protsahan Yojana
Mukhyamantri Shiksha Protsahan Yojana

आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से मुख्यमंत्री जनकल्याण शिक्षा प्रोत्साहन योजना से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी को साझा करने जा रहे है। अतः योजना से संबंधी सभी प्रकार की आवश्यक जानकारी के लिए आप हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

Mukhyamantri Shiksha Protsahan Yojana

मुख्यमंत्री जनकल्याण शिक्षा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत राज्य के गरीब वर्ग के उन सभी छात्र-छात्राओं को लाभ मिलेगा जो असंगठित श्रमिकों के परिवार से संबंधित है। इन सभी विद्यार्थियों को स्नातक एवं परास्नातक स्तर में प्रवेश लेने के लिए आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी।

योजना के अंतर्गत आने वाले किसी भी निजी एवं सरकारी संस्थानों में -छात्राएं अपने संबंधित कोर्स हेतु प्रवेश ले सकते है। विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने के लिए श्रमिक श्रेणी के अंतर्गत आने वाले परिवार को अपने सभी दस्तावेजों का सत्यापन कराना होगा। सत्यापन सफल होने के उपरान्त ही विद्यार्थी को संबंधित कोर्स हेतु निशुल्क प्रवेश की सुविधा प्रदान की जाएगी।

Mukhyamantri Shiksha Protsahan Yojana के अंतर्गत असंगठित श्रमिक श्रेणी के अंतर्गत आने वाले सभी विद्यार्थियों को उच्च आय वर्ग की शिक्षा प्राप्त करने हेतु अवसर प्रदान किये गए है वह बिना किसी आर्थिक परेशानी के अब संबंधित विश्वविद्यालय में निशुल्क प्रवेश ले सकते है। अपने बिजली का बिल ऑनलाइन यहाँ देखें ऑनलाइन 2023 .

मुख्यमंत्री जनकल्याण शिक्षा प्रोत्साहन योजना

योजना का नाम मुख्यमंत्री जनकल्याण शिक्षा प्रोत्साहन योजना
संबंधित विभागशिक्षा विभाग मध्य प्रदेश
वर्ष2023
योजना श्रेणीराज्य सरकार योजना
राज्यमध्य प्रदेश
लाभार्थीअसंगठित श्रमिक श्रेणी के अंतर्गत
आने वाले परिवार के अभ्यर्थी
उद्देश्यगरीब श्रेणी के छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा
हेतु सहायता प्रदान करना
पंजीकरणऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटmptechedu.org
scholarshipportal.mp.nic.in

MP Mukhyamantri Shiksha Protsahan Yojana के उद्देश्य

एमपी मुख्यमंत्री जनकल्याण शिक्षा प्रोत्साहन योजना– का मुख्य उद्देश्य है गरीब श्रमिक श्रेणी के बच्चों को उच्च आय वर्ग की शिक्षा हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करना। उच्च शिक्षण संस्थानों में अध्ययन करने हेतु अभ्यर्थियों को अब किसी भी प्रकार की कोई चिंता करने की आवश्यकता नहीं है।

इसके लिए मध्य प्रदेश सरकार MP Mukhyamantri Shiksha Protsahan Yojana लेकर आयी है। अब विद्यार्थी इस योजना के अंतर्गत इंजीनियरिंग, मेडिकल, आईटीआई, क्लैट आदि कोर्सों हेतु सहायता राशि प्राप्त कर अपनी पढाई को पूरा कर सकते है यह श्रमिक श्रेणी के बच्चों को बेहतर शिक्षा के अवसर उपलब्ध करवा के उनके सपनो को साकार करने का अवसर उन्हें प्रदान किया गया है।

प्रदेश में कई छात्र-छात्राएं ऐसे है जो प्रतिभावान है लेकिन उनके पास उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश लेने हेतु किसी भी प्रकार के कोई साधन उपलब्ध नहीं है। इन सभी विद्यार्थियों को आगे बढ़ने का अवसर मध्य प्रदेश सरकार की ओर से प्रदान किया गया है। मध्य प्रदेश विमर्श पोर्टल, छात्र विमर्श पोर्टल, विमर्श पोर्टल में पंजीकरण ऐसे करें।

MMJKY में उपलब्ध कोर्स

अभ्यर्थी योजना के माध्यम से नीचे दिए गए निम्न प्रकार के कोर्स हेतु शिक्षण संस्थानों में प्रवेश ले सकते है। योजना के अंतर्गत उपलब्ध पाठ्यक्रमों की सूची इस प्रकार निम्नवत है।

  • ग्रेजुएशन कोर्स
  • पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स
  • आईटीआई कोर्स
  • डिप्लोमा कोर्स
  • सर्टिफिकेट कोर्स
  • पोस्ट पीजी डॉक्टरेट
  • डयूल डिग्री कोर्स
  • एवं अन्य प्रकार के सभी महत्वपूर्ण कोर्स

मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री जन कल्याण शिक्षा प्रोत्साहन योजना के लाभ

नीचे दिए गए निम्न पाठ्यक्रम हेतु छात्राओं को निशुल्क शिक्षण प्राप्त होगा।

यह भी देखेंरुक जाना नहीं टाइम टेबल जून - Ruk Jana Nahi Timetable 2024

रुक जाना नहीं टाइम टेबल जून 2024 - Ruk Jana Nahi Timetable 2024

  • मुख्यमंत्री जन कल्याण शिक्षा प्रोत्साहन योजना के माध्यम से असंगठित श्रमिक श्रेणी के अंतर्गत आने वाले छात्र-छात्राओं को शिक्षा हेतु सहायता प्रदान की जाएगी।
  • 12 वीं कक्षा पास करने वाले सभी विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा हेतु इस योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा।
  • इस योजना के माध्यम से सभी गरीब परिवार के अभ्यर्थियों को उच्च शिक्षा के अवसर पाने का मौका मिलेगा।
  • इंजीनियरिंग जैसे कोर्स में प्रवेश लेने हेतु छात्रों को पाठ्यक्रम से संबंधी पूरा लाभ मिलेगा। इसके लिए चयनित सभी शिक्षण संस्थानों में अभ्यर्थियों को प्रवेश लेना होगा।
  • निजी संस्थानों में अभ्यर्थियों द्वारा प्रवेश लेने पर उन्हें 1 लाख पचास हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी।
  • इसके साथ ही मेडिकल संस्थानों में प्रवेश लेने पर छात्र-छात्राओं को निजी एवं सरकारी संस्थानों हेतु टूशन फीस लेने की सुविधा प्राप्त होगी।
  • क्लैट आदि हेतु राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों एवं दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने पर पाठ्यक्रम शुल्क राशि योजना के अंतर्गत अभ्यर्थी को प्राप्त होगी।
  • शाशकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं उसके अधीन संचालित सभी पैरा मेडिकल साइंस के डिप्लोमा डिग्री सर्टिफिकेट कोर्स हेतु छात्राओं को सहायता राशि प्राप्त होगी।
  • पॉलिटेक्निक आईटीआई ,एवं समस्त उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाले पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने हेतु छात्राओं को सहायता प्रदान की जाएगी।
  • ग्रैजुएशन प्रोग्राम जैसे -इंटीग्रेटेड पोस्ट ग्रेजुएशन प्रोग्राम एवं ड्यूल डिग्री कोर्स (जिसमें मास्टर डिग्री के साथ बैचलर डिग्री भी शामिल है उन्हें ऐसे पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने पर आर्थिक सहायता राशि का लाभ प्रदान किया जायेगा।

Mukhyamantri Shiksha Protsahan Yojana Eligibility

मुख्यमंत्री जन कल्याण शिक्षा प्रोत्साहन योजना लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक नागरिक को नीचे दिए सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा। उसी के आधार पर उन्हें योजना से मिलने वाली सभी प्रकार की सुविधाएँ प्रदान की जाएगी।

  • योजना हेतु अभ्यर्थी असंगठित श्रमिक श्रेणी से संबंधित होने चाहिए।
  • मूल रूप से आवेदक श्रमिक परिवार मध्य प्रदेश राज्य का होना आवश्यक है।
  • मुख्यमंत्री जन कल्याण शिक्षा प्रोत्शाहन योजना के लिए श्रमिक परिवार श्रम विभाग में पंजीकृत होना अनिवार्य है।
  • यदि असंगठित क्षेत्रों में कार्य करने वाले श्रमिक परिवार श्रम विभाग में पंजीकृत नहीं है तो उनके बच्चों को इस योजना का कोई लाभ प्रदान नहीं किया जायेगा।
  • आवेदक छात्र के पास योजना में आवेदन करने हेतु सभी प्रकार के आवश्यक दस्तावेज होने अनिवार्य है।
  • निजी संस्थानों में प्रवेश लेने हेतु लाभार्थी छात्र का बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक होना अनिवार्य है।
  • निर्धारित अवधि के साथ विद्यार्थी को पाठ्यक्रम पूर्ण करना आवश्यक है।
  • 12वीं पास करने के उपरान्त ही विद्यार्थी उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश लेने हेतु योजना से मिलने वाली सभी सुविधाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु पात्र है।

एमपी जनकल्याण शिक्षा प्रोत्साहन योजना आवश्यक दस्तावेज

  • उम्मीदवार का आधार कार्ड
  • श्रमिक कार्ड
  • परिवार का सालाना आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आधार लिंक बैंक खाता
  • प्रवेश परीक्षा (JEE MAINS ,NEET ,CLAT आदि की अंकसूची )
  • शिक्षण संस्थान में प्रवेश लेने हेतु रसीद
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • आवेदक के शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • ईमेल आईडी

मुख्यमंत्री जनकल्याण शिक्षा प्रोत्साहन योजना ऑनलाइन आवेदन ऐसे करें ?

असंगठित श्रमिक श्रेणी के अंतर्गत आने वाले परिवार के जो भी अभ्यर्थी एमपी मुख्यमंत्री जनकल्याण शिक्षा प्रोत्साहन योजना ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है वह नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से पंजीकरण की प्रक्रिया को पूरा कर सकते है।

  • MP Mukhyamantri Shiksha Protsahan Yojana Online Application Form भरने हेतु scholarshipportal.mp.nic.in की ऑफिसियल वेबसाइट में जाएँ।
  • वेबसाइट में जाने के पश्चात होम पेज में Online Schemes On The Portal के सेक्शन में
  • Mukhya Mantri Jankalyan (Shiksha Protsahan Yojna) के लिंक का चयन करें।
  • लिंक का चयन करने के पश्चात आवेदक की स्क्रीन में नया पेज खुल जायेगा।
  • नए पेज में पंजीयन के सेक्शन में पंजीयन करें के विकल्प को चुने। मुख्यमंत्री जनकल्याण शिक्षा प्रोत्साहन योजना
  • next page में मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल (शिक्षा प्रोत्साहन) योजना  का आवेदन फॉर्म प्राप्त होगा।मुख्यमंत्री जनकल्याण शिक्षा प्रोत्साहन योजना
  • आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी महत्वपूर्ण जानकरी को दर्ज करें।
  • जैसे -basic details ,Details of Father and Mother ,Category / Religion / Mobile No / e-Mail / Aadhaar Details ,कृपया पंजीयन की योजना चुनें ,Correspondence Address Details/छात्र/छात्रा का वर्तमान पता ,Permanent Address / स्थाई पता आदि।
  • फॉर्म में सभी महत्वपूर्ण विवरण भरने के बाद DECLARATION / घोषणा के विकल्प में टिक करें।
  • इसके पश्चात दिए गए कैप्चा कोड संख्या को दर्ज कर Check Form Validation के ऑप्शन में क्लिक करें।
  • इस तरह से मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री जनकल्याण शिक्षा प्रोत्साहन योजना ऑनलाइन पंजीकरण करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

एमपी मुख्यमंत्री जनकल्याण शिक्षा प्रोत्साहन योजना आवेदन स्थिति ऐसे चेक करें ?

  • MP Chief Minister Jan Kalyan Shiksha Protsahan Yojana Application Status Check करने के लिए scholarshipportal.mp.nic.in पोर्टल में जाएँ।
  • पोर्टल में जाने के पश्चात पेज में Mukhya Mantri Jankalyan (Shiksha Protsahan Yojna) के लिंक में क्लिक करें।
  • इसके बाद नए पेज में पंजीयन वाले सेक्शन में जाएँ एवं अपने आवेदन की स्थिति जाने के विकल्प को चुने। एमपी मुख्यमंत्री जनकल्याण शिक्षा प्रोत्साहन योजना आवेदन स्थिति
  • अगले पेज में आवेदन स्थिति चेक करने हेतु Applicant ID ,एवं Academic Year को सेलेक्ट करें।
  • अब show my application के विकल्प को चुने।
  • इसके पस्चात नए पेज में आवेदन से संबंधी सभी प्रकार के विवरण दिखाई देंगे।

MP Jan Kalyan Shiksha Protsahan Yojana Course List

  • मध्य प्रदेश जन कल्याण शिक्षा प्रोत्साहन योजना पाठ्यक्रम सूची देखने के लिए दिए गए लिंक में क्लिक करें।
  • लिंक में क्लिक करने के बाद कोर्स प्रकार का चयन करें। मध्य प्रदेश जन कल्याण शिक्षा प्रोत्साहन योजना पाठ्यक्रम सूची
  • अब दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज कर सर्च कोर्स के ऑप्शन में क्लिक करें।
  • आपके द्वारा चुने गए कोर्स से संबंधी सभी प्रकार की जानकारी आपकी स्क्रीन में मौजूद होगी।
  • इस तरह से विद्यार्थी जन कल्याण शिक्षा प्रोत्साहन योजना पाठ्यक्रम सूची को जांच सकते है।

Jan Kalyan Shiksha Protsahan Yojana Important Link

ऑफिसियल वेबसाइट पंजीयन करें
लॉग-इन करेंअपने आवेदन की स्थिति जानें
पाठ्यक्रमसंस्थाएं
मध्य प्रदेश में स्थित
प्रदेश के बाहर स्थित
संस्था वार विध्यार्थियों की सांख्यिकीजिला वार विध्यार्थियों की सांख्यिकी
मुख्यमंत्री जनकल्याण शिक्षा प्रोत्साहन योजना से संबंधित प्रश्न उत्तर:
  • Jan Kalyan Shiksha Protsahan Yojana किसके लिए शुरू की गयी ?
  • मध्य प्रदेश के उन सभी असंगठित क्षेत्र में कार्य कर रहे श्रमिक श्रेणी के परिवार के बच्चों को उच्च शिक्षा हेतु सहायता प्रदान करने के लिए Jan Kalyan Shiksha Protsahan Yojana को शुरू किया गया है।

    क्या मुख्यमंत्री जनकल्याण शिक्षा प्रोत्साहन योजना के माध्यम से केवल पंजीकृत श्रमिक परिवार के बच्चों को ही लाभ प्रदान किया जायेगा ?

    हाँ श्रम विभाग पंजीकृत असंगठित क्षेत्र के कामगार के परिवार के बच्चों को ही मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा।

    मुख्यमंत्री जनकल्याण शिक्षा प्रोत्साहन योजना की शुरुआत कब की गयी ?

    सत्र 2018-19 में मुख्यमंत्री जनकल्याण शिक्षा प्रोत्साहन योजना को राज्य भर में लागू किया गया।

    छात्र-छात्राओं को योजना के अंतर्गत कौन से पाठ्यक्रमों में अध्ययन हेतु लाभ प्रदान किया जायेगा ?

    उच्च शिक्षण संस्थानों में अध्ययन हेतु छात्र-छात्राओं को योजना हेतु लाभ प्रदान किया जायेगा।

    क्या सभी वर्ग के विद्यार्थी इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है ?

    हाँ श्रमिक श्रेणी के अंतर्गत आने वाले सभी वर्गों के विद्यार्थी उच्च शिक्षा में अध्ययन हेतु योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।

    JEE MAINS परीक्षा पास करने के अंतर्गत परीक्षार्थी को योजना के माध्यम से कितनी रैंक होनी चाहिए ?

    परीक्षार्थी को योजना के माध्यम से JEE MAINS परीक्षा पास करने के अंतर्गत 1.50 लाख रैंक होनी आवश्यक है।


    हमारे इस लेख में मुख्यमंत्री जनकल्याण शिक्षा प्रोत्साहन योजना से संबंधी सभी प्रकार की जानकारी को साझा किया गया है। अतः योजना से संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या हेतु  0755-2550762 नंबर पर कॉल कर अपनी समस्या के समाधान को प्राप्त कर सकते है।

    यह भी देखेंमध्यप्रदेश मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना ऑनलाइन

    मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना 2023 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पात्रता व आवेदन प्रक्रिया

    Photo of author

    Leave a Comment

    हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें