Percentage Kaise Nikale – प्रतिशत कैसे निकालते हैं ?

Photo of author

Reported by Dhruv Gotra

Published on

स्कूल की जूनियर क्लासेस से ही बच्चों को पर्सेंटेज निकालना सिखाया जाता है। इसकी वजह है की आगे की पूरी मैथ्स / गणित में जोड़- घटने के साथ साथ प्रतिशत निकालना आना चाहिए। लेकिन आज भी बहुत से ऐसे लोग होंगे जिन्होंने स्कूल की पढाई पूरी करने के बाद मैथ्स भले ही छोड़ दी हो लेकिन दैनिक दिनचर्या में होने वाली गणनाएं आदि के लिए हमे थोड़ा बहुत मैथ्स की आवश्यकता होती ही है। आज इस लेख में हम आप को इसी से संबंधित जानकारी देंगे। आप जानेंगे कि प्रतिशत कैसे निकालते है ? तो यदि अगर आप को प्रतिशत निकालने की प्रक्रिया सही से याद नहीं तो आज आप की इस परेशानी का हल हो जाएगा। जानने के लिए लेख को पूरा पढ़े।

Percentage Kaise Nikale - प्रतिशत कैसे निकालते हैं ?
Percentage Kaise Nikale – प्रतिशत कैसे निकालते हैं ?

Percentage kaise nikale

आप जब कभी भी बाहर शॉपिंग पर जाते हैं या फिर ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो आप को कई बार कुछ सामानों पर छूट मिलती है। जैसे कि किसी भी सामान की खरीद पर आप को यदि 50 % या 25% प्रतिशत की छूट मिलती है। तो आप कैसे पता करेंगे की आप को कितने रुपयों की बचत हो रही है। इसके अलावा किसी बच्चे को परीक्षा में प्राप्तांकों का प्रतिशत निकलना हो या फिर प्रतिशत के पता होने की स्थिति में कुल प्राप्तांक का पता करना हो तो आप प्रतिशत के फार्मूला का प्रयोग करके इन सभी जानकारियों को हासिल कर सकते हैं। इसमें आप को सिर्फ इतना करना होता है की मिले हुए प्रतिशत को 100 से भाग दे देना है। और फिर उसे कुल मान से गुना कर देना है। सीबीएसई का परीक्षा परिणाम CGPA और GPA में जारी किया जाता है, इस आप परसेंटेज में कुछ इस प्रकार से कन्वर्ट सकते हैं।

यह भी पढ़े :- CGPA और GPA क्या है? CGPA को Percentage में कैसे Convert करें?

प्रतिशत कैसे निकालते है ? उदाहरण सहित

मान लीजिये की आप को खरीदारी के दौरान किसी सामान की खरीद पर 60% प्रतिशत की छूट मिलती हैं। और उस सामान की कुल कीमत है 1200 रूपए है। अब आप कैसे पता करेंगे की आप को कुल राशि में मिलने वाली 60 प्रतिशत की छूट के साथ वो सामान कितने रूपए का मिलेगा? तो आप की इस समस्या का सीधा सा हल है की आप इसका प्रतिशत निकाल कर, कुल राशि से घटा दीजिये। आप को उस सामान की कीमत पता चल जाएगी।

  • इसे ऐसे समझिये –
    • सामान की कुल कीमत – 1200 रूपए
    • छूट का प्रतिशत – 60 % प्रतिशत
    • प्रतिशत का फार्मूला लगाते हुए हम इसे ऐसे निकाल सकते हैं – 60 / 100 x 1200 = 720
  • तो हमे सामान की कुल कीमत जो कि 1200 रूपए है, इस पर मिलने वाली 60 प्रतिशत की छूट के तौर पर हमारी 720 रूपए की बचत होगी।
    • अब आप को 1200 की बजाये इतना भुगतान करना होगा – 1200 – 720 = 480 रूपए
  • इसका अर्थ है आप को 1200 की बजाए मात्र 480 रूपए का भुगतान करना होगा।

प्रतिशत कैलकुलेटर – Percentage Calculator

यहां हमने आपके लिए प्रतिशत निकालने के लिए कैलकुलेटर दिया है इसकी मदद से आप आसानी से प्रतिशत निकाल सकते हैं

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

  का   कितना % है


उत्तर: %

 
 % कितना है    का
 
 
 
उत्तर:

कैलकुलेटर से कैसे निकालें प्रतिशत

आप अपने मोबाइल फ़ोन की मदद से भी कभी भी और कहीं भी किसी भी संख्या का प्रतिशत निकल सकते हैं। इसके लिए आप अपने फ़ोन में पहले से मौजूद कैलकुलेटर का इस्तेमाल कर सकते हैं। आइये जानते हैं कैसे ?

  • सबसे पहले अपने फ़ोन पर कैलकुलेटर एप्प को ओपन करें।
  • कैलकुलेटर ओपन होने सबसे पहले वो संख्या टाइप करनी होगी जिसका प्रतिशत निकलना है। यानी की कुल मान।
  • अब आप को कैलकुलेटर के ऊपर दिख रहे प्रतिशत के चिन्ह (%) क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आप को कुल मान का जितना प्रतिशत निकालना है, (जैसे 25 प्रतिशत) को टाइप करें।
  • अंत में ‘=’ के निशान पर क्लिक कर दें।

Percentage से जुड़े अन्य उदाहरण

आइये अब आप को प्रतिशत से जुड़े कुछ अन्य उदाहरणों को समझाते हैं। खासकर बच्चों के परीक्षा में प्राप्तांकों से संबंधित सस्याओं से संबंधित –

case 1: यदि कुल अंक और बच्चे के प्राप्तांक की जानकारी है , तो उसके प्राप्तांकों का प्रतिशत कैसे निकालें ?

यह भी देखेंCSC Registration: 2024 में ऐसे मिलेगी CSC ID, देखें पूरी आवेदन प्रक्रिया

CSC Registration: 2024 में ऐसे मिलेगी CSC ID, देखें पूरी आवेदन प्रक्रिया

  • मान लेते हैं कि कुल अंकों की संख्या 600 है। और बच्चे को प्राप्त हुए हैं 300 अंक। अब आप को प्राप्तांकों का प्रतिशत निकालने के लिए –
    • 300 को 100 से गुणा करें ;
    • जिसका परिणाम आया 30,000
    • अब 30,000 को कुल अंकों यानी 600 से भाग दे दें।
    • जिसका परिणाम होगा 50
  • यानी की बच्चे ने कुल 50 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है।

case 2: यदि पहले से ही बच्चे के प्राप्तांक का प्रतिशत और सभी विषय के कुल अंकों के बारे में पता हो तो बच्चे के प्राप्तांक कैसे पता करें ?

  • मान लेते हैं कि बच्चे के कुल विषयों की संख्या 6 है और प्रत्येक विषय के कुल अंक 100 हैं। ऐसे में सभी 6 विषओं का कुल अंक 600 हुआ।
  • अब बच्चे को कुल 50 % मिले हैं। तो ऐसे मं बच्चे द्वार प्राप्त किये गए कुल अंक कितने हैं, ये पता करने के लिए आप को ये करना है –
    • प्राप्तांक जान ने के लिए 600 को 100 से भाग दे दें , जिसका परिणाम हुआ 6
    • अब बच्चे प्रतिशत यानी 50 % में 6 का गुना करें; परिणाम मिलेगा 300
  • जिसका अर्थ हुआ की बच्चे को कुल 600 अंकों में से 300 अंक प्राप्त हुए हैं।

प्रतिशत से सम्बंधित प्रश्न उत्तर

प्रतिशत निकालने का फार्मूला क्या है ?

यदि आप को किसी अंक का प्रतिशत निकालना है तो आप यहाँ बताये गए फार्मूला का प्रयोग कर के आसानी से प्रतिशत निकाल सकते हैं।
प्रतिशत = (मान ⁄ कुल मान ) × 100

100 का 10% कैसे निकाले?

यदि किसी वस्तु या मान का 10% हिस्सा/ भाग पता करना चाहते हैं, तो 150 का 10% निकलने के लिए आप को इस फार्मूला का उपयोग करना होगा –
10%= 10/100 × 150 = 15।
यदि आप को एक प्रतिशत को दशमलव में बदलना है, तो बस 100 से विभाजित करें। उदाहरण के लिए, 25% = 25/100 = 0.25।

100 का 20% कितना होगा?

आप 100 का 20 प्रतिशत निकालने के लिए प्रतिशत के फॉर्मूले का प्रयोग करके उत्तर प्राप्त कर सकते हैं ; जैसे –
20 % = 20 / 100 x 100 = 20

500 का 5% क्या होगा?

यदि आप को किसी सामान की खरीद जो कि 500 रूपए है , पर 5 % की छूट मिलती है तो आप प्रतिशत का फार्मूला लगाकर 500 रूपए की खरीद पर होने वाली बचत का पता चल सकता है। जैसे –
5 / 100 x 500 = 25 रूपए

आज इस लेख में आप ने जाना कि Percentage Kaise nikale? प्रतिशत निकलने का फार्मूला क्या है आदि। उम्मीद है आप को ये लेख उपयोगी लगा होगा। ऐसे ही अन्य उपयोगी लेख को पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट Hindi NVSHQ से जुड़ सकते हैं।

यह भी देखेंSECC 2011 लिस्ट: एसईसीसी डाटा की सूची, SECC Final List डाउनलोड ऑनलाइन

SECC 2011 लिस्ट: एसईसीसी डाटा की सूची, SECC Final List डाउनलोड ऑनलाइन

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें