पीएम केयर फंड (PM Cares Fund) की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 29 मार्च 2020 को की गयी। देश के सभी नागरिकों को सहायता प्रदान करने हेतु इस फंड को जारी किया गया है। कोरोना महामारी में देश का सहयोग करने के लिए जो लोग दान करना चाहते है उनके लिए यह राहत कोष की स्थापना की गयी है। नागरिक अपनी स्वेछा से पीएम केयर फंड में दान कर सकते है। राहत कोष में जमा हुई राशि के अंतर्गत देश के सभी गरीब नागरिकों की मदद की जाएगी उन्हें इस महामारी के समय में जीवन जीने के संसाधन उपलब्ध करवाएं जायेंगे।
COVID-19 Virus के समय में जो नागरिक महामारी से जूझ रहें जनता के लिए सहयोग करना चाहते है वह हमारे इस लेख में दी गयी जानकारी के अनुसार आसानी से Online Donation की प्रक्रिया को पूरा कर सकते है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से PM Cares Fund में कैसे करें दान से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी को साझा करने जा रहें है। अतः पीएम केयर फंड अकाउंट नंबर से जुड़ी अधिक जानकारी हेतु हमारे इस लेख को अंत तक पढ़ें।

पीएम केयर्स फंड क्या है ?
PM CARES Fund की स्थापना भारत के प्रधान मंत्री की अध्यक्षता में एक सार्वजनिक धर्मार्थ ट्रस्ट के रूप में की गई है। फंड के सदस्यों में वित्त मंत्री, गृह मंत्री और रक्षा मंत्री शामिल हैं। PM CARES फंड किसी भी सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल या किसी अन्य प्रकार की आपात स्थिति, संकट या आपदा के लिए किसी भी प्रकार की राहत, सहायता प्रदान करने के लिए है। यह फंड जनता के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं या किसी अन्य आवश्यक बुनियादी ढांचे के विकास में भी वित्तीय सहायता करेगा। कोरोनावायरस महामारी के लिए राहत कार्य में योगदान देने के लिए कोई भी व्यक्ति PM CARES फंड (प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और आपातकालीन स्थिति में राहत कोष) में दान कर सकता है। फंड में किए गए दान को आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 80G के तहत कर कटौती के रूप में दावा किया जा सकता है।
PM-CARES फंड माइक्रो डोनेशन को भी स्वीकार करता है। यह आपदा प्रबंधन क्षमताओं को मजबूत करेगा, साथ ही नागरिकों की सुरक्षा पर रिसर्च को प्रोत्साहित करेगा।
— Narendra Modi (@narendramodi) March 28, 2020
आइए, अपनी भावी पीढ़ियों के लिए हम भारत को स्वस्थ और समृद्ध बनाने में कोई कसर न छोड़ें। pic.twitter.com/CdtKOSCcKs
पीएम केयर्स फंड में कौन कर सकता है डोनेट
PM CARES Fund में कोई भी व्यक्ति जैसे, कोई फर्म, कंपनी या कोई अन्य व्यक्ति पीएम केयर्स फंड में दान कर सकता है। दान की कोई भी राशि कम से कम 10 रुपये से शुरू की जा सकती है। कोरोना महामारी के इस दौर में संकट से निपटने के लिए व्यक्ति दान इलेक्ट्रॉनिक रूप से जैसे भीम यूपीआई, peytm ,फोन पे ,गूगल पे ,नेट बैंकिंग ,RTGS NEFT ,IMPS ,आदि के माध्यम से कर सकते है। समाज के सभी वर्गों से दान को सक्षम करने के लिए राहत कोष का गठन किया गया है। PM CARES Fund को सरकार के बजट से धन आवंटित नहीं किया जाएगा, लेकिन इसमें पूरी तरह से जनता से स्वैच्छिक योगदान शामिल होगा। इसलिए, इस निधि से खर्च करने के लिए संसद से अनुमोदन की आवश्यकता नहीं होगी।
PM Cares Fund Online Donation
आर्टिकल | PM Cares Fund में कैसे करें दान |
पीएम केयर फंड की स्थापना की गयी | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा |
वर्ष | 2023 |
उद्देश्य | कोरोना महामारी के समय में सहयोग हेतु राहत कोष जारी |
लाभार्थी | देश के सभी नागरिक |
खाते का नाम | खाते का नाम : PM CARES खाता संख्या : 2121 PM20202 IFSC कोड: SBIN0000691 स्विफ्ट कोड: SBININBB104 |
डोनेट | इलेक्ट्रॉनिक रूप में भीम यूपीआई, peytm ,फोन पे ,गूगल पे ,नेट बैंकिंग ,RTGS NEFT ,IMPS ,आदि माध्यम से |
आधिकारिक | www.pmcares.gov.in |
पीएम केयर फंड में डोनेट करने के इलेक्ट्रॉनिक साधन
- National Electronic Funds Transfer (NEFT)
- Bhim UPI
- Mobiwiki
- Real-Time Gross Settlement (RTGS)
- Peytm
- Googal Pay
- Amazon Pay,
- Immediate Mobile Payment Service (IMPS)
PM Cares Fund में कैसे करें दान ?

देश के जो भी इच्छुक नागरिक इस संकट के समय में महामारी से निपटने हेतु सहयोग करना चाहती है वह नीचे बताई गयी प्रक्रिया के आधार पर सरलता पीएम केयर फंड में दान कर सकते है।
- PM Cares Fund Donate के लिए www.pmcares.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट में जाएँ।
- वेबसाइट के होम पेज में CLICK HERE FOR DONATION DETAILS के ऑप्शन में क्लिक करें।
- अगले पेज में Donate के विकल्प में क्लिक करें।
- इसके बाद अपनी सुविधा के अनुसार Domestic एवं foreign के विकल्प को चुने।
- नए पेज में डोनेशन करने के लिए फॉर्म प्राप्त होगा।
- फॉर्म में दी गयी सभी जानकारी को भरें जैसे नाम ,पैन नंबर ,ईमेल आईडी ,अमाउंट राशि ,एड्रेस ,पिन कोड ,स्टेट ,मोबाइल नंबर ,आदि।
- इसके पश्चात Terms of Donation में टिक करके Review And Genrate के ऑप्शन में क्लिक करें।
- खाते का नाम : PM CARES
- खाता संख्या : 2121 PM20202
- IFSC कोड: SBIN0000691
- स्विफ्ट कोड: SBININBB104
- बैंक और शाखा का नाम: भारतीय स्टेट बैंक, नई दिल्ली
- मुख्य शाखा यूपीआई आईडी: pmcares@sbi
- अब आवेदक नागरिक इस नंबर पर डेबिट कार्ड
- क्रेडिट कार्ड
- इंटरनेट बैंकिंग
- यूपीआई (BHIM,Phone Pay,Google Pay, Amazon Pay,Mobiwiki, Paytm Etc.) आदि के माध्यम से भुगतान कर सकते है।
अन्य बैंकों द्वारा प्रदान की जाने वाली भुगतान सुविधा
विभिन्न बैंकों जैसे आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक आदि को पीएम केयर्स फंड के लिए धन एकत्र करने का आदेश मिला है। उदाहरण के लिए, आईसीआईसीआई बैंक ने फंड एकत्र करने के लिए एक बैंक खाता नामित किया है।
भुगतान करने के लिए आवश्यक विवरण वही हैं जो ऊपर दिखाए गए तरीके में आवश्यक हैं। हालांकि, पेमेंट गेटवे एसबीआई को छोड़कर सभी बैंकों के माध्यम से भुगतान का समर्थन नहीं करता है। इसलिए, वेबसाइट pmindia.gov.in के माध्यम से भुगतान करने की सलाह दी जाती है।
पीएम केयर फंड से संबंधित प्रश्न उत्तर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 29 मार्च 2020 को PM Cares Fund की शुरुआत की गयी।
नहीं भारत सरकार के द्वारा पीएम केयर फंड में दान करने हेतु कोई राशि निर्धारित नहीं की गयी है ,व्यक्ति अपनी स्वेक्षा से दान कर सकते है।
भारत सरकार के माध्यम से व्यक्तियों द्वारा किये जाने वाले सहयोग के लिए पीएम केयर फंड खाता नंबर जारी किया गया है। खाता नंबर में नागरिक महामारी से लड़ने के लिए सहयोग कर सकते है।
खाता संख्या : 2121 PM20202
IFSC कोड: SBIN0000691
स्विफ्ट कोड: SBININBB104
बैंक और शाखा का नाम: भारतीय स्टेट बैंक, नई दिल्ली
मुख्य शाखा यूपीआई आईडी: pmcares@sbi
यह फंड जनता के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं या किसी अन्य आवश्यक बुनियादी ढांचे के विकास में भी वित्तीय सहायता एवं कोरोना महामारी के समय में प्रभावित लोगो को सहायता प्रदान करने हेतु एकत्रित किया जा रहा है।
हाँ नागरिकों को डोनेट करने हेतु भारत सरकार के द्वारा क्यूआर कोड की सुविधा उपलब्ध की गयी है नागरिक फ़ोन पे ,गूगल पे,पेटीएम ,एवं अन्य इलेक्ट्रोनिक पेमेंट के माध्यम से कर सकते है।