Old Age / Vridha Pension KYC कैसे करें, वृद्धावस्था पेंशन, Add Mobile Number in Old Age Pension

Old Age / Vridha Pension KYC कैसे करें – जैसे की आप सभी को पता ही होगा की सरकार द्वारा तरह-तरह की पेंशन नागरिकों को दी जाती है जैसे वृद्ध पेंशन, विकलांग पेंशन, विधवा पेंशन आदि। सरकार द्वारा जारी आदेशानुसार Vridha Pension, विकलांग पेंशन किसी भी प्रकार की पेंशन के लिए KYC को अनिवार्य कर ... Read more

Photo of author

Reported by Dhruv Gotra

Published on

Old Age / Vridha Pension KYC कैसे करें – जैसे की आप सभी को पता ही होगा की सरकार द्वारा तरह-तरह की पेंशन नागरिकों को दी जाती है जैसे वृद्ध पेंशन, विकलांग पेंशन, विधवा पेंशन आदि। सरकार द्वारा जारी आदेशानुसार Vridha Pension, विकलांग पेंशन किसी भी प्रकार की पेंशन के लिए KYC को अनिवार्य कर दिया गया है। यदि आप अपना KYC नहीं करते हैं तो आपकी आने वाली किस्तें रोक दी जाएगी। अब आपको Vridha Pension जैसे अन्य प्रकार के पेंशन के लिए KYC (नो योर कस्टमर) करना अनिवार्य होगा। आपको इसके लिए आधार सत्यापित कराना है। मोबाइल नंबर तथा लैपटॉप की सहायता से आप अपना KYC स्वयं घर बैठे भी कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपने नजदीकी CSC (जन सेवा केंद्र) में जाकर भी Old Age,वृद्धावस्था पेंशन के लिए KYC करा सकते हैं। पेंशन धारकों को अपना KYC अप्रैल माह से पहले करा लेना होगा अन्यथा आपकी पेंशन रोक दी जाएगी।

Old Age / Vridha Pension KYC कैसे करें इसके बारे में आज के इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं। और कैसे आप Add Mobile Number in Old Age Pension कर सकेंगे यह भी आपको आर्टिकल के माध्यम से बताया जायेगा। Old Age Pension KYC कैसे करें इसके लिए आर्टिकल को ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़ें।

Old Age / Vridha Pension KYC

जैसा की आप सभी जानते ही हैं सरकार द्वारा 60 वर्ष से अधिक गरीब व्यक्तियों को वृद्धा पेंशन मुहैया करायी जाती है। जिसकी सहायता से वे सभी वृद्ध व्यक्ति अपना जीवन सुचारु रूप से चला सके। यदि आप अपना वृद्धावस्था पेंशन के लिए केवाईसी (KYC) करते हैं तो इसके लिए आपके पास वृद्धावस्था पेंशन नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर का होना आवश्यक है।

आर्टिकलOld Age / Vridha Pension KYC कैसे करें
विभागसमाज कल्याण विभाग
पेंशन का प्रकारवृद्धावस्था पेंशन/Old Age Pension
लाभार्थीसभी वृद्धजन पेंशन धारक
राज्यउत्तर-प्रदेश
वर्ष 2021 -22
लभार्थियो की संख्या
5579245
उद्देश्यपेंशनधारकों के पेंशन खाते का सत्यापन कराना तथा उन्हें पेंशन योजना का लाभ देना
वेबसाइटSspy-Up.Gov.In
Old Age / Vridha Pension KYC कैसे करें, वृद्धावस्था पेंशन, Add Mobile Number in Old Age Pension
Old Age / Vridha Pension KYC

Vridha Pension KYC जरुरी क्यों ?

वे सभी लाभार्थी जिनके द्वारा वृद्धावस्था पेंशन जैसे ही अन्य पेंशन का लाभ लिया जा रहा था किन्तु अब उनमें से कई लाभार्थी जीवित नहीं है या उनकी मृत्यु हो चुकी है, परन्तु अभी भी उनको यह पेंशन दी जा रही है। जिससे सरकार पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ रहा है। सरकार द्वारा ऐसे व्यक्ति जिन्हें पेंशन दी जा रही थी किन्तु वे अब जीवित नहीं है फिर भी उनके नाम पर पेंशन दी जाती है उन्हें अब इन पेंशन योजना का लाभ प्राप्त नहीं होगा। ऐसे व्यक्ति जो वास्तविक रूप से पेंशन योजना के लिए पात्र हैं। तथा जीवित हैं उनको केवाईसी आधार सत्यापन कराकर सरकार पेंशन योजना से प्राप्त धनराशि उनके बैंक खातों में उपलब्ध कराएगी। आधार सत्यापन के द्वारा पेंशनधारियों की जाँच की जा रही है, ताकि पेंशन का लाभ पात्र व्यक्ति को ही मिल सके।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

यह भी पढे :- पीएम समग्र स्वास्थ्य योजना | Samagra Swasthya Yojana Registration

वृद्धावस्था पेंशन KYC, रजिस्ट्रेशन नंबर ऐसे खोजें

यदि आप अपना वृद्धावस्था पेंशन केवाईसी करते हैं, तो इसके लिए आपके पास वृद्धावस्था पेंशन नंबर या फिर रजिस्ट्रेशन नंबर का होना अनिवार्य है। यदि आप रजिस्ट्रेशन नंबर भूल चुके हैं तो आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है आप अपना रजिस्ट्रेशन नंबर नीचे दी गयी प्रक्रिया को अपनाकर प्राप्त कर सकेंगे –

  • इसके लिए सबसे पहले आपको इसकी एकीकृत सामाजिक पेंशन पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको पेंशन आवेदक लॉगिन Login के दिए इस लिंक पर क्लिक करना है।
  • यदि आप पुराने पेंशन धारक हैं तो आपको रजिस्ट्रेशन आईडी ,और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी।
  • पुराने पेंशन धारक यदि अपना रजिस्टर्ड आईडी निकलने के लिए इम्पोर्टेन्ट लिंक्स में दिए गए रजिस्ट्रेशन संख्या प्राप्त करने के लिए विकल्प को चुन लें। जैसा की नीचे दर्शाया गया है –OLD AGE PESION KYC
  • इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा जो इस प्रकार से होगा –OLD AGE PENSION REGISTRATION
  • अब आपको इस पेज पर अपना अकाउंट नंबर डाल देना है।
  • इसके बाद आपको फिर से आपने अकाउंट नंबर डालना होगा।
  • अकाउंट नंबर दाल लेने के बाद अब आपको अपना मोबाइल नंबर यहाँ दर्ज करना है।
  • इसके बाद आपको कैप्चा कोड को सही से भर लेना है और सबमिट वाले बटन पर आपको क्लिक कर देना है।
  • जैसे ही आप सबमिट पर क्लिक करेंगे आपको यहाँ पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दिख जायेगा इसे नोट कर लें।
  • पंजीकृत आवेदनकर्ता दिए हुए इस पेज में लॉगिन के लिए क्लिक कर सकते हैं।

Add Mobile Number in Old Age Pension / वृद्धा पेंशन में मोबाइल नंबर जोड़े

यदि आप वृद्धा पेंशन (Old Age Pension) KYC करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए वृद्धा पेंशन योजना अपना मोबाइल नंबर जोड़ना होगा। Add Mobile Number in Old Age Pension / वृद्धा पेंशन में मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए यह आवश्यक है की आपके पास अपना एक मोबाइल नंबर हो क्यूंकि Old Age Pension kyc (वृद्धा पेंशन केवाईसी) करते समय आपको इसी मोबाइल नंबर पर वन टाइम पासवर्ड (OTP ) प्राप्त होगा।

  • वृद्धावस्था पेंशन से अपना Mobile Number (मोबाइल नंबर) जोड़ने के लिए सबसे पहले आपको वृद्धावस्था पेंशन की वेबसाइट Sspy-Up.Gov.In पर जाना होगा।
  • वेबसाइट पर जाते ही अब आपको अपनी पेंशन का नाम चुन लेना है जैसे वृद्ध पेंशन ,विधवा पेंशन या अन्य कोई पेंशन जिसके लिए भी आप अपना मोबाइल नंबर जोड़ना चाहते हों।
  • यदि आपने वृद्धावस्था पेंशन का नाम चुना है तो अब आपको इसके आवेदक लॉगिन पर क्लिक कर देना है।
  • पहले से रजिस्टर्ड आवेदक (जिन्होंने अपना Registration फरबरी 2021 से पहले किया है) अपना मोबाइल नम्बर दर्ज करने के लिए दिए गए इम्पोर्टेन्ट लिंक पर दिए गए यहाॅ क्लिक पर करे |OLD AGE PESION KYC
  • आपसे अब नए पेज पर पेंशन का नाम, आपकी बैंक खाता सख्या (अकाउंट नंबर ),नया मोबाइल नंबर की जानकारी मांगी जाएगी इन सभी को भर देना है।
  • अब आपके द्वारा डाला गया मोबाइल नंबर पर आपको एक वन टाइम पासवर्ड प्राप्त होगा इसे आपको OTP वाले बॉक्स में भर देना है इस प्रकार आपको मोबाइल नंबर जुड़ जायेगा।

Old Age / Vridha Pension KYC कैसे करें?

वृद्धावस्था पेंशन Old Age / Vridha Pension, विकलांग पेंशन, विधवा पेंशन का लाभ लेने के लिएआपको अपनी KYC करनी आवश्यक है तभी आपको पेंशन का लाभ मिल सकेगा। KYC करने से पहले आपके पास रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और आपका ओल्ड ऐज पेंशन का रजिस्ट्रेशन आईडी होनी चाहिए।

रजिस्ट्रशन नंबर कैसे निकालें /खोजें इसके बारें में आपको ऊपर दिया गया है। Vridha Pension KYC कैसे करें इसके लिए आपको आपको नीचे दी गयी प्रक्रिया को अपनाना होगा –

  • सबसे पहले आपको वृद्धावस्था पेंशन kyc के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट पर जाकर आपको अपना Pension का नाम सेलेक्ट कर लेना है।
  • इसके बाद आपको वृद्धावस्था पेंशन आवेदक लॉगिन पर क्लिक कर देना है।(इस लिंक पर क्लिक करके आप उस पेज तक पहुंच जायेंगे।)
  • अब आपको अपना Registration id तथा रजिस्टर्ड Mobile नंबर डाल देना है। और OTP प्राप्त कर इसे दर्ज करें।
  • अब लॉगिन पर क्लिक कर दें।
  • जैसे ही आप अपने अकाउंट से लॉगिन हो जायेंगे आपको अब आधार नंबर को डाल सत्यापित कर लेना है।
  • सत्यापन के बाद आपका kyc पूरा हो जायेगा।

Old Age / Vridha Pension KYC से सम्बन्धित कुछ महत्वपूर्ण FAQ

Old Age / Vridha Pension KYC कैसे करें?

Vridha Pension KYC के लिए आपको Sspy-Up.Gov.In की वेबसाइट पर जाना होगा। KYC के लिए आपके पास रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और रजिस्ट्रशन नंबर होना चाहिए। Old Age / Vridha Pension KYC की प्रक्रिया को हमने ऊपर दिया हुआ है।

क्या सभी पेंशन के लिए KYC अनिवार्य है ?

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

जी हाँ सभी पेंशन के लिए आपको KYC करना आवश्यक है।

यदि आपका आधार कार्ड से नाम/डिटेल मैच न हो तो क्या करें ?

आपको इसके लिए रीवेरिफिकेशन करना होगा ,तभी आपका आधार ऑटोराइज़्ड डेमोग्राफी हो पायेगा।

पेंशन की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

आपको पेंशन की वेबसाइट Sspy-Up.Gov.In है।

वृद्धावस्था पेंशन केवाईसी के लिए क्या आवश्यक है ?

वृद्धावस्था पेंशन केवाईसी या अन्य पेंशन की KYC के लिए आपके पास पेंशन नंबर या फिर रजिस्ट्रेशन नंबर का होना आवश्यक है।

आशा करते हैं आपको हमारी यह जानकारी पसंद आयी होगी। ऐसे ही जानकारियों को पाने के लिए hindi.nvshq.org को बुकमार्क करना न भूलें। आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए आपका दिल से धन्यवाद !

Photo of author

Leave a Comment