पीएम किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट 2021 – दोस्तों इस लेख में हम आपको बताएंगें की पीएम किसान सम्मान निधि योजना 2021 ऑनलाइन आवेदन कैसे करें साथ ही योजना से जुडी और जानकारी भी बताएंगे। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए देश का कोई भी किसान आवेदन कर सकता है बशर्तें वह योजना की सभी पात्रताओं को पूरा करता हो। PM Kisan के लिये 2020 के बजट में सरकार 20 प्रतिशत की कटौती करने जा रही है। 2019 के बजट में PM Kisan samman Nidhi yojana के लिये 75,000 करोड़ रूपये का बजट दिया गया था। लेकिन कम संख्या में किसानों का वेरिफिकेशन और कुछ राज्यों द्वारा इस योजना को लागू न करने के कारण पूरा बजट खर्च नहीं हुआ इस कारण से इस वर्ष कृषि मंत्रालय ने किसान सम्मान योजना के तहत किसानों को पैसे देने के लिए केवल 60,000 करोड़ रूपये का ही बजट माँगा है।
इस लेख में हमने पीएम किसान योजना से सम्बंधित सभी आवश्यक जानकरी बताई है। पूरा लेख पढ़ें और कुछ भी जानकारी चाहिए तो कमेंट में लिखे।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना 2021 ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
योजना से जुड़े अधिकारी ने बताया की संभावित लाभर्थियो की संख्या को ध्यान में रखकर अगले वित्त वर्ष के लिए बजट आवंटित किया जायेगा | उन्होंने बताया, ‘हमने अपने मौजूदा डेटाबेस को और संभावित लाभार्थियो की संख्या को देखते हुए वाजिब बजट की मांग की है इस योजना के तहत किसानों को सालाना 6,000 रूपये की आर्थिक मदद दी जाती है और सरकार ने अभी तक इस सम्बन्ध में 44,000 करोड़ रूपये वितरित किये हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की सातवीं क़िस्त के रूप में 2000 रूपये नवम्बर महीने से सभी लाभार्थियों के खाते में डाले जायेंगे जिन किसानों के आवेदन में कोई गड़बड़ी हो रखी है वे जल्द ही अपने आवेदन में सुधार करवायें। जिससे पीएम किसान योजना का लाभ आपको भी मिल सके , आवेदन में सुधार करने के लिए आप ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों तरीको का उपयोग कर सकते हैं। ऑनलाइन सुधार pmkisan.gov.in पर किये जा सकते हैं जबकि ऑफलाइन सुधार तहसील में पटवारी या लेखपाल के माध्यम से कराये जाते हैं।
PM Kisan samman nidhi yojana 2021
योजना का नाम | प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना |
योजना को लागू करने वाले | किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार |
उद्देश्य | किसानो की आर्थिक सहायता |
लाभार्थी | सभी आर्थिक रूप से गरीब किसान |
आवेदन करने की प्रारंभ तिथि | फ़रवरी 2019 |
वर्ग | पीएम किसान योजना |
आवेदन का तरीका | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | pmkisan.gov.in |
पीएम किसान एप्प | यहाँ दबाएँ |
KCC किसान क्रेडिट कार्ड फॉर्म | यहाँ दबाएँ |
पीएम किसान सम्मान निधि योजना में नए अपडेट
इस योजना का लाभ जो उम्मीदवार प्राप्त करना चाहते हैं उन्हें पहले किसान क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करना होगा तभी उम्मीदवार PM Kisan samman Nidhi yojana 2021 का लाभ प्राप्त कर सकते हैं Kisan credit card registration form उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। या फिर अपने नजदीकी बैंक में जा कर भी प्राप्त कर सकते हैं। किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से राज्य के किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना के साथ-साथ अन्य योजनाओं का लाभ भी प्राप्त कर सकते हैं। सभी उम्मीदवार बैंक में आवेदन फॉर्म भर कर जमा कर दें। फॉर्म भरने के 15 दिनों बाद क्रेडिट कार्ड बन कर आ जाता है जिसे किसान बैंक में जा कर ले सकते हैं।
PM Kisan samman Nidhi yojana 2021
PM Kisan योजना के तहत लगभग 9.5 करोड़ किसानों ने रजिस्ट्रेशन कराया है इसमें से करीब 7.5 करोड़ किसानों का आधार के जरिए सत्यापन हो चुका है। केंद्र सरकार राज्यों पर सत्यापन प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए दबाव डाल रहे हैं, जिससे इस वित्त वर्ष के अंत और अधिक राशि दी जा सके|पिछले वर्ष सरकार ने ये योजना आरम्भ की थी | इस योजना में उन किसानों को शामिल किया गया जिनकी भूमि 2 हेक्टेयर या इससे कम हो | पिछले वित्त वर्ष में इस योजना को 20,000 करोड़ रूपये दिए गए थे, इसमें से 6000 करोड़ रूपये से अधिक रकम का वितरण हुआ था।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना सम्बन्धित दस्तावेज
PM Kisan samman Nidhi yojana के लिए जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते है। उन्हें कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता भी होती है उन सभी दस्तावेजों की सूची आर्टिकल में नीचे दी जा रही है। सभी उम्मीदवार लेख में दी गयी सूची के माध्यम से दस्तावेज सम्बन्धित सभी जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं।
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- कृषक होने का प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- खाता खतौनी की नकल
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक अकाउंट का विवरण
- आय प्रमाण पत्र
- उम्मीदवार भारत देश का निवासी होना अनिवार्य है।
- किसान आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
Pm kisan yojana list 2021 in hindi
आवेदन फॉर्म | Click Here |
आवेदन का स्टेटस देखें | Click Here |
क़िस्त का पैसा आया या नहीं यहाँ देखें | Click Here |
आधार नंबर सुधार फॉर्म | Click Here |
PM kisan खाता नंबर सुधार फॉर्म | Click Here |
पीएम किसान लिस्ट 2021 | Click Here |
किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
यदि आप एक किसान हैं और आपने अभी तक इस PM Kisan samman Nidhi yojana के लिए आवेदन नहीं किया है तो हमने फोटोज के माध्यम से आवेदन करने की प्रक्रिया बताई है नीचे बताई गयी प्रक्रिया के अनुसार आवेदन करें।
- सबसे पहले pmkisan.gov.in आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
- इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर ही मौजूद फार्मर कॉर्नर पर जाएँ।
- अब न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।
- अब यहां अपना आधार नंबर दर्ज करें,फिर कैप्चा कोड भरें और सबमिट कर दें
- उसके बाद ऐसा दिखाई देगा, “YES” पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें।
- YES करने के बाद आवेदन फार्म में मांगी हुयी जानकारी भरें और फॉर्म सेव कर दें।
इस तरह से आपका प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2021 के लिए आवेदन पूरा हो जायेगा। ये आवेदन फॉर्म आप मोबाईल फोन के माध्यम से भी भर सकते हैं या किसी सीएससी सेंटर में जाकर भी भरवा सकते हैं। पीएम किसान सम्मान निधि आवेदन प्रक्रिया काफी सरल रखी गयी है जैसे हमने ऊपर कुछ चरणों में आवेदन करने के बारे में बताया है आप भी उसी प्रकार आवेदन करे और PM Kisan Yojana 2021 का लाभ लें। इस योजना में आवेदन स्वीकार हो जाने के बाद आपको हर चार महीने बाद 2000 रुपये की किस्तें मिलेंगी जो की आपके द्वारा आवेदन फॉर्म में दिए गए खाते में भेजे जायेंगे।
पीएम किसान सम्मान निधि स्टेटस कैसे चेक करें
अगर आपने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए आवदेन किया है और आप अपना आवेदन का स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो pm kisan samman nidhi yojna 2021 का स्टेटस देखने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें।
⦁ स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले पीएम किसान निधि की वेबसाइट पर जाएँ
⦁ फिर मुख्य पेज पर ही उपलब्ध फार्मर कॉर्नर में जाएँ , इसके बाद बेनीफिसेरी स्टेटस पर क्लिक करें।
⦁ बेनिफिसरी स्टेटस खोलने के बाद आधार नंबर, खाता नंबर मोबाइल नंबर दर्ज करें जैसे की नीचे फोटो में बताया गया है।
⦁ आधार , खाता तथा मोबाइल नंबर डालने के बाद Get Data पर कर दें गेट डाटा पर क्लिक करने के बाद आप अपनी क़िस्त देख सकते हैं।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट 2021 में अपना नाम कैसे देखें
अगर आप एक किसान हैं और पीएम किसान योजना लिस्ट (सूची) 2021 में अपना नाम कैसे देखें या आप अपने गांव के उन लोगों के नाम इस योजना में नाम चेक करना चाहते हैं जिन्हें इस योजना का लाभ मिल रहा है तो जैसे नीचे बताया जा रहा है उसी तरह से देखें।
- PM Kisan List 2021 पीएम किसान योजना लिस्ट देखने के लिए फॉर्मर कार्नर पर जाये तब बेनिफिशरी लिस्ट पर क्लिक करें इसके बाद अपना राज्य का नाम जिला का नाम तहसील का नाम ब्लॉक का नाम तथा गांव का नाम सेलेक्ट करें व गेट रिपोर्ट(Get रिपोर्ट) पर क्लिक कर दें।
यह सब करने के बाद आपके गांव के जितने भी लाभार्थी है या जिनको सम्मान निधि की किस्तें मिल रही हैं उन सभी के नाम की एक सूची आ जाएगी।
- जिन किसानों को सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है उनका नाम लिस्ट में कुछ इस प्रकार से आ जायेगा जैसे आप नीचे फोटो में देख रहे हैं
पीएम किसान सम्मान निधि योजना नया आवेदन स्टेटस कैसे देखें
- किसान सम्मान निधि योजना के लिए जब आप आवेदन करते हैं तो उसके बाद आवेदन का स्टेटस चेक किया जा सकता है की आपका आवेदन अभी किस अधिकारी के वेरिफिकेशन के लिए पेंडिंग में है आवेदन का स्टेटस देखने के लिए सबसे पहले सम्मान निधि की वेबसाइट पर जायें फिर फार्मर कॉर्नर पर स्टेटस ऑफ़ सेल्फ रजिस्टर्ड वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- फिर आपके सामने दूसरा पेज आएगा इसमें अपना आधार नंबर दर्ज करना है और इमेज कोड रजिस्टर करना है उसके बाद search पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके सामने आपके आवेदन का स्टेटस आ जायेगा इसमें आपकी पूरी डिटेल आ जाती है साथ ही आपका आवेदन कहाँ पेंडिंग में है यहां आपको वो भी देखने को मिलता है और आवेदन अस्वीकार होने पर रिजेक्शन का कारण भी लिखा रहता है।
किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनाएं
KCC के लिए जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वे आर्टिकल के माध्यम से आवेदन प्रकिया को पूरा कर सकते हैं। किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए लेख में दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले अपने नजदीकी बैंक में जाना होगा।
- वहां से केकेसी के लिए आवेदन फॉर्म लें या फिर उम्मीदवार किसान क्रेडिट कार्ड फॉर्म को ऑनलाइन डाउनलोड भी कर सकते हैं।
- फॉर्म को भर कर उसमे सभी सम्बन्धित दस्तावेजों को अटैच कर लें।
- अब पुरे फॉर्म की जांच करने के बाद सम्पूर्ण फॉर्म को उसी बैंक में जमा कर दें जहां से आपने फॉर्म प्राप्त किया था।
- फिर कुछ दिनों में आपका किसान क्रेडिट कार्ड बन जाता है।
पीएम किसान सम्मान निधि खाता कैसे सही करें :-
योजना का लाभ केवल इस लिये नहीं मिल रहा है क्योंकि आपके आवेदन में गलत अकॉउंट नम्बर दर्ज हुआ है तो इसके लिये आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना खाता संख्या में सुधार करना होगा जैसे बताया गया है उसी प्रकार सुधार करें।
- सबसे पहले खाता नम्बर सुधार फॉर्म डाउनलोड करें [ फॉर्म यहाँ से डाउनलोड करें ]
- फिर इस खाता नंबर सुधार प्रार्थना पत्र को भरें।
- अब अपने pm Kisan status को प्रिंट करें , और खाता नम्बर सुधार फॉर्म को लेकर तहसील में जायें।
- तहसील में आपके yojana में जो खाता नंबर है उसको सही कर दिया जायेगा।
सेल्फ रजिस्ट्रेशन अपडेट कैसे करें
- पीएम किसान निधि पोर्टल पर सेल्फ रजिस्ट्रेशन अपडेट चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज पर जाएँ।
- खुले हुए पेज में अपडेट फॉर्म रेजिस्टर्ड फार्मर का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
- फिर आपको ओपन हुए पेज में पूछी गयी जानकारियों जैसे – आधार कार्ड नंबर, कैप्चा कोड भरना है।
- उसके बाद सर्च पर क्लिक कर दे फिर आपके सामने सेल्फ रजिस्ट्रेशन अपडेट के लिए फॉर्म खुलेगा उसमे पूछी गयी जानकारियों को भर कर सबमिट कर दें।
KCC Form Download
- किसान क्रेडिट कार्ड फॉर्म डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
- होम पेज में आपके सामने Download KCC Form का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
- फिर आपके सामने किसान क्रेडिट कार्ड फॉर्म खुल जाएगा।
- पेज में डाउनलोड पर जा कर आप KCC Form को डाउनलोड कर सकते हैं।
आरएफटी क्या है ?
क्या आप जानते हैं आरएफटी क्या है ? RFT की फुल फॉर्म रिक्वेस्ट फॉर ट्रांसफर। जब उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपना पेमेंट प्रोसेस चेक करते हैं तो Rft Signed by State for 1st, 2nd, 3rd, 4th, 5th या 6th इन्स्टालमेन्ट दिखाता है। ऐसा इसलिए दिखाई देता है क्योंकि राज्य सरकार द्वारा केंद्र सरकार को इन्स्टालमेन्ट भेजने का अनुरोध किया जाता है जिसमें ये सत्यापित होता है की आपका अकाउंट वैद्य है। और केंद्र सरकार इसमें पैसे भेज सकती है।
PM Kisan Mobile App Download
- पीएम किसान मोबाइल एप्प डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाएँ।
- होम पेज में आपको PM Kisan Mobile App Download का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने प्ले स्टोर पर एप्प आ जाती है।
- वहां आपको इनस्टॉल के विकल्प पर क्लिक करना है।
- फिर आपके मोबाइल में एप्प डाउनलोड हो जाती है।
- उम्मीदवार एप्प में रजिस्ट्रेशन आईडी बना कर इस्तेमाल कर सकते हैं।
हेल्पलाइन नंबर
पीएम किसान सम्मान निधि योजना सम्बन्धित सभी जानकारी आर्टिकल में दे दी गयी है। सभी उम्मीदवार आर्टिकल में पूरी जानकारी को देख सकते हैं यदि इसके आलावा भी आवेदकों को कोई अन्य जानकारी प्राप्त करनी है तो आप हेल्पलाइन नंबर- 011-23381092/ 91-11-23382401 पर सम्पर्क कर सकते हैं। अथवा उम्मीदवार शिकायत व अन्य जानकारी के लिए E-mail id – pmkisanict@gov.in पर मेसेज कर के भी भेज सकते हैं।
PM Kisan Yojana से सम्बंधित आपके प्रश्न और उनके उत्तर
योजना की शुरुआत 1 फरवरी 2019 में हुई। इसकी घोषणा अंतरिम केंद्रीय बजट में पियूष गोयल द्वारा की गयी।
जो भी किसान भाई पीएम किसान योजना निधि का लाभ का उठाना चाहते है तो अपने नजदीकी CSC सेंटर जाकर आवेदन कर सकते हैं या https://pmkisan.gov.in/ वेबसाइट पर भी खुद से आवेदन कर सकते है। आवेदन करने की प्रक्रिया ऊपर बताई गयी है।
पीएम किसान योजना का लाभ वही किसान भाई उठा सकते हैं जिनकी 2 हेक्टेयर से कम भूमि हो।
किसी किसान ने यदि आवेदन करते समय अपना बैंक नंबर गलत दे दिया हो तो आप उसमे सुधार के लिए अपनी तहसील में जायें ,वहां से खाता नंबर में सुधार करवाया जा सकता है।
जी हाँ Pm kisan yojna aawedan me online sudhaar कर सकते हैं पर केवल वे जिनका आवेदन अभी पेंडिंग में होगा।
⦁ खाता खतोनी की नक़ल – जिसमे आपकी भूमि का पूरा विवरण होगा।
⦁ दूसरा आपको अपना बैंक खाते की पासबुक चाहिए होगा।
यानि की आपका बैंक में खाता होना आवश्यक है।
⦁ तीसरा आपके पास आधार कार्ड होना चाहिये।
KCC फॉर्म को ऑनलाइन डाउनलोड कर के अपने नजदीकी बैंक शाखा में ले जाए वहां फॉर्म को भर कर सम्बंधित दस्तावेजों को अटैच कर के जमा कर दें। फिर आपका किसान क्रेडिट कार्ड कुछ दिनों में बन कर आ जाता है। आप क्रेडिट कार्ड को उसी बैंक में जा कर प्राप्त कर सकते हैं।
किसान सम्मान निधि योजना में मिलने वाला पैसा अब अगली क़िस्त के रूप में नवम्बर में मिलेगा।
प्रधानमंत्री किसान योजना की पहली किस्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच आती है। दूसरी किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई तीसरी किस्त 1 अगस्त से 30 नवंबर इस तरह से सातवीं क़िस्त इस साल के आखिर में मिलनी शुरू हो जाएगी।
हाँ, ऑफिसियल वेबसाइट पर एप्प को डाउनलोड करने का विकल्प दिया गया है इसके अलावा उम्मीदवार आर्टिकल में दिए गए लिंक पर क्लिक कर के भी ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।
योजना सम्बन्धित शिकायत या अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको हेल्पलाइन नंबर 011-23381092 / 91-11-23382401 पर मेसेज या कॉल करना होगा।
Kisan Credit Card डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले पीएम किसान सम्मान निधि पोर्टल पर जाना होगा। वहां खुले हुए पेज में किसान क्रेडिट कार्ड डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक करें। फिर आपके सामने गूगल प्ले स्टोर पर एप्प आ जाती है वहां आपको इंस्टाल पर क्लिक करना है फिर आपके मोबाइल फ़ोन में एप्प डाउनलोड हो जायेगी।
दोस्तों पीएम किसान सम्मान निधि योजना से सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिये आप कॉमेंट करें। से जुडी कोई समस्या है तो उसका समाधान किया जायेगा
Sir mera pm kisan ka ek bhe kist ka paisea nhe aaya hai up state se rok deya gya hai 02/03/2019 ko rajestation hua hai farmer I’d 8191794953556864 hai Black se tahisel tk paresan ho gaya hu ser please help me
आपके आवेदन में कोई गड़बड़ होगी
मेरे को pm किसान योजना का लाभ नहीं मिल रहा है
सर मेरी मां के लिए दो किस्त नहीं मिली हैं मेरी मां का नाम वीरवती सर उसमें लिखा आ रहा है कि आधार कार्ड संख्या स्थापित नहीं है
aadhar link kro fir
सर मेरा आनलाईन पंजीयन हो चूका है लेकीन पटवारी सर द्वारा चेक कर केरी फारवर्ड नहीं कीया जा रहा हैा चेक कर सही करने की क़पा करे
Mere account number galt feed h
तहसील से सही करा सकते हैं
Sir mera a/c-612960100045553 hai
Adhar-808150598694
Jo ki adhar kisi aor ka adhikari dwara feed kar diya gaya hai .jabki all documents sahi the.plz
Sahi karne ki krapa karen.
Jisse laabh mil sake.plz sir plz sir
Name – vandna devi
Father-rajendra prasad
Vill.jahangirabad
Tehseel – biswan
District-sitapur
Up
Plz sir/madom sahi kar den .
सर मुझे अभी तक कोई भी पैसा नहीं मिला है। प्लीज मेरी मदद करें।
Pm Samman Nidhi ka Paisa mere Ko nahin mil raha hai
Status check Karne addhar bomber is not verified bata Raha hai
Iske liye kya kare
2000rs labh nahi milk mil paraha he help you plees
मेरे पिताजी का अकाउंट नंबर का एफ सी कोड गलत हो गया है उसके सुधारने का कुछ उपाय बताइए
Me bihar se hu.mera aabedan 17 .4 . 2020 ko Bharat sarkar ko bhej diya gaya hai par kisan portal par rajistard nahi dikhta hai .9199371089
मेरा फॉर्म 27/12/2019 से अब तक पेंडिंग में है ।वेरीफाई नहीं हुआ है । मैं खुद फॉर्म भरा हुआ था।
तहसील में जाकर पता करना होगा आपको
IFSC SBIN0051396 iski vajah se mera ek bhi kisht nahin Aaya Hai Pahle wala IFSC code galat tha IFSC STBP0001396 yah galat hai
Sir online registration Kiya 3 month ho gaya abi Tak pata nahi lag raha
आपको तहसील में जाकर पता करना होगा इस बारे में या अपने पटवारी से संपर्क कीजिये
Sir pending bale form kab honge approval
श्रीमान , मैंने भी प्रधानमंत्री सम्माननिधि में आवेदन किया था जिस की स्टेटस रिपोर्ट में मेरा खाता क्रमांक गलत दिखाई दे रहा था फिर मैंने जिला कृषि भवन फतेहपुर से अपना खाता क्रमांक सुधार करवा लिया और अब पिछले तीन माह से स्टेटस पर सही खाता दिखा भी रहा है पर अब भी मुझे लाभ नहीं मिल पा रहा कृपया उचित कार्यवाही करने की कृपा करें।
नाम-प्रवीण कुमार सिंह ग्राम पंचायत कोटिया पोस्ट मलवां, फतेहपुर मो.9651607080
तहसील में जाकर खाता नंबर सही करवायें
Tahsil par kis officer ko documents Dene hai bank account sahi krne ke liye please let me know
ये आपको वह जाकर पता करना होगा कौन अधिकारी पीएम किसान का काम देखता है
Sir meri maata g ka account number galat haii jiski wajah paisa dusre ke khate me ja raha hai kya kare
तहसील में जाकर खाता नम्बर सही करवाओ
Please check my payment sir
Mere ko bhi koi labh nahi mila abhitak ek bhi kist nahi mlili hai muje contact krne ke liye sampark kare 6354148496
Online form bharane ke bad status dikha raha hai state level per approval Nahin Hua , Patwari ko Kahane per bhi Patwari Kam Nahin kar rahe hain main Kisan helpline per phone Lagaya Tha use per Koi phone Lagta Nahin Hai Ghanti jaati lekin koi phone received Nahin karta document Jama Kare ko Sal Bhar Ho chuke hain aur online form bhi Jama kar chuka hun lekin Patwari kam hi nahin kar rahe hain
जब अप्रूव हो जायेगा तब किस्ते मिलनी शुरू होंगी
लेकिन अप्रूव कैसे होगा? क्या इसका कोई ऑनलाइन विकल्प नहीं है क्योंकि अभी तहसील में भी लोक डॉउन के कारण जाना सम्भव नहीं है
Temporary hold due to correction bata rha hai isame account number change ho jayega ki nahi
श्री मानजी अभी तक मेरी किसान सम्मान निधि नही मिली है,मेरा आधार संख्या 714709902612 है, और मेरा खाता संख्या 16600100012823है। मेरा मोबाइल नंबर 9984045016है।
श्री मानजी मैने अपने सभी आवश्यक कागजात ब्लाक स्तर पर जमा किया था,अभी तक मेरी किसान सम्मान निधि नही मिली है।
अतः श्री मानजी उपरोक्त विषय पर उचित कार्रवाई करके मुझे किसान सम्मान निधि दिलवाने की कृपा करें।
आपकी महान कृपा होगी।
सुभाष चन्द्र मिश्र पुत्र श्री आशा राम
गाँव-मूड़ा बुजुर्ग,पोस्ट-नीम गाँव,
तहसील-मितौली,ब्लाक-बेहजम,
जिला-लखीमपुर-खीरी, उ प्र ।
Either details are not registered in the portal or rejected due to wrong details.
मुझे कुछ नहीं मिला है ना मेरा rigastasion ऊपर अपडेट हुआ है
मेरा आधारकार्ड नंबर है 990179415712 मेरा फार्म अपडेट करो
आपका तो Either details are not registered in the portal or rejected due to wrong details. दिखा रहा है
Kishan samman nidhi ke liye maine march 2019 ko aawedn kiya hu jo ki abhi tak ek bhi kist hme nhi mila hai chek karwane pr pta chalta hai ki
Guddu kumar aapka aawedan mukhyaly astr se bharat sarkar ko 3-5-2019 ko agreshit kar diya gaya hai lekin 11 mahine ke bad bhi ek bhi kist nhi mila hai jabaki abhi dokment mera shi hai is trh se bhuton kishan ka huaa hai
स्टेटस में क्या दिखा रहा है
Name pankaj birla mere pmksny ke paise nahi aa rahe he active he form uske baad bhi nahi aa rahe he
आधार नम्बर दीजिए आप अपना
Dear sir,
I have submitted my application in Kisan samman nidhi, in status it shows temporary hold due to correction.
My aadhar no. 329631503600
Please indicate me what should I do.
आधार नम्बर मेरे माता जी का 970421449521 है जो रज़ि 10-01-2020 को कराये है अभी तक अपूव नही हुआ क्या करे
Kitna time ho gya hai
Pm Kisan Samman Nidhi ke registration mein kuchh samajh mein nahin a Raha registration dikha raha hai lekin status per kuchh nahin
सेल्फ रजिस्ट्रेशन वाले स्टेटस से चेक करें
सर मेरा बेक खाता जनधन हें फिर भी मेरे को दुसरा जनधन खाता जो डने को बोल रे हे सर
आपके नाम से ही है क्या
Sir mera to kisaan card bhi bana hai aadhaar no. Bhi link hai bank me par kisan samman nidhi ka koi labh nahi mila
स्टेटस में क्या दिखा रहा है आपको
Sir mera Reg date 21/06/2019 Reg status -done MH223694287 A/C no 045010034862 hai lekin first 0 nahi hai aur IFSC BKDN0510450 hai par BKND0510450 dikha ra hai aur Aadhar status -Aadhar Number is verified dikhara hai mere ko abhi tak ek be kisst nahi mile hai toh mai kai karu please bata dena mera mobile no 9922369329 hai call me sir
Jo farm scs say online Ho rahe kya bo approvel honge
मेरा आधारकार्ड नंबर है 801765952594 मेरा फार्म अपडेट करो
सर मेरा एक महीना फार्म भरा हो गया है लेकिन अभी तक कोई भी message नहीं आया है
मेरे को pm किसान योजना का लाभ नहीं मिल रहा है
Mobile se mene form bhara tha
Mera adhar no 371520174357 jai..usme account galat hai. Phir bhi 4 instalment dikh rha hai..aur pfms response date koi nhi dikh rhi…kya account me paisa a Raha hai…..koi sunta hi nhi.jila krishi karyala bhi gye…tahsil bhi gye…
4th किस्त कब तक आयेगा
इस हफ्ते
chothi kisat kab tak aayegi
Bank account no galat lagaya gaya
Sir mera aadhar no verify karvana h kaha hoga
Pahle hum aapki website se apna status check Kar let’s the lekin an wo site khulti hai lekin status Wala option nahi khulta hai ….. please ise sahi Karne ka kasht Kare dhanyvaad.,.
Sir pfmc ka paisa nahi aay
Sir meri agle saal ki 3 kist as gai h ye 2020 april ki nahi aai h ..
Adhar no. – 316212192983
Or mere Papa ji ki vi nahi aai h
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की राशि हमें अभी तक नहीं मिली है।
Sir mere to abhi tk ek bhi kist nhi aayi h aadhar num. 358630252319
Kyu nhi aayi abhi tk bhi
Sir Mera ve Paisa nahi as Raha please help sir Mera name BOHAR SINGH vpo Karniwala mob 9463044625
Sir mai sab kuch sahi feed kiya hu lekin csc me kahi bhi make payment ka option nai aa raha hai…pls help me
Sir ish samay chalu hai PM Kishan samman nidhi Yojana online karana hai please help
सर मैंने अपनी तहशील पर पेपर दिए थे पहले सेक्रेटरी को फिर अभी जनवरी 2020 में लेखपाल को अभी तक कुछ जानकारी प्राप्त नही हुई है। krishi vibhag me bhi koi sunvai nahi hui.
नाम-विजय कुमार वर्मा
Sarah Mera kisan samman nidhi ka Paisa April 2020 ka abhi Tak nahi aaya record me sab kuch this dikha Raha hai rejected list me ya sudhar list me bhi nam nahi hai please help
Sir I have registered on pmkisan app by self mobile application. But I have not received registration number. My आधार number is 495281720304. Kindly give me suggestion what I should do
Sir Maine pm kishan yojna ka aavedhan kiya tha aur mera abhi tak state apporavl nahi mila hain aur mujhe pm kishan yojna ka koi paisa nahi Mila hain aur costmer care no par number milate hain to rong no batate hain, sir aap request hain aap mera state apporavl de mera aadhar Card no 325671459482 hain aap bhi chek kar shakte hain sir plz sir aap ish par jaldi se karwai Kare aur approved kare sir taki hame bhi pm kisan saman nidi yojna ka laabh mile sir
Sir mera account Ki jagah pr aadhar namber juda h mera account no.13750100009636 BANK OF BARODA GRAMEN MOBILE NO 8875631748 AADHAR NO.589021940579
मैनें online from fill up किया है लेकिन अभी pendig पड़ा है। Pending का कार्य कब complete होगा।
अप्रूव होने में काफी समय लग सकता है अगर आपके सभी डॉक्यूमेंट सही हैं तो हो जायेगा अप्रूव साथ ही आपको एक बार अपने पटवारी से भी संपर्क करना चाहिए