पंजाब बोर्ड 12th टाइम टेबल 2024 | Punjab Board 12th Time Table 2024 PSEB Arts Commerce Science Date Sheet (घोषित)

पंजाब बोर्ड 12th टाइम टेबल 2024: – पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड के द्वारा जारी किया गया है सभी छात्र अपने बोर्ड एक्साम टाइम टेबल को ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त कर सकते है। Punjab 12th Time Table 2024 को बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट में जारी किया गया है। छात्र परीक्षा डेट शीट को हमारी वेबसाइट में ... Read more

Photo of author

Reported by Dhruv Gotra

Published on

पंजाब बोर्ड 12th टाइम टेबल 2024: – पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड के द्वारा जारी किया गया है सभी छात्र अपने बोर्ड एक्साम टाइम टेबल को ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त कर सकते है। Punjab 12th Time Table 2024 को बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट में जारी किया गया है। छात्र परीक्षा डेट शीट को हमारी वेबसाइट में दी गयी लिंक की सहायता से भी डाउनलोड कर सकते है। परीक्षा के लिए डेट शीट को पीडीएफ प्रारूप में जारी किया गया है। आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से PSEB Arts Commerce Science Date Sheet के बारे में जानकारी साझा करेंगे। अतः परीक्षा समय सारणी से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े।

पंजाब-बोर्ड-12th-टाइम-टेबल

पंजाब बोर्ड 12th टाइम टेबल 2024

Punjab 12th Time Table 2024 – Panjab School Education Board के द्वारा हर साल बारवीं बोर्ड परीक्षा को मार्च माह में आयोजित किया जाता है। प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी लाखों विद्यार्थियों के द्वारा पंजाब 12th बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन किया गया है। परीक्षा में उपस्थित होने के लिए बोर्ड के द्वारा छात्राओं के लिए डेट शीट जारी होने के बाद अब बहुत जल्द एडमिट कार्ड को भी जारी किया जायेगा। एडमिट कार्ड और परीक्षा डेट शीट को छात्र ऑनलाइन माध्यम से बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटया फिर नीचे दिए गए लिंक की मदद से प्राप्त कर सकते है।

यह भी पढ़े :- CBSE 12th Datesheet 2024

Punjab 12th Time Table 2024

तिथियाँ (अस्थायी)विषयों
20-फरवरी-2024सामान्य पंजाबी (002), पंजाब इतिहास और संस्कृति (003)
22-फरवरी-2024संस्कृत (019), व्यापार संगठन और प्रबंधन (029), गुरमत संगीत (039), मनोविज्ञान (044), संगीत गायन (036)
24-फरवरी-2024दर्शनशास्त्र (041), ज्यामितीय परिप्रेक्ष्य और वास्तुकला डिजाइन (047), बुक कीपिंग और अकाउंटेंसी (030), इतिहास और कला की सराहना (050), शिक्षा (034)
27-फरवरी-2024सामान्य अंग्रेजी (001)
1-मार्च-2024नृत्य (040), रक्षा अध्ययन (043), कृषि (065)
3-मार्च-2024कंप्यूटर एप्लीकेशन (072)
6-मार्च-2024पंजाबी इलेक्टिव (004), हिंदी इलेक्टिव (005), इंग्लिश इलेक्टिव (006), उर्दू इलेक्टिव (007)
8-मार्च-2024धर्म (035), संगीत-वाद्य (037), ग्रामीण विकास एवं पर्यावरण (051), लोक प्रशासन (33), फ्रेंच (023), अरबी (020), जर्मन (024), मीडिया अध्ययन (150),
10-मार्च-2024समाजशास्त्र (032)
13-मार्च-2024पर्यावरण शिक्षा (139)
15-मार्च-2024एनएसक्यूएफ विषय- ऑटोमोबाइल (197), शारीरिक शिक्षा (198), सूचना प्रौद्योगिकी (199), व्यक्तिगत समाचार (200), स्वास्थ्य और जीवन शैली (201), यात्रा और पर्यटन (202), शिक्षण स्वास्थ्य (203), कृषि (204) , परिधान (196)
17-मार्च-2024शारीरिक शिक्षा एवं खेल (049)
20-मार्च-2024गृह विज्ञान (045)
22-मार्च-2024गणित (028)
24-मार्च-2024संगीत- तबला (038)
25-मार्च-2024अर्थशास्त्र (026)
27-मार्च-2024कंप्यूटर विज्ञान (146)
29-मार्च-2024राजनीति विज्ञान (031)
5-अप्रैल-2024भूगोल (042)
18-अप्रैल-2024इतिहास (025)

पंजाब बोर्ड 12th टाइम टेबल 2024 कैसे डाउनलोड करें ?

पंजाब बारवीं बोर्ड परीक्षा टाइम टेबल डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • स्टूडेंट को PSEB Arts Commerce Science Date Sheet download करने के लिए पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट में जाना होगा।
  • वेबसाइट में जाने के बाद होम पेज पर आपको CENTRE CREATION FORM FOR TERM-2 EXAMINATIONS MARCH 2024 का लिंक दिखेगा उस पर क्लिक करें
  • अब यहां डेट शीट का पीडीएफ़ लिंक दिखेगा उस पर क्लिक करें। punjab 10th 12th board teram two 2022 schedule
  • इस तरह से पंजाब बोर्ड 12th टाइम टेबल डाउनलोड करने की प्रक्रिया आपकी पूर्ण हुई।

PSEB Arts Commerce Science Date Sheet

बोर्ड के द्वारा छात्राओं के लिए थ्योरी और प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए PSEB कक्षा 12वीं डेट शीट 2024 को अलग-अलग रूप में जारी किया गया है सभी छात्र अपने 12th बोर्ड परीक्षा टाइम टेबल को इस पेज में दी गयी लिंक की सहायता से डाउनलोड कर सकते है। सभी छात्र अपने स्ट्रीम के आधार पर अपने परीक्षा तिथियों की जांच करके 12th बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर सकते है एवं बोर्ड परीक्षा में उपस्थित हो सकते है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

पंजाब 12th बोर्ड परीक्षा टाइम टेबल में वर्णित विवरण

नीचे दिए गए निम्नलिखित विवरण को पंजाब 12th बोर्ड डेट शीट में वर्णित किया जाता है जिसका सभी विवरण नीचे सूची में प्रदर्शित किया गया है।

  • बोर्ड का नाम
  • परीक्षा का नाम
  • परीक्षा का समय और तिथि
  • विषय और कोड
  • परीक्षा का दिन
  • परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश
Punjab 12th Board Exam 2024 से संबंधित महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश
  • परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे पहले छात्राओं को परीक्षा केंद्र में उपस्थित होना अनिवार्य है।
  • परीक्षा के लिए बोर्ड के द्वारा 3 घंटे का समय निर्धारित किया गया है।
  • दिव्यांग छात्राओं के लिए परीक्षा के लिए निर्धारित समय से 1 घंटे का अतिरिक्त समय दिया जायेगा।
  • छात्र को अपने एडमिट कार्ड के बिना परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
  • NSQF और वोकेशनल परीक्षा के लिए बोर्ड के द्वारा 2 घंटे की समय अवधि निर्धारित की गयी है।
  • परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में मोबाइल फ़ोन या अन्य किसी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
  • परीक्षा के लिए अलग-अलग समय निर्धारित किया गया है ,प्रथम पाली की परीक्षा को सुबह में आयोजित किया जायेगा ,और द्वितीया पाली की परीक्षा को दोपहर के समय में।
Contact Details

छात्राओं को 12th बोर्ड परीक्षा से संबंधित अगर किसी प्रकार की सूचना या परीक्षा से संबंधित समस्या के समाधान के लिए नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क कर सकते है।

Punjab School Education Board
Vidya Bhawan, Phase-8, Sahibjada Ajit Singh Nagar (Mohali) Pin Code-160062
Phone No. 0172-5227423,424,425
Email ID – punjabschool@gmail.com
Office Hours:- (Monday to Friday) 9AM to 5PM

पंजाब 12th बोर्ड परीक्षा टाइम टेबल से संबंधित सवाल और उनके जवाब

पंजाब 12th बोर्ड परीक्षा टाइम टेबल को कब जारी किया जायेगा ?

बोर्ड के माध्यम से परीक्षा के टाइम टेबल को जारी किया है सभी छात्र अपने बोर्ड परीक्षा टाइम टेबल को प्राप्त कर सकते है।

पंजाब 12वीं बोर्ड परीक्षा डेट शीट किसके द्वारा किया गया है ?

Punjab School Education Board के द्वारा 12वीं बोर्ड परीक्षा डेट शीट को जारी किया गया है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

PSEB के द्वारा 12th बोर्ड परीक्षा को कब आयोजित किया जाता है ?

हर वर्ष PSEB के द्वारा 12th बोर्ड परीक्षा को मार्च माह में आयोजित किया जाता है। इस वर्ष की बारहवीं बोर्ड परीक्षा को 20 फरवरी 2024 से आयोजित किया जायेगा।

छात्र अपने 12th बोर्ड टाइम टेबल को कैसे प्राप्त कर सकते है ?

PSEB की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से छात्र अपने टाइम टेबल को ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है।

Photo of author

Leave a Comment