Aadhaar Card Registration: आधार कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन ऐसे करें ?

आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Aadhaar Card Online Registration Process के बारे में विस्तार से सरल भाषा में बताएंगे। हम सभी जानते हैं की आधार कार्ड का हमारे जीवन में कितना महत्व है। किसी भी कार्य के लिए आवश्यक दस्तावेजों में आधार कार्ड को आइडेंटिफिकेशन के लिए सबसे जरूरी माना गया है। ... Read more

Photo of author

Reported by Dhruv Gotra

Published on

आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Aadhaar Card Online Registration Process के बारे में विस्तार से सरल भाषा में बताएंगे। हम सभी जानते हैं की आधार कार्ड का हमारे जीवन में कितना महत्व है। किसी भी कार्य के लिए आवश्यक दस्तावेजों में आधार कार्ड को आइडेंटिफिकेशन के लिए सबसे जरूरी माना गया है। आधार कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? इसके बारे में इस आर्टिकल में आपको स्टेप बाई-स्टेप बताया जायेगा। किसी भी कार्यालय या निजी संस्थान में दस्तावेजों में आधार कार्ड की जरूरत हम सभी को पड़ ही जाती है। स्कूल से लेकर ऑफिस तक के सभी संस्थानों में आधार कार्ड को सबसे पहले माँगा जाता है।

घर बैठे आधार कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? Aadhar Registration PROCESS, आधार के उपयोग, आधार कार्ड बनवाने के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी? आधार कार्ड के लाभ क्या है? आदि के बारे में इस आर्टिकल में आपको स्टेप बाई-स्टेप बताया जायेगा।

आधार कार्ड क्या है ?

मेरा आधार मेरी पहचान -आज के समय में आधार को भारत में पहचान पत्र के रूप में सबसे बड़ा दस्तावेज माना गया है। बच्चे से लेकर बूढ़े सब का आधार कार्ड होना जरूरी है। आधार कार्ड के बिना कई कामों में रुकावटें आ जाती है। आधार कार्ड एक यूनिक आइडेंटिफिकेशन कार्ड होता है जिसमें 12 डिजिट का नंबर होता है जो हर एक नागरिक के लिए अलग-अलग होता है जिससे हर व्यक्ति की पहचान की जा सकती है।

आधार का उपयोग आइडेंटिटी कार्ड या पहचान पत्र के रुप में होता है इस कार्ड में आधार कार्ड धारक की पूरी डिटेल होती है उसका नाम, घर का पता, माता पिता या पति का नाम, पिन कोड, साथ ही साथ आधार कार्ड में कार्ड धारक की फोटो होती है। इस कार्ड में उपयोगकर्ता की बायो मीट्रिक जानकारी जैसे उसका फिंगर प्रिंट, आइरिस इमेज भी होता है जिससे उस कार्ड धारक की सही-सही पहचान की जा सकती है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

आधार कार्ड में QR कोड होता है जिसे स्कैन करके आधार कार्ड में उपलब्ध जानकारी के सही होने या न होने का पता लगाया जा सकता है। यह आधार कार्ड उपयोगकर्ता का पहचान पत्र होता है। और आजकल हर क्षेत्र में आधार कार्ड को पहचान पत्र के रूप में माँगा जाता है। इसलिए हर व्यक्ति का आधार कार्ड होना जरूरी है।

यह भी देखें: आधार कार्ड में नया मोबाइल नंबर कैसे जोड़े

आधार कार्ड बनवाने के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी ?

आधार कार्ड से पहले भारत में पहचान पत्र के लिए कई दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती थी। हर छोटे-मोटे कामों के लिए आपको अनेक दस्तावेजों को साथ में ले जाना होता था। किन्तु अब आधार ने कार्यों को और आसान बना दिया है। सुप्रीम कोर्ट के अनुसार हर व्यक्ति का आधार कार्ड होना आवश्यक कर दिया गया है। यहाँ हम आपको बताएंगे की आप कैसे आधार बना सकते हैं और इसके लिए आपको किन दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी।

How to Apply for Aadhaar Card Online - Aadhar Registration Process | आधार कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन
आधार कार्ड आवेदन

यदि आप भी अपना आधार कार्ड बनवाना चाहते है तो आपको नीचे दिए गए दस्तावेजों की आवश्यकता होगी

  • पेन कार्ड
  • राशन कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • वोटर कार्ड
  • बैंक पास बुक
  • क्रेडिट /डेबिट कार्ड
  • मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र
  • स्वतंत्रता सेनानी फोटो कार्ड
  • किसान फोटो पासबुक
  • पेंशनभोगी फोटो कार्ड

आधार कार्ड के क्या लाभ है?

भारत के हर नागरिक के लिए आधार कार्ड का होना अनिवार्य कर दिया गया है। आधार के बिना किसी भी सरकारी या गैर सरकारी प्रक्रिया को पूरा कर पाना कठिन है। आधार कार्ड के लाभ क्या है ? आइये जानते है –

  • सरकारी योजनाओं में आधार कार्ड के जरिये योजनाओं का लाभ आसानी से लिया जा सकेगा। जैसे सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी आपको अपने बैंक अकाउंट से आधार को लिंक करना होता है जिससे आपके अकाउंट में सब्सिडी का पैसा आसानी से आ सकेगा। अटल पेंशन योजना, कन्या समृद्धि योजना, किसान मान धन योजना आदि कई योजनाओं से मिलने वाली धनराशि सीधे बैंक अकाउंट में जाती है। इन सब का फायदा तभी ले सकेगा जब उसका आधार कार्ड बैंक से लिंक होगा। जिसके लिए आधार कार्ड का होना आवश्यक है।
  • गैस कनेक्शन के लिए आधार का होना जरूरी है। रसोई गैस कनेक्शन बिना आधार कार्ड के नहीं मिल सकेगा। कनेक्शन के लिए आधार कार्ड का होना आवश्यक है। आप सरकार द्वारा सब्सिडी का लाभ भी ले सकेंगे यदि आपका आधार कार्ड बैंक अकाउंट लिंक होगा। रसोई गैस सब्सिडी का पैसा डीबीटीएल (DBTL) योजना के तहत सीधे आपके बैंक खाते में प्राप्त होता है जिसके लिए आपको एक kyc फॉर्म भरना होता है और इसके लिए आधार कार्ड का होना आवश्यक है क्योंकि आपके आधार को बैंक अकाउंट से लिंक किया जाता है।
  • आधार पोर्टेबिलिटी प्रदान करता है, क्योंकि आधार को ऑनलाइन माध्यम से प्रमाणित किया जा सकता है।
  • आधार का उपयोग पहचान पत्र के रूप में भी होता है जिससे आप सम्बन्धित व्यक्ति के बारे में पूरी डिटेल जान सकेंगे।
  • पेन कार्ड बनवाने के लिए इसकी आवश्यकता पड़ती है।
  • नए सिम लेने, किसी फॉर्म को भरने, स्कूल या कॉलेज में एडमिशन लेने, सरकारी फॉर्म या गैर सरकारी फॉर्म में आधार की आवश्यकता पड़ती है।
  • आधार की सहायता से आप बड़ी ही आसानी से अपने पहचान को वेरिफाई कर सकते हैं।
  • ऑनलाइन आधार से आपका वेरिफिकेशन भी जाता है।
  • बैंक अकाउंट में आधार कार्ड को kyc के लिए मांगा जाता है। कई बैंक अकाउंट खोलने के लिए आधार कार्ड के साथ पैन कार्ड को भी मांगते है। जैसा की सभी जानते है की आजकल बैंक अकाउंट को आधार से लिंक किया जाता है। ताकि सरकार द्वारा योजनाओं के तहत दी जाने वाली सब्सिडी का आप लाभ ले सकें। जो की बिना आधार के संभव नहीं है।

आधार कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

आधार के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा –

  • सबसे पहले आवेदन कर्ता आधार की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपको आधार कार्ड के लिए एप्लीकेशन फॉर्म दिखाई देगा।
  • आपको इस एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर लेना है।
  • इसमें पूछी गयी जानकारी को सही-सही भर दे।
  • अब इसमें अपनी फोटो को अपलोड करना है।
  • और अंत में सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।

आधार कार्ड के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट कैसे ले?

आधार कार्ड के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट कैसे करें? इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगा –

  • ऑनलाइन अपॉइंटमेंट के लिए सबसे पहले आपको UIDAI (यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया) की ऑफिसियल वेबसाइट uidai.gov.in पर जाना होगा।
  • अपने राज्य का चयन करें। अब अपने जिला, शहर को भर दें , इसके बाद सर्च बटन पर क्लिक कर दें।
  • सर्च पर क्लिक करते ही आपके सामने आधार कार्ड एनरोलमेंट सेंटर का आवेदन फॉर्म खुलेगा।
  • अब इस फॉर्म में आपको पूछी गयी जानकारी को भरना है जैसे अपनी ईमेल आईडीई, मोबाइल नंबर, स्टेट सिटी, और अपने आस-पास के आधार केंद्र का पता डालना होगा।
  • अब आपको इसमें अपने सुविधानुसार तारीख, और समय जब भी आप आधार सेण्टर जा सकेंगे डाल दीजिये।
  • अब आपको फिक्स अपॉइंटमेंट बटन पर क्लिक करना है। अब आपकी अपॉइंटमेंट फिक्स हो जाएगी।
  • आपको इस अपॉइंटमेंट स्लिप का प्रिंट निकालना है और इसे लेकर दिए हुए दिन और समय पर आपको अपने आधार केंद्र में जाना है।

आधार कार्ड के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?

यदि आप अपने आधार कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पा रहे हैं तो आप आधार कार्ड के लिए ऑफलाइन बिना ऑफिसियल साइट की मदद से भी अपना आधार बनवा सकते हैं इसके लिए आपको नीचे कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा –

  • आप अपने क्षेत्र के नजदीकी डीसी ऑफिस में जाकर अपने आधार कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है।
  • या आप अपने घर के आस पास सर्विस सेंटर पर जाकर अपने दस्तावेजों को लेजाकर जन सेवा केंद्र की सहायता से ऑनलाइन अपना फॉर्म भरवा सकते हैं।
  • कई बार आधार कार्ड बनाने वाले अपना केम्प जगह जगह लगते हैं। जहाँ जाकर भी आप अपना आधार कार्ड बनवा सकते हैं।
  • आधार कैंप में आप अपनी सारी जानकारी सही देकर और फोटो खिचवाकर भी अपने आधार कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • आवेदन के बाद कुछ ही दिनों में आपका आधार आपको प्राप्त हो जायेगा।
व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

इस प्रकार से आप अपना आधार ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीको से बनवा सकते हैं।

आधार कार्ड से सम्बन्धित सवाल /जबाब –

आधार क्या है ?

आधार एक यूनिक आईडी है जिसमे 12 अंकों की एक रैंडम संख्‍या होती है। पहचान पत्र के रूप में आधार का इस्तेमाल किया जाता है।इसमें आधारकार्ड धारक की पूरी डिटेल होती है जैसे उसका नाम, घर का पता, माता पिता या पति का नाम,पिनकोड आदि।

आधार कार्ड के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट कैसे लिया जा सकेगा?

इसके लिए आपको UIDAI (यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया) की ऑफिसियल वेबसाइट uidai.gov.in पर जाना होगा। जहाँ पर आपको पूछी जानकारियों को भरना होगा और फिक्स अपॉइंटमेंट पर क्लिक करके अपने नजदीकी आधार सेंटर पर जाना होगा।

UIDAI का पूरा नाम क्या है?

UIDAI का पूरा नाम यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया है।

आधार कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

इसके लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है वह पर आपको आधार कार्ड के लिए एप्लीकेशन फॉर्म दिखाई देगा। इस फॉर्म को डाउनलोड कर लेना है। इसमें पूछी गयी जानकारी को भरना है और फोटो अपलोड कर देनी है और सबमिट करना है ।

Photo of author

Leave a Comment