NVSP Voter ID Status : nvsp.in पर ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड स्टेटस ऐसे देखें

एनवीएसपी पोर्टल को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लॉन्च किया गया है। जिसके माध्यम से आप अपने वोटर आईडी कार्ड का स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। सभी उम्मीदवार जिन्होंने वोटर आईडी कार्ड के लिए आवेदन किया है वे NVSP की आधिकारिक वेबसाइट nvsp.in पर जा कर NVSP Voter ID Status चेक कर सकते हैं। पोर्टल के ... Read more

Photo of author

Reported by Pankaj Bhatt

Published on

एनवीएसपी पोर्टल को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लॉन्च किया गया है। जिसके माध्यम से आप अपने वोटर आईडी कार्ड का स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। सभी उम्मीदवार जिन्होंने वोटर आईडी कार्ड के लिए आवेदन किया है वे NVSP की आधिकारिक वेबसाइट nvsp.in पर जा कर NVSP Voter ID Status चेक कर सकते हैं। पोर्टल के माध्यम से भारतीय नागरिक बहुत सी सेवाओं का लाभ ले सकते हैं जैसे- प्रविष्टियों का सुधार करना, विदेशी निर्वाचको का पंजीकरण, न्यू इलेक्टर के लिए पंजीकरण, आदि इन सबको बनवाने के लिए उम्मीदवारों को किसी कार्यालय के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। NVSP ऑनलाइन वोटर आईडी सम्बन्धी अधिक जानकारी आर्टिकल में दी जा रही है उम्मीदवार दिए गए लेख को पढ़ कर पोर्टल की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

NVSP Voter ID Status : nvsp.in पर वोटर आईडी कार्ड स्टेटस ऐसे देखें
NVSP Voter ID Status : nvsp.in पर वोटर आईडी कार्ड स्टेटस ऐसे देखें

NVSP Voter ID Status

आर्टिकल वोटर आईडी कार्ड स्टेटस कैसे देखें
लॉन्चभारत निर्वाचन आयोग द्वारा
उद्देश्यवोटर आईडी प्रदान करवाना
लाभार्थीभारतीय नागरिक
स्टेटस चेकऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटwww.nvsp.in

यह भी पढ़ें : हिमाचल प्रदेश वोटर कार्ड लिस्ट

NATIONAL VOTERS SERVICE PORTAL (NVSP)

राष्ट्रीय मतदान सेवा पोर्टल को निर्वाचन आयोग द्वारा 25 जनवरी 2015 को लॉन्च किया गया। मतदान देने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से अधिक होने चाहिए तभी वे मतदान देने के लिए पात्र माने जाएंगे। यदि अपने पहचान पत्र बनाने के लिए आवेदन किया है परन्तु अभी तक आपका पहचान पत्र बन कर नहीं आया तो आपके मन में सवाल आएगा की आप ऐसी स्थिति में वोट दे सकते हैं या नहीं यदि आपका नाम मतदाता सूची में आया है और आपका वोटर कार्ड अभी बन कर नहीं आया तो आप तब भी वोट देने के लिए पात्र माने जाएंगे। अपना नाम वोटर लिस्ट में चेक करने के लिए आप NVSP पोर्टल पर जा कर आसानी से देख सकते हैं।

सभी लाभार्थियों को पहचान पत्र से संबंधी सेवा को घर बैठे प्रदान करने के उद्देश्य से इस पोर्टल को विकसित किया गया है। इस पोर्टल में नागरिकों को पहचान पत्र से जुड़ी सभी प्रकार की सेवाओं को उपलब्ध कराया गया है। जिन नागरिकों के द्वारा मतदाता पहचान पत्र के लिए आवेदन किया गया है वह अपना नाम मतदाता सूची में बड़ी ही आसानी से चेक कर सकते है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

पोर्टल पर उपलब्ध सेवाएं

National Voters Service Portal के माध्यम से उम्मीदवार जिन सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। उन सबकी जानकारी आपको नीचे सूची में दी जा रही है। पोर्टल पर उपलब्ध सेवाएं कुछ इस प्रकार से हैं –

  • प्रविष्टियों का सुधार
  • दूसरे एसी में माइग्रेशन
  • विदेशी मतदाता का पंजीकरण
  • एसी के भीतर स्थानांतरण
  • नए निर्वाचक के लिए पंजीकरण
  • मतदाता सूची में विलोपन या आक्षेप

ऑफिसियल सीईओ वेबसाइट

राज्यवेबसाइट
पंजाबceopunjab.nic.in
कर्नाटकceokarnataka.kar.nic.in
तेलंगानाceotelangana.nic.in
असमceoassam.nic.in
अरुणाचल प्रदेशceoarunachal.nic.in
गोवाceogoa.nic.in
मध्य प्रदेशceomadhyapradesh.nic.in
बिहारceobihar.nic.com
हरियाणाceoharyana.nic.in
पश्चिम बंगालceowestbengal.nic.in
जम्मू और कश्मीरceojk.nic.in
गुजरातceo.gujarat.gov.in
केरलceo.kerala.gov.in
महाराष्ट्रceo.maharashtra.gov.in
ओडिशाceoorissa.nic.in
मणिपुरceomanipur.nic.in
मिजोरमceomizoram.nic.in
हिमाचल प्रदेशhimachal.nic.in
आंध्रा प्रदेशceoandhra.nic.in
सिक्किमceosikkim.nic.in
तमिलनाडुelections.tn.gov.in
उत्तर प्रदेशceouttarpradesh.nic.in
राजस्थानceorajasthan.nic.in
दिल्लीceodelhi.gov.in

डिजिटल Voter ID

भारत में लगभग सभी दस्तावेजों को सरकार द्वारा डिजिटल करवाया गया है जैसे- ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, या भूमि सम्बन्धित दस्तावेज सभी को डिजिटल मोड में उपलब्ध करवाया गया है। डिजिटल Voter ID बनाने के लिए अभी कुछ समय लग सकता है क्योकि आईडी कार्ड में उम्मीदवार की फोटो भी सही से चाहिए व सभी जानकारियां स्पष्ट रूप से होनी चाहिए। जिससे मतदान के समय अधिकारियों को परेशानी का सामना ना करना पड़े। अभी फिलहाल आयोग द्वारा डिजिटल Voter ID के लिए एक पोर्टल को लॉन्च किया है जिसकी सहायता से आप मतदान सूची स्टेटस, Voter ID Status आदि को बड़ी ही आसानी से चेक कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन करेक्शन

वोटर आईडी कार्ड स्टेटस ऐसे देखें

जिन उम्मीदारों ने वोटर कार्ड के लिए आवेदन किया है वे मतदाता पहचान कार्ड की स्थिति ऑनलाइन चेक कर सकते हैं वोटर आईडी कार्ड स्टेटस ऑनलाइन चेक करने की पूरी प्रक्रिया आपको नीचे सूची में दी गयी है उम्मीदवार सूची में दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर के पहचान पत्र स्टेटस चेक कर सकते हैं।-

  • सबसे पहले आपको वोटर आईडी कार्ड स्टेटस ऑनलाइन चेक करने के लिए राष्ट्रीय मतदान सेवा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलेगा जिसपर आपको क्रेडेंशियल्स के माध्यम से लॉगिन प्रक्रिया को पूरा करना होगा।
  • इसके आलावा आप चाहें तो Online Application Status पर क्लिक कर के भी चेक कर सकते हैं।National-Voters-Service-Portal
  • खुले हुए पेज में आपको अपनी रेफरेंस आईडी दर्ज करनी होगी।
  • आईडी दर्ज करने के बाद ट्रैक एप्लीकेशन स्टेटस पर क्लिक कर दें।
  • इस पर क्लिक करते ही आपकी वोटर आईडी स्थिति आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगी। NVSP-Voter-ID-Status

मतदान सूची में नाम चेक कैसे करें?

जिन उम्मीदवारों ने वोटर कार्ड के लिए आवेदन किया है परन्तु अभी तक उनका वोटर आईडी कार्ड बन कर नहीं आया तो उन लोगो का नाम वोटर लिस्ट में है या नहीं, वे अपना नाम मतदान सूची में हमारे इस लेख के माध्यम से चेक कर सकते हैं। इसकी पूरी प्रक्रिया लेख में नीचे दी गयी है। मतदान सूची में नाम कैसे चेक करें आईये जानते हैं –

  • मतदान सूची में नाम चेक करने के लिए सबसे पहले आपको NVSP की ऑफिसियल वेबसाइट पर जान होगा।
  • वेबसाइट पर जाते ही आपके समने होम पेज खुलेगा जिसपर आपको “मतदान सूची में खोजें” का विकल्प दिखाई देगा आपको इसपर क्लिक कर देना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा जहाँ पर आपको पूछी गयी जानकारियों को दर्ज कर लेना है।
  • सभी जानकारी भरने के बाद अब आपके सामने मतदान सूची खुल जाएगी।
  • इस सूची में आप अपना नाम चेक कर सकते हैं। मतदान-सूची-में-नाम-चेक

How to check Voter ID card status via SMS

राज्यएसएमएस प्रारूपनंबर
केरलEEl<स्पेस> मतदाता पहचान संख्या54242/537252
तमिलनाडुEPIC <स्पेस> मतदाता पहचान संख्या9211728082
आंध्र प्रदेशVOTE <स्पेस> मतदाता पहचान संख्या9246280027
चंडीगढ़BTH <space> मतदाता पहचान संख्या9216164606
आंध्र प्रदेशVOTE <स्पेस> वोटर आईडी नंबर9246280027
बिहारEEL <स्पेस> मतदाता पहचान संख्या56677
ओडिशाCEOODI <स्पेस> मतदाता पहचान संख्या9238300131
Uttar PradeshUPEPIC <स्पेस> मतदाता पहचान संख्या9212357123
कर्नाटकKAEPIC <स्पेस> मतदाता पहचान संख्या9243355223
पश्चिम बंगालWBEC <स्पेस> आईडी नंबर51969

मतदाता कार्ड प्रविष्टियों में सुधार ऐसे करें

  • वोटर कार्ड प्रविष्टियों में सुधार करने के लिए भी आपको सबसे पहले की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • अब आपके सामने नया पेज खुलेगा इस होम पेज पर पहले आपको लॉगिन प्रक्रिया को पूरा करना होगा।
  • अब आप खुले पेज पर सम्बन्धित जानकारी को दर्ज कर लेने के बाद इसे सबमिट कर दे।
  • सबमिट कर लेने के बाद आपकी स्क्रीन पर मतदाता कार्ड प्रविष्टियों सम्बन्धित जानकारी खुल जाती है।

 वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड कैसे करें ?

  • हेल्पलाइन app डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों के पास एंड्राइड मोबाइल फ़ोन होना जरुरी है।
  • इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन में प्ले स्टोर एप्प डाउनलोड करना होगा यदि आपके पास प्ले स्टोर एप्लीकेशन पहले से उपलब्ध नहीं है।
  • प्ले स्टोर एप्लीकेशन डाउनलोड के बाद अब आपको प्ले स्टोर के सर्च विकल्प में मतदान हेल्पलाइन दर्ज करना है।
  • जिसके बाद आपके सामने एप्लीकेशन खुलकर आ जायेगी अब इस ऐप्प को इंस्टाल कर लें।
  • फिर आपको इस को डाउनलोड करना है।
  • डाउनलोड हो जाने के बाद आप इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

National Grievances Service

  • ग्रीवांस दर्ज करने के लिए आपको सबसे पहले एनवीएसपी पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • खुले हुए होम पेज पर आपको शिकायत एवं सुझाव के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • फिर आपके सामने खुले हुए नए पेज में आपको साइन उप पर क्लिक करना है। NVSP-Voter-ID
  • जिसके बाद आपको पूछी गयी जानकारी ईमेल एड्रेस, मोबाइल नंबर, कैप्चा कोड दर्ज कर के सबमिट पर क्लिक कर देना है।
  • फिर आपके नंबर पर सत्यापन कोड आएगा।
  • खुले पेज में सत्यापन कोड भर के नया पेज खुल जाएगा।
  • वहां आपको मांगी गयी जानकारी जैसे-जन्म तिथि, नाम, पता, आयु, लिंग, पासवर्ड डाल कर सबमिट करना है।
  • अब आपकी शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया पूरी हो जाती है।

NVSP Voter ID Status सम्बन्धित प्रश्न उत्तर

NVSP पोर्टल किसके द्वारा लॉन्च किया गया है ?

एनवीएसपी पोर्टल को भारत निर्वाचन आयोग ने लॉन्च किया है।

एनवीएसपी पोर्टल पर कौन-कौन सी सेवाओं का लाभ ले सकते हैं ?

NVSP पोर्टल पर दूसरे एसी में माइग्रेशन, प्रविष्टियों का सुधार, एसी के भीतर स्थानांतरण, मतदाता सूची में विलोपन या आक्षेप, नए निर्वाचक के लिए पंजीकरण, विदेशी मतदाता का पंजीकरण आदि सेवाओं का लाभ ले सकते हैं।

पोर्टल को बनाने का उद्देश्य क्या है ?
व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

एनवीएसपी पोर्टल को बनाने का उद्देश्य है की लोगो को मतदान सूची में नाम चेक करने के लिए सम्बन्धित कार्यालयों के चक्कर ना लगाने पड़ें। सभी उम्मीदवार घर बैठे मतदान सूची को चेक कर लें।

राष्ट्रीय मतदान सेवा पोर्टल को कब लॉन्च किया गया

पोर्टल को निर्वाचन आयोग द्वारा 25 जनवरी 2015 को लॉन्च किया गया।

NVSP पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट कौन सी है ?

पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट www.nvsp.in है।

क्या हम मतदान हेल्पलाइन एप्प डाउनलोड कर सकते हैं ?

हाँ, आप एप्प को डाउनलोड कर सकते हैं एप्प डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया आर्टिकल में दी गयी है। दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर के आप एप्प को डाउनलोड कर सकते हैं।

हेल्पलाइन नंबर

NVSP Voter ID Status सम्बन्धित पूरी जानकारी को हमारे द्वारा इस आर्टिकल में उपलब्ध करा दिया गया है यदि उम्मीदवारों को इससे सम्बन्धित कोई भी परेशानी होती है। या आप इस से रिलेटेड अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं। तो आप एनवीएसपी पोर्टल के हेल्पलाइन नंबर 1800111950 पर कॉन्टेक्ट कर सकते हैं।

Photo of author

Leave a Comment