MIS Report NREGA 2024: मनरेगा रिपोर्ट देखें – जॉब कार्ड लिस्ट

Photo of author

Reported by Rohit Kumar

Published on

दोस्तों नमस्कार, दोस्तों आज का हमारा आर्टिकल है NREGA MIS Report को कैसे Check करें। आपको बताते चलें की भारत सरकार के Mahatma Gandhi National Rural Development विभाग के द्वारा हर वर्ष यह रिपोर्ट जारी की जाती है। जैसा की आपको पता है की केंद्र सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा नरेगा में काम करने वाले मजदूरों से संबंधित डाटा प्रबंधन किया जाता है। इस डाटा में नरेगा में काम करने वाले मजदूरों के निजी विवरण (जैसे: नाम, पता, राज्य, जिला, ग्राम), कार्य का प्रकार, कार्य के दिवस आदि से संबंधित जानकारी दर्ज रहती है। दोस्तों आप में से कोई यदि नरेगा में काम करने वाला मजदूर हैं और आप अपने से संबंधित डाटा नरेगा मिस रिपोर्ट (NREGA MIS Report) में चेक करना चाहते हैं तो आपको नरेगा मिस रिपोर्ट की ऑफिसियल वेबसाइट mnregaweb4.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। हम यहां आपको रिपोर्ट चेक करने की प्रक्रिया के बारे में बताने जा रहे हैं जानने के लिए आर्टिकल को ध्यान से अंत तक जरूर पढ़ें।

NREGA MIS Report
NAREGA MIS Report Online कैसे चेक करें, जानें।

इसे भी पढ़ें :- नरेगा जॉब कार्ड कैसे बनवायें

Free Ration Card Apply Online (State Wise List): फ्री राशन कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म

Free Ration Card Apply Online (State Wise List): फ्री राशन कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म

नरेगा के तहत Job card Not Issued की डिटेल्स कैसे चेक करें

नरेगा स्कीम के तहत जिन व्यक्तियों के जॉब कार्ड जारी नहीं हुए हैं उनकी डिटेल्स चेक करने की प्रक्रिया इस प्रकार से है –

  • जॉब कार्ड चेक करने हेतु आप सबसे पहले नरेगा मिस रिपोर्ट की ऑफिसियल वेबसाइट mnregaweb4.nic.in पर जाएं।
  • वेबसाइट पर आने के बाद आने के आप सबसे कैप्चा कोड डालकर उसे वेरीफाई करें और आगे बढ़ें।
  • कैप्चा कोड वेरीफाई करने के बाद आपके वेबसाइट का एक नया पेज ओपन होकर आ जायेगा।
  • अब इस नए पेज पर आपको Jobcard Not Issued का लिंक दिखेगा। लिंक पर क्लिक करें। NREGA MIS Report
  • इसके बाद आपके सामने राज्यों की सूची ओपन होकर आ जायेगी। अब आपका जो राज्य है उस राज्य के नाम के लिंक के ऊपर क्लिक करें।
    nrega click on your state link
  • इसके बाद अपने जिले के नाम के लिंक के ऊपर क्लिक करें। narega click on your district
  • इसके बाद अपने ब्लॉक, पंचायत आदि के लिंक के ऊपर क्रमवार क्लिक कर आगे बढ़ें।
  • अंत में आपके सामने आपकी ग्राम पंचायत में जिन व्यक्तियों के जॉब कार्ड जारी नहीं हुए हैं उनकी सूची ओपन होकर आ जाएगी।
    list of not issued job card narega scheme
  • इस तरह से आप Not Issued Job card की लिस्ट ऑनलाइन चेक कर पाएंगे।

Bank/State wise No. of accounts of MGNREGA की डिटेल्स ऑनलाइन कैसे चेक करें :-

  • सबसे पहले आप NREGA MIS Report की Official वेबसाइट mnregaweb4.nic.in पर जाएं।
  • वेबसाइट पर आने के बाद आने के आप सबसे कैप्चा कोड डालकर उसे वेरीफाई करें और आगे बढ़ें।
  • कैप्चा कोड वेरीफाई करने के बाद आपके वेबसाइट का एक नया पेज ओपन होकर आ जायेगा।
  • अब इस नए पेज पर आपको Bank/State wise No. of accounts of MGNREGA का लिंक दिखेगा। लिंक पर क्लिक करें।
    narega bank account details check
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने बैंक अकाउंट मनरेगा से संबंधित पेज ओपन होकर आ जाएगा।
  • इसके बाद आप जिस राज्य के निवासी हैं उस राज्य के नाम के लिंक के ऊपर क्लिक करें। narega bank details select your state
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने राज्य के उन बैंकों की सूची ओपन होकर आ जाएगी जिन बैंकों में मनरेगा योजना के तहत खाते खोले गए हैं।narega bank panchayat details online check
  • इस तरह से आप नरेगा मिस रिपोर्ट पोर्टल आप मजदूरों से संबंधित अन्य डिटेल्स भी चेक कर सकते हैं।

NREGA MIS Report से जुड़े प्रश्न एवं उत्तर

NREGA योजना की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

NREGA योजना की ऑफिसियल वेबसाइट nrega.nic.in है।

नरेगा जॉब कार्ड कैसे बनवाएं?

यदि आप ऑनलाइन माध्यम से जॉब कार्ड बनवाना चाहते हैं तो आप NREGA योजना की ऑफिसियल वेबसाइट nrega.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
और यदि आप ऑफलाइन नरेगा जॉब कार्ड बनवाना चाहते हैं तो आप अपने गांव की ग्राम पंचायत के कार्यालय जाकर कार्ड बनवा सकते हैं।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
नरेगा जॉब कार्ड से हम किन योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं?

नरेगा जॉब कार्ड के तहत आप निम्नलिखित सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं कुछ योजनाओं के नाम हमने आपको नीचे बताएं हैं जो इस प्रकार से हैं –
मेधावी छात्र पुरस्कार स्कीम
विकलांगता सहायता योजना
अक्षमता पेंशन स्कीम
कन्या विवाह सहायता स्कीम आदि।

पीएम उज्ज्वला योजना 2023 लिस्ट ऐसे देखें Pradhanmantri Ujjwala Yojana List

पीएम उज्ज्वला योजना 2023 लिस्ट ऐसे देखें - Pradhanmantri Ujjwala Yojana List Aise Dekhen

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें