NCERT Solutions Class 10th Maths Chapter 1 (Real Numbers) – वास्तविक संख्याएं

Photo of author

Reported by Rohit Kumar

Published on

स्टूडेंट्स आपको बता दें की CBSE बोर्ड के द्वारा कक्षा 10 की Maths की किताब में चैप्टर 1 के तहत वास्तविक संख्या के संबंध के बारे में बताया गया है। यहाँ हम आपको (NCERT Solutions Class 10th Maths Chapter 1 Real Numbers) अध्याय संबंध सभी सूत्र और प्रश्नावलियों में पूछे गए प्रश्नों के Solutions के बारे में बताने जा रहे हैं –

NCERT Solutions Class 10 Maths chapter 1
NCERT Solutions Class 10 Maths chapter 1 Real Numbers (वास्तविक संख्याएं)

NCERT Solutions for Class 10 Maths Chapter 2 (Polynomials) – बहुपद

Summary (सारांश) of Real Number

  • यूक्लिड विभाजन (Euclid Division) अल्गोरिथम (प्रमेयिका)
    • Students आपको बता दें की Euclid’s division algorithm एक गणितीय विधि है जिसकी मदद से किन्हीं दो पूर्णांक संख्याओं का महत्तम समापवर्तक (Highest Common Factor) निकाल सकते हैं। इस विभाज्य अल्गोरिथम को यूक्लिड विभाजन प्रमेयिका के नाम से भी जाना जाता है।
    • स्टूडेंट्स यदि मान लें की दो धनात्मक पूर्णांक a और b हैं तो अगर संख्या a को संख्या b से विभाजित करने पर हमें शेषफल r प्राप्त होता है। तो इस प्रक्रिया से निम्नलिखित समीकरण को संतुष्ट कर सकते हैं।

a = bq + r, 0 ≤ r < b

इस सूत्र से यह सिद्ध होता है की ऐसी संख्याओं का अस्तित्व है। इस प्रमेय का उपयोग संख्याओं के HCF और LCM की गणना के लिए किया जाता है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
  • यूक्लिड विभाजन प्रमेयिका को समझने के लिए आप नीचे दर्शायी गयी चरणबद्ध प्रक्रिया को देख सकते हैं –
Euclid division theorem process step by step
  • अंकगणित की आधारभूत प्रमेय :- प्रत्येक भाज्य संख्या को अभाज्य संख्याओं के एक गुणनफल के रूप में व्यक्त किया जा सकता है।
    • यदि हम मानें की p कोई अभाज्य संख्या है और p , a2 को विभाजित करता है तो p , a को भी विभाजित करेगा। यहां a एक धनात्मक पूर्णांक होगा।
ankganit ki aadharbhut pramey
  • वास्तविक संख्या (Real Numbers) क्या है :- धनात्मक पूर्णांक, परिमेय, अपरिमेय एवं पूर्ण प्राकृतिक संख्याओं के समूह को वास्तविक संख्या या Real Numbers कहा जाता है।
  • परिमेय संख्या (Rational number) क्या है :- जब किसी धनात्मक पूर्णांक संख्या को दो संख्याओं के अनुपात अर्थात भिन्न के रूप में लिखा जाता है उस धनात्मक पूर्णांक संख्या को परिमेय संख्या कहेंगे।
what is Rational Number
  • अपरिमेय संख्या (Irrational number) क्या है :- कोई भी वह धनात्मक पूर्णांक संख्या जिसे दो संख्याओं के अनुपात अर्थात भिन्न के रूप में व्यक्त नहीं किया जा सकता वह धनात्मक पूर्णांक संख्या एक अपरिमेय संख्या (Irrational number) होगी।

HCF और LCM के बीच संबंध

यहाँ आप नीचे दर्शायी गयी इमेज में महत्तम समापवर्तक HCF और LCM (लघुतम समापवर्तक) के बीच संबंध को अच्छी तरह से समझ सकते हैं।

Relation Between HCF and LCM
NCERT Solutions Class 10th Maths Chapter 1 (Real Numbers)

उदहारण :-

Example hcf and lcm

Students अध्याय 1 से जुड़े अन्य उदाहरण एवं वास्तविक संख्याओं से संबंधित सूत्र की जानकारी प्राप्त चाहते हैं तो आप यहाँ आर्टिकल में दी गयी पीडीऍफ़ फाइल से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

प्रश्नावली 1.1 (यूक्लिड विभाजन प्रमेयिका ) के सॉलूशन्स

स्टूडेंट्स आप नीचे दी जा रही इमेज से वास्तविक संख्याएं प्रश्नावली 1.1 में पूछे गए प्रश्नों के सॉलूशन्स देख सकते हैं।

यह भी देखेंNCERT Solutions Class 10 Maths chapter 6

NCERT Solutions for Class 10 Maths Chapter 6 (Triangles) Hindi Medium - त्रिभुज

Class 10 Real Numbers Questionnaire 1.1

प्रश्नावली 1.2 (अंकगणित की आधार बहुत प्रमेय) के सॉलूशन्स

स्टूडेंट्स आप नीचे दी जा रही इमेज से वास्तविक संख्याएं प्रश्नावली 1.2 में पूछे गए प्रश्नों के सॉलूशन्स देख सकते हैं।

Maths class 10 chapter 1 prashnawali 1.2 solutions
Maths class 10 chapter 1 prashnawali 1.2 LCM question solutions

प्रश्नावली 1.3 (परिमेय और अपरिमेय संख्या) के सॉलूशन्स

स्टूडेंट्स आप नीचे दी जा रही इमेज से वास्तविक संख्याएं प्रश्नावली 1.3 में परिमेय और अपरिमेय संख्याओं से संबंधित पूछे गए प्रश्नों के सॉलूशन्स देख सकते हैं।

Maths class 10 chapter 1 prashnawali 1.3 solutions
Maths class 10 chapter 1 prashnawali 1.3 Irrational number solutions

प्रश्नावली 1.4 (परिमेय संख्याओं और उनके दशमलव प्रसारों का पुनभ्रंमण) के सॉलूशन्स

स्टूडेंट्स आप नीचे दी जा रही इमेज से वास्तविक संख्याएं प्रश्नावली 1.4 में पूछे गए प्रश्नों के सॉलूशन्स देख सकते हैं।

Maths class 10 chapter 1 prashnawali 1.4 solutions

स्टूडेंट्स यदि आप प्रश्नावलियों में पूछे गए अन्य प्रश्न के solutions देखना चाहते हैं तो यहां हमने आर्टिकल में solutions से संबंधित PDF दी है आप PDF में Solutions देख सकते हैं।

Frequently Asked Question (FAQs)

NCERT class 10th Maths की e-book कैसे डाउनलोड करें?

Students आप NCERT की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर पब्लिकेशन मीनू में दिए गए ePub के लिंक के ऊपर क्लिक करके e-book किताब डाउनलोड कर सकते हैं।

NCERT की फूल फॉर्म क्या है ?

एन सी ई आर टी फुल फॉर्म हिंदी में :- राष्ट्रिय शैक्षिक अनुसन्धान और प्रशिक्षण परिषद्
NCERT की फुल फॉर्म इंग्लिश में :- National Council of Educational Research and Training

गणित के class 10th के example problem कैसे डाउनलोड करें ?

स्टूडेंट्स आप NCERT की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चैप्टर वाइज उदाहरण डाउनलोड कर सकते हैं। डाउनलोड करने के लिए प्रक्रिया निम्नलिखित है –
आप अपने कंप्यूटर में सबसे पहले NCERT की वेबसाइट ओपन करें।
वेबसाइट पर आने के बाद आपको Publication मीनू के तहत दिए गए Examplar Problems के लिंक पर क्लिक करना है।
लिंक पर क्लिक के बाद एक नया पेज ओपन होगा।
अब इस ओपन हुए पेज पर अपनी क्लास का चयन करें और आप जिस चैप्टर के example देखना चाहते हैं उस चैप्टर के नाम के लिंक पर क्लिक करें।
लिंक पर क्लिक के बाद संबंधित फाइल पीडीऍफ़ के रूप में डाउनलोड हो जायेगी।

NCERT Books PDF Hindi.Nvshq.org
NCERT Books PDF Hindi.Nvshq.org

यह भी देखेंहिंदी में एनसीईआरटी की पुस्तकें यहाँ करें डाउनलोड [NCERT Books in Hindi]

हिंदी में NCERT की पुस्तकें यहाँ करें डाउनलोड [NCERT Books in Hindi]

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें