NDA Exam 2023: Exam Date, NDA 1 Notification – NDA & NA (I) and (II) Exam

Photo of author

Reported by Rohit Kumar

Published on

जो भी भारतीय युवा सेना में अपना करियर बनाना चाहते हैं उनको अच्छी तरह से पता होगा की सेना में भर्ती होने के लिए आपको राष्ट्रिय स्तर की नेशनल डिफेंस अकेडमी परीक्षा (NDA & NA (I) and (II) Exam) को पास करना होता है। यह भर्ती परीक्षा UPSC (संघ लोक सेवा आयोग) के द्वारा पुरे देश भर में आयोजित की जाती है।

जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा के मापदंडों पर खरा उतरता है उसका चयन भारत की तीनों सेनाओं (थल सेना, वायु सेना और जल सेना) में एक सैनिक के रूप में कर लिया जाता है। हम उन सभी उन अभ्यर्थियों से कहना चाहेंगे की यदि आप राष्ट्रिय सुरक्षा परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो हमारा यह आर्टिकल आपके लिए जानकारी से भरा हो सकता है।

NDA & NA (I) and (II) Exam जानें आयु सीमा , चयन प्रक्रिया, Syllabus
NDA & NA (I) and (II) Exam जानें आयु सीमा , चयन प्रक्रिया, Syllabus

आगे आर्टिकल में हमने आपको NDA & NA (I) and (II) Exam) से जुड़ी Age limit, Selection Process, Syllabus आदि के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की है। जो भी अभ्यर्थी NDA Exam के ऑनलाइन आवेदन हेतु इच्छुक हैं वह UPSC की आधिकारिक वेबसाइट http://www.upsconline.nic.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Key हाई लाइट्स ऑफ़ NDA (भारतीय सैनिक अकादमी)

स्थापना7 दिसम्बर 1954
आदर्श वाक्यसेवा परमों धर्मः
संस्था का नामभारतीय सैन्य अकादमी (NDA)
स्थानखडकवासला,पुणे,महाराष्ट्र
क्षेत्रफल7,015 एकड़ (28.39 किलोमीटर)
कमांडेंटएयर मार्शल जसजीत सिंह क्लेर, वायु सेना मेडल
संबंधित यूनिवर्सिटीजवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय
official वेबसाइटhttps://nda.nic.in/
Download NDA & NA (I) and (II) Exam Notificationयहाँ क्लिक करें

क्या होता है NDA Exam?

NDA एग्जाम देश की सबसे बड़ी सैन्य भर्ती परीक्षा है। यह भर्ती परीक्षा राष्ट्रिय स्तर पर करवाई जाती है। जो भारत की तीनों सेनाओं के लिए योग्य उम्मींदवार हेतु यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) के द्वारा साल में दो बार करवाई जाती है। परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों को ट्रेनिंग के लिए देहरादून के IMA (Indian Military Academy) आना होता है। यहाँ आने के बाद अभ्यर्थियों की ढाई साल की ट्रेनिंग करवाई जाती है। ढाई साल की ट्रेनिंग के बाद भारतीय नौसेना अकादमी के लिए अभ्यर्थियों को 4 साल की फिजिकल ट्रेनिंग दी जाती है। जो की एझिमाला केंद्र में दी जाती है। ट्रेनिंग कम्पलीट होने के बाद अभ्यर्थियों को सेना में सैनिक के रूप में नियुक्ति दे दी जाती है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

क्या होता है NA Exam?

दोस्तों आपको बता दें की NDA की तरह NA भी एक तरह सैन्य भर्ती परीक्षा है। जो की भारतीय नौ सेना में एक योग्य सैनिक के चयन हेतु राष्ट्रीय स्तर पर करवाई जाती है। Naval Academy (NAVAC) की स्थापना 1960 में भारतीय सेना के द्वारा की गई थी। बाद में 8 जनवरी 2009 को इस भर्ती परीक्षा का नाम बदलकर Indian Naval Academy कर दिया गया।

परीक्षा में चयनित होने वाले अभ्यर्थी (NAVAC) प्रशिक्षण केंद्र के तहत ट्रेनिंग प्राप्त करते हैं। आपको बताते चलें की NA परीक्षा हेतु अभ्यर्थियों की ट्रेनिंग (Indian Naval Academy Ezhimala) (INA) भारत के दक्षिण के केरल राज्य के कन्नूर (कैन्नानोर) जिले में स्थित ट्रेनिंग सेण्टर में करवाई जाती है। यह प्रशिक्षण केंद्र डिली की भव्य पहाड़ियों, कव्वायी के निर्मल अप्रवाही जल के मनोरम दृश्य के साथ अरब सागर एक किनारे पर बसा हुआ है।

भारतीय तटरक्षक बल और आईएनए (INA) के प्रशासनिक कार्यों का प्रशिक्षण इसी सेण्टर में दिया जाता है। प्रशिक्षण में अभ्यर्थियों को आईएनएस (INS) जैमोरिन जहाज का उपयोग किया जाता है। ट्रेनिंग हेतु यह सम्पूर्ण प्रशिक्षण केंद्र 2,500 एकड़ के क्षेत्रफल में फैला हुआ है।

NDA & NA (I) and (II) Exam से जुड़ी महत्वपूर्ण तारीखें (Important Dates):

परीक्षा से संबंधित NDA/NA (I) एग्जाम हेतु NDA/NA (II) एग्जाम हेतु
नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि21 दिसम्बर 202217 मई 2023
आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि21 दिसम्बर 20226 जून 2023
आवेदन समाप्त होने की तिथि10 जनवरी 2023जून 2023
Admit जारी को तिथिमार्च 2023अक्टूबर 2023
NDA 2022-23 परीक्षा की तिथि16 अप्रैल 20233 सितम्बर 2023
परीक्षा परिणाम जारी होने की तिथिजून 2023TBA

नेशनल डिफेंस अकेडमी परीक्षा के आवेदन हेतु शुल्क (Fee):

NDA के द्वारा निर्धारित सभी वर्ग श्रेणियों के अभ्यर्थीयों हेतु आवेदन शुल्क (fee) की जानकारी इस प्रकार से है। आवेदन शुल्क का भुगतान आप ऑनलाइन नेट बैंकिंग/UPI/डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड आदि किसी भी माध्यम से कर सकते हैं।

General / OBC अभ्यर्थियों के लिए100/- रूपये
SC/ST/ महिला अभ्यर्थियों के लिएकोई शुल्क नहीं

NDA & NA (I) and (II) Exam हेतु Age limit (आयु सीमा):

NDA & NA (I) and (II) Exam हेतु आवेदक को आयु सीमा की निम्नलिखित शर्तों को पूरा करना होगा जो इस प्रकार से हैं –

  • आवेदक अभ्यर्थी 4 सितम्बर 2022 से लेकर 2 जुलाई 2023 तक अपनी 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुका हो।
  • न्यूनतम आयु = 16.5 वर्ष और अधिकतम आयु = 19 वर्ष

NDA & NA (I) and (II) Exam हेतु जरूरी पात्रताएं (Eligibility):

हम आवेदक अभ्यर्थियों से कहना चाहते हैं NDA एग्जाम हेतु आपके पास निम्नलिखित पात्रता होना जरूरी है –

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • यदि आवेदक पाकिस्तान, नेपाल, बर्मा, श्री लंका, केन्या, यूगांडा, तंज़ानिया, ज़ाम्बिया, मालवी, इथोपिया आदि देशों से विस्थापित होकर भारत आये हैं तो और वह शरणार्थी के रूप में भारत में रह रहे हैं तो वह NDA & NA (I) and (II) Exam भर्ती परीक्षा के आवेदन हेतु पात्र हैं।
  • आवेदक पुरुष/महिला अभ्यर्थी अविवाहित होना चाहिए।

National Defence Academy (I) and (II) Exam हेतु शैक्षिक योग्यता (Education Qualification):

  • For Army Wing of National Defence Academy: आवेदक देश के किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल/बोर्ड से इंटरमीडिएट (कक्षा 12th) पास किया हुआ होना चाहिए।
  • For Air Force and Naval Wings of National Defence Academy: आवेदक देश के किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल/बोर्ड से इंटरमीडिएट में भौतिकी (Physics), रसायन(Chemistry) और गणित(Mathematics) विषयों के साथ पास होना चाहिए।
NDA & NA (I) and (II) Exam हेतु शारीरिक दक्षता:

भर्ती परीक्षा हेतु आपको निम्नलिखित शारीरिक दक्षताओं को पूरा करना होगा हमने टेबल में आपको सभी अभ्यर्थियों हेतु फिजिकल स्टैंडर्ड की जानकारी प्रदान की है। भर्ती के नियमों के अनुसार अभ्यर्थियों को छूट प्रदान की जाती है –

Height ऊंचाई (cm)
Weight (kg) with respect to age (yrs) (उम्र (वर्ष) के संबंध में वजन (किग्रा))
Minimum weight for all agesAge: 17 to 20 yrsAge: 20+01 day – 30 yrsAge: 30 + 01 day – 40 yrsAge: Above 40 yrs
14035.343.145.14749
14135.843.745.747.749.7
14236.344.446.448.450.4
14336.8454749.151.1
14437.345.647.749.851.8
14537.846.348.450.552.6
14638.446.94951.253.3
14738.947.549.751.954
14839.448.250.452.654.8
1494048.851.153.355.5
15040.549.551.85456.3
1514150.252.454.757
15241.650.853.155.457.8
15342.151.553.856.258.5
15442.752.254.556.959.3
15543.252.955.357.760.1
15643.853.55658.460.8
15744.454.256.759.261.6
15844.954.957.459.962.4
15945.555.658.160.763.2
16046.156.358.961.464
16146.75759.662.264.8
16247.257.760.46365.6
16347.858.561.163.866.4
16448.459.261.964.667.2
1654959.962.665.368.1
16649.660.663.466.168.9
16750.261.464.166.969.7
16850.862.164.967.770.6
16951.462.865.768.571.4
1705263.666.569.472.3
17152.664.367.370.273.1
17253.365.1687174
17353.965.868.871.874.8
17454.566.669.672.775.7
17555.167.470.473.576.6
17655.868.171.274.377.4
17756.468.972.175.278.3
1785769.772.97679.2
17957.770.573.776.980.1
18058.371.374.577.881
1815972.175.478.681.9
18259.672.976.279.582.8
18360.373.77780.483.7
18460.974.577.981.384.6
18561.675.378.782.185.6
18662.376.179.68386.5
18762.976.980.483.987.4
18863.677.881.384.888.4
18964.378.682.285.789.3
1906579.48386.690.3
19165.780.383.987.691.2
19266.481.184.888.592.2
1936781.985.789.493.1
19467.782.886.690.394.1
19568.483.787.591.395.1
19669.184.588.492.296
19769.985.489.393.197
19870.686.290.294.198
19971.387.191.19599
20072889296100
20172.788.992.997101
20273.489.893.897.9102
20374.290.794.898.9103
20474.991.695.799.9104
20575.692.596.7100.9105.1
20676.493.497.6101.8106.1
20777.194.398.6102.8107.1
20877.995.299.5103.8108.2
20978.696.1100.5104.8109.2
21079.497101.4105.8110.3

NDA & NA (I) and (II) Exam की चयन प्रक्रिया (Selection Process):

आवेदक अभ्यर्थियों को चयनित होने के लिए परीक्षा के दोनों चरणों में सफल होना होगा यह दोनों चरण इस प्रकार से निम्नलिखित है –

  • चरण – I (लिखित परीक्षा) Written Test
  • चरण – II (साक्षात्कार) Interview

National Defence Academy (I) and (II) Exam Syllabus:

  • परीक्षा के पार्ट-2 सामान्य अभियोग्यता में अभ्यर्थियों से भौतिकी, रसायन, करंट अफेयर्स, विज्ञान , सामाजिक विज्ञान आदि विषयों से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • आपको केमिस्ट्री के फॉर्मूले , करंट में होने वाली हाल फिलहाल की घटनाओं आदि के बारे में जानकारी होनी चाहिए। आप परीक्षा की तैयारी हेतु NDA कॉम्पिटिशन एग्जाम की किताबों ,अख़बार, मैगजीन आदि का अध्ययन कर सकते हैं।
  • इसी के साथ आपको भूगोल, इतिहास, राजनितिक शास्त्र आदि का भी ज्ञान होना चाहिए। आप इन विषयों के अध्ययन के लिए आपको NCERT की 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा की किताबों का अध्ययन कर सकते हैं।
  • दोस्तों इसी तरह से आप NDA परीक्षा के पहले भाग हेतु गणित विषय का अध्ययन कर सकते हैं। गणित विषय में आपको एलजेब्रा, वेक्टर एलजेब्रा, ट्रिग्रोमेट्री, 2 एंड 3 डाइमेंशन ज्योमेट्री, कैल्कुलस, स्टेटिस्टिक्स एंड प्रोबेबिलिटी, डिफ्रेन्शियल इक्वेशन्स, इंट्रीगल कैल्कुलस आदि टॉपिक्स से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • आप गणित विषय की तैयारी के लिए प्रसिद्ध आर.एस. अग्रवाल एवं एम. टायरा जैसे लेखकों की पुस्तकों का अध्ययन कर सकते हैं।

नेशनल सुरक्षा अकादमी के परीक्षा केंद्रों की सूची:

देश भर में आवेदकों के लिए NDA एग्जाम हेतु विभिन्न परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं जिनकी सूची हमने आपको नीचे टेबल में प्रदान की है –

यह भी देखेंfriendship-day-kyon-manaya-jata-hai

Friendship Day 2023 - फ्रेंडशिप डे कब और क्यों मनाया जाता है ?

क्रम संख्या परीक्षा केंद्र (Examination Center)
1अगरतला
2आगरा
3अजमेर
4अहमदाबाद
5एज़वाल
6अलीगढ़
7अल्मोड़ा
8अनंतपुर
9औरंगाबाद
10बेंगलुरु
11बरेली
12भोपाल
13बिलासपुर
14चंडीगढ़
15चेन्नई
16कोयंबटूर
17कटक
18देहरादून
19दिल्ली
20धर्मशाला
21धारवाड़
22दिसपुर
23फरीदाबाद
24गंगटोक
25गया
26गौतम बुद्ध नगर
27गाज़ियाबाद
28गोरखपुर
29गुडगाँव
30ग्वालियर
31हैदराबाद
32इम्फाल
33इंदौर
34ईटानगर
35जबलपुर
36जयपुर
37जम्मू
38जोधपुर
39जोरहाट
40कोच्चि
41कोहिमा
42कोलकाता
43कोझिकोड
44लेह
45लखनऊ
46लुधियाना
47मदुरई
48मंडी
49मुंबई
50मैसूर
51नागपुर
52नवी मुंबई
53पणजी गोवा
54पटना
55पोर्ट ब्लेयर
56प्रयागराज
57पुंडुचेरी
58पुणे
59रायपुर
60राजकोट
61रांची
62सम्बलपुर
63शिल्लोंग
64शिमला
65सिलीगुड़ी
66श्रीनगर
67श्रीनगर (उत्तराखंड)
68ठाणे
69त्रिवंतपुरम
80त्रिचुपल्ली
81तिरुपती
82उदयपुर
83वाराणसी
84वेल्लोर
85विजयवाड़ा
86विशाखापत्तनम
87वारंगल

NDA & NA (I) and (II) Exam के लिए आवेदन कैसे करें:

जो भी आवेदक NDA परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह हमारे द्वारा बताई गई निम्नलिखित आवेदन प्रक्रिया को फॉलो करके परीक्षा हेतु आवेदन कर सकते हैं जो इस प्रकार से है –

  • NDA परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन हेतु आप सबसे पहले UPSC की आधिकारिक वेबसाइट https://upsconline.nic.in/ को ओपन करें।
  • वेबसाइट होने के बाद आपको सबसे पहले OTP की सहायता से अपने आप को रजिस्टर करना होगा। रजिस्टर करने हेतु आपको होम पेज पर OTR (One time Registration) से संबंधित लिंक दिखेगा। लिंक पर क्लिक करें।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होकर आ जाएगा। ओपन हुए नए पेज में आपको New Registration का लिंक देखने को मिलेगा। लिंक पर क्लिक करें।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन होकर आ जाएगा। अब फॉर्म में मांगी जा रही सभी जरूरी जानकारियों को भरें।
  • जानकारी भरने के बाद I Agree के बटन पर क्लिक करें। बटन पर क्लिक करने के बाद OTP को दर्ज कर वेरीफाई करें।
  • OTP वेरीफाई होने के बाद आपको ऑनलाइन शुल्क भुगतान करना होगा। शुल्क भुगतान होने के बाद submit के बटन पर क्लिक करके फॉर्म को Submit कीजिये।
  • फॉर्म के सब्मिट होते ही आपकी NDA परीक्षा की ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी। इस तरह से आप NDA परीक्षा के लिए आवेदन कर पाएंगे।

NDA & NA (I) and (II) Exam Pattern:

विषयकोडअवधिMaximum Marks
Part I – NDA and NA Examination (I)
Mathematics (गणित)12.30 घंटे300
General Ability Test (सामान्य अभियोग्यता)

22.30 घंटे600
कुल अंक900
Part II – SSB Test/ Interview

900
Part I – NDA and NA Examination (II)

Mathematics (गणित)12.30 घंटे300
General Ability Test (सामान्य अभियोग्यता)

22.30 घंटे600
कुल अंक900
Part II – SSB Test/ Interview

900

NDA & NA (I) and (II) Exam से जुड़े प्रश्न एवं उत्तर (FAQs):

NDA & NA (I) and (II) Exam 2023 हेतु पदों की संख्या कितनी है ?

भारतीय आर्मी – 9,384
भारतीय नौसेना- 1,561
भारतीय वायुसेना (Airforce) – 659

NDA & NA (I) and (II) Exam आवेदन हेतु वेबसाइट कौन सी है ?

NDA & NA (I) and (II) Exam आवेदन हेतु वेबसाइट https://upsconline.nic.in/ है।

NDA परीक्षा की तैयारी कैसे करें ?

दोस्तों जो भी युवा देश सेवा के लिए NDA परीक्षा पास सेना में जाना चाहते हैं तो उसको गणित ,अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान और सामान्य अध्ययन के विषयों का अध्ययन करना चाहिए। परीक्षा में चयनित होने लिए इन विषयों परे पकड़ होना बहुत जरूरी है।

NDA & NA (I) and (II) Exam पैटर्न क्या है ?

NDA परीक्षा दो भागों में आयोजित होती है। परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होते हैं।
पार्ट 1: गणित (अधिकतम मार्क्स: 300, समय: 2.30 घंटे)
पार्ट 2: सामान्य अभियोग्यता (अधिकतम मार्क्स: 600, समय: 2.30 घंटे)
SSB टेस्ट/ interview = 900
टोटल अंक = 1800

यह भी जानें:


यह भी देखें75 Ramsar Sites in India in Hindi (Updated) | भारत की 75 रामसर साइट की सूची

75 Ramsar Sites in India in Hindi (Updated) | भारत की 75 रामसर साइट की सूची

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें