हमारे देश के लाखों लोगों का सपना Teachar बनने का होता है और टीचर भर्ती के लिए आवेदन करते है कई जगह पर आज भी ये आवेदन ऑफलाइन होते है छात्रों को अपना ऑफलाइन आवेदन फॉर्म भरने और जमा करने के लिए सम्बंधित कार्यालय जाना होता है सरकार द्वारा समय -समय पर शिक्षकों की भर्ती का नोटिफिकेशन आता रहता है। आज हमारे देश में 27 % लोग अनपढ़ है इसकी वजह है सरकारी स्कूलों में टीचरों की कमी। अधिकतर लोग अपनी ख़राब स्थिती के कारण पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते है अपने देश के विकास के लिए शिक्षा को मजबूत बनाना है इसी उद्देस्य को देखते हुए पवित्र पोर्टल की शुरुवात की है। महाराष्ट्र सरकार ने सबसे पहले Pavitra Portal का आंरभ किया।
इस पोर्टल इस माध्यम से आप टीचर बनने के लिए आवेदन कर सकते है। यदि आप इस पोर्टल के बारें में नहीं जानते है तो आज हम आपको अपने Article के माध्यम से इससे जुड़ी सारी जानकारियों को देंगे। आइये जानते है पवित्रा पोर्टल क्या है? और Pavitra Portal पर Registration कैसे करें ? सभी बातों को विस्तार में जानते है।
यह भी पढ़े :- महाराष्ट्र स्वाधार योजना ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
पवित्रा पोर्टल क्या है ?
आज हम आपको बतायगे पवित्र पोर्टल क्या है पवित्र पोर्टल के बारें में जानने के लिए आपको हमारे Article को अंत तक पड़ना होगा।इस पोर्टल की शुरुवात महाराष्ट सरकार द्वारा हुई है। महाराष्ट्र सरकार ने अपने सर्वे में पाया की वहां की सरकारी स्कूलों में शिक्षको की बहुत कमी है और भर्ती में प्रकिर्या काफी धीमी चल रही है क्युकि भर्ती परीक्षा को अनेक चरणों से हो कर गुजरना पड़ता है जिसमे काफी समय लग जाता है।
इसी को देखते हुए सरकार ने पवित्रा पोर्टल का आरंभ किया। पवित्रा पोर्टल की शुरुवात 2 जुलाई 2018 से हुई थी पवित्रा पोर्टल की शुरुवात खास तौर पर राज्य के सरकारी स्कूलों में शिक्षण भर्ती (TEACHAR REQUIREMENT) के लिए है जो छात्र शिक्षण भर्ती में अपना आवेदन करना चाहते है। उन्हें पवित्रा पोर्टल के माध्यम से registration करना होगा। यदि आप महाराष्ट्र राज्य से हो शिक्षण भर्ती के इक्छुक है तो आवेदन करने के लिए आपको पवित्रा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है आज हम आपको बताएँगे रजिस्ट्रेशन की सारी प्रकिर्या इसके लिए हमारे साथ बने रहे।
key Highlights of Pavitra Portal –
योजना का नाम | पवित्रा पोर्टल (Pavitra Portal) |
योजना का आरम्भ | 2 जुलाई 2018 |
किसके द्वारा शुरू हुआ | स्कूली शिक्षा और खेल विभाग महाराष्ट्र |
उद्देस्य | राज्य के TET छात्रों के लिए शिक्षण भर्ती ऑनलाइन आवेदन |
रजिस्ट्रेशन पात्रता | केवल TET पास छात्र |
आवेदन प्रकिर्या | ऑनलाइन (Online) |
ऑफिसियल वेबसाइट | education.maharashtra.gov.in |
Pavitra Portal Registration ऐसे करें –
आज हम आपको बताएगे पवित्रा पोर्टल Online Registration कैसे करें। नीचे दिए हुई step by step की प्रकिर्या को अच्छे से देखते रहिए।
- सबसे पहले आपको महाराष्ट्र सरकार की Official website edustaff.maharashtra.gov.in पर जाना है
- आपके सामने होम पेज ओपन होगा। जिसमे आपको अपने बायें तरफ Pavitra ऑप्शन दिखाई देगा।
- Pavitra के सामने आपको + के चिन्ह पर click करना है
- क्लिक करने के बाद आपको applicant के option पर जाना है
- applicant ओपन होने के बाद आपके सामने Online Registration का ऑप्शन आता है
- Online Registration पर click कर सबसे ऊपर select role का option आता है
- select role पर क्लिक कर applicant के ऑप्शन को select करना है
- ये सब करने के बाद आपके सामने पेज खुलेगा जिसमे पूछी गयी सभी जानकारी जैसे- User id, Password खुद बना कर भरना है
- user id और password डालने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है उसके बाद आपके मोबाइल पर verification के लिए कुछ नम्बरों का OTP आएगा उसको OTP बॉक्स में भरना है अंत में register पर क्लिक करना है
- जैसे ही आप login पर क्लिक करते है आपके सामने applicant पेज पर personal details पर क्लिक करना है
- personal details के नीचे आपके सामने Address for correspondence ऑप्शन पर click कर सभी जानकारियों को सही से भरना है
- ये सब करने के बाद आपको TET Exam details को भरना है।
- TET Exam फॉर्म को भरने समय आपके सामने 2 option आएंगे पहला STATE TET और दूसरा CENTRAL TET इनमें से आपको जो exam पास करने है उस ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके सामने qualification details का ऑप्शन आयेगा उस पर क्लिक करना है यहाँ आपको फिर से दो option मिलेंगे जिसमे से एक professional qualification और दूसरा Academic qualification का होगा।
- इन दोनों ऑप्शन को click कर पूछी गयी सभी जानकारी को भरना है।
- सभी जानकारियों को भरने के बाद आपसे self qualification के option पर click कर सारी जानकारी को भरना है
- सभी जानकारियों को सही से भरने के बाद आपको प्रमाणित के ऑप्शन पर click कर लेना है अब आप इसका print out निकल कर अपने पास संभाल कर रखे।
- इस तरीके से आप अपना पवित्रा पोर्टल में घर बैठे अपना registration करा सकते है।
पवित्रा पोर्टल पात्रता
पवित्रा पोर्टल रजिस्ट्रेशन के लिए आपको नीचे बताये गए पात्रता का होना अनिवार्य है-
- पवित्रा पोर्टल पर आवेदन करने के लिए आपको महाराष्ट्र का निवासी होना अनिवार्य है।
- राज्य के वे सभी छात्र जो TET exam पास कर चुके है वो इस योजना में अपना registration करा सकते है।
- आवेदन कर्ता के पास उसकी Education से सम्बंधित सभी दस्तावेज का होना अनिवार्य है।
पवित्रा पोर्टल आवेदन के लिए जरुरी दस्तावेज
- छात्र का आधार कार्ड
- स्थायी प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- शैक्षिक योग्यता दस्तावेज
- ईमेल आईडी
पवित्रा पोर्टल के लाभ
- पहले पवित्रा पोर्टल की भर्ती ऑफलाइन होती थी भर्ती के विज्ञापन समाचार पत्रों के माध्यम से होता है ऐसा में कई लोगो तक सूचना नहीं पहुँचती थी ऐसे में सरकार ने ऑनलाइन पोर्टल की शुरुवात की ताकि सभी लोगो तक समय पर सूचना पहुँच सकें।
- यह पोर्टल सभी छात्रों के लिए उपयोगी है जब भी छात्र इस पोर्टल पर आवेदन करेंगे तो उनके पास पवित्रा पोर्टल का अकाउंट होना आवश्यक है तभी आप शिक्षक भर्ती में पंजीकरण कर सकते है।
- पवित्रा पोर्टल से काम ज्यादा आसान हो गया है छात्रों को बार -बार फॉर्म भरने के लिए कही जाने की जरूरत नहीं है और इस पोर्टल के माध्यम से फॉर्म को भरने के लिए अपनी जानकारी को दुबारा नहीं भरना होगा। ऐसा करने से फॉर्म में कोई गलती भी नहीं होगी।
- पहले ऑफलाइन तरीके से काम करने बहुत सारी प्रकिर्या को करना जैसे- मेरिट लिस्ट निकालना,आवेदन के फॉर्म को एकत्रित करना और उनको जिला वार संग्रहित करने में बहुत परेशानी होती थी ज्यादा काम होने के वजह से गलतियाँ भी ज्यादा होती थी अब इस तरह की सभी समस्या खत्म हो गयी है।
- पवित्रा पोर्टल से समय और पैसा दोनों की बचत होती है।
- सरकार को डाटा लेने में कोई समस्या नहीं होगी।
Pavitra Portal की कुछ खास बातें –
- छात्रों को भर्ती आवेदन के लिए बार-बार फॉर्म भरने के जरूरत नहीं होगी। एक बार फॉर्म भरने पर सारा डाटा सरकार के पास चले जायेगा जो सुरक्षित भी रहेगा।
- covid-19 के समय सभी लोगो को ऑफलाइन आवेदन में अनेक समस्या का सामना करना पड़ा अब इन सभी समस्या का निवारण पवित्रा पोर्टल (Online Registration) ने निकल दिया है।
- इस पोर्टल पर अंग्रेजी और मराठी भाषा के अलावा अन्य भाषाओं को भी रखा गया है ताकि कोई भाषा समझने में परेशानी न हो।
- पवित्रा पोर्टल के माध्यम से न केवल शिक्षक भर्ती आवदेन होता है इसके अलावा शिक्षक समायोजन, शिक्षक ट्रांसफर और शिक्षक गतिविधियों का भी पता लगाया जाता है।
- इस पोर्टल के द्वारा समय-समय पर भर्ती के नोटिफिकेशन, अपडेट और रिजल्ट प्राप्त भी होता है।
- पवित्रा पोर्टल पर शिक्षक भर्ती से सम्बंधित सभी जानकारियों को इस पोर्टल पर उपलब्ध कर दिया है ताकि कोई भी अभ्यर्थी शिक्षक भर्ती में अपना आवदेन करने से दूर न रहें।
पवित्रा पोर्टल से सम्बंधित लोगो द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब-
पवित्रा पोर्टल क्या है?
महाराष्ट्र सरकार द्वारा शुरू योजना जिसे राज्य के सभी इच्छुक अभ्यर्थी जो शिक्षक भर्ती में आवेदन करना चाहते है जिन छात्रों ने TET एग्जाम पास किया हो वो इस पोर्टल का लाभ ले सकते है।
पवित्रा पोर्टल Registration कैसे करें?
रजिस्ट्रेशन की प्रकिर्या ऑनलाइन रखी गयी है इसमें लिए आपको महाराष्ट्र सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट edustaff.maharashtra.gov.in पर जाना होगा।
पवित्रा पोर्टल की शुरुवात कब हुई?
पवित्रा पोर्टल की शुरुवात 2 जुलाई 2018 महाराष्ट्र में हुई थी।
पवित्रा पोर्टल के क्या लाभ है?
अब आपको शिक्षक भर्ती के लिए सही जाने की जरूरत नहीं है घर बैठे आवेदन कर सकते है समय और बार-बार फॉर्म भरने में लगने वाले पैसों की बचत होगी। इस पोर्टल के माध्यम से आपका सारा डाटा सरकार के पास सुरक्षित रहेगा। समय-समय पर भर्ती के notification और updatas घर बैठे आपके मोबाइल पर मिल जायेंगे।
पवित्रा पोर्टल पर आवेदन करने के लिए क्या होना बहुत जरुरी है?
पवित्रा पोर्टल पर आवेदन के लिए महाराष्ट्र का निवासी और टीईटी (TET) पास छात्र होना अनिवार्य है।