मेरी माँ पर निबंध (My Mother Essay in Hindi)

जब भी हमारे मन में माँ का ख्याल आता है तो हमारे मन में प्यार की भावनाएं आने लगती है ऐसा लगता है कि यह शब्द दुनिया का सबसे शक्तिशाली शब्द हो। माँ को हम कई नाम से बुलाते हैं जैसे- माँ, जननी एवं माता आदि। दुनिया में सबसे नाम को परिभाषित किया जाता है ... Read more

Photo of author

Reported by Saloni Uniyal

Published on

जब भी हमारे मन में माँ का ख्याल आता है तो हमारे मन में प्यार की भावनाएं आने लगती है ऐसा लगता है कि यह शब्द दुनिया का सबसे शक्तिशाली शब्द हो। माँ को हम कई नाम से बुलाते हैं जैसे- माँ, जननी एवं माता आदि। दुनिया में सबसे नाम को परिभाषित किया जाता है लेकिन माँ की सम्पूर्ण परिभाषा देना अत्यंत कठिन होता है क्योंकि हम माँ की जितनी तारीफ करें उतनी कम पड़ जाती है। जब माँ बच्चे को जन्म देती है तो वे स्वयं का ख्याल रखना भूल जाती है और अपनी सम्पूर्ण दुनिया अपने बच्चे को ही बताती है शायद इसलिए ही माँ को भगवान का दर्जा दिया जाता है। जन्म के बाद माँ बच्चे का अच्छे से लालन-पोषण करती है उसका ख्याल रखती है और उसके सामने आने वाले संकटों को दूर करती है। आज हम आपको इस लेख में मेरी माँ पर निबंध (My Mother Essay in Hindi) से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी बताने जा रहें है अतः जो बच्चे माँ पर निबंध लिखना चाहते हैं वे इस आर्टिकल को पढ़कर अपने निबंध लिखने की तैयारी कर सकते हैं। इसलिए आपको यह लेख अंत तक अवश्य पढ़ना है।

माँ कौन होती है?

माँ वो होती है, जो हमें अपनी कोख में 9 माह तक सुरक्षित रखती है और उसके बाद कई दर्द एवं कष्टों का सामना करके हमें जन्म देती है उस समय माँ के आँखों में दुनिया की सबसे बड़ी खुशी दिखाई देती है। फिर माँ हमें लाड-प्यार करके बड़ा करती है। घर में यदि माँ एक दिन भी न हो तो घर सूना -सूना सा लगता है। सुबह सबसे जल्दी माँ उठती है हमारे लिए नाश्ता बनाती है हमें स्कूल के लिए जल्दी तैयार करती है और हमें स्कूल छोड़कर व उसके बाद लेने के लिए भी आती है। इस संसार में माँ का स्थान कोई नहीं ले सकता चाहे वह कितनी भी कोशिश कर ले। यदि माँ को कोई दुःख तकलीफ हो और उसका बच्चा भी बीमार हो तो माँ अपने दर्द को भूलकर अपने बच्चे का ध्यान रखने लगती है।

मेरी माँ पर निबंध (My Mother Essay in Hindi)
मेरी माँ पर निबंध

माँ का महत्व

माँ दुनिया का एक ऐसा शब्द है, जिसका यदि महत्व बताएंगे उतना कम है अर्थात यह सिर्फ एक शब्द ना होकर हमारा एक प्यार एवं अहसास है। माँ के बिना यह संसार नहीं है और जीवन जी कल्पना करना तो बहुत मुश्किल है, क्योंकि माँ हमारी प्रेरणा होती है जो हमें अपना जीवन जीना सिखाती है। हमें वह शक्ति एवं बुद्धि प्रदान करती है जिससे हम अपने जीवन में अनेक परेशानियों के होते हुए भी आगे बढ़ें। इसके अतिरिक्त माँ हमें सिखाती है कि जीवन में सफल होने के लिए धैर्य एवं संयम का होना बहुत जरूरी है जिससे हम मुश्किलों का सामना आसानी से कर सके। एक घर में माँ का महत्वपूर्ण स्थान होता है क्योंकि माँ ही घर में सबसे अधिक काम करती है उसके बिना हमारा कोई काम पूरा नहीं होता है। माँ बच्चों को प्यार तो करती है एवं गलत काम करने पर डांट भी लगाती है।

यह भी देखें: मदर्स डे पर निबंध लिखना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करें।

मेरी माँ जीवन की पहली शिक्षक

बच्चे को जन्म देने के बाद माँ ही बच्चे की पहली शिक्षक होती है उसके पश्चात दूसरा नाम स्कूल के टीचर का आता है। हम अपने आप को गर्व के साथ कह सकते हैं कि दुनिया की पहली सबसे अच्छी शिक्षक हमारी माँ ही होती है। माँ हमें जीवन की हर बात को बताती है वह हमें सच बोलना, बड़ो का आदर करना, सबसे साथ प्यार से रहना, ईमानदारी एवं किसी का कभी बुरा ना करना आदि ऐसे ही कई बातें सिखाती है जो कि हमारे सम्पूर्ण जीवन में काम आते हैं। माँ ही हमें उंगली पकड़कर चलने से लेकर कलम पकड़कर लिखना भी सिखाती है। जितनी बार हम गिरते हैं उतनी बार हमें उठाती है और हमारा हौसला एवं आत्मविश्वास बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ती है। जीवन में आने वाले उतार-चढ़ाव से बढ़ने की प्रेरणा प्रदान करती है। दुख तकलीफ में सबसे ज्यादा साथ माँ ही देती है। माँ हमारी खुशी में साथ हो या ना हो लेकिन परेशानी में हमेशा साथ रहती है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

माँ और बच्चे का रिश्ता

माँ और बच्चे के बीच एक गहरा सम्बन्ध होता है जो कि बहुत खास होता है। इसे एक अटूट बंधन भी कहा जाता है जो की कभी भी नहीं टूट सकता। माँ हमारे हर दुख दर्द को बिना बताए ही समझ लेती है वह हमारी हर बात को समझती है। ऐसा लगता है कि माँ हमारा मन पढ़ लेती है कि इसे क्या आवश्यकता है। जब भी हमें किसी चीज की आवश्यकता होती है तो हम अपनी माँ को ही कहते हैं और माँ ही पिताजी को वह चीज खरीदने के लिए मनाती है।

मेरी माँ पर 10 लाइन

  • मेरी माँ दुनिया की सबसे अच्छी माँ है।
  • माँ हमें जन्म देती है और हमें पाल कर जन्म देती है।
  • एक बच्चे की पहली शिक्षक माँ ही होती है।
  • वह हमें चलना और बड़ो का आदर करना सिखाती है।
  • परिवार में एक सदस्य माँ ही है जो हमें सबसे ज्यादा प्यार करती है।
  • माँ सुबह सुबह उठकर हमारे लिए नाश्ता बनाती है और हमें स्कूल के लिए तैयार करती है।
  • घर का सबसे अधिक काम माँ ही करती है।
  • जब बच्चा बीमार हो तो उसके साथ सारी रात माँ जगी रहती है।
  • मैं अपनी माँ को कभी-कभी माता कहकर भी पुकारता हूँ।
  • स्कूल का काम करने में माँ बच्चे की मदद करती है।

My Mother Essay से जुड़े प्रश्न/उत्तर

हमारे जीवन में सबसे पहला स्थान किसका है?

हमारे जीवन में सबसे पहला स्थान हमारी माँ का है।

माँ हमें क्या सिखाती है?

माँ हमें अच्छे संस्कार देती है, अच्छी बातें बताती है एवं बड़ो का आदर करना सिखाती है।

माँ सबसे अच्छी क्यों होती है?

माँ बिना किसी लोभ लालच के अपने बच्चे को प्यार करती है और उसके लिए कई बलिदान करती है। हमें आगे बढ़ने में सबसे अधिक परिश्रम माँ करती है लेकिन हम माँ के कई बलिदानों को भूल जाते हैं। इसलिए माँ को सबसे अच्छा कहा गया है।

एक माँ बच्चे को जन्म देने के बाद क्या करती है?

माँ बच्चे को जन्म देने के बाद उसे लालन पालन कर बड़ा करती है ताकि वह उसका बुढ़ापे का सहारा बन सके।

परिवार में ऐसा कौन सदस्य होता है? जो बच्चों के दुख दर्द को सबसे ज्यादा समझता है?

परिवार में बच्चों के के दुख दर्द को सबसे ज्यादा माँ समझती है।

My Mother Essay in Hindi से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी को हमने इस लेख में आपको साझा कर दिया है यदि आपको इस निबंध से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना है तो आप इसके लिए नीचे दिए हुए कमेंट सेक्शन में अपना प्रश्न लिख सकते हैं हमारी टीम द्वारा जल्द ही आपके प्रश्नों का उत्तर दिया जाएगा। इसी तरह के अन्य निबंध लेख, शिक्षा से जुड़ी जानकारी एवं सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारी साइट hindi.nvshq.org को विजिट कर सकते हैं। उम्मीद करते हैं लेख में प्रदान की गई जानकारी आपके लिए लाभकारी होगी और यह लेख पसंद आया हो धन्यवाद।

Photo of author

Leave a Comment