पीएफ अकाउंट में एग्जिट डेट कैसे डालें- PF में Date of Exit

Photo of author

Reported by Saloni Uniyal

Published on

जब भी कोई कर्मचारी अपनी नौकरी को छोड़ता है तो वह अपने PF अकाउंट को लेकर परेशान रहता हैं कि PF अकाउंट में एग्जिट डेट कैसे भरना है, परन्तु आपको परेशान होने की कोई आवश्यकता नहीं है। क्योंकि EPFO कर्मचारी भविष्य निधि संगठन द्वारा नौकरी छोड़ने की तिथि (Date of Exit) खाता धारकों को स्वयं ही ऑनलाइन भरने की सुविधा को प्रदान किया गया है। जिन कर्मचारियों ने कुछ ही दिन पहले अपनी जॉब को छोड़ा है वे इस आर्टिकल में दी हुई प्रक्रिया को देखकर अपने PF अकाउंट में एग्जिट डेट डाल सकते हैं। आज हम आपको पीएफ अकाउंट में एग्जिट डेट कैसे डालें ? (How to Register Date of Exit in Your EPF account) से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में बताने जा रहे है, अतः आपको इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ना होगा।

पीएफ अकाउंट में एग्जिट डेट कैसे डालें? How to Register Date of Exit in Your EPF Account
पीएफ अकाउंट में एग्जिट डेट कैसे डालें

Date of Exit क्या होता है?

कोई भी पीएफ खाताधारक कुछ जरुरी कार्य के लिए पीएफ अपनी जमा पूंजी को निकाल रहें हैं, तो इसके लिए उन्हें अपने जॉब को छोड़ना पड़ता है, इसके पश्चात इनके पीएफ अकाउंट में नौकरी छोड़ने की डेट को दर्ज किया जाता है। पहले कर्मचारी की Date of Exit को नियोक्ता द्वारा डाला जाता था लेकिन कितनी ही बार नियोक्ता Date of Exit को गलत भर देतें थे जिससे कर्मचारी के कई काम रुक जाते हैं, लेकिन अब सरकार द्वारा पीएफ अकाउंट में एग्जिट डेट को डालने की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया गया है, अब कोई भी कर्मचारी आसानी से इस प्रक्रिया जो फॉलो कर सकता है।

यह भी पढ़े :- पीएफ पासबुक का पासवर्ड कैसे बदलें?

EPF Account में एग्जिट डेट कैसे डालें?

यदि आप अपनी जॉब छोड़ रहें हैं और अपने पीएफ अकाउंट में एग्जिट डेट डालना चाहते हैं तो इसके लिए आपको नीचे दी हुई प्रक्रिया को स्टेप बाई स्टेप फॉलो करना होगा।

  • आवेदक को सबसे पहले मेंबर यूनिफाइड पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट unifiedportal-mem.epfindia.gov.in पर जा कर क्लिक करना है।
  • क्लिक करते हैं आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलेगा यहां पर आपको अपना यूज़रनेम और पासवर्ड को दर्ज करना है।
  • अब आपको कैप्चा कोड को भरना है उसके पश्चात sign in के ऑप्शन पर क्लिक करना है। पीएफ अकाउंट में एक्जिट डेट कैसे डालें? How to Register Date of Exit in Your EPF account
  • क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा इसमें आपको Manage का एक विकल्प दिखेगा उस पर क्लिक करें।
  • जैसे ही क्लिक करोगे आपके सामने कई ऑप्शनों की सूची खुलकर आ जाएगी, इसमें से आपको Mark Exit के लिंक पर क्लिक कर लेना है।
  • अब यहां पर आपको Select Employment के सामने मिली ड्राप डाउन लिस्ट date of exit को दर्ज करने के लिए उस पीएफ संख्या को सेलेक्ट करना है।
  • कंपनी छोड़ने की डेट को भरकर आपको reason for exit को भरकर सेलेक्ट करना है।
  • Retirement- यदि आप अपनी इच्छानुसार के तहत नौकरी छोड़ते हैं तो आपको इस विकल्प को सिलेक्ट करना है।
  • Superannuation- यदि कर्मचारी की उम्र 58 साल है और नौकरी छोड़ रहें है तो इस ऑप्शन का चुने।
  • Cession (short of service)- यदि कर्मचारी रिटायरमेंट होने से पहले ही जॉब छोड़ देता है तो इस ऑप्शन को चुने।
  • इसके पश्चात आपको Request OTP के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करते ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा, उसको आपको ओटीपी बॉक्स में दर्ज करके सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • इस तरह से आपका फॉर्म सब्मिट हो जाएगा।

पहले से दर्ज डेट ओफ एग्जिट को चेक करने की प्रक्रिया

यदि आपने पहले से ही अपने ईपीएफ खाते में डेट ऑफ़ एग्जिट कर डेट दर्ज कर दी है तो आप फिर से डेट नहीं डाल सकते हैं। लेकिन नीचे दी हुई प्रक्रिया को फॉलो करके आप पहले से दर्ज डेट ओफ एग्जिट को चेक कर सकते हैं-

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
  • आवेदक को सबसे पहले यूएनए पोर्टल पर क्लिक करना है, उसके बा यूएनए नंबर तथा पासवर्ड को इंटरएड करके लॉगिन के बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आपको view का एक विकल्प दिखेगा उस पर क्लिक करके service history के लिंक पर क्लिक कर लेना है।
  • क्लिक करते ही अपने सामने आपके सभी ईपीएफ अकाउंट की लिस्ट खुलकर आएगी, यहां पर आपको date of joining तथा date of exit की जानकारी नजर आएगी।
  • इस तरह से आप आसानी से दर्ज डेट ओफ एग्जिट को चेक कर सकते हैं।

पीएफ में नौकरी छोड़ने की डेट कौन दी डालते है?

कई बार कर्मचारी कंफ्यूज होते हैं कि नौकरी छोड़ने के पश्चात कौन सी डेट को date of exit में डालें ताकि आपसे कोई गलती ना हो, इसके लिए निम्न बातों का ध्यान रखें।

  • जिस माह में आप अपने पीएफ अकाउंट में अपना पीएफ जमा करते हैं आपका उसी माह का date of exit दर्ज होता है।
  • जब आप अपनी नौकरी को छोड़ देते हैं उसके पश्चात ही आप डेट ऑफ़ एग्जिट को दर्ज करें, यदि आपने अभी नौकरी नहीं छोड़ी है और आप date of exit भर रहें हैं तो ऐसी गलती बिलकुल भी ना करें।
  • अगर आपका नियोक्ता date of exit नहीं भरता है तो, आपको अपनी जॉब छोड़ने की तारिक से दो माह पश्चात इस प्रक्रिया को पूर्ण करना होगा।

पीएफ अकाउंट में एग्जिट डेट डालें से सम्बंधित प्रश्न/उत्तर

पीएफ अकाउंट में Date of Exit डालने की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

पीएफ अकाउंट में Date of Exit डालने की ऑफिसियल वेबसाइट unifiedportal-mem.epfindia.gov.in ये है।

यह भी देखेंUAN Password Forgot? What is My UAN Number and Password? कैसे पता करें

UAN Password Forgot? What is My UAN Number and Password? कैसे पता करें

यदि आप पीएफ अकाउंट से पैसे निकलना चाहते है तो आपको कितने दिन में पैसे मिलते है?

पीएफ अकाउंट से आपको राशि 20 दिन के भीतर मिल जाती है।

EPF account किस स्थिति में स्वयं बंद हो जाता है?

यदि आपने अपने पीएफ खाते में 3 वर्ष तक कोई भी ट्रांजेक्शन नहीं किया है तो आपका पीएफ अकॉउंट बंद हो जाता है।

क्या ईपीएफ खाताधारक स्वयं ऑनलाइन माध्यम से पीएफ अकाउंट में एग्जिट डेट दर्ज कर सकते हैं?

जी हाँ, ईपीएफ खाताधारक स्वयं ऑनलाइन माध्यम से पीएफ अकाउंट में एग्जिट डेट दर्ज कर सकते हैं इसकी जानकारी हमने इस लेख में प्रदान की है।

ईपीएफ खाते में आप नौकरी छोड़ने की तारिक को कब तक दर्ज कर सकते हैं?

आप नौकरी छोड़ने के दो महीने पश्चात डेट ऑफ एग्जिट को अपडेट कर सकते हैं।

EPF account में गलत हुई एग्जिट डेट को कैसे सही कर सकते है?

यदि आपके EPF account में गलत एग्जिट डेट डली हुई है तो आपको EPFO के यूनिफाइड मेंबर पोर्टल पर विजिट करना है और आप आसानी से इस प्रक्रिया को पूरा करके गलत हुई डेट को ठीक कर सकते हैं।

इस लेख में हमने How to Register Date of Exit in Your EPF account से जुड़ी प्रत्येक डिटेल्स को साझा कर दिया है, यदि आप इस लेख से सम्बंधित अन्य जानकारी या प्रश्न पूछना चाहते हैं तो इसके लिए आप नीचे दिए हुए कमेंट सेक्शन में अपना मैसेज लिख सकते हैं, हमारी टीम द्वारा आपके सवालों का जवाब जल्द दी दिया जाएगा। इसी तरह के और लेखों की जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी साइट से ऐसे ही जुड़े रहें। उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा लेख पसंद आया हो और इससे जुड़ी जानकारी जानने में सहायता मिली हो धन्यवाद।

यह भी देखेंVPF क्या होता है? इसमें पैसा जमा करने के क्या फायदे हैं? What is VPF full form and meaning in Hindi

VPF क्या होता है? इसमें पैसा जमा करने के क्या फायदे हैं?

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें