कर्मचारी भविष्य निधि संगठन भारत सरकार के श्रम तथा रोजगार मंत्रालय के तहत कार्य करने वाला एक वैधानिक निकाय है, इस निकाय के माध्यम से कर्मचारी भविष्य निधि के अंतर्गत कई सामाजिक योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाता है। सरल भाषा में कहें तो भारत में जितने भी कर्मचारी निजी क्षेत्र में काम करते हैं उनके लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) द्वारा PF बैलेंस स्कीम बनाई गई है। कई बार हम अपना UAN नंबर भूल जाते हैं जिसके ना होने से हमें अपना PF बैलेंस चेक करने में दिक्कत होती है किन्तु अब ऐसा नहीं है आप बिना UAN नंबर के भी नीचे बताई गई प्रक्रिया को फॉलो करके अपना PF बैलेंस चेक कर सकते हैं। यदि आप अपना जानेंगे नंबर भूल गए हैं तो पीएफ बैलेंस चेक कैसे करें (Provident Fund (PF) Ballance) यहां आप जानेंगे।
उमंग ऐप से पीएफ बैलेंस चेक करें
पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए आपको उमंग ऐप को इंस्टॉल कर नीचे बताई गई प्रक्रिया को देखना है:
- कर्मचारी को सर्वप्रथम अपने फ़ोन या कंप्यूटर के प्ले स्टोर पर जाकर उमंग ऐप सर्च करके इंस्टॉल कर डाउनलोड कर लेना है।
- डाउनलोड होने के बाद आपको इसे ओपन करना है और मोबाइल नंबर से ऐप पर रजिस्ट्रेशन कर लेना है।
- अपना रजिस्ट्रेशन करने के बाद अब आपको सभी सेवाएँ के सेक्शन में जाना है वहां पर आपको EPFO का एक ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें।
- इसके पश्चात आपको कर्मचारी केंद्रित सेवाएँ के विकल्प पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने नया पेज खुलेगा इसके मेनू पर जाकर आपको पासबुक देखें का एक विकल्प दिखेगा उस पर क्लिक कर देना है।
- अब आपको पीएफ अकाउंट नंबर तथा पानिकृत मोबाइल नंबर को इंटरएड करना है और get otp के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
- क्लिक करते ही आपके नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा उसे आपको ओटीपी बॉक्स में दर्ज करके लॉगिन के बटन पर क्लिक कर लेना है।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने आपके PF बैलेंस का विवरण खुलकर आ जाएगा।
यह भी देखें- यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) Activate Kaise Kare
बिना इंटरनेट के PF बैलेंस कैसे चेक करें?
यदि आपके फ़ोन में इंटरनेट नहीं है फिर भी आप बिना UAN नंबर के अपने PF बैलेंस को देख सकते हैं। इस प्रक्रिया में आप एक मैसेज के माध्यम से अपनी अकाउंट की डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से 7738299899 नंबर पर EPFOHO UAN ENG मैसेज टाइप करके सेन्ड करना है इसके साथ ही आप अपनी पसंदीदा भाषा चुन सकते हो। मैसेज सेंड होते ही आपके मोबाइल नंबर पर आपके PF बैलेंस की डिटेल्स एक SMS द्वारा प्राप्त हो जाएगी।
मिस्ड कॉल की सहायता से PF बैलेंस देखें
बिना UAN नंबर के भी आप अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 नंबर पर मिस कॉल देनी होगी। इसके थोड़ी देर बाद आपके इसी मोबाइल नंबर पर एक आपको एक मैसेज प्राप्त होगा जिसमें आपके पीएफ अकाउंट की सम्पूर्ण जानकारी दी होगी।
यह भी देखें- PF Passbook का पासवर्ड कैसे करें जानें
ऑनलाइन पीएफ बैलेंस चेक करने की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम आपको EPFO की आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक कर लेना है।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको टू ईपीएफ बैलेंस का एक ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज खुलेगा इसमें आपको मेंबर बैलेंस इन्फॉर्मेशन के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है।
- अब फिर से आपके सामने नया पेज ओपन होगा इसमें आपसे कुछ जानकारी मांगी गई हैं उनको आपको ध्यान से भरना है।
- अब आपको अपने मोबाइल नंबर को दर्ज करना है जो कि आधार कार्ड से लिंक हुआ होगा।
- मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होने के पश्चात आपको ओटीपी दर्ज कर देना है।
- सत्यापित होने के पश्चात आप अपने पीएफ खाते के बैलेंस का विवरण देख सकते हैं।
अपने पीएफ बैलेंस की जानकाई कंपनी के HR विभाग से पता करें
यदि आपने किसी नई कंपनी में जॉइनिंग की है और अभी तक आपको यूएएन नंबर प्रदान नहीं किया गया है, या फिर ऐसा हो सकता है कि आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड ना किया गया हो ईपीएफ अकाउंट में नहीं जुड़ा हो। तो आप मिस्ड कॉल या SMS सुविधा का लाभ नहीं प्राप्त कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त आपका यूएन एक्टिव होना जरुरी है जिसके तहत ही आप अपना प्रोविडेंट फंड चेक कर सकते हैं।
इन सब की जानकारी आप अपनी कंपनी के एचआर डिपार्टमेंट से प्राप्त कर सकते हैं। और यदि आपको कंपनी द्वारा UAN नंबर दिया गया था और आप उसे भूल चुके हैं और अपना पीएफ बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो इसकी जानकारी भी आप अपनी कंपनी के एचआर डिपार्टमेंट से ले सकते हैं।
क्या मोबाइल नंबर से पीएफ बैलेंस चेक किया जा सकता है?
जी हाँ, आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 नंबर पर एक मिस्ड कॉल देनी है जिसके पश्चात आपके फोन नंबर पर एक एसएमएस आएगा इसमें आपको पीएफ बैलेंस से सम्बंधित जानकारी दी होगी।
बिना यूएएन पासवर्ड के अपना पीएफ बैलेंस कैसे चेक करें?
यदि आपके पास आपका यूएएन नंबर नहीं है और आप अपना पीएफ बैलंस चेक करना चाहते हैं, तो आपको अपने पजीकृत मोबाइल नंबर से 9966044425 नंबर डॉयल करना है जिसके बाद आपके पीएफ अकाउंट की जानकारी आपके फ़ोन नंबर पर आ जाएगी। यह सुविधा सरकार द्वारा मुफ्त में प्रदान की गई है।
PF क्या है?
प्रोविडेंट फंड के तहत कर्मचारी की बेसिक सैलरी से 12 प्रतिशत कटौती की जाती है जो कि पीएफ अकाउंट में जमा होती है, कर्मचारियों के भविष्य निधि को नियंत्रित करने लिए इस फंड अधिनियम को बनाया गया है।
क्या उमंग ऐप के माध्यम से हम अपना प्रोविडेंट फंड (PF) चेक कर सकते हैं?
जी हाँ, आप उमंग ऐप के माध्यम से अपना प्रोविडेंट फंड चेक कर सकते हैं, यह ऐप आपको प्ले स्टोर पर बड़ी आसानी से प्राप्त हो जाएगा।
एसएमएस के माध्यम से अपना PF बैलेंस कैसे चेक करें?
आपका जो रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर है उसके माध्यम से आपको 7738299899 नंबर पर EPFOHO UAN ENG टाइप करके मैसेज सेंड कर देना है।
इस लेख में हमने How to check PF balance without UAN number से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी को साझा कर दिया है, यदि आप इस लेख से जुड़ी कोई अन्य जानकारी या प्रश्न पूछना चाहते हैं तो इसके लिए आप नीचे दिए हुए कमेंट सेक्शन में अपना मैसेज लिख सकते हैं हमारी टीम द्वारा जल्द ही आपके प्रश्नों का उत्तर दिया जाएगा। उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया लेख अच्छा लिखा होगा और इस लेख से जुड़ी जानकारी जानने में सहायता मिली होगी धन्यवाद।