Peyush Bansal Biography, Net Worth, जीवन परिचय, परिवार, पत्नी, करियर

नमस्कार दोस्तों, दोस्तों आज हम अपने आर्टिकल में आपको जिस प्रसिद्ध व्यक्ति के बारे में बताने जा रहे हैं उनका नाम है “पियूष बंसल– Peyush Bansal” दोस्तों अगर हम भारत या दुनिया में आज के समय की बात करें जो की स्टार्ट-अपस कंपनियों का समय है। आये दिन रोज़ हमारे देश में नई – नई ... Read more

Photo of author

Reported by Rohit Kumar

Published on

नमस्कार दोस्तों, दोस्तों आज हम अपने आर्टिकल में आपको जिस प्रसिद्ध व्यक्ति के बारे में बताने जा रहे हैं उनका नाम है “पियूष बंसल Peyush Bansal” दोस्तों अगर हम भारत या दुनिया में आज के समय की बात करें जो की स्टार्ट-अपस कंपनियों का समय है। आये दिन रोज़ हमारे देश में नई – नई स्टार्ट-अप कंपनियां शरू हो रही हैं और अपना बिजनेस स्थापित कर रही है।

दोस्तों इन स्टार्टअप कंपनियों की बात हो रही है तो “लेंसकार्ट” का नाम कोई कैसे भूल सकता है। लेंसकार्ट भारत की सबसे तेजी से बढ़ती एक आई वियर (eyewear) कम्पनी है। जो लोगों के लिए चश्में, कांटेक्ट लेंस आदि वस्तुओं का निर्माण और सेल करती है।

लेंसकार्ट कम्पनी के मालिक पियूष बंसल ने अपने दो साथियों अमित चौधरी, सुमित कपही के साथ मिलकर लेंसकार्ट कंपनी को 2010 में शुरू किया था। आज हम आपको पियूष बंसल की बायोग्राफी के माध्यम से इनके परिवार, पत्नी, करियर आदि की जानकारी प्रदान करेंगे। आपसे अनुरोध है की आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

Peyush Bansal Biography, पियूष बंसल का जीवन परिचय
पियूष बंसल का जीवन परिचय

पियूष बंसल का जीवन परिचय

पीयूष बंसल तेजी से उभरते एक बहुप्रसिद्ध भारतीय उद्यमी और सफल व्यवसायी हैं। उनका जन्म नई दिल्ली, भारत में हुआ। बंसल ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा दिल्ली के डॉन बॉस्को स्कूल से पूरी की। पियूष बंसल लेंसकार्ट कम्पनी शुरू करने से पहले अमेरिका की फेमस सॉफ्टवेयर डेवलपर आईटी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट में एक तकनीकी विषेशज्ञ के रूप में कार्य कर चुके हैं।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

अशनीर ग्रोवर का जीवन परिचय

क्रम संख्या पियूष बंसल से संबंधित पियूष बंसल के बारे में जानकारी
1नामपियूष बंसल
2जन्म तिथि26 अप्रैल 1985 ( आयु :- 37 वर्ष)
3जन्म स्थाननई दिल्ली, भारत
4उद्योगप्रिस्क्रिप्शन eyewear
ऑप्टिशियन
5राष्ट्रीयताभारतीय
6शिक्षा प्राप्तIIM बैंगलोर (MPEFB- प्रबंधन)
मैकगिल विश्वविद्यालय (बैचलर इंजीनियरिंग ऑनर्स)
7धर्महिन्दू
8राशिमकर (Capricorn)
9वैवाहिक स्थितिविवाहित
10पत्नी का नामनिमिषा बंसल
11शौकयात्रा करना, किताबें पढ़ना, संगीत सुनना
12बालों का रंगकाला
13आँखों का रंगकाला
14बच्चों के नामपुत्र (इवान)
15पसंदीदा भोजनपियूष बंसल को सभी प्रकार भोजन प्रिय हैं पर विशेष रूप से थाई और मध्य पूर्व के व्यंजन अधिक पसंद हैं।
16पसंदीदा वेकेशन डेस्टिनेशनस्विट्ज़रलैंड, न्यूजीलैंड, ग्रीस आदि।

पियूष बंसल के परिवार बारे में

पियूष बंसल के पिता एक चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं और माता एक गृहणी हैं। पियूष बंसल के माता जी का नाम “किरण बंसल” है।पियूष बंसल की पत्नी का नाम निमिषा बंसल है और इस विवाहित कपल का एक पुत्र है जिसका नाम “इवान” है। पियूष बंसल के परिवार में माता, पिता, पत्नी, बच्चे और एक बड़े भाई हैं।

पियूष बंसल और उनके पत्नी , परिवार के बारे में
पियूष बंसल और उनकी पत्नी

पियूष बंसल का करियर

जैसा की हम आपको ऊपर बता चुके हैं की पियूष बंसल ने अपनी प्रारम्भिक पढ़ाई दिल्ली में पूरी की। बंसल ने अपनी स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद IIT करने का फैसला किया। जिसके लिए बंसल ने बहुत तैयारी की लेकिन बंसल ने भारत के IIT कॉलेज में प्रवेश ना लेकर एक विश्व प्रसिद्ध विदेशी कॉलेज से इंजीनियरिंग करने का फैसला किया। जिसके बाद बंसल को काफी मेंहनत और प्रयास के बाद कनाडा के मैक गिल विश्व विद्यालय में इलेक्ट्रिकल- आईटी, कंट्रोल और ऑटोमेशन में बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग ऑनर्स के कोर्स में प्रवेश मिला।

जहाँ से बंसल ने 2002 से 2006 के बीच अपनी बैचलर इंजीनियरिंग ऑनर्स की पढ़ाई पूरी की।अपने कॉलेज के समय में बंसल ने छात्रों के आवास, कोचिंग, नौकरियों, परिवहन, किताबें की समस्या को हल करने के लिए (SearchMyCampus.com) के नाम से एक ऑनलाइन पोर्टल भी शुरू किया था। पढ़ाई पूरी करने के बाद पियूष बंसल ने कनाडा में एक जगह रिसेप्शनिस्ट की जॉब की जहाँ उन्होंने जॉब के साथ साथ कंप्यूटर कोडिंग के बारे में सीखा।

इसके बाद बंसल ने विश्व की सबसे बड़ी टेक जायंट कंपनियों में से एक माइक्रोसॉफ्ट में जनवरी 2007 से लेकर दिसंबर 2007 तक एक तकनीकी विशेष्ज्ञ मनैजर के रूप में काम किया। माइक्रोसॉफ्ट में जॉब करते हुए जब एक दिन पियूष बंसल को न्यूज़ पेपर मेंएक आर्टिकल पढ़ते हुए यह पता चला की हमारे देश की करीब 40 % जनता आँखों की समस्या सामना करते है और उनमें से कुछ ही लोग चश्में का उपयोग करते हैं जिसके बाद बंसल को इस समस्या के समाधान के बारे में एक कम्पनी को शुरू करने का विचार आया।

अपने इस विचार के कारण 2008 में बंसल ने अपना जॉब छोड़कर भारत वापस आने का फैसला किया। जॉब छोड़ने के बाद बंसल वापस दिल्ली आ गए। बंसल ने अपनी मास्टर डिग्री IIM बंगलौर में (MPEFB-मैनेजर) से पूरी की। इसके बाद पियूष बंसल ने अपनी कंपनी लेंसकार्ट की शुरुआत की।

पियूष बंसल के द्वारा लेंसकार्ट की शुरुआत :-

जैसा की हम आपको बता चुके हैं की बंसल के लेंसकार्ट की शुरुआत 2010 में अपने दो साथियों के साथ मिलकर की थी। पर लेंसकार्ट का नाम शुरुआत में लेंसकार्ट ना होकर “VALYOO technologies” था। जिसे बाद में बदलकर लेंसकार्ट कर दिया गया। लेंसकार्ट अपने 1,00,000 से अधिक यूनिक ग्राहकों प्रतिमाह ऑनलाइन बिजनेस के माध्यम से अपनी सेवाएं प्रदान करता है। दुनिया भर में लेंसकार्ट के 15 मिलियन से ज्यादा ग्राहक हैं। हम यहां टेबल के माध्यम से लेंसकार्ट के बारे में जानकारी प्रदान कर रहे हैं। लेंसकार्ट के भारत के 40 शहरों में 500 से भी अधिक स्टोर हैं।

क्रम संख्या लेंसकार्ट से संबंधित लेंसकार्ट के बारे में जानकारी
1कंपनी की स्थापना2010
2कंपनी के संस्थापकपियूष बंसल (सीईओ)
अमित चौधरी (सीओओ)
समेत कपही
3कंपनी का मुख्यालयफरीदाबाद , हरियाणा
4वर्तमान में देश के अंदर लेंसकार्ट के स्टोर की संख्या900
5कम्पनी का Revenue₹963/- करोड़ (US$130 million)
6कम्पनी की नेट इनकम₹17/- करोड़ (US$2.2 million)
7वर्तमान में लेंसकार्ट में कार्यरत कर्मचारियों की संख्या5,000 से अधिक
8लेंसकार्ट की आधिकारिक वेबसाइटlenskart.com
9लेंसकार्ट का टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर1800 111 111
10लेंसकार्ट की ब्रांड अम्बेस्डरकटरीना कैफ

पियूष बंसल की उपलब्धियां :-

  • 2006 में पियूष बंसल को मैकगिल विश्वविद्यालय के द्वारा ब्रिटिश एसोसिएशन मॉडल के रूप में पुरस्कृत किया गया।
  • VALYOO technologies ने साल 2012 में रेड हेरिंग टॉप 100 एशिया अवार्ड जीता।
  • 2015 में, लेंसकार्ट को मार्केटिंग शेरपा ईमेल अवार्ड्स से सम्मानित किया गया।
  • 2015 में, पीयूष को इंडिया टीवी युवा पुरस्कारों (बिजनेस कैडर में) से भी सम्मानित किया गया।
  • साल 2019 में फॉर्च्यून के इंडिया-बेस्ट 40 के अंडर 40 एंटरप्रेन्योर में पियूष बंसल को सूचीबद्ध किया गया।
  • लेंसकार्ट सोलूशन्स को साल 2020 में ईवाई एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया।

पियूष बंसल की नेट वर्थ :-

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

एक अनुमान के मुताबिक पियूष बंसल की नेट वर्थ लगभग 1.3 अरब डॉलर जो की भारतीय मुद्रा के अनुसार 100 अरब रूपये के बराबर होती है। पियूष बंसल के पास लेंसकार्ट कम्पनी की 8.21% मार्केट शेयर हिस्सेदारी है। आपको बता दें की वर्तमान में लेंसकार्ट की मार्केट वैल्यू 5 बिलियन डॉलर है।

पियूष बंसल के सोशल अकॉउंट मीडिया लिंक्स :-

क्रम संख्या सोशल मीडिया प्लेटफार्म अकाउंट लिंक्स
1लिंक्ड इनयहां क्लिक करें
2ट्विटरयहां क्लिक करें
3इंस्टाग्रामयहां क्लिक करें

पियूष बंसल से जुड़े FAQs

पियूष बंसल की पत्नी का क्या नाम है ?

पियूष बंसल की पत्नी का नाम निमिषा बंसल है।

पियूष बंसल की सफलता के तीन मुख्य कारण क्या हैं ?

1: – पियूष बंसल का कहना है की जब भी आप किसी नए विचार के बारे में सोचें तो उसे पूरी गंभीरता से लें और जमीन पर रहकर उस विचार को पुरा करने की ओर प्रयास करें।
2: – किसी भी कार्य को शुरू करने से पहले उसका बैक अप प्लान तैयार रखें।
3: – अपने जीवन में कभी भी किसी को छोटा ना समझें।

पियूष बंसल की कंपनी का नाम क्या है ?

पियूष बंसल की कंपनी का नाम “लेंसकार्ट” है जो की एक आई वियर (eyewear) वस्तुओं का निर्माण करने वाली कपंनी है।

लेंसकार्ट की ब्रांड अम्बेस्डर कौन है ?

लेंसकार्ट की ब्रांड अम्बेस्डर भुवन बाम और कटरीना कैफ हैं।

लेंसकार्ट का हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

लेंसकार्ट का हेल्पलाइन नंबर 1800 111 111 है।

पियूस बंसल ने अपना ग्रेजुऐशन कहाँ से कम्पलीट किया ?

पियूस बंसल ने अपना ग्रेजुऐशन कनाडा के (McGill University) से बैचलर इंजीनियरिंग ऑनर्स के रूप में समाप्त किया।

आशा करते हैं की हमारे इस आर्टिकल ने आपको लेंसकार्ट कम्पनी के मालिक पियूष बंसल के बारे में कुछ जानकारी प्रदान करी होगी। यदि आर्टिकल के विषय में आपको कोई डाउट है तो आप कमेंट बॉक्स में हमसे पूछ सकते हैं। आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यवाद।

Photo of author

Leave a Comment