Rajasthan E-Sakhi: राजस्थान ई-सखी योजना डिजिटल ट्रेनिंग रजिस्ट्रेशन व पात्रता

Photo of author

Reported by Saloni Uniyal

Published on

देश की महिलाओं के अच्छे भविष्य के लिए सरकार द्वारा कई प्रकार की योजनाएं वर्ष में देश में लागू की जाती है। इसी प्रकार राजस्थान सरकार द्वारा राज्य की महिलाओं के लिए कई प्रकार की योजनाएं लायी जाती है जिसके तहत महिलाओं के जीवन में सुधार आता है और उनको लाभ प्राप्त होता है। तथा राजस्थान में शुरू की गयी योजनाएं सफल भी होती है। दोस्तों इस बार राजस्थान सरकार द्वारा राज्य में राजस्थान ई-सखी योजना को शुरू किया गया है इस योजना के तहत महिलाओं को डिजिटल माध्यम से शिक्षित किया जायेगा।

Rajasthan E-Sakhi: राजस्थान ई-सखी योजना डिजिटल ट्रेनिंग रजिस्ट्रेशन व पात्रता
Rajasthan E-Sakhi: राजस्थान ई-सखी योजना डिजिटल ट्रेनिंग रजिस्ट्रेशन व पात्रता

राजस्थान आपकी बेटी योजना आवेदन पत्र, ऍप्लिकेशन फॉर्म

Rajasthan E-Sakhi योजना में राजस्थान राज्य की महिलाओं को शामिल किया जायेगा। इस योजना के तहत महिलाओं को आत्मनिर्भर कर उनके भविष्य को स्ट्रांग (सुदृढ़) किया जायेगा। राजस्थान ई-सखी योजना के तहत पहले महिलाओं को E-Sakhi डिजिटल ट्रेनिंग लेनी होगी इसके लिए आपको बाहर कई जाने की आवश्यकता नहीं है आप घर पर बैठ कर ही आसानी से इस ट्रैनिग को पूरा कर सकते हो। दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल में राजस्थान ई-सखी योजना : Rajasthan E-Sakhi डिजिटल ट्रेनिंग रजिस्ट्रेशन व पात्रता के विषय में आपके साथ पूरी जानकारी साझा करेंगे।

राजस्थान ई-सखी योजना क्या है?

राजस्थान ई-सखी योजना की शुरुवात राजस्थान की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे जी द्वारा किया गया था। इस योजना के तहत महिलाओं को डिजिटल तरीके से शिक्षित किया जायेगा और करीबन 1.5 लाख महिलाओं को इस योजना में शामिल कर उनको मुफ्त में परीक्षण दिया जायेगा। यदि कोई भी महिला इस योजना के तहत डिजिटल रूप से शिक्षित होना चाहती है तो आप E-Sakhi ऐप को मोबाइल में डाउनलोड कर वहां से आसानी से आवेदन कर सकती है। महिलाएं इस योजना के तहत डिजिटल ट्रेनिंग लेकर अपने भविष्य की सशक्त बनाएगी।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

यह भी देखें: राजस्थान मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना

योजना के तहत जब महिलाएं डिजिटल ट्रेनिंग को पूरा कर लेगी उसके बाद ही उनको E-Sakhi नाम से बुलाया जाएगा। इसके बाद करीबन 100 से अधिक महिलाएं जो गांव या शहर में रहती है उनको E-Sakhi पोर्टल के माध्यम से डिजिटल सेवा किस तरह से प्रयोग किया जायेगा ये बताया जायेगा। राजस्थान ई-सखी योजना के तहत एक परिवार की सिर्फ एक ही महिला को डिजिटल सेवा के जरिये शिक्षित किया जायेगा उसके बाद उस डिजिटल ट्रेनिंग को प्राप्त की गयी महिला द्वारा अपने परिवार को डिजिटल सेवा के बार में बताया जायेगा। यह सखी पोर्टल द्वारा बताया है।

Rajasthan E-Sakhi Yojana Highlights

योजना का नामराजस्थान ई-सखी योजना
वर्ष2024
शुरुआत की गयीराजस्थान की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे जी द्वारा
लाभार्थीराजस्थान की महिलाएं
लाभमहिलाएं घर बैठे डिजिटल सेवा की मुफ्त ट्रेनिंग
लेंगी तथा महिलाएं जागरूक बनेगी।
राज्यराजस्थान
आर्थिक सहायता राशि2,500 रूपए
मुफ्त डिजिटल प्रशिक्षण1.5 लाख महिलाएं
आवेदन मोडऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटE-Sakhi Mobile App

राजस्थान ई-सखी योजना के उद्देश्य क्या है?

  • E-Sakhi योजना का प्रारम्भ राजस्थान की महिलाओं के लिए किया गया है जिसके तहत महिलाओं की डिजिटल माध्यम से सेवा उपलब्ध कराई जाएगी महिलाएं डिजिटल तरीके से ट्रेनिंग लेगी।
  • Rajasthan E-Sakhi योजना में डिजिटल ट्रेनिंग प्रदान कर महिलाएं जागरूक तथा अपने भविष्य को सशक्त बनाएगी जिसके तहत वे आत्मनिर्भर बनेगी।
  • Rajasthan E-Sakhi के तहत समाज में महिलाओं का सम्मान तथा भागीदारी को बढ़ावा देना है।
  • Rajasthan E-Sakhi के तहत महिलाओं के जीवन में सुधार आएगा।
  • ई-सखी योजना के माध्यम से 2500 रूपए की धनराशि महिलाओं को आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान की जाएगी।
  • योजना के तहत गांव के हर घर की एक महिला को ई-सखी योजना का लाभ प्रदान कराना है और उनके माध्यम से योजना को अन्य गांव के लोगो तक पहुँचाना है।
  • इस योजना से महिलाएं जागरूक होगी और हर क्षेत्र में विकास करने के लिए आत्मनिभर बनेगी।
  • योजना के तहत डिजिटल ट्रेनिंग में महिलाओं को प्रोत्साहन प्राप्त होगा।
  • इस योजना में डिजिटल सेवा का लाभ महिलाएं घर बैठे ही प्राप्त कर सकती है।

राजस्थान ई-सखी योजना की विशेषताएं

  • ई-सखी डिजिटल योजना की शुरुवात राजस्थान सरकार द्वारा की गयी है।
  • इस योजना के अंतर्गत 40,000 ई सखियों को शामिल कर परिरक्षित किया जायेगा।
  • योजना के तहत राजस्थान सरकार द्वारा राज्य की महिलाओं को 25,00 रूपए की आर्थिक मदद प्रदान की जाएगी धनराशि महिला को दो किस्तों में दी जाएगी पहली क़िस्त में 1000 रूपए तथा दूसरी क़िस्त में 1500 रूपए की धनराशि प्राप्त होगी।
  • इस योजना की E-Sakhi ट्रेनिंग महिला घर बैठे ही पूरा करेगी।
  • E-Sakhi योजना के तहत महिलाओं को ये बताया जायेगा की वे कैसे अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकती है।
  • ट्रेनिंग पूरी होने के बाद प्रत्येक महिला को प्रशिक्षित होने का प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा।

राजस्थान मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना ऑनलाइन आवेदन ऐसे करें

राजस्थान ई-सखी योजना के जरुरी डाक्यूमेंट्स

यदि आप Rajasthan E-Sakhi योजना में आवेदन चाहते है तो आपको नीचे दिए गए जरुरी डाक्यूमेंट्स की जानकारी होनी चाहिए।

यह भी देखेंVarun Beverages का मालिक कौन है, स्टॉक मार्केट में हर जगह है चर्चा

Varun Beverages का मालिक कौन है, स्टॉक मार्केट में हर जगह है चर्चा

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नम्बर
  • 12वीं कक्षा सर्टिफिकेट
  • ई मित्र योजना
  • ईपीडीएस योजना
  • भामाशाह स्वास्थ्य पेंशन योजना
  • राजस्थान संपर्क
  • सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना

राजस्थान ई-सखी योजना आवेदन की पात्रता क्या है?

यदि आप भी राजस्थान ई-सखी योजना में आवेदन कर लाभ प्राप्त करना चाहते है तो इसके लिए आपको नीचे बताई हुई आवेदन की पात्रता की जानकारी अवश्य होनी चाहिए।

  • राजस्थान ई-सखी योजना में रजिस्ट्रेशन कर लाभ प्राप्त करने के लिए महिलाओं का राजस्थान का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
  • महिला का आवेदन तभी होगा जब उसकी खुद की ईमेल id होगी।
  • महिला पढ़ी-लिखी होनी चाहिए मतलब योजना में आवेदन करने के लिए महिला का 12वीं पास होना अनिवार्य है।
  • महिला आवेदक के पास आधार कार्ड या भामाशाह कार्ड होना जरुरी है।
  • इस योजना के तहत 18 से 35 साल की महिलाएं आवेदन कर सकती है।
  • महिला के पास एक स्मार्ट फ़ोन होना जरुरी है क्योंकि योजना के तहत जो डिजिटल ट्रेनिंग दी जाएगी वह आपको फ़ोन में ही पूरी करनी है।
  • राजस्थान की महिलाओं को योजना के तहत लाभ प्राप्त किया जायेगा।

राजस्थान ई-सखी योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया

यदि आप राजस्थान ई-सखी योजना में आवेदन कर लाभ प्राप्त करना चाहते है तो इसके लिए आपको नीचे बताई हुई आवेदन प्रक्रिया को फॉलो करना है-

  • E-Sakhi योजना में आवेदन करने के लिए आपके पास E-Sakhi app होना चाहिए।
  • इसे आप गूगल प्ले स्टोर से आसानी से अपने स्मार्ट फ़ोन में डाउनलोड कर सकते हैं।
  • उसके बाद होम पेज पर पर E-Sakhi लिखा होगा उस पर क्लिक करें।
  • अब आपको राजस्थान साइन ऑन आइडेंटिटी (SSO ID) पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद आपको लॉगिन कर सकते हैं।
  • SSO ID की सहायता से ही आप योजना में आवेदन कर पाएंगे।
  • यदि जो महिला योजना में आवेदन कर रही है और उनकी SSO ID नहीं है तो सबसे पहले उनको SSO ID में आवेदन करना होगा उनको साइन अप टैब पर क्लिक करना होगा। SSO ID बन जाने के बाद ही महिला योजना में आवेदन कर सकती है।
  • योजना में महिला आवेदक आधार कार्ड, Gmail ID तथा भामाशाह कार्ड से ही अपना आवेदन कर सकती है।
  • जैसा ही आपका योजना में आवेदन सफल हो जायेगा उसके बाद E-Sakhi के माध्यम से आपसे कांटेक्ट किया जायेगा।

प्रशिक्षण शिक्षा, स्थान तथा समय

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

राजस्थान ई-सखी योजना में महिलाओं को जो डिजिटल सुविधा में जो ट्रेनिंग दी जाएगी वो कैसे होगी, किस तरह दी जाएगी तथा उसको पूरा होने में कितना समय लगेगा इस सब की जानकारी हमने आपको नीचे दे रखी है।

  • राजस्थान ई-सखी योजना के तहत रोजाना दो घंटे की ट्रेनिंग कराई जाएगी मतलब यह ट्रेनिंग 7 दिनों तक महिला को दी जाएगी लगभग 14 घंटों की इस ट्रेनिंग की अवधि रहेगी।
  • ई-सखी की डिजिटल शिक्षा लेने के लिए महिलाओं को किसी और जगह या कही बाहर जाने की जरुरत नहीं है वे घर बैठे ही इस शिक्षा को प्राप्त कर सकती है।
  • ये योजना राजस्थान की सरकार द्वारा महिलों के लिए शुरू की गयी योजना है तथा योजना के तहत महिला को मुफ्त में ट्रेनिंग पूरी कराई जाएगी।

राजस्थान ई-सखी योजना से सम्बंधित प्रश्न/उत्तर

राजस्थान ई-सखी योजना क्या है?

राजस्थान ई-सखी योजना की शुरुवात राजस्थान की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे जी द्वारा किया गया था। इस योजना के तहत महिलाओं को डिजिटल तरीके से शिक्षित किया जायेगा और करीबन 1.5 लाख महिलाओं को इस योजना में शामिल कर उनको मुफ्त में परीक्षण दिया जायेगा।

Rajasthan E-Sakhi Yojana में आवेदन करने के लिए महिला का शिक्षित होना अनिवार्य है?

हाँ, Rajasthan E-Sakhi Yojana में आवेदन करने के लिए महिला का शिक्षित होना अनिवार्य है। महिला 12वीं पास होनी चाहिए।

राजस्थान ई-सखी योजना में कितने वर्ष की महिलाएं आवेदन कर सकती है?

राजस्थान ई-सखी योजना में 18 से 35 वर्ष की महिलाएं आवेदन कर सकती है।

राजस्थान ई-सखी योजना में ट्रेनिंग कितने दिन में पूरी कराई जाएगी?

राजस्थान ई-सखी योजना के तहत रोजाना दो घंटे की ट्रेनिंग कराई जाएगी मतलब यह ट्रेनिंग 7 दिनों तक महिला को दी जाएगी लगभग 14 घंटों की इस ट्रेनिंग की अवधि रहेगी।

यह भी देखेंचीन के एयरपोर्ट पर भारत का कब्ज़ा, हंबनटोटा एयरपोर्ट का संचालन भारत-रूस को सौंपा जाएगा

चीन के एयरपोर्ट पर भारत का कब्ज़ा, हंबनटोटा एयरपोर्ट का संचालन भारत-रूस को सौंपा जाएगा

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें