बिजली के बिल का स्टेटस चेक करने के लिए आपको कही जाने की जरूरत नहीं है आप घर बैठे बिजली बिल चेक कर सकते है,जैसे की आप सब लोग इस बात से विदित होंगे की बिजली का मनुष्य के जीवन में एक अहम् हिस्सा है बिना बिजली के आज के समय में कोई भी कार्य संभव नहीं है। देश के विकास में विधुत उत्पादन का महत्वपूर्ण योगदान है। किसी भी कार्य को करने के लिए आज के समय में बिजली का प्रयोग किया जाता है चाहे वो मोबाइल चार्जिंग से लेकर हो या किसी अन्य बड़े-बड़े उद्योगों,कारखानों और फैक्ट्रियो में हो सभी जगह बिजली का प्रयोग किया जाता है।
आज हम आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से Online Bijli Bill Kaise Check Kare , बिजली का बिल कैसे भरें आदि जानकारी इस लेख के अंतर्गत साझा करेंगे। अतः Online Bijli Bill से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे आर्टिकल को अंत तक पढ़े।
यह भी पढ़े :- Bihar Bijli Bill Check Aise Kare
Online Bijli Bill Kaise Check Karen
आज के समय में सभी प्रकार की सर्विस चेक कर सकते है उन्ही में से एक है बिजली का बिल भी है electricity जैसी सुविधाओं के लिए भी e-service जारी हो चुका है। सभी राज्य में बिजली सप्लाई करने वाली अलग-अलग कंपनियों के वेबसाइट उपलब्ध है। आप वेबसाइट के माध्यम से अपने बिजली के बिल का स्टेटस आसानी से प्राप्त कर सकते है। इसके लिए आपको अपने राज्य की बिजली विभाग की कम्पनी की वेबसाइट के माध्यम से सभी जानकारी कुछ आसान स्टेप के माध्यम से चेक कर सकते है।
स्टेटस चेक करने के लिए आप अपने राज्य के या अपने क्षेत्र के बिजली विभाग ऑफिस से भी अपने बिल का स्टेटस प्राप्त कर सकते है इसके लिए आपको अपने बिजली विभाग जाना होगा बिजली के स्टेटस प्राप्त करने के लिए आपको अपने पुराने बिल को अपने साथ लेकर जाना होगा।
बिजली के बिल भुगतान से संबंधी प्रक्रिया को पूरा करने के लिए सेवाओं और आसान कर दिया गया है उपभोक्ता किसी भी समय अपने मोबाइल फ़ोन लैपटॉप कंप्यूटर की सहायता से बिजली के बिल का भुगतान कर सकते है। भुगतान से संबंधी कुछ आसान स्टेप्स हमारे इस लेख में नीचे दर्शाया गया है सभी नागरिक नीचे बताई गयी प्रक्रिया को फॉलो करके आसानी से बिजली के बिल का भुगतान घर बैठे पूरा कर सकते है।
Electricity Bill Status Online Check Highlights
नीचे दी गयी सारणी के माध्यम से हम आपको Electricity Bill Status online कैसे चेक करें से संबंधित कुछ विशेष जानकारी देने जा रहें है। ये जानकारी आप नीचे दी गयी सारणी के माध्यम से प्राप्त कर सकते है –
आर्टिकल का नाम | Electricity Bill Status online कैसे चेक करें |
साल | 2023 |
केटेगरी | बिजली का बिल |
चेक करने का माध्यम | ऑनलाइन |
लाभार्थी | सभी नागरिक |
ऑनलाइन बिजली भुगतान के लिए मोबाइल एप्प्स
- फ़ोन पे
- पेटीएम
- गूगल पे
- अमेज़न ऍप
- मोबीविकि
- ऑक्सीज़न
- भारत पे
- एयरटेल पेमेंट बैंक
सभी राज्य में बिजली सप्लाई करने वाली कंपनियों के नाम
Names of companies supplying electricity in all states :- Electricity Bill Status चेक करने के लिए आपको हमारे द्वारा सभी राज्यों की बिजली सप्लाई करने वाली कंपनियों के नाम की सूची प्रस्तुत की गयी है आप अपने राज्य के बिजली बिल स्टेटस देखने के लिए अपनी वेबसाइट पर क्लिक करें।
- उत्तराखंड – यूपीसीएल(UPCL)
- आंध्र प्रदेश APPDCL, APNPDCL,APCPDCL
- बिहार- नॉर्थ बिहार में NBPDCL और साउथ बिहार में SBPDCL
- आसाम – APDCL
- छत्तीसगढ़ – CSPDCL
- दिल्ली – टाटा पावर, BSES
- चंडीगढ़ – चंडीगढ़ Electricity Department
- गोवा – Electricity Department GOA
- कर्नाटक – BESCOM,HESCOM, HESCOM
- हरियाणा – DHBVN, UHBVN
- हिमांचल प्रदेश-HPSEB
- गुजरात – DGVCL,,PGVCL,PGVCL,MGVCL
- केरला – KSEB
- उड़ीसा – NESCO,WESCO, SOUTHCO
- महाराष्ट् – MAHADISCOM,SNDL नागपुर, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर, टाटा पावर मुंबई
- मध्य प्रदेश – MPPKVVCL,MPMKVVCL
- मणिपुर –MSPDCL
- मेघालय – MEPDCL
- पंजाब – PSPCL
- राजस्थान – JVVNL,AVVNL,JDVVNL
- सिक्किम – एनर्जी एंड पावर डिपार्टमेंट गवर्नमेंट ऑफ सिक्किम
- तमिलनाडु – TANGEDCO
- तेलंगाना – TSSPDCL
- उत्तर प्रदेश – UPPCL
- पश्चिम बंगाल –CESC WBASEDCL
Electricity Bill Status Online Aise Check Karen ?
- सबसे पहले आपको उत्तराखंड राज्य की www.upcl.org की वेबसाइट में प्रवेश करना होगा।
- वेबसाइट में प्रवेश करने के बाद आपकी स्क्रीन में होम पेज ओपन हो जायेगा।
- होम पेज में आपको consumer self service का विकल्प दिखाई देगा आपको इस विकल्प का चयन करना है।
- इस ऑप्शन का चयन करने के बाद आपकी स्क्रीन में Electricity से संबंधित बहुत से ऑप्शन दिखाई देंगे।
- आपको view bill payment के ऑप्शन में क्लिक करना है
- इस ऑप्शन को क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन में नया पेज ओपन हो जायेगा नए पेज में आपको अपना service connection नंबर दर्ज करना है और इमेज में दिए गए वेरिफिकेशन कोड को एंटर कर submit के ऑप्शन में क्लिक करना है।
- Submit के ऑप्शन में क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन में इलेक्ट्रसिटी बिल का स्टेटस दिखाई देगा।
- इस तरह आप अपने बिजली के बिल का स्टेटस ऑनलाइन माध्यम से आसान तरीको से चेक कर सकते है।
पेटीएम फ़ोन पे गूगल पे से ऐसे बिजली का बिल का भुगतान करें ?
- बिजली का बिल जमा आप अपने मोबाइल की सहायता बड़ी आसानी से कर सकते है।
- मोबाइल में आप phone pay, google pay, या पेटीएम का उपयोग करते है तो इसके माध्यम से भी आप बड़ी आसानी से बिजली के बिल का भुगतान कर सकते है इसके लिए आपको अपने कनेक्शन नंबर का उपयोग करना होगा।
- सबसे पहले अपने मोबाइल में पेटीएम ओपन करें।
- पेटीएम ओपन करने के बाद आपको recharge & pay bill के ऑप्शन में क्लिक करना है। इसके बाद आपको electricity pay करने का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस ऑप्शन का चयन करना है।
- अब आपको आपकी मोबाइल स्क्रीन में सभी राज्यों की बिजली सप्लाई करने वाले कंपनियों की लिस्ट दिखाई देगी।
- आपको अपने राज्य की बिजली सप्लाई कंपनी का चयन करना है.
- कम्पनी का चयन करने के बाद अपने कनेक्शन नंबर को एंटर करना है और proceed के ऑप्शन में क्लिक करना है।
- इस प्रकार आप बड़ी आसान तरीके से अपने बिल का भुगतान कर सकते है।
Electricity Bill Payment मोबाइल एप्प डाउनलोड ऐसे करें ?
उम्मीदवार ध्यान दें यहाँ हम आपको Electricity Bill Payment Mobile App Download Process कुछ आसान से स्टेप्स के माध्यम से बताने जा रहें है। आप हमारे द्वारा बतायी गयी प्रोसेस को फॉलो करके आसानी से बिजली बिल भुगतान मोबाइल एप्प डाउनलोड कर सकते है –
- मोबाइल ऍप के माध्यम से भी बिजली के बिल का भुगतान किया जा सकता है।
- इसके लिए आपको अपने मोबाइल electricity bill payment का एप्प डाउनलोड करना होगा।
- ऍप डाउनलोड करने के लिए आपको अपने मोबाइल में प्ले स्टोर में जाना होगा
- अब आपको सर्च के ऑप्शन में electricity bill payment सर्च करना है।
- अब आपके मोबाइल में बिजली बिल पेमेंट की लिस्ट दिखाई देगी।
- आपको सबसे फर्स्ट वाले ऑप्शन का चयन करना है।
- अब आपको इनस्टॉल के ऑप्शन में क्लिक करना है।
- इस प्रकार आपके मोबाइल में electricity bill payment का ऍप डाउनलोड हो जायेगा।
ऑनलाइन बिजली के बिल स्टेटस से जुड़े कुछ प्रश्न और उत्तर
बिजली बिल के स्टेटस को कैसे चेक किया जा सकता है ?
बिजली बिल स्टेटस चेक करने के लिए आप अपने राज्य की बिजली विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन चेक कर सकते है।
क्या वेबसाइट के माध्यम से भी बिजली के बिल का भुगतान किया जा सकता है ?
हाँ वेबसाइट के माध्यम से बिजली के बिल का भुगतान किया जा सकता है इसके लिए आपको अपनी वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन करना होगा।
बिजली बिल भुगतान करने का सबसे सरल तरीका क्या है ?
बिल संबंधी भुगतान करने लिए सबसे आसान तरीका है की आप पेटीएम ऍप के माध्यम से सरल स्टेप से भुगतान कर सकते है।
क्या लाभार्थियों के द्वारा अन्य एप्प के माध्यम से भी बिजली का बिल का भुगतान किया जा सकता है ?
हाँ अन्य ऍप के अंतर्गत भी बिजली के बिल का भुगतान किया जा सकता है जैसे पेटीएम ,फोन पे ,गूगल पे,एयरटेल पेमेंट बैंक आदि के माध्यम से बिल का भुगतान किया जा सकता है।