Pan Card Status कैसे देखें? Track Pan Application Online

सरकार की नजर में पैन कार्ड किसी भी व्यक्ति का आमदनी मापने का जरिया है। टैक्स भरने और फाइनेंशियल निवेश के लिए पैन कार्ड जरूरी दस्तावेज है

Photo of author

Reported by Dhruv Gotra

Published on

पैन कार्ड एक आवश्यक दस्तावेज है यह कार्ड आयकर विभाग द्वारा जारी किया जाता है जो की एक लेमिनेटेड कार्ड होता है PAN का पूरा नाम पर्मानेंट अकाउंट नंबर (PAN) जिसे हिंदी में स्थायी खाता संख्या भी कहा जाता है। सभी जरूरी दस्तावेजों में से पैन कार्ड एक ऐसा कार्ड होता है जिसकी सहायता से सरकार द्वारा किसी व्यक्ति की आमदनी का पता लगाया जा सकता है। टैक्स भरते समय जो महत्वपूर्ण कागज मांगा जाता है वह है पैन कार्ड। टैक्स भरने और फाइनेंशियल निवेश करने के लिए पैन कार्ड नंबर (Pan Card Number) अनिवार्य होता है।

पैन कार्ड स्टेटस ऑनलाइन चेक- Pan Card Status
Pan Card Status कैसे देखें ? pan card status check

आज के इस लेख में हम आपको पैन कार्ड क्या होता है? पैन कार्ड का पूरा नाम क्या है? Pan Card Status कैसे देखें? Track Pan Application Online की प्रक्रिया, पैन कार्ड के लाभ आदि के बारे में विस्तार से बताएंगे।

Pan Card क्या है?

सरकार की नजर में पैन कार्ड किसी भी व्यक्ति का आमदनी मापने का जरिया है। PAN का पूरा नाम पर्मानेंट अकाउंट नंबर है। PAN जिसमें P का मतलब पर्मानेंट A का अर्थ है अकाउंट और N का अर्थ है नंबर। पैन कार्ड जिसमें कुल 10 अंकों होते है उदाहरण के लिए यदि किसी पैन कार्ड का नंबर ABPRS2345C है तो इसमें 6 अंग्रेजी अक्षर और 4 न्यूमेरिक नंबर (अंक) होते हैं।

इस कार्ड में टैक्स और इन्वेस्ट से सम्बंधित डाटा होता है। पैन कार्ड नंबर में व्यक्ति का टैक्स और इन्वेस्ट सम्बंधित सभी डाटा होता है। पैन कार्ड के जरिये ही सिबिल क्रेडिट स्कोर चेक किया जाता है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

PAN CARD संक्षिप्त विवरण

आर्टिकलPan Card Status कैसे देखें
सम्बंधित विभागभारत सरकार का वित्त मंत्रालय
लाभार्थीभारत के नागरिक
उद्देश्यऑनलाइन माध्यम से PAN सम्बन्धित जानकारी उपलब्ध करना
आधिकारिक वेबसाइटwww.incometax.gov.in
वर्तमान वर्ष2024

PAN CARD STATUS कैसे देखें?

यदि अपने भी पैन कार्ड के लिए आवेदन किया है और आप पैन कार्ड के आवेदन की स्थिति (स्टेटस) को चेक करना चाहते हैं तो इसके मोबाइल फ़ोन, तथा NSDL पोर्टल, UTI पोर्टल की सहायता ले सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यानपूर्वक पढ़ना होगा आवेदक अपने सुविधा के अनुसार निम्नलिखित प्रक्रिया से पैन कार्ड स्टेटस को आसानी से चेक कर सकते है –

1.NSDL पोर्टल से पैन कार्ड स्टेटस देखने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको अपने पैन कार्ड स्टेटस को online देखने के लिए NSDL की आधिकारिक वेबसाइट tin.tin.nsdl.com पर जाना होगा।
  • यहाँ पर आपको नया पेज दिखाई देगा जिसपर आपको Track your PAN/TAN Application Status का फॉर्म दिखाई देगा।
    NSDL PAN
  • अब आपको यहाँ पर एप्लीकेशन टाइप पर क्लिक करना है।
  • APPLICATION TYPE पर आपको दो विकल्प (ऑप्शन) दिखाई देंगे। PAN तथा TAN का विकल्प दिखाई देगा इसमें से आपको PAN का चयन (सेलेक्ट) करना है।
  • अब इसके बाद आवेदक अपने न्यू पैन कार्ड के आवेदन का स्टेटस या फिर पैन कार्ड के अपडेट का स्टेटस चेक करने के लिए ACKNOWLEDGEMENT NUMBER वाले बॉक्स में (12 अंकों) को भर देना है।
  • इसके बाद आपको कैप्चा कोड को खाली बॉक्स में भर देना है।
  • इसके बाद आपको सबमिट वाले बटन पर क्लिक कर देना है.
  • क्लिक करने के बाद आवेदक को PAN CARD का स्टेटस ऑनलाइन दिखाई देगा।

2.मोबाइल नंबर से पैन कार्ड स्टेटस देखने की प्रक्रिया

आप मोबाइल फ़ोन की सहायता से अपने PAN कार्ड स्टेटस को बड़ी ही आसानी से चेक कर सकते हैं इसके लिए आपको अपने मोबाइल नंबर की सहायता लेनी होगी आप सन्देश (SMS) तथा कॉल करके अपने PAN CARD STATUS को बड़ी ही आसानी से चेक कर सकते हैं।

सन्देश (SMS) द्वारा अपना पैन कार्ड स्टेटस को कैसे जानें आइये जानते हैं –

  • इसके लिए सबसे आपको अपने मोबाइल के SMS के बॉक्स में NSDLPAN लिखना है और इसके बाद 15 अंकों का एकनॉलेजमेंट नंबर को लिख देना है।
  • अब आपको इसको 57575 नंबर पर SMS कर देना है।
  • जैसे ही आप SMS करेंगे उसके बाद आपको कुछ ही सेकेंड में एक SMS आएगा इसमें आपके पैन कार्ड का स्टेटस आपको दिखाई देगा।

फ़ोन कॉल के माध्यम से पैन कार्ड का स्टेटस चेक ऐसे करें

इसके लिए आपको TIN के कॉल सेण्टर नंबर 020-27218080 पर कॉल करना होगा। इसके माध्यम से आपको 15 अंकों (नंबर) का एकनॉलेजमेंट नंबर देना होगा। इसके तुरंत बाद ही आपको आपके पैन कार्ड का स्टेटस दिखाई देगा।

3. UTI पोर्टल से पैन कार्ड का स्टेटस कैसे देखें ?

  • सबसे पहले आपको अपने पैन कार्ड का स्टेटस देखने के लिए UTI के आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा।
  • अब आपके आधिकारिक वेबसाइट में जाने के बाद वेबसाइट का होम पेज खुलेगा।
  • यहाँ पर आपको ENTER DETAILS TO TRACK YOUR PAN CARD APPLICATION STATUS का फॉर्म दिखाई देगा जो की इस प्रकार से होगा –
    UTI PAN CARD
  • अब आपको इस फॉर्म पर Application Coupon number वाले बॉक्स में अपना कूपन संख्या डालनी होगी।
  • इसके बाद अपना पैन कार्ड नंबर को भरना है। तथा बाकि बॉक्स में DOB आदि को भर दें।
  • इसके बाद आपको दिए गए कैप्चा कोड को उसके समने वाले बॉक्स में सही से बाहर देना है।
  • कैप्चा कोड को भरने के बाद अंत में आपको सबमिट वाले बटन पर क्लिक कर देना है।
  • जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने पैन कार्ड आवेदन फॉर्म का स्टेटस दिखाई देगा।
  • इस प्रकार से आप ऊपर दी गयी प्रक्रिया से अपना PAN स्टेटस देख सकेंगे।

 4 .आधार कार्ड से PAN Card Status देखने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको इसके लिए इनकम टैक्स ई-फाइलिंग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • होम पेज पर आपको Instant e-panके विकल्प का चयन करना होगाPAN CARD स्टेटस
  • अब आपको Check Status/ Download PAN के विकल्प पर क्लिक करना है और continue वाले बटन पर क्लिक कर देना होगा। जैसा की नीचे चित्र में दर्शाया गया है –PAN CHECK STATUS
  • क्लिक करते ही अब आपके स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा इसपर आपको अपना आधार कार्ड का नंबर भर देना होगा।
  • इसके बाद आपको कैप्चा कोड को भरना है और अपने वन टाइम पॉसवर्ड (ओटीपी) को वेरीफाई करना होगा।
  • OTP वेरिफाई हो जाने के बाद अब आप ऑनलाइन अपने पैन कार्ड के आवेदन की स्थिति को अपने स्क्रीन पर देख सकेंगे।

इस प्रकार से आप अपने PAN कार्ड स्टेटस को ऊपर दिए गयी प्रक्रिया के माध्यम से ऑनलाइन बड़ी ही आसानी से चेक कर सकते है।

यह भी देखेंमहिलाओं के लिए बिज़नेस लोन का विकल्प

महिलाओं के लिए बिज़नेस लोन का विकल्प : नया बिजनेस खोलने या मौजूदा बिजनेस को बढ़ाने के लिए महिला उद्यमियों को कैसे मिलेगा बिजनेस लोन? जानिए

PAN कार्ड के लाभ/आवश्यकता

  • आयकर रिटर्न के लिए पैन कार्ड आवश्यक है
  • वित्तीय लेनदेन के लिए
  • सरकारी या निजी व्यवसाय के लिए
  • बैंक से सम्बन्धित कार्यों के लिए आवश्यकता पड़ती है
  • पैन नंबर की सहायता से आपका अर्जित धन आयकर विभाग की नजर में सुरक्षित रहता है
  • पैन कार्ड के उपयोग से टैक्स डिडक्शन एट सोर्स जमा करने तथा वापस पाने के लिए किया जाता है
  • डीमैट खाता खुलवाने के लिए पैन कार्ड की आवश्यक पड़ती है (डीमैट खाता शेयर की खरीद बिक्री के लिए)

Pan Card बनवाने के लिए पात्रता

पैन कार्ड को बनवाने के कोई आयुसीमा का निर्धारण नहीं किया गया है। PAN कार्ड बनवाने के लिए पात्रता –

  • किसी भी आयु का व्यक्ति पैन कार्ड बनवा सकता है
  • व्यक्तियों का समूह
  • LLP
  • किसी भी ट्रस्ट द्वारा
  • फर्म या संयुक्त उपक्रम पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं
पैन कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज
  • पहचान पत्र
  • पते का प्रमाण पत्र (आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, पासपोर्ट, केंद्र या राज्य सरकार द्वारा जारी आवास आवंटन प्रमाण पत्र, डाकघर की पासबुक, नवीनतम संपत्ति कर निर्धारण आदेश, मूल निवासी प्रमाण पत्र)
  • जन्म तिथि प्रमाणपत्र
  • फॉर्म 49A या फॉर्म 49AA (फॉर्म 49AA ऐसे व्यक्तियों के लिए जो भारत के निवासी नहीं हैं लेकिन भारत में रहकर कोई कंपनी, संस्था चला रहे हों)
  • मतदाता पहचान पत्र
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • आर्म्स लाइसेंस
  • पासपोर्ट
  • आवेदक की तस्वीर के साथ पेंशनर कार्ड कॉपी
  • आधार कार्ड
  • आवेदक की फोटो वाला राशन कार्ड
  • फोटो आईडी कार्ड
  • आवेदक का फोटो और बैंक अकाउंट न०
  • केंद्र सरकार की स्वास्थ्य योजना कार्ड

PAN कार्ड से सम्बंधित सवाल जवाब

पैन कार्ड बनने में कितना समय लगता है?
PAN कार्ड बनने में लगभग 15 दिन का समय लग जाता है।

PAN CARD STATUS कैसे देखें?
यदि अपने PAN CARD के लिए आवेदन किया है और आप अपने पैन कार्ड के स्टेटस को चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको हमने अपने आर्टिकल में विस्तार से बताया है आप आर्टिकल की सहायता से दी गयी प्रकिया को से स्टेप-बाई-स्टेप फॉलो करके PAN CARD स्टेटस को बड़ी ही आसानी से चेक कर सकते हैं।

नए ई -PAN के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी?
इसके लिए आपके पास ऐसा वैलिड आधार कार्ड होना चाहिए जिसमे अपडेटेड KYC डिटेल्स हो साथ ही आधार से लिंक मोबाइल नंबर आपके पास होना चाहिए।

आधार कार्ड द्वारा Instant e-PAN के लिए कौन-कौन आवेदन कर सकते हैं?
ऐसे व्यक्ति जिनका UIDAI से आधार नंबर है और जिनका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक है। वे सभी Instant e-PAN के लिए आवेदन कर सकते हैं।

क्या विदेशी नागरिक ई -केवाईसी से PAN कार्ड आवेदन कर सकते हैं?
जी नहीं, विदेशी नागरिक ई -केवाईसी से PAN कार्ड के लिए आवेदन नहीं कर सकते।

यह भी देखेंहिजरी कैलेंडर – 1444, उर्दू कैलेंडर के अनुसार आज का इस्लामिक तारीख जानिए

हिजरी कैलेंडर – 1444, उर्दू कैलेंडर के अनुसार आज का इस्लामिक तारीख जानिए

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें