Paytm Agent कैसे बने:- भारत की प्रसिद्ध और बड़ी फिनटेक कंपनियों में से एक Paytm के साथ पार्टनरशिप (partnership) करके आप महीनों में अच्छी कमाई कर सकते हैं। दोस्तों आज का समय डिजिटलाइजेशन का है। इस डिजिटलाइजेशन के दौर में सभी कार्य (बिजली बिल भुगतान , मोबाइल रिचार्ज , Online मनी ट्रंसफर , DTH रिचार्ज आदि) स्मार्टफोन और कंप्यूटर के माध्यम से हो रहा है। भारत सरकार और प्राइवेट फाइनेंस कंपनिया चाहती हैं की लोग अधिक से अधिक ऑनलाइन सिस्टम से जुड़ें और संबंधित सेवाओं का लाभ लें। इसलिए Paytm ने अपना एक प्रोग्राम लांच किया है Paytm Service Agent जो ग्राहकों को Paytm से संबंधित ऑनलाइन एवं ऑफलाइन सेवाएं प्रदान करता है।
यह भी पढ़े :- पोस्ट ऑफिस फ्रेंचाइजी कैसे लें ? आवेदन प्रक्रिया जानिए
Paytm Service Agent कौन होता है?
दोस्तों आपको बताते चलें की Paytm Service Agent कोई भी व्यक्ति बन सकता है जो देश का निवासी नागरिक हो। यदि आप एक स्टूडेंट है या कोई कर्मचारी अथवा कंप्यूटर साइबर कैफ़े संचालक हैं और अपने लिए अच्छी खासी कमाई का विकल्प तलाश रहे हैं तो आपके लिए पेटीएम सर्विस एजेंट एक बेहतर विकल्प हो सकता है। यदि आपके पास बहुत संख्या में ग्राहक आते हैं तो पेटीएम एजेंट बनकर आप प्रतिमाह लाखों रूपये की कमाई कर सकते हैं। यदि आप भी पेटीएम एजेंट बनना चाहते हैं तो आपको Paytm service agent की वेबसाइट paytm.com पर ऑनलाइन जाकर रजिस्टर करना होगा। आर्टिकल में हमने आपको सभी प्रक्रियाओं के बारे में विस्तृत रूप से बताया है।
पेटीएम KYC क्यों है जरूरी?
जैसा की आप जानते हैं की कोई भी बैंक , फाइनेंस कम्पनी अपने ग्राहकों की जानकारी को जुटाने और जानकारी की पुष्टि हेतु KYC प्रोसेस को अपनाती है। KYC का फुल फॉर्म होता है Known Your Customer अर्थात अपने ग्राहक के बारे में जानना। KYC करवाकर कंपनियां यह पता करती हैं की ग्राहक पर कोई आपराधिक मामला तो दर्ज नहीं है। यदि जाँच में ग्राहक पर कोई आपराधिक मामला दर्ज होता है तो कम्पनी उसकी सदस्यता रद्द कर सकती है इसलिए ग्राहक का KYC होना अनिवार्य है।
पेटीएम एजेंट बनने के लाभ:
जब आप एक सफल Paytm एजेंट बन जाते हैं तो आपको निम्नलिखित लाभ मिलते हैं जो इस प्रकार से हैं –
- जो भी नागरिक 18 वर्ष से ऊपर है वह Paytm एजेंट बनने के लिए Apply कर सकता है।
- ग्राहकों को Paytm की वस्तुएं (Scan code स्टिकर , पेमेंट मशीन आदि) और सेवाएं देकर आप मोटा प्रतिमाह मोटा कमीशन कमा सकते हैं।
- समय-समय Paytm की तरफ से एजेंट्स की ट्रेनिंग हेतु वेबिनार एवं कार्यक्रम आयोजित होते रहते हैं।
Paytm Agent बनने के लिए जरूरी पात्रताएं (Eligibility):
यदि आप Paytm एजेंट बनने के इच्छुक हैं तो आपके पास निम्नलिखित पात्रता होनी चाहिए। जिसके बारे में हमने आपको आगे बताया है –
- आवेदक भारत देश का स्थायी निवासी नागरिक होना चाहिए।
- Paytm Agent के लिए आवेदक की उम्र न्यूनतम 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए।
- आवेदक के पास अपना एंड्राइड स्मार्टफोन होना चाहिए।
- आवेदक के 10 वीं से संबंधित शैक्षिणक प्रमाण पत्र (मार्कशीट,सर्टिफिकेट)
- आवेदक के पास इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।
- आवेदक के पास ग्राहकों के KYC वेरिफिकेशन हेतु फिंगरप्रिंट स्कैनर और एक OTG केबल होनी चाहिए।
Paytm एजेंट के रजिस्ट्रेशन हेतु आवश्यक दस्तावेज (Documents Required):
आपकी जानकारी के लिए बता दें की Paytm Agent बनने के लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए –
- आवेदक के पहचान प्रूफ के लिए आवेदक का आधार कार्ड / वोटर आई डी कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस / पैन कार्ड / पासपोर्ट / नरेगा या मनरेगा कार्ड आदि।
- Address प्रूफ के लिए राशन कार्ड / बिजली का बिल / घर के एग्रीमेंट पेपर्स
- आवेदक का नवीनतम खींचा गया पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- आवेदक का स्कैन किये हुए हस्ताक्षर (Signature)
Paytm Service Agent बनने के लिए कैसे करें Apply:
यदि आप Paytm एजेंट बनना चाहते हैं आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा यहां हमने आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप बताई है जो इस प्रकार से है –
- Paytm Agent के ऑनलाइन रजिस्टर करने हेतु आपको सबसे पहले Paytm Service Agent की आधिकारिक वेबसाइट paytm.com पर जाना होगा।
- वेबसाइट पर आने के बाद आपको होम पेज पर Apply Now का बटन दिखेगा। अप्लाई करने हेतु बटन पर क्लिक करें।
- बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा।
- अब ओपन हुए फॉर्म में मांगी गई जानकारियों को सावधानी से भरें।
- जानकारियों को भरने के बाद Submit के बटन पर क्लिक करें। बटन पर क्लिक करते ही आपकी पेटीएम एजेंट की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।
- इस तरह से आप Paytm Service Agent बनने हेतु ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे।
Paytm Service Agent के लॉगिन की प्रक्रिया:
- एजेंट के तौर पर लॉगिन करने हेतु आप सबसे पहले paytm service agent की official website partner.paytmbank.com को ओपन करें।
- वेबसाइट ओपन होने के बाद आपके सामने वेबसाइट का लॉगिन पेज ओपन हो जायेगा।
- अब लॉगिन फॉर्म में अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ई-मेल आई डी एड्रेस की जानकारी को दर्ज करें।
- इसके बाद अपना लॉगिन paytm पासवर्ड की जानकारी को दर्ज करें।
- उपरोक्त जानकारी को दर्ज करने के बाद I’m not a robot के चेक बॉक्स पर क्लिक करें।
- चेक बॉक्स पर क्लिक करने के बाद Sign in securely के बटन पर क्लिक करें।
- बटन पर क्लिक करते ही आप Paytm Service Agent की वेबसाइट पर सफलता पूर्वक लॉगिन हो जाएंगे।
Paytm Agent App कैसे डाउनलोड करें ?
Paytm Agent App या Paytm for Business को अपने फ़ोन में डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें –
- App डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफ़ोन में Google play Store App को ओपन करें।
- App ओपन करने के बाद सर्च बॉक्स में जाकर Paytm for Business टाइप करें।
- टाइप करने के बाद search आइकॉन के ऊपर टैप करें।
- आइकॉन के ऊपर टैप करने के बाद आप App के डाउनलोड पेज पर पहुँच जाएंगे।
- अब डाउनलोड पेज पर पहुँचने के बाद Install के बटन पर क्लिक करें।
- बटन पर क्लिक करने के बाद Paytm for Business मोबाइल एप्प आपके फ़ोन में सफलतापूर्वक डाउनलोड हो जायेगी।
- इस तरह आप अपने स्मार्ट फ़ोन में Paytm for Business मोबाइल एप्प डाउनलोड कर पाएंगे।
Paytm for Business मोबाइल एप्प डाउनलोड करने हेतु लिंक : Download
Paytm Agent कैसे बने से संबंधित Frequently Asked Question (FAQs):
कौन बन सकता है Paytm Agent ?
देश का कोई भी नागरिक जिसकी उम्र 18 वर्ष या इससे अधिक है।
Paytm एजेंट के रजिस्ट्रेशन हेतु शुल्क (फी) कितनी है ?
Paytm एजेंट हेतु रजिस्ट्रेशन बिलकुल निः शुल्क (फ्री) है।
Paytm एजेंट को क्या कार्य करने होते हैं ?
एक paytm एजेंट को निम्नलिखित कार्य करने होते हैं –
कम्पनी के ऑन बोर्ड दुकानकार को paytm QR कोड उपलब्ध करवाना।
Paytm के sound box एवं card मशीन देना और इसकी सेवाएं प्रदान करना।
ग्राहकों के mobile phones, paying electricity bills, booking train, flight or hotel tickets आदि पर कमीशन प्राप्त करना।
एक पेटीएम एजेंट बनकर प्रतिमाह कितनी कमाई हो जाती है ?
एक सफल पेटीएम एजेंट बनकर आप न्यूनतम 30,000 प्रतिमाह तक कमाई कर सकते हैं।
Paytm Agent की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है ?
Paytm Agent की ऑफिसियल वेबसाइट https://paytm.com/psa है।
Forgot Password कैसे रिसेट करें ?
यदि आप अपना Paytm एजेंट लॉगिन पासवर्ड भूल गए हैं तो paytm के हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क करके अपना लॉगिन पासवर्ड रिसेट कर सकते हैं।
Paytm contact Details :
Address | Skymark One, Shop No.1, Ground Floor, Tower-D, Plot No. H-10B, Sector 98, Noida, UP-201301 |
Phone: | +91-120- 4770770 |
Fax: | +91-120- 4770771 |
Customer care: | 0120-38883888 |