पीएम दक्ष योजना 2024 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व लॉगिन pmdaksh.dosje.gov.in

Photo of author

Reported by Dhruv Gotra

Published on

सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय (MoSJ&E), भारत सरकार के द्वारा इस योजना की घोषणा की गयी है। पीएम दक्ष योजना अनुसूचित जाति, ईबीसी, डीएनटी, अन्य पिछड़ा वर्ग कचरा बीनने वालो एवं स्वछता कार्यकर्ताओं को कवर करने के लक्ष्य से एवं उन्हें को कुशल बनाने हेतु एक नेशनल अभियान योजना है।

आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के नागरिकों को रोजगार के अवसर प्रदान करने हेतु PM-DAKSH योजना एक विशेष योजना है जिसमें नागरिकों को सामाजिक आर्थिक विकास हेतु मजदूरी एवं स्वरोजगार दोनों में रोजगार के योग्य बनाने के लिए उन्हें कौशल प्रदान किया जायेगा। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से pmdaksh.dosje.gov.in ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व लॉगिन से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी को साझा करने जा रहे है। योजना से संबंधी अधिक जानकारी के लिए आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

पीएम दक्ष योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व लॉगिन pmdaksh.dosje.gov.in
पीएम दक्ष योजना

pmdaksh.dosje.gov.in पोर्टल

पीएम दक्ष योजना के माध्यम से अल्पकालिक एवं दीर्घकालिक कौशल प्रदान करके उनके कौशल स्तर को बढ़ावा दिया जायेगा। इसके साथ ही नागरिकों को मजदूरी एवं स्वरोजगार में मदद प्रदान की जाएगी। इस योजना के कार्यान्वयन को सफल बनाने हेतु केंद्रीय सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री वीरेंद्र कुमार जी के द्वारा 5 अगस्त 2021 को pmdaksh.dosje.gov.in पोर्टल एवं मोबाइल एप्लीकेशन को विकसित किया गया है।

50 हजार से अधिक युवाओं को पीएम दक्ष योजना के अंतर्गत कौशल प्रशिक्षण एवं रोजगार हेतु सहायता प्रदान की जाएगी। यह रोजगार के अवसर युवा वर्ग के नागरिकों को दिलाने के लिए एक राष्ट्रीय कार्य योजना के रूप में शुरू की गयी एक महत्वपूर्ण योजना है। सर्वांगीण योग्यता एवं दक्षता में सुधार करने के लिए दक्ष योजना के तहत अहम भूमिका निभाई जाएगी।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

इस योजना के तहत महिलाएं स्वरोजगार को स्थापित करने हेतु सक्षम हो पायेगी। साथ ही वह घरेलू गतिविधियों को नजरअंदाज किये बिना ही खुद आर्थिक रूप से सशक्त एवं मजबूत बनाने में सहायक होगी। साथ ही लक्षित समूह के नागरिकों को योजना के अंतगर्त long term program के माध्यम से रोजगार के क्षेत्र में बेहतर स्थिति प्राप्त होगी। इसके साथ जो कारीगर व्यक्ति है उन्हें पीएम दक्ष योजना के माध्यम से अपने व्यवसाय राजस्व सृजन योग्यता में सुधार करने का अवसर मिलेगा।

PM Daksh Yojana – पीएम दक्ष योजना

योजना का नामपीएम दक्ष योजना
योजना की घोषणाकेंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री वीरेंद्र कुमार
मंत्रालयसामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय
Ministry of Social Justice and Empowerment
पोर्टल लॉन्च करने की तिथि5 अगस्त 2021
लाभार्थीअनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग एवं सफाई कर्मचारियों के लक्षित समूह
उद्देश्यरोजगार के अवसर उत्पन्न करने के लिए प्रशिक्षण प्रदान करना
रजिस्ट्रेशनऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटयहां क्लिक करें

पीएम दक्ष योजना कौशल प्रोग्राम के प्रकार

पीएम दक्ष योजना के माध्यम से केंद्र सरकार के द्वारा लाभार्थियों को प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु कार्यक्रमों को अलग-अलग भागों में विभाजित किया गया है जिसमें उन्हें उनकी श्रेणी के आधार पर ट्रेनिंग की सुविधा प्रदान की जाएगी। हमारे द्वारा योजना के अंतर्गत आने वाले सभी प्रशिक्षण की विस्तार पूर्वक जानकारी नीचे दी गयी है जिसके आधार पर आप देख सकते है की उम्मीदवारों को किस तरह प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।

दीर्घकालिक प्रोग्राम (long term program)
  • long term program के माध्यम से लाभार्थियों को प्रशिक्षण दीर्घकालिक क्षेत्रों में प्रदान किया जायेगा।
  • लाभार्थियों को दीर्घकालिक के माध्यम से NSQF, NCVT, AICTE, MSME के क्षेत्र में ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी।
  • योजना के माध्यम से इस प्रोग्राम की अवधि 5 माह से लेकर 1 वर्ष तक मान्य होगी। जो कुल मिलाकर लगभग 1 हजार घंटे की होगी।
  • long term program के माध्यम से मानदंडों समय सीमा के आधार पर सामान्य लागत प्रदान की जाएगी।

अल्पकालिक प्रशिक्षण (short term training)

  • short term training के माध्यम से MSME के तहत राष्ट्रीय कौशल योग्यता फ्रेमवर्क के माध्यम से National Occupational Standards के आधार पर रोजगार की भूमिका प्रदान की जाती है।
  • इस प्रोग्राम के माध्यम से लाभार्थियों को रोजगार हेतु ट्रेनिंग एवं साथ ही डिजिटल रूप साक्षरता हेतु वित्तीय सहायता राशि प्रदान की जाएगी।
  • इसकी अवधि 6 माह तक है जिसमें लगभग 200 से लेकर 600 घंटे लाभार्थियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा।
  • प्रशिक्षण लागत पप्रोग्राम के अंतर्गत समय सीमा एवं मानदंडों पर निर्धारित की जाएगी।

उद्यमिता विकास कार्यक्रम (entrepreneurship development program)

  • entrepreneurship development program के अंतर्गत अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग से संबंधी सभी लाभार्थियों को प्रदान किया जायेगा।
  • इस कार्यक्रम की अवधि केवल 10 से 15 दिन तक निर्धारित की गयी है जिसमें कुल मिलाकर 80 या 90 घंटे प्रशिक्षण लाभार्थियों को प्रदान किया जायेगा।
  • उद्यमिता विकास कार्यक्रम के माध्यम से ट्रेनिंग में लाभार्थियों हेतु Business Officer Guidance Market Survey Working Capital के प्रबंधन को जोड़ा गया है।
  • प्रोग्राम के दौरान मानदंडों की सीमा के आधार पर प्रशिक्षण लागत प्रदान किया जायेगा।

अप स्किलिंग/ री स्किलिंग (Up Skilling / Re skilling)

  • Up Skilling / Re skilling के माध्यम से ग्रामीण कारीगर एवं सफाई कर्मी को डिजिटल साक्षारता के साथ वित्तीय सेवाएं भी प्रदान की जाएगी।
  • नागरिकों को इस प्रोग्राम के माध्यम से बुनाई, बढ़ाई, मिटटी के बर्तन घरेलू कार्यों में ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी।
  • प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सभी लाभार्थियों को इस प्रोग्राम के माध्यम से 25 सौ रूपए की सहायता राशि प्रदान की जाएगी।
  • इसके साथ ही मानदंडों के आधार पर समय सीमा के अनुसार प्रशिक्षण लागत सीमित होगी।
प्रधानमंत्री दक्ष योजना के अंतर्गत शामिल श्रेणी

दक्ष योजना के माध्यम से नागरिकों को लाभान्वित करने के लिए केंद्र सरकार के द्वारा नीचे दी गयी सभी श्रेणी के नागरिकों को योजना में आवेदन करने हेतु शामिल किया गया है। जिसका विवरण कुछ इस प्रकार निम्नवत है।

क्र संख्या श्रेणी का नाम
1एसटी
2एससी
3अन्य पिछड़ा वर्ग
4आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग
5डी अधिसूचित, घुमंतू, अर्ध घुमंतु जनजाति
6सफाई कर्मचारी, एवं कूड़ा बीनने वाले

पीएम दक्ष योजना लाभ एवं विशेषतायें

  • PM Daksha Yojana के कार्यान्वयन हेतु Union Minister of Social Justice and Empowerment Virendra Kumar के द्वारा पोर्टल एवं ऍप को लॉन्च 5 अगस्त को किया गया।
  • योजना के माध्यम से लाभार्थी नागरिकों को स्वरोजगार एवं रोजगार हेतु प्रशिक्षण की सुविधा प्रदान की जाएगी।
  • पीएम दक्ष योजना के अंतर्गत एसटी, एससी, एवं अन्य पिछड़ा वर्ग एवं सफाई कर्मचारियों को एवं लक्षित समूह से संबंधित व्यक्तियों को निशुल्क ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी।
  • कौशलता संपन्न हितग्राही योजना के नाम से भी पीएम दक्ष योजना को जाना जाता है।
  • 50 हजार युवाओं को प्रधानमंत्री दक्ष योजना के माध्यम से ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी।
  • रोजगार के अवसरों में वृद्धि करने हेतु दक्ष योजना को शुरू किया गया है।
  • रोजगार हेतु आवेदन करने के लिए केंद्र सरकार के द्वारा उम्मीदवारों के लिए एक विशेष प्रकार की सुविधा प्रदान की गयी है जिसमें वह घर बैठे पोर्टल के तहत रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को ऑनलाइन मोड में पूरा कर सकते है।
  • पीएम दक्ष योजना के अंतर्गत स्थापित किये गए प्रशिक्षण केंद्रों के माध्यम से युवा नागरिक ट्रेनिंग लेने की सुविधा प्राप्त कर सकते है।
  • लाभार्थियों को योजना के माध्यम से पारदर्शी तरीके से प्रशिक्षण लेने की सुविधा प्राप्त होगी।
  • प्रशिक्षण एवं मूल्यांकन के सफल निवृति के बाद उम्मीदवार व्यक्तियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये जायेंगे।
  • योजना के अंतर्गत प्रशिक्षित सभी उम्मीदवारों को मूल्यांकन के बाद प्लेसमेंट प्रदान किया जायेगा।
  • Re Skilling / Up Skilling में 80% एवं उससे अधिक उपस्थित रहने वाले ट्रेनर्स को 3 हजार रूपए तक वेतन प्रदान किया जायेगा।
  • यह राशि मानदंडों के हिसाब से पीएम दक्ष योजना के तहत 25सौ रूपए एवं सामान्य लागत के तहत 5 सौ रूपए की राशि प्रदान की जाएगी।
  • पीएम दक्ष योजना का कार्यान्वयन Ministry of Social Justice and Empowerment के माध्यम से किया जा रहा है।
  • आने वाले पांच वर्षों के अंतराल में योजना के माध्यम से 2 लाख 70 हजार युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।

PM Daksha Yojana Eligibility

पीएम दक्ष योजना में ऑनलाइन आवेदन करने हेतु उम्मीदवार को नीचे दिए गए सभी पात्रता मानदंडों का पालन करना आवश्यक है।

  • आवेदक नागरिक भारतीय मूल निवासी नागरिक होना आवश्यक है।
  • पीएम दक्ष योजना हेतु आवेदक की आयु 18 वर्ष से लेकर 45 वर्ष के मध्य होनी आवश्यक है।
  • अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) आवेदक व्यक्ति के परिवार की सालाना आय 3 लाख रूपए से कम होनी चाहिए।
  • इसके साथ ही आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग (ईबीसी) से संबंधी आवेदक व्यक्ति की सालाना आय 1 लाख रूपए से कम होनी चाहिए।
  • आवेदक व्यक्ति PM Daksha Yojana के माध्यम से एसटी, एससी, एवं अन्य पिछड़े वर्ग, ईबीसी, डीएनटी, कचरा बीनने वाले एवं सफाई कार्यकर्त्ता होने चाहिए।
  • आय हेतु सभी कैंडिडेट को आय प्रमाण पत्र प्रदर्शित करना आवश्यक है। यदि आवेदक व्यक्ति के द्वारा बीपीएल कार्ड, अंत्योदय कार्ड आय हेतु प्रदर्शित किये जाते है तो वह आवेदन हेतु मान्य नहीं होगा।
  • उम्मीदवारो के लिए प्रशिक्षण लेने की सुविधा अलग-अलग कार्यक्रमों के अनुसार निर्धारित रूप में समय-अवधि को निर्धारित किया गया है।

प्रधानमंत्री दक्ष योजना दस्तावेज

PM दक्ष योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक व्यक्ति के पास आवेदन हेतु नीचे दिए गए निम्न प्रकार के सभी दस्तावेज होने चाहिए।

यह भी देखें(NRLM) राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन 2023 | NRLM bank linkage, nrlm.gov.in nrlm shg login

(NRLM) राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन | NRLM bank linkage, nrlm.gov.in nrlm shg login

  • आवेदक व्यक्ति का आधार कार्ड
  • आवसीय प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • सालाना आय प्रमाण पत्र
  • कचरा बीनने वाले एवं सफाई कर्मचारियों का व्यवसाय सर्टिफिकेट
  • सेल्फ डेक्लेरेशन फॉर्म
  • जाति प्रमाण पत्र

पीएम दक्ष योजना 2024 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ऐसे करें ?

PM दक्ष योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए नीचे दिए चरणों का पालन करें।

  • PM Daksha Yojana Online Registration हेतु pmdaksh.dosje.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट में जाएँ।
  • वेबसाइट में जाने के पश्चात होम पेज में  Candidate Registration के विकल्प का चयन करें।
  • Next Page में आवेदक व्यक्ति को रजिस्ट्रेशन फॉर्म प्राप्त होगा।
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म को आवेदक व्यक्ति को 3 स्टेप्स के माध्यम से भरना होगा।
  • जैसे –Basic Details
  • Training Details
  • Bank Details
  • बेसिक डिटेल्स में आवेदक व्यक्ति को इस प्रकार जानकारी दर्ज करनी होगी। पीएम दक्ष योजना 2021 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
  • जैसे -Name of Trainee, Father’s/Husband’s Name, Date of Birth, Gender, State, District, Address with PIN Code, Location, Educational Qualification, Choose Category, आदि।
  • इसके बाद अपनी पासपोर्ट साइज फोटो को अपलोड करें। और दिए गए मोबाइल नंबर वाले कॉलम में मोबाइल संख्या दर्ज करके सेंड ओटीपी के ऑप्शन में क्लिक करें।
  • ओटीपी वेरिफाई होने के बाद Next steps के विकल्प में क्लिक करें।
  • अगले पेज में आवेदक व्यक्ति को Training Details से संबंधी सभी आवश्यक जानकारी को दर्ज करके नेक्स्ट स्टेप्स के विकल्प में क्लिक करना है।
  • अब अंत में Bank Details से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी को भरें और submit ऑप्शन में क्लिक करें।
  • इस तरह से आवेदक व्यक्ति पीएम दक्ष योजना ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया को पूरा कर पाएंगे।

PM Daksha Yojana Institute Registration Aise Karen

  • पीएम दक्ष योजना इंस्ट्यूट रजिस्ट्रेशन करने के लिए PM Daksha पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट में जाएँ।
  • वेबसाइट में जाने के पश्चात होम पेज में Institute Registration के विकल्प को चुने।
  • अब नए पेज में आवेदक व्यक्ति को रजिस्ट्रेशन फॉर्म प्राप्त होगा। पीएम दक्ष योजना इंस्ट्यूट रजिस्ट्रेशन
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आवेदक व्यक्ति को ट्रेनिंग इनसीटूशन का नाम, स्टेट, डिस्ट्रिक्ट, लीगल एंटिटी, मोबाइल नंबर, ईमेल एड्रेस, एवं सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
  • सभी विवरण भरने के बाद submit ऑप्शन में क्लिक करें।
  • इस तरह से आवेदक व्यक्ति का PM Daksha Yojana Institute Registration की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

pmdaksh.dosje.gov.in लॉगिन ऐसे करें ?

पीएम दक्ष पोर्टल में लॉगिन की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • PM Daksha Yojana Login हेतु pmdaksh.dosje.gov.in पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट में प्रवेश करें।
  • वेबसाइट में प्रवेश करने के पश्चात होम पेज में लॉगिन वाले सेक्शन में क्लिक करें। पीएम दक्ष पोर्टल में लॉगिन
  • next page में Candidate Login वाले फॉर्म में यूजर आईडी, पासवर्ड, दर्ज करना करें।
  • और लॉगिन वाले विकल्प में क्लिक करें।
  • इस तरह से पीएम दक्ष पोर्टल में लॉगिन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

List of Training Programs under PM Daksha Yojana

पीएम दक्ष योजना के अंतर्गत आने वाली सभी प्रशिक्षण कार्यक्रमों की सूची देखने के लिए नीचे बताई गयी प्रक्रिया को फॉलो कर आसानी से Training Programs की लिस्ट चेक कर सकते है।

  • प्रशिक्षण कार्यक्रमों की सूची देखने के लिए PM Daksha पोर्टल में विजिट करें।
  • पोर्टल में विजिट करने के पश्चात होम पेज में Support के लिंक में क्लिक करें। पीएम दक्ष योजना
  • लिंक में क्लिक करने के पश्चात कैंडिडेट के सामने Scheduled Caste ,
  • Other Backward Class(OBC,EBC & DNT) ,
  • Safai Karamchari के तीन विकल्प दिखाई देंगे।
  • दिए गए तीनों विकल्प में से अपनी श्रेणी के अनुसार चयन कर सकते है।
  • विकल्प का चयन करने के बाद प्रशिक्षण कार्यक्रमों से संबंधी सभी विवरण व्यक्ति के स्क्रीन में मौजूद होंगे।

PM Daksha Yojana Mobile Application Download Aise Karen

  • पीएम दक्ष योजना मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए अपने फ़ोन में मौजूद गूगल प्ले स्टोर ऍप को ओपन करें।
  • ऍप ओपन करने के पश्चात सर्च वाले विकल्प में PM Daksha लिखकर सर्च करें।
  • इसके बाद दक्ष ऍप खुलकर आएगा।
  • ऍप डाउनलोड करने के लिए इनस्टॉल के ऑप्शन में क्लिक करें।
  • इस प्रकार मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड हो जाएगी।
  • युवा नागरिक इस मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से दक्ष योजना से संबंधी सभी प्रकार की सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है।

पीएम दक्ष योजना से संबंधी प्रश्न उत्तर

प्रधानमंत्री दक्ष योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

पीएम दक्ष योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmdaksh.dosje.gov.in है।

PM Daksha Yojana के माध्यम से कौन से श्रेणी के लोग आवेदन करने हेतु पात्र माने जायेंगे ?

PM Daksha Yojana के अंतर्गत आवेदन करने हेतु ST ,SC OBC अन्य पिछड़ा वर्ग ,आर्थिक रूप पिछड़ा वर्ग सफाई कर्मी एवं कूड़ा बीनने वाले श्रेणी के लोग पात्र माने जायेंगे।

प्रधानमंत्री दक्ष योजना के तहत युवाओं को क्या लाभ प्राप्त होंगे ?

दक्ष योजना के माध्यम से युवाओं को विभिन्न प्रकार के लाभ प्राप्त होंगे उन्हें रोजगार एवं स्वरोजगार हेतु योजना के तहत ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी। ,जिससे रोजगार के अवसरों में वृद्धि होगी।

कितने वर्ष की आयु वाले नागरिक पीएम दक्ष योजना में आवेदन करने हेतु शामिल हो सकते है ?

18 वर्ष की आयु से लेकर 45 वर्ष के मध्य वाले युवा नागरिक पीएम दक्ष योजना में आवेदन करने हेतु शामिल हो सकते है।

क्या प्रशिक्षण लेने वाले युवाओं को पीएम दक्ष योजना के अंतर्गत वजीफा प्रदान मिलेगा ?

हाँ पीएम दक्ष योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण लेने वाले युवा नागरिकों को योजना के तहत 3 हजार रूपए की राशि वितरित की जाएगी।

यह भी देखेंमेरा राशन मेरा अधिकार योजना क्या है ? जानें

मेरा राशन मेरा अधिकार योजना 2024: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, पात्रता, जरूरी दस्तावेज

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें