ऐसे वाक्य जिनसे किसी प्रश्न का बोध होता है, उसे प्रश्नवाचक सर्वनाम कहते है। जैसा की नाम से ही प्रतीक हो रहा है जब हमें किसी व्यक्ति, वस्तु, स्थान का पता नहीं होता है, तो प्रश्न उत्पन्न होते है। वहीं प्रश्नवाचक सर्वनाम होता है। तो आइये जानते है प्रश्नवाचक सर्वनाम किसे कहते हैं ? आर्टिकल से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे लेख को अंत तक अवश्य पढ़े।
वे सर्वनाम जिनका प्रयोग किसी व्यक्ति, वस्तु, स्थान, क्रिया -व्यापार आदि के संबंध कोई सवाल जवाब पूछे जाते है, तो उसे प्रश्नवाचक सर्वनाम कहते है। जैसे – क्या, कौन, किसने, कब, कैसे आदि। क्या आप जानते हो सर्वनाम किसे कहते है ? और इसके कितने भेद होते है।
Prashn Vachak Sarvanam के उदाहरण
- आपका नाम क्या है ?
- आप दिल्ली से कब आएं ?
- मेरा नाम किसने लिया ?
- आज कौन -कौन मैच खिलने आएगा ?
- आप कौन हो ?
- भारत के प्रधानमंत्री का नाम क्या है ?
- तुम घर कब जाओगी ?
- आप सब लोग कैसे हो ?
- तुम आज कॉलेज कैसे आ गए ?
- तुम्हारा घर कहां है ?
- तुम हर दिन कहां जाती हो ?
- राजू किसका भाई है ?
- ये नए कपड़े किसके लिए है ?
- ये पेन किसकी है ?
- क्या आपको घूमना पसंद है ?
ऊपर दिए गए सभी उदाहरण में क्या, कब, किसने, कौन, किसकी, कहां आदि सभी प्रश्नवाचक सर्वनाम है। जिस शब्दों का प्रयोग प्रश्न पूछने के लिए किया जाता है, वह सभी प्रश्नवाचक सर्वनाम के अंतर्गत आते है।
ऐसे सर्वनाम जिनका प्रयोग किसी व्यक्ति, स्थान, वस्तु आदि के बारे में जानने या पूछने के लिए किया जाता है उसे प्रश्नवाचक सर्वनाम कहते है।
इस सर्वनाम में प्रश्न पूछने के लिए क्या, कौन, किसका, किसने, कैसे, कब, क्यों, कहां, किस लिए आदि शब्दों का प्रयोग किया जाता है।
तुम कहां रहती हो, आप कौन हो, ये किसका मोबाइल है, आपको यहाँ किसने बुलाया, तुम विदेश कब जाने वाले हो, क्या आप मेरा काम करोगे, मेरी घडी किसने चुराई, तुम क्यों रो रहे हो आदि सभी प्रश्नवाचक के उदाहरण है।