पीसीसी क्या होता है (PCC kya hota hai) | पीसीसी ऑनलाइन कैसे बनता है | (PCC Online Kaise Banta Hai)

Photo of author

Reported by Dhruv Gotra

Published on

पीसीसी क्या होता है ये जानने के लिए हम इसका फुल फॉर्म समझ सकते हैं. इसका फुल फॉर्म ‘पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट’ (police clearance certificate) होता है। डिजिटल दुनिया में अब हम बहुत से काम डिजिटल माध्यम से ही करते हैं। इसके लिए हमें आज दफ्तरों के चक्कर काटने की जरुरत नहीं है। अब घर बैठे ही हम विभिन्न प्रकार के सर्टिफिकेट, दस्तावेज़ बनाने और आवेदन करने आदि के काम को कम्प्यूटर और मोबाइल की सहायता से कर सकते हैं। इसके लिए इंटरनेट कनेक्शन और थोड़ी जानकारी की ही जरुरत है।

पीसीसी क्या होता है (PCC kya hota hai) | पीसीसी ऑनलाइन कैसे बनता है | (PCC Online Kaise Banta Hai)
PCC kya hota hai, PCC Online Kaise Banta Hai

इसी तरह अब हमे पीसीसी बनाने के लिए भी घर बैठे ऑनलाइन सुविधा मिल गयी है। अब हम ऑनलाइन माध्यम से ही इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आगे पीसीसी ऑनलाइन कैसे बनता है, इस बारे में बताएंगे।

पीसीसी ऑनलाइन कैसे बनता है

आर्टिकल का नामपीसीसी क्या होता है ऑनलाइन कैसे बनता है
विभाग/ मंत्रालयपासपोर्ट डिवीज़न / विदेश मंत्रालय ,भारत सरकार
उपयोगितादेश के नागरिक अगर विदेश में लम्बी अवधि
(पढाई, नौकरी) के लिए जाना हो
लाभार्थीविदेश जाने वाले भारतीय नागरिक
आधिकारिक वेबसाइटportal2.passportindia.gov.in

यह भी पढ़े :- भारत में कितने प्रकार के पासपोर्ट होते है?

पीसीसी क्या होता है

पीसीसी का विस्तारित रूप है ‘पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट (police clearance certificate)’. ये ऐसा सर्टिफिकेट है जो भारत सरकार, विदेश मंत्रालय के पासपोर्ट डिवीज़न द्वारा भारतीय पासपोर्ट एप्लिकेंट होल्डर को जारी किया जाता है। ये सर्टिफिकेट ये बताता है की जिस व्यक्ति का ये सर्टिफिकेट है। उसका किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी, मारपीट, मर्डर आदि किसी आपराधिक मामलों में शामिल होने का केस थाने में दर्ज़ नहीं है। साथ ही किसी भी तरह का कोई केस कोर्ट में पेंडिंग नहीं है। इस पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट की आवश्यकता तब पड़ती है जब कोई व्यक्ति विदेश जाने के लिए रेसिडेंशिअल वीज़ा, एम्प्लॉयमेंट वीज़ा या फिर लॉन्ग टर्म वीज़ा के लिए आवेदन करता है। हालाँकि अगर कोई व्यक्ति एक टूरिस्ट के तौर पर घूमने के लिए ही विदेश जा रहा है तो ऐसी स्थिति में उसे ये कार्ड बनवाने की जरुरत नहीं है।

जो लोग लम्बी अवधि के लिए जा रहे हैं उनके लिए पीसीसी बनवाना आवश्यक होता है अन्यथा इस परिस्थिति में उन्हें विदेश में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलती ।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

पीसीसी ऑनलाइन कुछ महत्वपूर्ण तथ्य

अगर आपको भी पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट की आवश्यकता है और आप भी इसे बनवाना चाहते हैं तो इस से सम्ब्नधित कुछ महत्वपूर्ण तथ्यों को भी जान लें। हम आगे इस बारे में चर्चा करने जा रहे हैं।

  • पीसीसी ऑनलाइन अप्लाई तभी कर सकते हैं जब आवेदक को विदेश लम्बे वक्त के लिए जाना हो। जैसे की पढ़ाई के लिए , नौकरी करने के लिए या फिर रेसिडेंशियल वीज़ा के लिए आवश्यकता हो।
  • अगर कोई टूरिस्ट के तौर पर विदेश घूमने जाना चाहता है तो उसे पीसीसी के लिए आवेदन की आवश्यकता नहीं है।
  • आवेदक के लिए ये आवश्यक है की उसके पास एक वैध पासपोर्ट होना चाहिए। बिना वैध पासपोर्ट के वो व्यक्ति पीसीसी के लिए आवेदन करने हेतु पात्र नहीं होगा।
  • व्यक्ति के पास एक वैध अड्रेस प्रूफ होना भी जरुरी है। इसके अलावा ये भी बहुत जरुरी है की आवेदक का वर्तमान पता पासपोर्ट और अन्य दस्तावेज़ों में एक ही हो।
पीसीसी ऑनलाइन बनाने के दस्तावेज़

पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट ऑनलाइन बनाने के लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज़ों की आवश्यकता पड़ेगी। इसलिए पीसीसी बनाने के लिए आवेदन करने से पहले एक बार सभी कागज़ात जांच लें और जो कम हैं उन्हें भी पूरा कर लें। आगे हम दस्तावेज़ों की सूची बता रहे हैं। आप इन्हे पढ़कर यहाँ से जानकरी ले सकते हैं।

  • आवेदक का ओरिजिनल पासपोर्ट और साथ में सेल्फ अटेस्ट किया हुआ पासपोर्ट के 2 पहले व 2 आखिरी के पेज जिसमे ईसीआर / नॉन ईसीआर पेज भी शामिल है।
  • आवेदनकर्ता के वर्तमान पते का प्रमाण पत्र। इसके लिए आप आधार कार्ड , वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस , और बैंक पासबुक इत्यादि में से एक प्रस्तुत कर सकते है।
  • जन्म प्रमाण पत्र के रूप में आप इनमे से एक को लगा सकते हैं – जन्म प्रमाण पत्र , मैट्रिकुलेशन सर्टिफिकेट , आधार कार्ड ,पैन कार्ड।
  • एम्प्लॉयमेंट कॉन्ट्रैक्ट की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी।
  • मान्य वीज़ा की कॉपी।

पीसीसी ऑनलाइन कैसे बनता है पूरी प्रक्रिया

पीसीसी के लिए आवेदन करने के दो तरीके हैं। जिनमें से एक ‘ऑनलाइन फॉर्म सबमिशन है ‘ और दूसरा तरीका ‘ई फॉर्म सबमिशन’ इन दोनों ही आवेदन माध्यम को आप घर बैठे ही पूरा कर सकते हैं। हम यहाँ इन दोनों ही तरीकों को बताएंगे। अगर आप भी पीसीसी के लिए आवेदन करना चाहते हैं। तो आप हमारे आर्टिकल को पढ़ सकते हैं। यहाँ हम आपको आवेदन की पूरी प्रक्रिया स्टेप बाई स्टेप बताने जा रहे हैं। इन्हें फॉलो करके आप पीसीसी के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

ऑनलाइन फॉर्म सबमिशन

  • सबसे पहले आवेदन करने के लिए आपको पासपोर्ट सेवा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके लिए आप यहाँ दिए डायरेक्ट लिंक को भी फॉलो कर सकते हैं। यहाँ क्लिक करें।
  • अब आपके सामने पासपोर्ट सेवा का होम पेज खुल जाएगा। यहाँ आपको “न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन ” पर क्लिक करना होगा।
    passport sewa new registration
  • अब अगला पेज खुलेगा जहाँ आप के सामने एक पंजीकरण का फॉर्म खुलेगा।
  • आप अब इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भर लें। passport sewa pcc certificate form
  • उसके बाद आपको नीचे दिए गए कैप्चा कोड को भरना है , और इसके बाद “रजिस्टर ” पर क्लिक कर देना है। पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट
  • अब आपको अपने रजिस्टर ईमेल पर एक मेल आएगा जिसमें एक लिंक दिया होगा।
  • आपको अपनी मेल आईडी खोलकर दिए गए लिंक को फॉलो करना होगा। जिस से आपका पासपोर्ट रजिस्ट्रेशन अकाउंट वेरीफाई हो जाएगा।
  • इसके बाद आप वापस पासपोर्ट सेवा की आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर आएँगे। यहां आपको लॉगिन पर क्लिक करना है।

ऐसे करें लॉगिन

  • लॉगिन करने के बाद आप के सामने डैशबोर्ड खुल जाएगा। यहाँ आपको “अप्लाई फॉर पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट” का ऑप्शन दिखेगा। आपको उस पर क्लिक करना है। अप्लाई फॉर पीसीसी
  • यहाँ आपको ‘अल्टरनेटिव 1’ के अंतर्गत “क्लिक हेअर टू फिल द एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन “ पर क्लिक कर देना है। अप्लाई फॉर पीसीसी
  • अब आपके सामने अगला पेज खुलेगा। यहाँ आपको अपने पासपोर्ट सम्बन्धी जानकारी भरनी है। आपके पासपोर्ट का नंबर , इशू होने की डेट , एक्सपायरी डेट , पीसीसी अप्लाई करने की वजह आदि भरना है। इसके बाद आप “नेक्स्ट “ पर क्लिक कर दें।Police Clearance Certificate application form
  • आपको इसके बाद अगले पेज पर , अपनी जानकारी भरनी है। आपका नाम , जन्मतिथि इत्यादि। उसके बाद आपको उपरोक्त जानकारी सही होने की सहमति जताते हुए नियत स्थान पर टिक करना है। उसके बाद आप “नेक्स्ट ” पर क्लिक कर दें।pcc-certificate-apply
  • इसके बाद अगले पेज पर आपको “फैमिली डिटेल्स” भरनी है। जिसे भरने के बाद आप फिर से “नेक्स्ट” पर क्लिक कर देंगे।
  • इसके बाद आप अगले पेज पर आएँगे जहाँ आपको अपना “प्रेजेंट रेसिडेंशिअल एड्रेस” (वर्तमान पता) की जानकारी भरनी होगी। यहाँ आपको आपका हाउस नंबर, गाँव, जिला,राज्य,पिन कोड इत्यादि जानकारी भरनी है। इसके बाद “नेक्स्ट” पर क्लिक कर दें।पीसीसी एप्लीकेशन डिटेल्स
  • अब आपके सामने अगला पेज खुलेगा। यहाँ आपसे सम्बंधित अन्य जानकारियां पूछी जाएंगी। जैसे की आप पर कोई क्रिमिनल केस चल रहा है आदि। यहाँ पर आप ये जानकरियां भर के “सेव माय डिटेल्स ” पर क्लिक कर देंगे और फिर “नेक्स्ट” पर।पीसीसी आवेदन प्रक्रिया
  • अगले पेज पर आपको सेल्फ डिक्लेरेशन का पेज दिखेगा। यहाँ आपको जगह का नाम और डेट डालकर “आई एग्री” पर क्लिक करना है। और उसके बाद “सबमिट” पर क्लिक कर देना है।
  • आपकी पीसीसी फॉर्म को सबमिट करने की प्रक्रिया पूरी हो गयी है। अब आपको भुगतान करना होगा कर उसके बाद अपॉइंटमेंट बुक करनी होगी।

PCC फॉर्म भुगतान प्रक्रिया

  • अब आपको “pay and schedule appointment ” पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपनी सुविधा अनुसार पेमेंट मोड का चुनाव करें। pcc application payment process
  • फिर उसके बाद आप भुगतान कर दें।
  • भुगतान करते वक्त ही आपको अपॉइंटमेंट की डेट भी सेलेक्ट करना होता है। ये अपॉइंटमेंट आपके नज़दीकी पासपोर्ट सेवा केंद्र (PSK) ऑफिस में होती है।
  • इसके बाद अपॉइंटमेंट के दिन आप अपने सभी जरुरी दस्तावेज़ों और उनकी फोटोकॉपी को लेकर समय से पहुंच जाएँ।

e-form submission के द्वारा पीसीसी अप्लाई करें

ये पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने दूसरा तरीका है। इसकी प्रोसेस भी हम आगे विस्तार से बताने जा रहे हैं। कृपया पूरा पढ़े।

  • सबसे पहले आपको पासपोर्ट इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। वहां पर आप अपना रजिस्ट्रेशन कराएंगे। इसकी प्रक्रिया हमने इस आर्टिकल में ऊपर बताई है। कृपया उसे फॉलो करें।
  • अब आपको यूजर आईडी और पासवर्ड के ज़रिये लॉगिन करना है। इसके लिए आपको “existing user login” पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आप को “अप्लाई फॉर पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट “पर क्लिक करना है।
  • अब आपको अल्टरनेटिव 2 में से फॉर्म डाउनलोड करना है। pcc aawedan eform submission
  • उसके बाद आप फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी सही -सही भर दें।
  • ये जानकारी आप ऑफलाइन ही भर सकते हैं। इंटरनेट कनेक्शन की जरुरत आगे फॉर्म को अपलोड करने के लिए होगी।
  • जब सारी जानकारी आप भर चुके हों तो अल्टरनेटिव 2 के माध्यम से आप इस फॉर्म को अपलोड कर सकते हैं। इसके लिए आप “click here to upload the filled form” पर क्लिक करें। पीसीसी ईफॉर्म सबमिशन
  • अब आप “choose file ” पर क्लिक करके फॉर्म को अपलोड कर दीजिये।
  • अब इसके बाद आपको जरुरी दस्तावेज़ भी अपलोड करने हैं। अब जन्म प्रमाण पत्र व पते का प्रमाण पत्र भी अपलोड कर दें।
  • इसके बाद आपको अंत में अपलोड के ऑप्शन पर क्लिक कर दें और आवेदन को सबमिट कर दें।
  • इस तरह से आवेदन की प्रक्रिया की पूरी होती है। इसके बाद आपको भुगतान की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
  • आपको 500 रु की भुगतान राशि देनी होगी। साथ ही आपको अपॉइंटमेंट के लिए भी डेट तय करनी होगी।
  • इसका प्रोसेस आप हमारे आर्टिकल में ऊपर पढ़ सकते हैं।

पीसीसी स्टेटस कैसे चेक करें- (PCC Status Cheak Online)

अगर आप ने भी पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट के लिए आवेदन किया है और आप अपने आवेदन का स्टेटस जानना चाहते हैं तो आप यहाँ बताये गए प्रक्रिया से जान सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको इसके लिए पासपोर्ट इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। डायरेक्ट लिंक के लिए यहाँ क्लिक करें।
  • अब आपके सामने होमपेज खुल जाएगा। यहाँ आप बांयी तरफ “track application status” का ऑप्शन देख सकते हैं। आप को उस पर क्लिक करना है। पीसीसी ऑनलाइन अप्लाई स्टेटस
  • अब आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा। आपको वहां पर select application type” के ऑप्शन पर ड्राप डाउन मेनू से “passport/pcc/ic/gep” का चुनाव करना है।
  • उसके बाद “file number” और “date of birth” को भरें।
  • उसके बाद आप “चेक स्टेटस” पर क्लिक कर दें। status check online pcc
  • क्लिक करने के बाद आपको आपके एप्लीकेशन के स्टेटस से सम्ब्नधित जानकारी मिल जाएगी।

पीसीसी क्या होता है सम्बंधित प्रश्न

PCC क्या होता है ?

यह भी देखेंमेहंदीपुर बालाजी मंदिर का इतिहास | Mehandipur balaji temple history in hindi

मेहंदीपुर बालाजी मंदिर का इतिहास | Mehandipur Balaji Temple History in Hindi

इसका फुल फॉर्म ‘पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट’ होता है। ये एक ऐसा सर्टिफिकेट है जो ये सिद्ध करता है की आवेदक का कोई भी क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं है।और न ही किसी प्रकार का कोई केस कोर्ट में उस के खिलाफ चल रहा है। ये जब कोई भारतीय नागरिक विदेश लम्बे वक्त के लिए जाना चाहता हो तो ऐसी परिस्थिति में उसे पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट’ की आवश्यकता पड़ती है।

पीसीसी बनाना क्यों आवश्यक है ?

जब कोई नागरिक लम्बे समय के लिए विदेश जाना चाहता हो तो उसे पीसीसी की आवश्यकता पड़ती है। ऐसा इसलिए आवश्यक है क्यूंकि विदेश लम्बे समय के लिए रहने के लिए पीसीसी के बिना प्रवेश नहीं मिलेगा।

अगर कोई विदेश घूमने के उद्देश्य से जाता है तो क्या उसे भी पीसीसी बनाना होगा ?

अगर कोई घूमने के उद्देश्य से विदेश जाना चाहता है तो उसे Tourist visa की आवश्यकता होगी जिसके लिए पीसीसी बनाने की आवश्यकता नहीं है। वो बिना सर्टिफिकेट भी जा सकता है।

पीसीसी बनाने के लिए कौन कौन से दस्तावेज़ों की आवश्यकता होगी ?

पीसीसी बनाने के लिए निम्नलिखत दस्तावेज़ों की जरुरत होगी।
आवेदक का पासपोर्ट
पते का प्रमाण पत्र
पहचान प्रमाण पत्र
और जानने के लिए हमारा आर्टिकल पढ़े

Police Clearence Certificate ऑनलाइन कैसे बनता है ?

अगर आप पीसीसी ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आप हमारे आर्टिकल को पूरा पढ़ सकते हैं। हमने आवेदन की पूरी प्रक्रिया अपने आर्टिकल में विस्तार से समझायी है।

यह भी देखें42 Tourist Places In Uttarakhand > उत्तराखंड में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहें

42 Tourist Places In Uttarakhand > उत्तराखंड में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहें

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें