नाबार्ड योजना की शुरुआत केंद्र सरकार द्वारा की गयी है। इस योजना का उद्देश्य देश में बढ़ रही बेरोजगारी को कम करना है। हालाँकि केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा युवाओं में हो रही बेरोजगारी को निरन्तर कम करने का प्रयास किया जा रहा है।
नाबार्ड योजना 2023 के अंतर्गत वे बेरोजगार युवा जो स्वयं की डेयरी खोलना चाहते हैं उन्हें सरकार द्वारा बैंक से कम ब्याज दर पर ऋण मुहैया कराया जायेगा। NABARD योजना को सुव्यवस्थित रूप से चलाने के लिए राज्य के सभी पशुपालन विभाग को दिशा-निर्देश दिए गए है।
और इसके साथ ही योजना में मत्स्य पालन विभाग को शामिल किया गया है। आज हम अपने आर्टिकल के माध्यम से आपको नाबार्ड योजना नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एन्ड रूरल डेवलपमेंट के बारे में पूरी जानकारी दे रहे हैं। उम्मीदवार योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।
नाबार्ड योजना 2023
NABARD Yojana का लाभ ग्रामीण इलाकों में डेयरी फार्म को विकसित करना है। क्योंकि ग्रामीण इलाके में डेयरी फ़ार्म सही तरीके से विकसित नहीं हुए हैं और ना ही उन्हें अच्छी तरह से मुनाफ़ा प्राप्त होता हैं।
नाबार्ड योजना की घोषणा वित् मंत्री निर्मला सीतारमण जी के द्वारा किया गया है। ग्रामीण इलाकों में इस वर्ष covid-19 के कारण अधिक प्रवासी लोग अपने घरों को वापस आये हैं। ऐसे में उनके पास रोजगार के साधन नहीं है लेकिन अब आप घर बैठे अपना रोजगार शुरू कर सकते हैं। और इसके लिए सरकार आपको ऋण और सब्सिडी की सहायता देगी।
आप अपना डेयरी फार्म शुरू करते हैं तो आप दूसरे लोगों को भी रोजगार देने में सक्षम हो सकते हैं। जो एससी, एसटी वर्ग के होंगे यदि वे डेयरी शुरू करना चाहते हैं दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देना चाहते हैं तो उन्हें योजना के अंतर्गत सब्सिडी में अन्य उम्मीदवारों की भांति आरक्षण प्रदान किया जायेगा।
इसके साथ ही गाय, भेंसो की देखरेख और उनकी रक्षा की जाएगी। जो उम्मीदवार NABARD yojana में आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों मोड़ में आवेदन कर सकते हैं। आज के आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की कैसे आप नाबार्ड योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
NABARD Yojana
योजना का नाम | नाबार्ड योजना 2023 |
किसके द्वारा शुरुआत की गयी | निर्मला सीता रमण द्वारा |
लाभार्थी | देश के बेरोजगार नागरिक |
योजना का उद्देश्य | रोजगार उपलब्ध कराना |
आवेदन मोड़ | ऑनलाइन/ऑफलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | नाबार्ड की आधिकारिक वेबसाइट |
नाबार्ड डेयरी फार्मिंग योजना के अंतर्गत आने वाले लाभार्थी
नाबार्ड डेयरी फार्मिंग योजना के अंतर्गत कंपनियां, संगठित समूह, गैर सरकारी संगठन,उद्यमी, असंगठित क्षेत्र, किसान इस योजना में आवेदन कर सकते हैं। और जो इन आवेदनकर्ताओं को लोन देंगी राज्य सहकारी कृषि, ग्रामीण विकास बैंक, राज्य सहकारी बैंक, व्यवसायिक बैंक, क्षेत्रीय बैंक और वे संस्थान जो नाबार्ड संस्था से जुडी हुयी है।
नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एन्ड रूरल डेवलपमेंट के द्वारा दिए जाने वाले लाभ
- नाबार्ड योजना के तहत यदि आप किसी मिल्क प्रोडक्ट को बनाना चाहते हैं यानी की ऐसा व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं जो दूध उत्पाद से बनाया जाता है। उसके लिए सरकार द्वारा सब्सिडी दी जाएगी।
- यदि आप दुग्ध उत्पाद प्रोसेसिंग के लिए मशीन खरीदते हैं तो आपको इसके लिए सरकार द्वारा 25 % की सब्सिडी 3.30 लाख तक प्राप्त कर सकते हैं। हालाँकि इसकी मशीन 13.20 लाख रूपये की आती है। इसके लिए आपको स्वयं का ही निवेश करना होगा।
- डेयरी फार्मिंग योजना के अंतर्गत यदि आप अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति से हैं तो बैंक द्वारा आपको 4.40 लाख की सब्सिडी मुहैया कराई जा सकती है।
- दिशा-निर्देशों के अनुसार जो भी लोन राशि मुहैया कराई जाएगी वे बैंक द्वारा मुहैया कराई जाएगी। इसके लिए आप सीधे बैंक से ही संपर्क कर सकते हैं। और कुल राशि का 25 फीसदी उम्मीदवार को स्वयं ही भुगतान करना होगा।
- अगर लाभार्थी डेयरी के लिए पांच गायो से शुरुआत करना चाह रहे हैं तो आपको पहले उनकी लागत का पूरा सही-सही विवरण देना होगा। जिसके लिए केंद्र सरकार कुल राशि का 50 प्रतिशत सब्सिडी प्रदान करेगी। और बाकी का 50 प्रतिशत किसानो को किश्त में बैंक को भुगतान देना होगा।
- नाबार्ड डेयरी के अंतर्गत सभी कार्य मशीनी उपकरण से किया जाएगा जैसे दूध उत्पादन से लेकर घी बनाने तक के लिए।
- निम्न श्रेणी वाले सभी किसानों को लाभ पहुंचाने हेतु यह योजना शुरू की गयी है।
- निम्न श्रेणी के नागरिकों को स्वरोजगार शुरू करने के लिए यह योजना मुख्य रूप से सहयोग करेगी।
नाबार्ड डेयरी के लिए आवश्यक पात्रता
- एक ही परिवार के 1 से अधिक लोग नाबार्ड डेयरी फार्मिंग योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। और सरकार द्वारा अलग-अलग घटनाओं के आधार पर सहायता प्रदान की जाएगी।
- यदि एक ही परिवार के 2 लोग डेयरी स्थापित करते हैं तो उन दोनों के बीच की दूरी 500 मीटर से अधिक होनी चाहिए।
- योजना में आवेदनकर्ता एक ही बार आवेदन कर सकता है और एक ही समय में योजना का लाभ ले सकता है।
- डेयरी फार्मिंग योजना के अंतर्गत जितने भी घटक आते हैं उन सभी में निवेश के लिए सब्सिडी प्राप्त कर सकता है लेकिन सिर्फ एक ही बार इन घटकों का लाभ ले सकता है।
- डेयरी स्थापित करने के लिए कंपनियां, संगठित समूह, गैर सरकारी संगठन, उद्यमी, असंगठित क्षेत्र, किसान सभी आवेदन करने के पात्र होंगे।
नाबार्ड फार्मिंग योजना 2023
छोटे-बड़े डेयरी खोलने के लिए सरकार द्वारा अलग-अलग दूध देने वाली गाये, हाइब्रिड गायें सबके लिए अलग सब्सिडी दी जाएगी।
- प्रथम योजना- प्रथम योजना के अंतर्गत जो राठी, गिर,लाल सिन्धी,साहिवाल जैसे 10 गायों से अपना डेयरी का संचालन करना चाहते हैं। उन्हें 2 पशुओं को लेकर 10 पशुओं तक 10 वर्ष तक के लिए 5 लाख तक का निवेश करना होगा। इसमें सरकार द्वारा 10 पशुओं पर 25 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जाएगी। लेकिन जो एसटी, एससी वर्ग के उम्मीदवार होंगे उन्हें 33.33 % तक सब्सिडी प्रदान कराई जाएगी।
- दूसरी योजना – बछिया, बछड़ों के पशुपालन के लिए, 20 बछड़ों के लिए अधिकतम सीमा। 20 बछड़ों तक की फर्म खोलने के लिए 25 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जाएगी। यानी की 1 लाख 75 हजार की सब्सिडी प्रदान की जाएगी। और जो एससी, एसटी वर्ग के होंगे उन्हें 1 लाख 60 हजार रूपये की सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
- तीसरी योजना– वर्मीकम्पोस्ट और खाद इसमें आप बीस हजार रूपये तक निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम के अंतर्गत यदि आप 4.50 लाख रूपये तक का निवेश करते हैं तो सरकार द्वारा आपको 25 प्रतिशत तक की सब्सिडी प्राप्त हो सकती हैं। और जो एससी, एसटी वर्ग के होंगे उन्हें 6 लाख के निवेश पर 33.33 प्रतिशत की सब्सिडी दी जायेगी।
- चौथी योजना – दूध निकालने की मशीन और और अधिक मात्रा में दूध उपलब्ध होने पर उसे ठंडा रखने के लिए फ्रिज जिसकी क्षमता 2000 लीटर से ज्यादा हो। इसके लिए उम्मीदवार व्यक्ति को 18 लाख तक का निवेश करना होगा जिसमें 4.50 लाख की सब्सिडी पर आपको 25 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाएगी। और जो अनसूचित जाति/जनजाति के होंगे उन्हें 6 लाख पर 33.33 प्रतिशत की सब्सिडी प्रदान की जायेगी।
नाबार्ड योजना डेयरी फार्मिंग योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन ऐसे करें
जो उम्मीदवार नाबार्ड योजना 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं उनको हम यहां पर आवेदन करने के लिए कुछ स्टेप्स बता रहे हैं आप दिए हुए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
- सबसे पहले उम्मीदवार नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एन्ड रूरल डेवलपमेंट की आधिकारिक वेबसाइट www.nabard.org पर जाएँ।
- आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुल जायेगा। आपको होम पेज में इन्फॉर्मेशन सेंटर के सेक्शन पर जाकर क्लिक करें।
- उसके बाद आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा आपको योजना के आधार पर आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने का लिंक करने के लिए दिया होगा आप फॉर्म को डाउनलोड कर लें। और उसका प्रिंट करके निकाल लें।
- प्रिंट निकालने के बाद आप फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी दर्ज करें। और फॉर्म में पूछे गए सभी दस्तावेज भी संलग्न कर लें।
- इसके बाद आप आवेदन फॉर्म को अपने जिले के नाबार्ड कार्यालय में जमा करवा दें।
नाबार्ड योजना 2023 के लिए ऑफलाइन आवेदन ऐसे करें
नाबार्ड योजना में जो डेयरी स्थापित करना चाहते हैं वे आवेदन करने के लिए सबसे पहले अपने बैंक में जा सकते हैं और योजना से जुडी सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
या फिर आप अपने जिले के नाबार्ड कार्यालय में जाकर आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं ,और अपने बैंक में जाकर सब्सिडी फॉर्म को भर दें। इसके बाद आपको सभी जानकारी बैंक अधिकारी द्वारा प्राप्त हो जाएगी।
NABARD Yojana 2023 से जुड़े कुछ प्रश्न और उनके उत्तर
NABARD की फुल फॉर्म- नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एन्ड रूरल डेवलपमेंट (NATIONAL BANK FOR AGREECULTURE RURAL AND DEVELOPMENT
नाबार्ड की आधिकारिक वेबसाइट- www.nabard.org है।
नागरिकों को नाबार्ड योजना के तहत स्वरोजगार के अवसर प्राप्त होंगे एवं ग्रामीण अर्थव्यवस्था को इस योजना के तहत एक नयी गति प्राप्त होगी जिससे सभी लाभर्थी नागरिक एक बेहतर आमदनी को प्राप्त कर सकते है।
योजना के अंतर्गत कंपनियां, संगठित समूह, गैर सरकारी संगठन,उद्यमी, असंगठित क्षेत्र, किसान ये सभी आवेदन कर सकते हैं।
डेयरी फार्मिंग स्थापित करने का उद्देश्य गौ रक्षा, उनकी रेख देख और दूध से जुड़े सभी उत्पाद को बढ़ावा देना है। और साथ ही जो बेरोजगार है उन्हें रोजगार के अवसर प्राप्त कराना है।
आप योजना में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड़ में आवेदन कर सकते हैं।
Helpline Number
हमने आज अपने आर्टिकल के माध्यम से आपको नाबार्ड डेयरी फार्मिंग योजना से जुडी सभी जानकारी दी है। यदि आपको इस योजना से जुडी कोई भी अन्य जानकारी चाहिए या आपको कोई समस्या है तो आप नीचे दिए हुए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं इसके साथ ही आप ई-मेल पर भी मेसेज कर सकते हैं।
हेल्पलाइन नंबर- (91) 022-26539895/96/99
ई मेल आईडी- webmaster@nabard.org