पुरुषवाचक सर्वनाम की परिभाषा और भेद – Purush Vachak Sarvanam

Photo of author

Reported by Rohit Kumar

Published on

हिंदी व्याकरण में सर्वनाम का बहुत महत्व है। आपने अभी तक सर्वनाम के बारें में पढ़ा होगा लेकिन आज हम आपको पुरुषवाचक सर्वनाम के बारें में बताने जा रहा है, और इसके कितने भेद होते है, उदाहरण सहित सभी जानकारी देने वाले है। आर्टिकल से जुड़ी सभी जानकारी को प्राप्त करने के लिए हमारे लेख को अंत तक पढ़े।

Purush Vachak Sarvanam | पुरुषवाचक सर्वनाम की परिभाषा और भेद
Purush Vachak Sarvanam

यह भी देखें
संधि की परिभाषा और भेद
विशेषण किसे कहते हैं
सर्वनाम किसे कहते हैं 
विराम चिन्ह : भेद (12), प्रयोग और नियम
व्यक्ति वाचक संज्ञा

पुरुषवाचक सर्वनाम की परिभाषा

जिस सर्वनाम वाक्य में किसी बोलने वाले व्यक्ति, सुनने वाले और जिस व्यक्ति के बारे में बात कर रहे है, उनके नाम के स्थान पर वह, उसने, मैं, तुम, उस आदि शब्दों का प्रयोग किया जाता है, उसे पुरुषवाचक सर्वनाम कहते है।

आसान शब्दों में, इस सर्वनाम का प्रयोग खुद के और दूसरों के नाम के स्थान पर मैं, हम, तुम, आप, यह, वह, ये, वे आदि शब्दों का प्रयोग होता है, तो उसे पुरुषवाचक सर्वनाम कहते है। प्रत्येक सर्वनाम की सहायता से हम किसी वाक्य में प्रयुक्त होने वाले सर्वनाम की पहचान कर सकते है, इसके लिए हमें सर्वनाम – सर्वनाम के भेद, परिभाषा, उदाहरण आदि की संक्षिप्त जानकारी होनी जरुरी है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

पुरुषवाचक सर्वनाम के उदाहरण

  • तुम्हारा घर कहा है ?
  • मैं बाजार जा रही हूँ।
  • वह लड़का -लकड़ी कौन है ?
  • तू ठीक है ?
  • मैं कल ही दिल्ली से आई।
  • वे लोग कहा से आए।
  • ये किसकी पुस्तक है।
  • हम सब घूमने जायेंगे।

पुरुषवाचक सर्वनाम के भेद

पुरुषवाचक सर्वनाम के तीन भेद होते है :-

  • उत्तम पुरुषवाचक सर्वनाम
  • माध्यम पुरुषवाचक सर्वनाम
  • अन्य पुरुषवाचक सर्वनाम

1) उत्तम पुरुष

जिन शब्दों का प्रयोग बात करने वाला व्यक्ति खुद के लिए प्रयुक्त करता है। उस सर्वनाम को उत्तम पुरुषवाचक सर्वनाम कहते है। इस सर्वनाम का उच्चारण करते समय हम, मेरा, मैं, मुझे, हमें आदि शब्दों का बोध मिलता है।

उदाहरण :-

  • मुझे मिठाई खाना बहुत पसंद है।
  • हम आज मूवी देखने गए थे।
  • हमें कल मंदिर भी जाना है।
  • मेरा भाई मुझे कल मोबाइल दिलाएगा।
  • मैं बहुत आलसी हूँ।

ऊपर बताएं गए उदाहरण में कोई व्यक्ति अपनी/खुद की बात कर रहा है। अतः ये उत्तम पुरुषवाचक सर्वनाम है।

2) माध्यम पुरुष

वे सर्वनाम जिनका प्रयोग बोलने वाला व्यक्ति सुनने वाले व्यक्ति के लिए करता है, तो उसे मध्यम पुरुषवाचक सर्वनाम कहते है। जैसे – तुम, तू , तुझे, तुम्हें, तेरा, आप, आपका, आपके, आपको आदि।

उदाहरण :-

  • तुम कल स्कूल क्यों नहीं आईं।
  • तू कहा है आज कल ?
  • आपका नाम क्या है ?
  • आपको डॉक्टर के पास जाना होगा।
  • आप लोग खाने पर मेरे घर आ सकते है।
  • तुम्हें खाना कैसे लगा ?
  • तेरा मोबाइल यही रह गया।
  • तू कल ऑफिस मत जाना।

उपरोक्त उदाहरण में कोई व्यक्ति अपनी बात न करके दूसरे व्यक्ति की बात कर रहा है। अतः ये माध्यम पुरुषवाचक सर्वनाम है।

यह भी देखेंअयोगवाह किसे कहते हैं - Ayogwah Kise Kahate Hain

अयोगवाह किसे कहते हैं - Ayogwah Kise Kahate Hain

3) अन्य पुरुषवाचक

जिन सर्वनाम शब्दों का प्रयोग बोलने और सुनने वाले व्यक्ति के अतिरिक्त अन्य तीसरे व्यक्ति के लिए करते है, उसे अन्य पुरुषवाचक सर्वनाम कहते है। जैसे – वह, वे, उन्हें, इसे, उसे, इसका, उसका आदि।

उदाहरण :-

  • वह एक मेहनती लड़की है।
  • वह आदमी मुझे अच्छा नहीं लगा।
  • कल मुझे उसका कॉल आया था।
  • इसका नाम मुझे नहीं पाता।
  • वे सब पार्टी में आ रहे है?
  • उन्हें मेरा अधिक बोलना पसंद नहीं है।
  • उसे मेरा जन्मदिन याद नहीं था।

उपरोक्त उदाहरण में, दो व्यक्ति आपस में बात करते हुए किसी तीसरे व्यक्ति की चर्चा कर रहे है। अंत ये अन्य पुरुषवाचक सर्वनाम हैं।

पुरुषवाचक सर्वनाम से संबंधित प्रश्नोत्तर FAQs –

पुरुषवाचक सर्वनाम किसे कहते है ?

ये सर्वनाम जिनका उच्चारण बोलने वाले, सुनने वाले और अन्य तीसरे व्यक्ति के लिए प्रयुक्त होता है, उसे पुरुषवाचक सर्वनाम कहते है।

पुरुषवाचक सर्वनाम कितने प्रकार के होते हैं ?

ये सर्वनाम तीन प्रकार के होते है – उत्तम पुरुष, माध्यम पुरुष और अन्य पुरुषवाचक।

मुझे सुबह जल्दी उठना अच्छा नहीं लगता हैं, ये किस सर्वनाम का गुण है ?

मुझे सुबह जल्दी उठना अच्छा नहीं लगता हैं, ये उत्तम पुरुषवाचक सर्वनाम का गुण है।

यह भी देखेंSambandh Vachak Sarvanam | संबंधवाचक सर्वनाम

संबंधवाचक सर्वनाम - Sambandh Vachak Sarvanam

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें