निजवाचक सर्वनाम की परिभाषा और उदाहरण – Nijvachak Sarvanam

Photo of author

Reported by Saloni Uniyal

Published on

जैसा की हम आम बोलचाल की भाषा में हर दिन कितने सारे सर्वनाम का प्रयोग करते है, उनमें से एक निजवाचक सर्वनाम भी है जैसे की नाम से अनुभव हो रहा है कि निजी के लिए अर्थात खुद के लिए। जिन शब्दों का प्रयोग हम खुद के लिए करते है, उन्हें Nijvachak Sarvanam कहते हैं। तो आइये जानते है निजवाचक सर्वनाम की परिभाषा और उदाहरण क्या है। आर्टिकल से जुड़ी सभी जानकारी को जानने के लिए हमारे साथ अंत तक बने रहे।

Nijvachak Sarvanam | निजवाचक सर्वनाम की परिभाषा और उदाहरण
निजवाचक सर्वनाम

निजवाचक सर्वनाम की परिभाषा

ऐसे सर्वनाम शब्द जिनका प्रयोग वक्ता स्वयं के लिए करता है, उन्हें Nijvachak Sarvanam कहते है। इस सर्वनाम का उच्चारण करते समय कई शब्दों का प्रयोग करते है। जैसे – आप, अपने, तुम, हमें, निजी, स्वयं, खुद आदि। सर्वनाम की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए सर्वनाम के भेद , परिभाषा की सभी जानकारी यहाँ से प्राप्त करें।

निजवाचक सर्वनाम प्रथम पुरुष, द्वितीय पुरुष एवं तृतीया पुरुष में निजता का बोध प्रकट करते है।

यह भी जाने :- सर्वनाम किसे कहते हैं | Saravanam Kise Kahate Hai

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

Nijvachak Sarvanam के उदाहरण

  • स्वयं पर भरोसा रखों सब ठीक हो जाएगा।
  • मैं अपना काम स्वयं कर सकती हूँ।
  • मुझे अपने स्वास्थ्य की बहुत चिंता होती है।
  • मुझे खुद का व्यवसाय शुरू करना है।
  • निजी व्यवसाय में बहुत पैसा है।
  • हमें स्वयं से प्रेम करना चाहिए।
  • अपने से बड़ों को सत्कार देना चाहिए।
  • मुझे खुद का कार्य अच्छा लगता है।

ऊपर दिए गए उदाहरण में, स्वयं, अपना, खुद, निजी आदि शब्दों का प्रयोग वक्ता खुद के लिए कर रहा है, इसलिए यह Nijvachak Sarvanam है।

Nijvachak Sarvanam से सम्बंधित प्रश्नोत्तर FAQs –

निजवाचक सर्वनाम किसे कहते हैं ?

निजवाचक शब्द का अर्थ होता है अपनेपन का बोध अर्थात ऐसे सर्वनाम शब्द जिनका प्रयोग हम स्वयं के लिए प्रयुक्त करते है, उन्हें Nijvachak Sarvanam कहते है।

यह भी देखेंअलंकार की परिभाषा, भेद, उदाहरण (Alankar in Hindi)

अलंकार की परिभाषा, भेद, उदाहरण (Alankar in Hindi)

Nijvachak Sarvanam शब्द कौन -कौन से होते हैं ?

इस सर्वनाम के अंतर्गत खुद, स्वयं, आप, अपने आदि शब्द आते है।

निजवाचक सर्वनाम के उदाहरण बताइएं ?

मैं स्वयं चले जाउंगी, मुझे अपने परिवार से प्रेम है, हर किसी को खुद मेहनत करनी होती है, आप चले जाओ मैं अपने आप आ जाउंगी आदि।

यह भी देखेंसंबंधबोधक अव्यय (Sambandhbodhak Avaya) की परिभाषा एवं भेद

संबंधबोधक अव्यय (Sambandhbodhak Avyay) की परिभाषा एवं भेद

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें