OBC Non Creamy Layer क्या है ? OBC-CL और OBC-NCL में क्या अंतर है ?

Photo of author

Reported by Dhruv Gotra

Published on

आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से ओबीसी नॉन क्रीमी लेयर से संबंधित जानकारी को साझा करने जा रहे है। साथ ही ओबीसी एनसीएल में क्या अंतर् है उससे जुड़ी जानकारी को भी हमारे इस लेख में विस्तार रूप में साझा किया गया है। जैसे की आप सभी लोग जानते है की भारत में जनसँख्या के आधार पर जाति को चार श्रेणियों में विभाजित किया गया है।

OBC Non Creamy Layer क्या है ? OBC-CL और OBC-NCL में क्या अंतर है ?
OBC Non Creamy Layer क्या है ?

जिसमें से सामान्य श्रेणी, ओबीसी, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के लोग इन प्रमुख श्रेणी में शामिल है। लेकिन कई बार हमें ओबीसी नॉन क्रीमी लेयर से सम्बन्धित आदि शब्द सुनने को मिलते है। तो आइये जानते है आज इसी से जुड़ी जानकारी को की आखिरकार OBC Non Creamy Layer क्या होता है ? इसके साथ ही OBC-CL और OBC-NCL में क्या अंतर है इससे जुड़ी जानकारी को यहाँ स्पष्ट रूप से साझा किया गया है।

OBC Non Creamy Layer क्या है ?

भारत सरकार के द्वारा यह उन सभी लोगो के लिए एक वर्ग के रूप में निर्धारित किया गया है। जिनके परिवार के सभी सदस्यों की आय 8 लाख रूपये से कम है। सरकार के द्वारा इस वर्ग से संबंधित लोगो के लिए समय-समय पर कई प्रकार की योजनाएं चलाई जाती है।

ताकि OBC Non Creamy Layer से संबंधित श्रेणी के लोग सरकार की विभिन्न सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सके। इस वर्ग से जुड़े लोग सरकारी योजनाओं से लेकर नौकरी एवं अन्य प्रकार के सभी महत्वपूर्ण लाभ को उठा सकते है। OBC Non Creamy Layer में शामिल नागरिकों के लिए नौकरियों में सीट भी आरक्षित की जाती है। इस वर्ग से संबंधित लोगो को सभी प्रकार की सुविधाएँ प्रदान करने के लिए,

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

भारत सरकार के द्वारा नागरिकों को OBC Non-Creamy Layer Certificate प्रदान किया जाता है। ताकि उन्हें सेवाओं का लाभ लेने के लिए किसी भी तरह की किसी समस्या का सामना ना करना पड़े। भारत सरकार के द्वारा जारी किया जाने वाला यह प्रमाण पत्र भारत देश के सभी राज्यों में मान्य होगा। लेकिन आप सभी की जानकारी के लिए यह बता दें की यह प्रमाण पत्र केवल तमिलनाडु राज्य में मान्य नहीं होगा। जातिवाद पर निबंध, अर्थ और इतिहास जानिए।

आर्टिकलOBC Non Creamy Layer क्या है ?
OBC-CL और OBC-NCL में क्या अंतर है ?
सर्टिफिकेटओबीसी प्रमाण पत्र
वर्ष2023
लाभार्थी8 लाख रूपये से कम आय वाले परिवार
लाभसरकार के द्वारा दी जाने वाली
विभिन्न सुविधाओं का लाभ प्राप्त

OBC क्रीमी लेयर क्या है ?

ओबीसी क्रीमी लेयर में उन सभी श्रेणी के लोगो को शामिल किया गया है जिनकी आर्थिक स्थिति ओबीसी वर्ग के लोगो से बेहतर होती है। इस वर्ग में वह सभी लोग शामिल है जो पढ़े लिखे सामाजिक के तहत आते है। OBC Creamy Layer में वह परिवार शामिल है जिनकी आय 8 लाख रूपये से अधिक है।

इस श्रेणी से जुड़े लोगों के लिए भी कुछ पात्रता मानदंड तय किये गए हैं जो कि कुछ इस प्रकार निम्नवत है।

  • OBC-CL के अंतर्गत जिन परिवारों की आय 8 लाख रूपये से अधिक है उन्हें प्रमाण पत्र सरकार के द्वारा प्रदान किया जायेगा।
  • जिनके माता-पिता ग्रुप ए यानी की आईपीएस आईएएस और आईएफएस की सर्विस में शामिल है उन्हें भी प्रमाण पत्र नहीं दिया जायेगा।
  • इसी के साथ जिन लोगो के माता-पिता ग्रुप बी या सी में सेवारत है उन्हें भी इस प्रमाण पत्र के योग्य नहीं माना जाएगा।
  • बीसी और एमबीसी के तहत जो लोग शामिल है वह इस प्रमाण पत्र के लिए अप्लाई नहीं कर सकते है।

OBC-CL और OBC-NCL में क्या अंतर है ?

कई सारे लोगो को पता नहीं होता है की OBC-CL और OBC-NCL में क्या फर्क होता है। लेकिन आप नीचे दी गयी जानकारी के अनुसार देख सकते है की इन दोनों में अंतर् स्पष्ट रूप से है।

क्र संख्या OBC-CL OBC-NCL
1OBC-CL के योग्य वह लोग होते हैं जिनकी आय 8 लाख से अधिक है। OBC-NCL में उन लोगों को शामिल किया जाता है जिन लोगों की आय 8 लाख से कम होती है।
2ओबीसी सीएल का पूरा नाम OBC creamy layer है। OBC-NCL का पूरा नाम OBC Non creamy layer है।
3सामान्य श्रेणी के अंतर्गत आने वाले नागरिकों के जैसे ही OBC-CL वर्ग के लोगों के साथ व्यवहार किया जाता है। जिसके कारण इस वर्ग के लोगों को सरकारी स्कीमों का लाभ प्राप्त नहीं हो पातालेकिन OBC-NCL वर्ग के लोग सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

OBC Non Creamy Layer प्रमाण पत्र आवेदन हेतु दस्तावेज

यदि आप ओबीसी श्रेणी के अंतर्गत आते है और OBC प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करना चाहते है। तो आपको आवेदन करने से पहले सभी दस्तावेजों के बारे में पता होना चाहिए की ओबीसी प्रमाण पत्र बनाने के लिए किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता होती। सभी दस्तावेजों की सूची नीचे निम्नवत है।

यह भी देखेंहिंदी पत्र लेखन प्रकार, उदाहरण - Hindi Patra Lekhan Format

हिंदी पत्र लेखन प्रकार, उदाहरण - Hindi Patra Lekhan Format

  • पहचान प्रमाण करने के लिए (कोई भी एक)
    • वोटर आईडी कार्ड
    • आधार कार्ड
    • पासपोर्ट
    • पैन कार्ड
    • ड्राइविंग लाइसेंस
    • राशन कार्ड फोटो के साथ
  • निवास प्रमाण के लिए (कोई भी एक)
    • आधार कार्ड
    • पासपोर्ट
    • ड्राइविंग लाइसेंस
    • रेंट एग्रीमेंट
    • वोटर आईडी कार्ड
    • बैंक पासबुक
    • Ration कार्ड
    • स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट
    • गैस बिल या अन्य कोई भी पते का प्रमाण
    • अन्य सर्टिफिकेट
    • इलेक्ट्रिसिटी / पानी / फ़ोन बिल
    • कम्युनिटी सर्टिफिकेट
    • आय प्रमाण पत्र
  • अन्य सर्टिफिकेट
    • कम्युनिटी सर्टिफिकेट
    • आय प्रमाण पत्र
    • स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट

OBC सर्टिफिकेट के लिए ऐसे करें ऑफलाइन आवेदन

यदि आप ऑफलाइन माध्यम से ओबीसी प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन करना चाहते है तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • ऑफलाइन ओबीसी प्रमाण पत्र आवेदन करने हेतु नागरिक को अपने क्षेत्र के तहसील कार्यालय ,एसडीएम ऑफिस या फिर राजस्व विभाग के कार्यालय में विजिट करे।
  • अब आवेदन करने के लिए संबंधित कार्यालय से फॉर्म प्राप्त करें।
  • आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी महत्वपूर्ण विवरण को फॉर्म में भरें।
  • इसके बाद आवेदन पत्र के साथ मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन कॉपी को आवेदन फॉर्म के साथ अटैच कर संबंधित कार्यालय में अपने आवेदन फॉर्म को जमा कराएं।
  • कार्यालय के अधिकारीयों के द्वारा आवेदन पत्र की जांच की जाएगी।
  • जांच सफल होने के उपरान्त आप 15 से 20 दिनों के बाद कार्यालय से अपने ओबीसी प्रमाण पत्र को प्राप्त कर सकते है।
  • इस तरह से ओबीसी प्रमाण पत्र आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

ओबीसी प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन ऐसे करें

  • OBC Certificate Online Apply हेतु नागरिकों को अपने राज्य के state’s backward class welfare portal में विजिट करना होगा।
  • पोर्टल में विजिट करने के पश्चात होम पेज में  apply for caste certificate online के विकल्प में क्लिक करना होगा।
  • अब प्रमाण पत्र बनाने के लिए आपको पोर्टल में लॉगिन करना होगा।
  • यदि आप पोर्टल में पहले से पंजीकृत नहीं है तो पहले अपना पंजीकरण करें।
  • पंजीकरण सफल होने के बाद लॉगिन विवरण दर्ज करने के बाद आप ओबीसी प्रमाण पत्र ऑनलाइन हेतु आवेदन कर सकते है।
  • लॉगिन विवरण दर्ज करने हेतु ओबीसी प्रमाण पत्र आवेदन हेतु आपकी स्क्रीन में फॉर्म प्राप्त होगा।
  • अब आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी सभी जानकारी को भरें।
  • इसके बाद अपने दस्तावजों को फॉर्म के साथ अपलोड करें।
  • अब आवेदन पत्र में भरी गयी सभी जानकारी को चेक अवश्य करें।
  • इसके बाद आवेदन पत्र को सबमिट कराएं।
  • अब आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर में आपको एप्लीकेशन रेफरेंस नंबर प्राप्त होगा।
  • इस रेफरेंस नंबर से आप अपने एप्लीकेशन स्टेटस को चेक कर सकते है।

OBC-CL और OBC-NCL से संबंधित प्रश्न उत्तर

OBC Non Creamy Layer में कौन से परिवारों को शामिल किया गया है ?
व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

जिन परिवार की आय 8 लाख रूपये से कम है सरकार के द्वारा उन्हें OBC Non Creamy Layer में शामिल किया गया है।

OBC Non Creamy Layer के क्या लाभ है ?

इस वर्ग के अंतर्गत शामिल परिवारों को सरकार के द्वारा विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं सरकारी नौकरी हेतु सीट में आरक्षित एवं अन्य प्रकार की सुविधा प्रदान की जाती है।

OBC-CL और OBC-NCL में क्या अंतर् है ?

ओबीसी सीएल में OBC Creamy Layer को शामिल किया गया है और OBC-NCL में OBC Non Creamy Layer को शामिल किया गया है।

क्या ओबीसी क्रीमी लेयर श्रेणी के अंतर्गत आने वाले परिवारों को भी सरकार के द्वारा प्रमाण पत्र जारी किया जाता है ?

जी नहीं ओबीसी क्रीमी लेयर श्रेणी के अंतर्गत आने वाले परिवारों के लिए सरकार के द्वारा कोई प्रमाण पत्र जारी नहीं किया जाता है। ना ही सरकार के द्वारा इस श्रेणी के तहत शामिल परिवारों को किसी प्रकार की कोई सुविधा प्रदान की जाती है।

OBC नॉन-क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट के लिए कौन से नागरिक आवेदन कर सकते है ?

जिन परिवार के सभी सदस्यों की वार्षिक आय कुल मिलाकर 8 लाख रूपये से कम है वह OBC नॉन-क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट हेतु आवेदन कर सकते है।

भारत के किस राज्य में OBC नॉन-क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट मान्य नहीं है ?

भारत के तमिलनाडु राज्य में OBC नॉन-क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट मान्य नहीं है ,बाकी अन्य सभी राज्यों में इस प्रमाण पत्र को स्वीकार किया जायेगा।

यह भी देखेंबिना पैसे के जल्दी अमीर कैसे बने ?

बिना पैसे के जल्दी अमीर कैसे बने? (Amir Kaise Bane) | How To Be Rich In Hindi

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें