प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना 2024: Poshan Shakti विशेषता व कार्यान्वयन प्रक्रिया

Photo of author

Reported by Dhruv Gotra

Published on

भारत सरकार समय-समय पर देश में नागरिकों के लिए, बच्चों के लिए, महिलाओं के लिए योजनाएं चलाती रहती है। आर्थिक स्थिति में सुधार करने के लिए देशहित में ये कार्यक्रम चलते रहते हैं। इन सब के बावजूद आज भी देश में गरीब परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। माता-पिता अपने बच्चों को सही प्रकार का पौष्टिक आहारयुक्त भोजन नहीं दे पा रहे हैं। जिस कारण बच्चे कुपोषण का शिकार हो जाते हैं। बच्चों की इस स्थिति को देखते हुए सरकार द्वारा नियमित योजनाओं का संचालन होता रहता है। बच्चों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध करने के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना 2024 की शुरुआत की है।

प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना
PM Poshan Shakti Nirman Yojana :विशेषता व कार्यान्वयन प्रक्रिया

Poshan Shakti Nirman Yojana के माध्यम से सरकारी स्कूलों में 5 वर्ष तक प्राथमिक स्तर के बच्चों को पौष्टिक भोजन मुहैया कराया जाएगा। लगभग देश के 11 करोड़ बच्चे इस योजना से लाभान्वित होंगे और कुपोषण का शिकार होने से बच सकते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस योजना से जुड़े सभी प्रकार की जानकारी देने वाले हैं, कि आप इस योजना के लिए किस प्रकार से आवेदन करें, इसके लाभ, विशेषताएं, आवश्यक दस्तावेज आदि। अगर आप भी इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो ध्यान से इसे लास्ट तक पढ़ें।

पीएम पोषण शक्ति निर्माण योजना 2024

केंद्र सरकार द्वारा इस योजना की शुरुआत 29 सितम्बर 2021 में की गई थी। इस योजना में प्राथमिक कक्षा के बच्चों को आहार युक्त पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। पूर्व में भी इसी प्रकार की योजना जिसे मिड डे मिल कहा जाता था, चलाई जा रही थी। जिसके माध्यम से भी बच्चों को स्कूल में मध्यान भोजन में ये मील दी जाती थी। अब इस योजना को नया नाम दिया जा चुका है जिसे प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना कहा जाता है। इसमें बच्चों को दोपहर के भोजन में प्रोटीन युक्त आहार दिए जाएगा। जिस से वे लोग कुपोषण का शिकार होने से बचेंगे और उनकी शिक्षा में भी सुधार होगा। जब अच्छा भोजन करेंगे तभी शिक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे और अपनी गरीबी से अपने आप को व परिवार को एक अच्छा जीवन दे पाएंगे। केंद्र सरकार द्वारा इस योजना का निर्णय केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक 29 सितम्बर 2021 में लिया गया। इसके माध्यम से देश के 11.2 लाख सरकारी विद्यालयों के 11.8 करोड़ बच्चों को अगले 5 वर्षों तक आहारयुक्त भोजन उपलब्ध कराया जाएगा।

यह भी पढ़े :- PM UDAY Yojana: क्या है पीएम उदय योजना, कैसे करें आवेदन

PM Poshan Shakti Nirmaan Yojna 2024

योजना का नाम प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना 2024
उद्देश्य प्राथमिक स्तर के बच्चों को पोषण युक्त भोजन उपलब्ध करना
आरम्भ की गई केंद्र सरकार द्वारा
लाभार्थी सरकारी व सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालय
स्कूलों की संख्या 11.2 करोड़
बच्चों की संख्या 11.8 करोड़
संचालन वर्ष 2021-22 से 2026-26 तक
आधिकारिक वेबसाइट click here

पीएम पोषण शक्ति निर्माण योजना के लिए बजट

केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के लिए 1.31 करोड़ का बजट पेश किया है। इस योजना के संचालन के लिए 54061.17 करोड़ रूपये खर्च किये जायँगे जिसमें 31733.17 करोड़ का योगदान राज्य सरकार का होगा। अनाज खरीदने के अतिरिक्त केंद्र सरकार 45000 करोड़ रूपये व्यय करेगी।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

इस योजना में पहाड़ी क्षेत्रों में 90% केंद्र सरकार तथा 10% राज्य सरकार का योगदान होगा। Pradhanmantri Poshan Shakti Nirman Yojana का संचालन 5 वर्षों 2021 से 2026 तक किया जाएगा। डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से राशि को उपलब्ध कराया जाएगा।

पोषण शक्ति निर्माण योजना के उद्देश्य

प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना का उद्देश्य देश के गरीब बच्चों को जो कि सरकारी स्कूल में प्राथमिक स्तर पर पढाई कर रहे हैं को पौष्टिक भोजन उपलब्ध करना व उन्हें कुपोषण का शिकार न होने देना है। सही तरह का भोजन न मिल पाने के कारण बच्चे न तो स्वस्थ रहते हैं ना ही वे सही तरह से पढ़ाई कर पाते हैं। ऐसे में देश का गरीब परिवार हमेशा से पिछड़ जाएगा और गरीब होता चला जाएगा। पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत 5 साल तक बच्चों को मुफ्त में प्रोटीन युक्त भोजन दिया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत किसी भी प्रकार का आवेदन करने की ज़रूरत नहीं है। ये योजना विद्यालय द्वारा अपने परिसर पर स्वयं चालू की जाएगी जिसका लाभ सभी प्राथमिक स्तर के बच्चों को मिलेगा।

पोषण शक्ति निर्माण योजना के लाभ

  • मिड डे मिल योजना का नाम बदलकर अब प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना रखा गया है।
  • इस योजना का लाभ सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले प्राथमिक स्तर के बच्चों को दिया जाएगा।
  • केंद्र सरकार का लक्ष्य है कि स्कूल में बच्चों की उपस्थिति बढ़े और उन्हें सही पोषणयुक्त भोजन मिले ताकि उनकी शिक्षा अचे से हो पाए।
  • इस योजना के अंतर्गत अगले 5 वर्षों तक देश के करोड़ों बच्चों को निःशुल्क आहारयुक्त भोजन मुहैया करना है।
  • देश के सभी स्कूलों में दिन के मध्यान भोजन के समय यह मील बच्चों को दी जाएगी।
  • इस योजना के तहत केंद्र सरकार 1.31 लाख करोड़ रूपये की धनराशि योजना पर खर्च करेगी।
  • प्राथमिक स्तर के बच्चों को मध्यान के समय में हरी सब्जियां, दालें, दूध, अण्डा, ब्रेड, फल आदि पौष्टिक भोजन दिया जाएगा।
  • पोषण शक्ति निर्माण योजना से विद्यालय में गरीब बच्चों की उपस्थिति में बढ़ोतरी होगी उनके शिक्षा में विकास के साथ-साथ विकास होगा।

PM Poshan Shakti Nirman Yojana की विशेषताएं

  • गरीब परिवार के प्राथमिक स्तर में पढ़ने वाले बच्चों को निःशुल्क में पौष्टिक भोजन मिलेगा।
  • प्राथमिक स्तर के छात्रों को प्रत्येक दिन मध्यान भोजन में पोष्टियक भोजन उपलब्ध होगा।
  • पढाई के साथ-साथ बच्चों के जीवन स्तर में भी सुधर लाया जायेगा।
  • गरीब परिवार के बच्चे जो घर पर अच्छा पौष्टिक भोजन नहीं ले पाते उन्हें आहारयुक्त भोजन प्राप्त होगा।
  • इस योजना से गरीब के बच्चों के स्वस्थ भविष्य का निर्माण होगा।
  • पोषण शक्ति निर्माण योजना को 29 सितम्बर 2021 को मंजूरी दी गई।
  • शुरुआत से अगले 5 वर्षों तक देश के 11.2 लाख सरकारी एवं मान्यता प्राप्त सरकारी विद्यालयों के 11.8 करोड़ बच्चों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराना।
  • केंद्र सरकार के द्वारा इस योजना पर 54061.73 करोड़ का खर्च किया जाएगा।
  • राज्य सरकार के द्वारा इस योजना पर 3173.17 करोड़ का खर्च किया जाएगा।
  • इस योजना के संचालन के लिए केंद्र सरकार के द्वारा 90% और राज्य सरकार द्वारा 10% का खर्च वहां किया जाएगा।

पोषण शक्ति निर्माण योजना के किए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • आय प्रमाण पात्र
  • निवास प्रमाण पात्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना आवेदन प्रक्रिया

पोषण शक्ति निर्माण योजना का लाभ लेने के लिए किसी भी प्रकार का आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि इस योजना का लाभ विद्यार्थियों को उनके सम्बंधित विद्यालय के माध्यम से ही दिया जाएगा। इस योजना का लाभ सरकारी विद्यालय या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों को दिया जाएगा। जिस से वे लोग पोषणयुक्त भोजन कर सकें और अच्छे से पढ़ाई करके अपना भविष्य बना सकें तथा बच्चों के जीवन में सुधार लाने में भी बहुत कारगर साबित होगी।

निष्कर्ष

इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी है उम्मीद है कि आपने इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ा होगा और समझा होगा अगर आपके मन में किसी भी प्रकार का सवाल है तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं। जिसका जवाब देने की हम जल्द ही कोशिश करेंगे।

प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना से सम्बंधित प्रश्न

प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना क्या है ?

प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के अंतर्गत सरकारी व सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्राथमिक स्तर में पढ़ने वाले बच्चों को कुपोषण का शिकार होने से बचने के लिए व आहारयुक्त भोजन देने के लिए यह योजना चलाई गई है। जिससे गरीब परिवार के बच्चों को पौष्टिक भोजन मिल सके।

यह भी देखेंपीएम किसान मोबाइल ऐप 2023: अब ऐसे करें e-KYC, New Registration आदि | PM Kisan Mobile App

पीएम किसान मोबाइल ऐप 2023: अब ऐसे करें e-KYC, New Registration आदि | PM Kisan Mobile App

पीएम पोषण शक्ति निर्माण योजना के लिए आवेदन किस प्रकार से करना है ?

पीएम पोषण शक्ति निर्माण योजना के लिए आवेदन करने की आवश्यतकता नहीं है, इस योजना के तहत विद्यालय परिसर में ही मध्यान भोजन में इस योजना का लाभ दिया जाएगा।

पीएम पोषण शक्ति निर्माण योजना कब से शुरू की गई ?

पीएम पोषण शक्ति निर्माण योजना 29 सितम्बर 2021 से केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई।

पीएम पोषण शक्ति निर्माण योजना का बजट कितना है ?

पीएम पोषण शक्ति निर्माण योजना का कुल बजट 1.31 लाख करोड़ है। जो केंद्र सरकार वहां करेगी।

पीएम पोषण शक्ति निर्माण योजना का लाभ कुल कितने विद्यालयों को मिलेगा ?

पीएम पोषण शक्ति निर्माण योजना का लाभ करीब 11,20,000 से अधिक स्कूल के विद्यार्थियों को मिलेगा।

मिड डे मिल योजना का नया नाम क्या है ?

मिड डे मिल योजना का नया नाम प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना है।

यह भी देखें[Apply] Sarathi parivahan : Sarthi parivahan state wise application form

[Apply] Sarathi Parivahan: Sarthi parivahan state wise application form

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें