Pashu Kisan Credit Card Yojana: पशु किसान क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन आवेदन- दस्तावेज, लाभ, आवेदन फॉर्म

Photo of author

Reported by Dhruv Gotra

Published on

जैसा कि हम जानते हैं की पशुओं से हमें कितने सारे लाभ होते हैं जैसे गाय, भैस, बकरी अन्य जानवरों से हमें दूध, मक्खन, खाद आदि प्राप्त होता है। किसानों द्वारा अधिक पशु पालन किया जाता है। अब सरकार द्वारा किसानों के लिए पशु किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा कर दी गयी है।

इसके माध्यम से किसानों को पशु खरीदने के लिए लोन उपलब्ध कराया जायेगा। हम आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से बताने जा रहे हैं कि पशु किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें? Pashu Kisan Credit Card Yojana के लाभ व PKCC के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या-क्या हैं?

Pashu Kisan Credit Card Yojana: पशु किसान क्रेडिट कार्ड  ऑनलाइन आवेदन- दस्तावेज, लाभ, आवेदन फॉर्म
Pashu Kisan Credit Card Yojana

इससे सम्बंधित सारी जानकारी हम आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से बता रहें हैं इसे विस्तार पूर्वक समझने के लिए आपको नीचे बताया जा रहा है यदि आप भी पशु किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आर्टिकल को अंत तक सावधानी पूर्वक पढ़ें।

Pashu Kisan Credit Card Yojana

पशु क्रेडिट कार्ड की सुविधा किसानों के लिए की गयी है जो किसान पशु पालन करना चाहते हैं परन्तु आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण उन्हें अपने जानवर बेचने पड़ते हैं और फिर पशु लेने में असमर्थ होते हैं हम जानते हैं कोरोना के चलते सबसे ज्यादा लोग अपने गांव चले गए हैं

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

जहां उन्होंने कृषि और पशुपालन करना शुरू कर दिया है वो लोग भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं। उनके लिए सरकार द्वारा नयी योजना की घोषणा की गयी है जिसके अंतर्गत किसानों को पशु क्रेडिट कार्ड बनाना होगा। कार्ड की सहायता से पशु खरीदने के लिए लोन ले सकते हैं।

किसानों के प्रोत्साहन को बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा Pashu Kishan Credit Card Yojana की शुरुआत की गयी है। इस योजना का लाभ वो ही लोग ले सकते हैं जिनके पास खुद की भूमि हो ताकि वे पशुओं के लिए आवास बना सके और चरागाह के लिए सुविधा हो सके। किसान क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन आवेदन ऐसे करें।

आर्टिकलपशु किसान क्रेडिट कार्ड
योजना का नामपशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना
योजना की शुरुआतकेंद्र सरकार द्वारा
विभागपशु पालन विभाग
उद्देश्यकिसानों की आर्थिक रूप से मदद
आवेदनऑनलाइन बैंक के माध्यम से
लाभराज्य के किसानो को
योजना के अंतर्गत आने वाले पशुगाय, भैंस, भेड़, बकरी, मत्स्य, सूअर, मुर्गी पालन
आधिकारिक वेबसाइटharyana.gov.in
Pashu Credit Card Haryana PDFClick Here

Pashu Kishan Credit Card का उद्देश्य

किसानों की स्थिति को मध्य नजर रखते हुए सरकार द्वारा पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना की घोषणा की गयी बहुत से पशुओं की बीमार होने या कहीं चोट लगने के कारण भी मृत्यु हो जाती है जिसके इलाज के लिए किसानों के पास पैसे नहीं होते हैं।

इन सभी परेशानियों को देखते हुए किसानों की मदद और उनके व्यवसाय में सुधार करना सरकार का मुख्य उद्देश्य है। पशु क्रेडिट कार्ड योजना के माध्यम से किसान नागरिक 1 लाख 60 हजार रूपए तक की राशि का लाभ प्राप्त कर सकते है। यह ऋण राशि किसान नागरिक बिना गारंटी के प्राप्त कर सकते है। पशु पालन के क्षेत्र में सुधार लाने के लिए यह एक अवसर केंद्र सरकार के द्वारा किसानों को प्रदान किया गया है।

हरियाणा पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना – Haryana Pashu Kisan Credit Card Yojana

यदि आप हरियाणा शहर से हैं तो आप भी Haryana Pashu Kishan Credit Card Yojana का लाभ ले सकते हैं। ये योजना हरियाणा के कृषि एवं पशुपालन मंत्री द्वारा शुरू की गयी है जिनका नाम जेपी दलाल है। हरियाणा में किसानों की समस्याओं और आर्थिक तंगी के चलते हरियाणा की सरकार द्वारा इस योजना का शुभारम्भ किया गया है।

जिसके अंतर्गत गाय, बकरी, भैंस, भेड़, मत्स्य पालन व मुर्गी पालन आता है किसानों के लिए कुल 1,60,000 रुपये की राशि दी जायेगी जिसमे से 40783 रुपये गाय लेने के लिए, 60249 रुपये भैंस लेने के लिए 4063 भेड़/बकरी लेने के, 16327 रुपये सूअर लेने के लिए सरकार द्वारा प्रदान की जाती है।

किसानों को गाय पालने की कुल धन राशि 40783 को 6 महीने में दिया जाएगा यह राशि प्रतिमाह 6797 की 6 बराबर किस्तों में दिया जाएगा फिर आपकी कुल राशि आपको 6 महीने में प्राप्त होगी। जिसके अंतर्गत आपको वार्षिक व्याज 4% के साथ देना होगा।

pashu-credit-card

हरियाणा पशु क्रेडिट कार्ड में किये गए नए अपडेट

हरियाणा सरकार ने पशु किसान कार्ड में नया अपडेट किया है जिसे सरकार ने 15 अगस्त 2020 तक सरकार द्वारा एक लाख पशुओं के लिए क्रेडिट कार्ड देने का निर्णय लिया है उसके बाद और क्रेडिट कार्ड बनाने की भी घोषणा की गयी जिनकी संख्या 7 लाख है।

हरियाणा में पशुपालन अधिक होने के कारण 36 लाख दूध देने वाले पशुओं की संख्या है जो की 16 लाख परिवारों के पास हैं जिससे किसानों की आय में बढ़ोतरी होगी और स्थिति में सुधार होगा करने के लिए योजना द्वारा काम ब्याज पर लोन दिया जा रहा है इसमें सात फीसदी लोन पर ब्याज की प्राप्ति होती है।

जिसमे 7% और 3% सब्सिडी केंद्र सरकार द्वारा दी जाती है और 4 % की छूट हरियाणा सरकार द्वारा दी जाती है जिसमे अधिकतम लोन 3 लाख तक लिया जा सकता है परन्तु बिना गारंटी का 1 लाख 60 हजार लोन लिया जा सकता है। इसके माध्यम से किसानों की आय में बढ़ोतरी का अहम प्रयास है। किसान कर्ज राहत योजना लाभार्थी सूची यहाँ देखें।

पशु किसान क्रेडिट कार्ड के लाभ

Pashu Kisan Credit Card का किसानों को बहुत लाभ मिलता है जिससे किसानों को पशु लेने के लिए किस्तों पर लोन मिल जाता है इसकी जानकारी आपको नीचे दी गयी सूची में बताई गयी है। कृपया ध्यान पूर्वक पढ़ें।

यह भी देखेंHaryana e-Bhoomi Portal: अब ई भूमि पोर्टल से देखें जमीन से जुड़ी सारी जानकारी

Haryana e-Bhoomi Portal: अब ई भूमि पोर्टल से देखें जमीन से जुड़ी सारी जानकारी

  • राशि का भुगतान 4 % वार्षिक ब्याज के दर वापस किया जाएगा।
  • इसके लिए आवेदक को 1,60,000 की राशि मिलेगी।
  • आवेदक को किसी भी पशु को लेने के लिए लोन की अलग-अलग राशि प्रदान की जायेगी।
  • 40783 रुपये गाय लेने के लिए लोन दिया जाता है।
  • 60249 रुपये भैंस लेने के लिए व 4063 भेड़/बकरी लेने के लिए तथा
  • 16327 रुपये सूअर लेने के राशि प्रदान की जाती है।
  • आवेदक को 7 % के हिसाब से प्रति वार्षिक ब्याज देना होगा जिसका समय पर ब्याज देने पर 3% का ब्याज हो जाता है।
  • यदि अपने एक साल के ब्याज का भुगतान कर दिया है तब आपको दूसरे साल की राशि प्रदान की जाती है।
  • यदि राशि 3 लाख है तब आवेदक को 12% ब्याज पर लोन प्राप्त होगा।
  • किसान अपने क्रेडिट कार्ड का उपयोग बैंक में जा कर डेबिट कार्ड माध्यम से भी कर सकते हैं।

Pashu Kisan Credit Card के लिए आवश्यक दस्तावेज

जैसे हम जानते हैं की सभी योजनाओं के लिए हमें दस्तावेजों की जरूरत होती है Pashu Kishan Credit Card Yojana में प्रयोग होने वाले कागजातों की जानकारी हम आपको नीचे दी गयी सूची में बता रहें है।

  • आवेदक के पास आधार कार्ड होना अनिवार्य है।
  • पैन कार्ड, वोटर आईडी,राशन कार्ड होने चाहिए।
  • आवेदक जिस राज्य का है वहां का पता और उस होना अनिवार्य है।
  • लाभार्थी के पास मोबाइल नंबर होना चाहिए।
  • उसकी पासपोर्ट साइज फोटो

पशु किसान क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन आवेदन

जिन लोगों को पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के आवेदन के बारे में पता नहीं है की PKCC के लिए कैसे आवेदन करना है तो हम आपको आज अपने आर्टिकल में इससे सम्बन्धित सारी जानकारी बता रहें है नीचे दिए गए बिंदुओं पर ध्यान दें।

  • Pashu Kisan Credit Card योजना का लेने के लिए आपको आपको अपने नजदीकी बैंक या पशु पालन विभाग जाना होगा जाना होगा।
  • ऊपर दिए गए सारे दस्तावेजों को अपने साथ ले जाएं।
  • उसके बाद आपको अपना पंजीकरण फॉर्म को लेना होगा।
  • फॉर्म लेने के बाद उसे सावधानी पूर्वक भरें।
  • उसके बाद आपको पूछे गए पत्रों को (आधार कार्ड,पैन कार्ड,वोटेर आईडी) की फोटो कॉपी को अपने फॉर्म के साथ लगाकर उसमे अपनी फोटो लगानी है।
  • फिर आपको अपने सारे कागजातों को बैंक अधिकारी के पास जमा कर दें।
  • फॉर्म जमा करने के एक महीने बाद आपका पशु क्रेडिट कार्ड बन कर आ जाएगा।
  • जिसे आपको पुनः बैंक जा कर प्राप्त कर लेना है।

Pashu Kisan Credit Card से सम्बंधित पूछे गए कुछ प्रश्न उत्तर

पशु किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ किसको मिलता है ?

PKCC का लाभ किसानों को मिलता है जो गाय खरीदना चाहते है परन्तु पैसे न होने की वजह से नहीं खरीद पाते हैं।

Pashu Kisan Credit Card किस विभाग के अंतर्गत आता है ?

PKCC पशु पालन विभाग (ANIMAL HUSBANDRY) के अंतर्गत आता है।

पशु किसान क्रेडिट कार्ड क्या है ?

Pashu Kisan Credit Card किसानों के लिए एक योजना है जिसके माध्यम से किसानो को पशुओं की देखभाल के लिए व खरीदने के लिए लोन दिया जाता है जिससे कि किसानों की आर्थिक स्थिति और उनके व्यवसाय में सुधार हो सके।

पशु क्रेडिट कार्ड के माध्यम से कुल कितना लोन अमाउंट प्राप्त किया जा सकता है ?

पशु क्रेडिट कार्ड के माध्यम से लाभार्थी व्यक्ति 1 लाख 60 हजार रूपए का लोन अमाउंट प्राप्त कर सकता है।

Pashu Kisan Credit Card उद्देश्य क्या है?

सरकार द्वारा किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार व उनके पशुओं की देखभाल के लिए सरकार की तरफ से लोन की प्राप्ति कर सकते हैं।

PKCC के अंतर्गत कौन-कौन से पशु आते हैं ?

इस योजना के अंतर्गत गाय, भैंस, भेड़, बकरी, मत्स्य, सूअर, मुर्गी पालन आते हैं।

PKCC के माध्यम से पशुओं को राशि कैसे कैसे दी जाती है ?

इसके अंतर्गत 40783 रुपये गाय लेने के लिए, 60249 रुपये भैंस लेने के लिए, 4063 भेड़/बकरी लेने के लिए व 16327 रुपये सूअर लेने के लिए दिया जाता है।

Pashu Kisan Credit Card के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या क्या हैं

आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो

Haryana Pashu Kisan Credit Card Yojana Application Form कहाँ मिलेगा ?

पशु किसान क्रेडिट कार्ड आवेदन फॉर्म बैंक में मिल जायेगा।

पशु किसान क्रेडिट कार्ड के लिए ऑफिसियल वेबसाइट कौन सी है ?

Haryana Pashu Kisan Credit Card Yojana के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://haryana.gov.in है।

पशु किसान क्रेडिट कार्ड सम्बन्धित पूरी जानकारी आर्टिकल में दी गयी है अगर आपको आर्टिकल में कोई भी जानकारी को समझने में परेशानी होती है या Pashu Kisan Credit Card की कोई अन्य जानकारी के बारे में पूछना है तो आप नीचे कमेंट सेक्शन में मेसज कर सकते हैं।

यह भी देखें[2.50 लाख रुपये] अंतरजातीय विवाह योजना हरियाणा ऑनलाइन आवेदन (एप्लीकेशन फॉर्म)

[2.50 लाख रुपये] अंतरजातीय विवाह योजना हरियाणा ऑनलाइन आवेदन (एप्लीकेशन फॉर्म)

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें