आभा को सीजीएचएस कार्ड से ऑनलाइन कैसे लिंक करें? देखें पूरा प्रोसेस।

आभा को CGHS कार्ड से ऑनलाइन लिंक करना एक सरल प्रक्रिया है जिसे कुछ आसान चरणों में पूरा किया जा सकता है।

Photo of author

Reported by Saloni Uniyal

Published on

आभा को सीजीएचएस कार्ड से ऑनलाइन कैसे लिंक करें? देखें पूरा प्रोसेस

Online Link to CGHS Card to Abha: केंद्र सरकार के स्वास्थ्य योजना (CGHS) के तहत आने वाले सभी कर्मचारियों के लिए एक बड़ी अपडेट है। हाल ही में CGHS लाभार्थी आईडी को आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता (ABHA) Id से जोड़ना अनिवार्य कर दिया है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग द्वारा फैसला लिया गया है कि 1 अप्रैल से CGHS लाभार्थी आईडी को ABHA आईडी से जोड़ना शुरू किया जाएगा।

कार्यालय ज्ञापन में CGHS लाभार्थी आईडी को आभा आईडी से जुड़ने का कार्य सभी मौजूदा CGHS लाभार्थियों द्वारा 30 दिनों के अंदर पूरा करने का निर्णय लिया गया है। सरकार द्वारा इसे लिंक कराने का समय 30 अप्रैल 2024 तक दे दिया गया है इससे आप जल्द से जल्द इस प्रक्रिया को पूर्ण कर लें। तो चलिए जानते हैं आभा को सीजीएचएस कार्ड से ऑनलाइन लिंक करने के सम्पूर्ण प्रोसेस के बारे में……

आभा को सीजीएचएस कार्ड से ऑनलाइन कैसे लिंक करें?

आभा को सीजीएचएस कार्ड से ऑनलाइन लिंक करने की प्रक्रिया नीचे निम्न प्रकार से दी हुई है जिसे आपको स्टेप बाई स्टेप फॉलो कर लेना है।

  • आवेदन को सबसे पहले इस आधिकारिक वेबसाइट http://abha.abdm.gov.in पर विजिट करना है।
  • अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा।
  • होम पेज में आपको Create ABHA Account के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है जिसके बाद आपके ओटीपी प्राप्त करें के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है।
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी नंबर प्राप्त होगा उसे आपको ओटीपी बॉक्स में दर्ज कर लेना है तथा Verify OTP के बटन पर क्लिक करना है।
  • अगले पेज में आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी डालनी है जैसे- नाम, लिंग, जन्मतिथि तथा पता।
  • अब आपको अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करना है तथा Link Aadhar पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आधार से सम्बंधित डिटेल्स की पुष्टि करें।
  • फिर आपको Create ABHA Account पर क्लिक करना है।
  • अब आपका ABHA अकाउंट बनाया जाएगा तथा आपको एक आभा आईडी दी जाएगी।
  • इसके बाद आपको CGHS पोर्टल पर जाना है इसके लिए इस दिए हुए लिंक http://www.cghs.nic.in पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने पेज खुलकर आएगा जिसमें आपको CGHS कार्ड नंबर एवं जन्म तिथि दर्ज करके लॉगिन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको My Profile पर जाना है।
  • इसके बाद Link ABHA ID के बटन पर क्लिक कर लेना है।
  • आपको ABHA ID दर्ज करके Link ABHA ID पर क्लिक करना है।
  • आपका सघ्स कार्ड आपके ABHA ID से लिंक हो जाएगा।
  • इस प्रकार आपकी आभा को सीजीएचएस कार्ड से ऑनलाइन लिंक करने की प्रक्रिया पूर्ण हो जाती है।

यह भी देखें: बैंक अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक कैसे करें जानें।

CGHS बेनिफिशियरी को इससे क्या लाभ मिलेगा?

CGHS बेनिफिशियरी के तहत मिलने वाले लाभ निम्नलिखित हैं-

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
  • आभा के तहत जितने भी CGHS उम्मीदवार हैं उन्हें एक साथ जोड़ा जाएगा। अर्थात उन्हें एक साथ जोड़ने का काम किया जाएगा।
  • अब से सीजीएचएस लाभार्थी को अपना हेल्थ रिकॉर्ड अथवा रिपोर्ट इधर उधर ले जाने की आवश्यकता नहीं है। यह अब पूरी तरह से ऑनलाइन कर दिया गया है। किसी भी अस्पताल के डॉक्टर आपका हेल्थ रिकॉर्ड आपके आभा आईडी पर ही चेक कर सकते हैं।
  • भविष्य में आप कभी भी CGHS बेनिफिशियरी किसी भी डॉक्टर को दिखाने के लिए ओपीडी का अपॉइंटमेंट घर बैठे ही प्राप्त कर सकते हैं। आपको वहां पर जाने की बिलकुल आवश्यकता नहीं है साथ ही आपको अपनी किसी भी प्रकार की फाइल नहीं ले जानी होगी।

इसका उद्देश्य क्या है?

लाभार्थियों को एक साथ जोड़कर एक ही स्थान पर स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी दी जाएगी। इससे जब भी किसी समय जरुरत पड़ती है तो आपके बारे में जानकारी इकठ्ठा की जा सकती है। अब कोई भी नागरिक हेल्थ रिकॉर्ड में ऑनलाइन अपनी जानकारी दर्ज कर सकते हैं। सरकार की इस व्यवस्था के विकास से अस्पतालों एवं डॉक्टरों द्वारा सभी नागरिकों के स्वास्थ्य से सम्बंधित जानकारी एक केंद्रीकृत प्रणाली में डिजिटल रूप से दर्ज होगी।

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें