NREGA Job Card List: जॉब कार्ड लिस्ट में नाम ऐसे करें चेक

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MGNREGA) 2005 भारत में एक ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना है जो प्रत्येक ग्रामीण परिवार को एक वित्तीय वर्ष में कम से कम 100 दिनों की गारंटी कृत मजदूरी रोजगार प्रदान करती है, जिससे वयस्क अकुशल श्रमिक कार्य करने के लिए स्वेच्छा से काम करते हैं।

Photo of author

Reported by Rohit Kumar

Published on

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम 2005 मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट के अंतर्गत भारत के गरीब परिवारों को रोजगार दिया जाता है। NREGA Job Card List नरेगा जॉब कार्ड के जो लाभार्थी परिवार है उनके कार्य का पूरा विवरण जॉब कार्ड में दिया होता है। सरकार द्वारा इस कार्ड में गांव तथा शहर के परिवारों को जोड़ा जाता है। जो भी सरकार द्वारा निर्धारित पात्रता को पूरा करता है उन्हीं नागरिकों को जॉब कार्ड प्राप्त होता है। NREGA जॉब कार्ड लिस्ट में हर वर्ष नए लाभार्थियों को जोड़ा जाता है। यदि आप भी इस योजना के अंतर्गत आते है तो आप अपना नाम nrega.nic.in list में कैसे देखें और डाउनलोड कैसे करेंगे ये हम आपको बताएंगे। पूरी जानकारी के लिए हमारे आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।

NREGA Job Card List: जॉब कार्ड लिस्ट में नाम ऐसे करें चेक
NREGA Job Card List: जॉब कार्ड लिस्ट में नाम ऐसे करें चेक

NREGA जॉब कार्ड लिस्ट कैसे देखें?

MGNREGA Job Card List अब ऑनलाइन कर दी गयी है. हम आपको नीचे Nrega Job Card Suchi में नाम देखना और कैसे डाउनलोड करना है, बता रहे हैं। हमारी दी हुई प्रक्रिया से आप घर बैठे ही नरेगा जॉब कार्ड सूची को चेक कर सकते हैं।

Nrega job card list kaise check kare

यदि आप भी महात्मा गाँधी नरेगा के जॉब कार्ड की लिस्ट दिए हुए स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं –

  • सबसे पहले उम्मीदवार महात्मा गाँधी नरेगा योजना की आधिकारिक वेबसाइट nrega.nic.in पर जाएँ। narega-yojana-list
  • अब होम पेज में नीचे Quick Access पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आप Panchayats GP/PS/ZP Login पर क्लिक करें।
    नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट चेक: NREGA Job Card List 2023
  • अब आपके सामने कुछ नए ऑप्शन आ जाएंगे, इनमें से पहले Panchayats GP/PS/ZP Login और फिर Gram Panchayats के विकल्प पर क्लिक दें।
  • अगले पेज पर आपको Generate Reports का विकल्प मिलेगा, इसपर क्लिक करें। नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट चेक: NREGA Job Card List 2023
  • अब आपके सामने राज्यों की सूची आ जायेगी आपको अपने राज्य पर क्लिक करना होगा।
    how-to-check-narega-list
  • जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर मनरेगा ग्राम पंचायत मॉड्यूल रिपोर्ट का पेज खुल जायेगा।
  • उसके बाद आपको पूछी हुयी सारी जानकारी सही-सही भरनी होगी जैसे वित्तीय वर्ष, जिला, ब्लॉक, पंचायत को निर्धारित स्थान पर भर दे और प्रोसेड पर क्लिक कर दें।
    नरेगा-जॉब-कार्ड-लिस्ट
  • उसके बाद आपके सामने आपके क्षेत्र के जितने भी नरेगा जॉब कार्ड धारक के लाभार्थी होंगे उनके नाम की सूची आपके स्क्रीन पर आ जायेगी।
    नरेगा-जॉब-कार्ड-लिस्ट
  • उसके बाद उम्मीदवार को अपने नाम के आगे जॉब कार्ड नंबर (Nrega Card Number) पर क्लिक करना होगा।
    नरेगा-जॉब-कार्ड-लिस्ट
  • जॉब कार्ड नंबर पर क्लिक करते ही आपके सामने आपका जॉब कार्ड खुल जायेगा। जॉब कार्ड में आपका पूरा विवरण दिया होगा। आप अपना जॉब कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं और प्रिंट करके निकाल भी सकते हैं।

यह भी देखें :- BPLसूची में ऑनलाइन अपना नाम कैसे चेक करें 

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

NREGA जॉब कार्ड लिस्ट (राज्यानुसार) विवरण

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट राज्य वार नाम – हमने आपको ऊपर बताया की आप नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट पर आप मनरेगा जॉब कार्ड में अपना नाम या अपने किसी रिश्तेदार का नाम देख सकते हो। हमने नीचे आपको हर राज्य के लिंक दे रखा है आप लिंक पर क्लिक करके मांगी गयी जानकारी सही दर्ज करके आप सूची देख सकते हैं।

क्र.नंराज्यजॉब कार्ड विवरण
1अंडमान और निकोबारविवरण देखें
2अरुणाचल प्रदेशविवरण देखें
3असमविवरण देखें
4बिहारविवरण देखें
5चंडीगढ़विवरण देखें
6छत्तीसगढ़विवरण देखें
7दादरा और नगर हवेलीविवरण देखें
8दमन और दीवविवरण देखें
9गोवाविवरण देखें
10गुजरातविवरण देखें
11हरियाणाविवरण देखें
12हिमाचल प्रदेशविवरण देखें
13जम्मू और कश्मीरविवरण देखें
14झारखंडविवरण देखें
15कर्नाटकविवरण देखें
16केरलविवरण देखें
17लक्षद्वीपविवरण देखें
18मध्य प्रदेशविवरण देखें
19महाराष्ट्रविवरण देखें
20मणिपुरविवरण देखें
21मेघालयविवरण देखें
22मिज़ोरमविवरण देखें
23नागालैंडविवरण देखें
24ओडिशाविवरण देखें
25पुदुच्चेरीविवरण देखें
26पंजाबविवरण देखें
27राजस्थानविवरण देखें
28सिक्किमविवरण देखें
29तमिलनाडुविवरण देखें
30त्रिपुराविवरण देखें
31उत्तर प्रदेश विवरण देखें
32उत्तराखंडविवरण देखें
33पश्चिम बंगालविवरण देखें

नरेगा जॉब कार्ड NREGA Job Card क्या है?

जिन लाभार्थियों के पास जॉब कार्ड होगा उनको सरकार द्वारा नरेगा योजना में रोजगार दिया जायेगा।

नरेगा योजना शुरू करने के उद्देश्य क्या है?

नरेगा योजना का उद्देश्य देश के सभी गरीब लोगों को रोजगार देना है, जिससे की वे अपनी आर्थिक स्थिति को सुधार सके और अपनी आवश्यकताएं पूरी कर सके।

मनरेगा योजना की शुरुआत कब से हुयी?

मनरेगा योजना की शुरुआत 2005 से हुयी।

नरेगा और मनरेगा में क्या अंतर है?

नरेगा और मनरेगा एक ही योजना है। 2005 में इसमें संशोधन किया गया और नरेगा से मनरेगा नाम रख दिया गया।

महात्मा गाँधी रोजगार योजना की शुरुआत किसने की?

महात्मा गाँधी रोजगार योजना की शुरुआत केंद्र सरकार ने शुरू की।

नरेगा योजना की लिस्ट ऑफलाइन मोड़ में देखने के लिए क्या करें?

नरेगा योजना की लिस्ट में आप ऑफलाइन अपना नाम सूची में नहीं देख सकते हालांकि आप ग्राम प्रधान से इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

Mgnrega Yojana की सूची में ऑनलाइन मोड़ में अपना नाम देखने के लिए क्या करें?

महात्मा गाँधी नरेगा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर nrega.nic.in जाएँ और ऊपर बताई प्रक्रिया को फॉलो करें।

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट (NREGA Job Card List) कैसे देखें?

NAREGA Job Card list ऑनलाइन माध्यम से देख सकते हैं।

भुगतान की प्रक्रिया जांचने के लिए क्या आपका बैंक में खाता होना अनिवार्य है?

जी हाँ आपका बैंक में खाता होना अनिवार्य है क्योंकि आपके द्वारा जो भी कार्य किया जायेगा उसका भुगतान आपको आपके खाते में दिया जायेगा।

यह भी देखें(रजिस्ट्रेशन) राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना (RSBY) | ऑनलाइन आवेदन, ऑनलाइन पंजीकरण

(रजिस्ट्रेशन) राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना (RSBY) | ऑनलाइन आवेदन, ऑनलाइन पंजीकरण

क्या मैं नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज कर सकता हूँ?

जी हाँ उम्मीदवारों को यदि किसी भी चीज को लेकर समस्या हो रही है तो वे वेबसाइट पर जाकर अपनी समस्याओं के लिए शिकायत पंजीकरण कर सकते हैं।

आवेदन करने के कितने दिनों के बाद उम्मीदवार को कार्य दिया जायेगा?

आवेदन करने के 15 दिन बाद सरकार उम्मीदवारों को रोजगार देने के लिए उत्तरदायी होगी। यदि सरकार रोजगार देने में विफल है तो आपको इसके लिए बेरोजगारी भत्ता दिया जायेगा।

नरेगा जॉब कार्ड से जुड़ा हेल्पलाइन नंबर क्या है?

यदि आपको नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट से जुडी कोई भी समस्या होती है या आपको कोई भी जानकारी चाहिए तो आप नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
हेल्पलाइन नंबर – 1800111555 

नरेगा कार्ड के अंतर्गत कौन-कौन से कामों को किया जा सकता है?

नेविगेशन का काम, वृक्षारोपण का काम, सिंचाई का काम, आवास निर्माण कार्य, गोशाला, गांठ का काम आदि कर सकते हैं।

क्या नरेगा गांव के विकास में भूमिका निभाता है?

जी हाँ नरेगा गांव के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। जिसमें सभी विकास के कार्य किये जाते हैं।

पहली बार नरेगा लिस्ट किसके द्वारा और कब पारित की गयी?

वर्ष 1991 में पहली बार नरेगा लिस्ट जारी की गयी। नरेगा लिस्ट सर्वप्रथम नरसिम्हा राव द्वारा प्रस्तुत की गयी।

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट देश के कितने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश के राज्यों की सूची जारी की गयी है?

देश के 29 राज्यों और सात केंद्र शासित प्रदेश में नरेगा जॉब कार्ड सूची जारी की गयी है।

जिन उम्मीदवारों के पास भुगतान के साधन नहीं है उन्हें कैसे मजदूरी प्राप्त कराई जाएगी?

कुछ राज्यों में अभी भी कई ऐसे स्थान है जहां अभी डाक सेवा या बैंक से जुडी कोई भी सुविधा नहीं है तो वहां नकद के रूप में राशि प्रदान की जाती है। इसके लिए पहले केंद्र सरकार द्वारा अनुमति दी जाती है।

मैं अपनी नरेगा जॉब कार्ड सूची कैसे देख सकता हूं?

नरेगा जॉब कार्ड सूची देखने के लिए सबसे पहले नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ, इसके बाद मुख्य पेज पर जॉब कार्ड के विकल्प पर क्लिक करें तथा उसके बाद अपना राज्य चुने। अब आपको मांगी गयी सभी जानकारी देनी है, जिसके पश्चात आप जॉब कार्ड लिस्ट देख सकते हैं।

मनरेगा जॉब कार्ड के लिए कौन पात्र है?

वो सभी परिवार नरेगा जॉब कार्ड के लिए पात्र हैं जो BPL कार्ड धारक हैं या जिन परिवार का मुखिया सरकारी सेवा में न हों।

मैं अपना नाम जॉब कार्ड के लिए कैसे पंजीकृत करूं?

अपना नाम जॉब कार्ड में पंजीकृत करने के लिए ग्राम प्रधान के पास जाना होगा।

यह भी देखेंअसीम पोर्टल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन - ASEEM Portal

असीम पोर्टल 2024 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, (ASEEM Portal) एप्लीकेशन स्टेटस

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें