राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना फॉर्म ऐसे भरें, पाए 1000 रुपये पेंशन हर महीने

राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना की शुरुआत राज्य सरकार के द्वारा की गयी है योजना के अंतर्गत राज्य में मौजूद उन सभी वृद्धजनों को स्कीम का लाभ प्रदान किया जायेगा जो 58 वर्ष की अवस्था पूर्ण कर चुके है। एवं जो आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से संबंधित है ,ऐसे सभी वृद्धजनों को पेंशन के रूप ... Read more

Photo of author

Reported by Pankaj Bhatt

Published on

राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना की शुरुआत राज्य सरकार के द्वारा की गयी है योजना के अंतर्गत राज्य में मौजूद उन सभी वृद्धजनों को स्कीम का लाभ प्रदान किया जायेगा जो 58 वर्ष की अवस्था पूर्ण कर चुके है। एवं जो आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से संबंधित है ,ऐसे सभी वृद्धजनों को पेंशन के रूप में आर्थिक वित्त सहायता का लाभ प्रदान किया जायेगा। वृद्धजन इस आर्थिक मदद की सहायता से अपने जीवन में होने वाली सभी आवश्यकताओं की पूर्ति कर सकते है। Old Age Pension Scheme के अनुसार प्रतिमाह लाभार्थी वृद्धजन को सात सौ पचास रुपए से लेकर एक हजार रुपए तक वित्तीय सहायता लेने का लाभ प्राप्त होगा।

वृद्ध महिलाओं और वृद्ध पुरुषों दोनों को आवेदन करने के लिए योजना के अंतर्गत शामिल किया गया है। आज हम अपने इस आर्टिकल के माध्यम से राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे।

राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना

Old Age Pension Scheme को राज्य में मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना के नाम से भी जाना जाता है वृद्धजनों तक आर्थिक सहायता पहुंचाने के लिए राज्य सरकार के द्वारा विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाओं को राज्य में जारी किया गया जिसमें मुख्य रूप से एक राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना भी है। इस योजना के तहत राज्य में सभी समुदाय से संबंधित कमजोर वर्ग के लोगों को योजना के तहत पेंशन धनराशि को बुजुर्ग नागरिकों के जीवन में होने वाली जरूरतों की पूर्ति करने के लिए प्रदान किया जायेगा, जिससे की उन्हें अपना बुढ़ापा जीवन व्यतीत करने के लिए किसी अन्य व्यक्ति पर आश्रित नहीं रहना होगा।

राज्य सरकार के द्वारा वृद्धजनों को सम्मान दिलाने के लिए यह एक विशेष पहल राज्य में शुरू की गयी है अब उन्हें किसी भी प्रकार की सहायता लेने के लिए किसी भी व्यक्ति का सहारा नहीं लेना होगा।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
(फॉर्म) राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन, Rajasthan Old Age Pension
राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन

आयु के आधार पर लाभार्थी वरिष्ठ नागरिकों को पेंशन सहायता का विवरण

  • 55 वर्ष वाली वरिष्ठ महिलाओं को -750 रूपए के राशि प्रतिमाह
  • 75 वर्ष वाली वरिष्ठ वृद्धजन महिला को 1000 रूपए प्रतिमाह
  • 58 वर्ष वाले वरिष्ठ पुरुष वृद्धजन को 750 रूपए प्रतिमाह
  • एवं 75 वर्ष वाले वृद्धजन नागरिक को 1000 रूपए प्रतिमाह

राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना आवेदन कैसे करें?

राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी वृद्धजन पेंशन योजना संबंधी आवेदन करना चाहते है तो वह नीचे बताई गयी प्रक्रिया के अनुसार सरलता से आवेदन कर सकते है।

  • राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना आवेदन करने के लिए नागरिक को अपने क्षेत्र के समाज कल्याण कार्यालय में जाना होगा।
  • कार्यालय में जाकर कार्यालय के संचालक से पेंशन योजना से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी को प्राप्त करके आवेदन फॉर्म को भी ले लें।
  • आवेदन पत्र को लाभार्थी वृद्धजन नीचे दिए गए लिंक की मदद से भी डाउनलोड कर सकते है।
  • राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना आवेदन फॉर्म यहाँ से डाउनलोड करें।
  • फॉर्म डाउनलोड करने के बाद इसका प्रिंट आउट लें और आवेदन पत्र में पूछी गयी सभी प्रकार की जानकारी दर्ज करें।
  • आवेदन फॉर्म सभी डिटेल्स बाद फॉर्म के साथ मांगे गए सभी डाक्यूमेंट्स एवं आवेदनकर्ता की पासपोर्ट साइज फोटो को सलग्न करें।
  • सभी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद को समाज कल्याण कार्यालय में जमा कर दें।
  • आप को इसके बाद पंजीकरण संख्या दी जाएगी, जिसकी मदद से आप Rajssp Application Status चेक कर सकते हैं।
  • कार्यालय के अधिकारियों के द्वारा आवेदन पत्र की जांच करने के बाद एवं जांच सफल होने के पश्चात राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ वृद्धजनों को प्रदान किया जायेगा।

राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना आवेदन हेतु पात्रता मानदंड

  • 55 वर्ष की वृद्ध महिलाएं एवं 58 वर्ष के वृद्ध पुरुष Rajasthan Old Age Pension Scheme में आवेदन करने के पात्र है।
  • वृद्धजन पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए तभी पात्र हो सकते है जब वह किसी अन्य पेंशन योजना का लाभ नहीं ले रहें हो।
  • राजस्थान राज्य के स्थायी निवासी वृद्धजन ही वृद्धावस्था पेंशन योजना पात्र के भागीदार है।
  • इस स्कीम का लाभ प्राप्त करने के लिए बुजुर्ग नागरिकों के पास आधार कार्ड से लिंक बैंक अकाउंट होना आवश्यक है।
  • अगर बुजुर्ग नागरिक किसी सरकारी कार्यालय में कार्यरत रहें हो तो वह Old Age Pension Scheme के लिए आवेदन नहीं कर सकते है।
  • 48 हजार रुपए की वार्षिक आय वाले सभी वृद्धजन योजना में आवेदन करने के पात्र है।

आवश्यक दस्तावेज

राजस्थान सरकार द्वारा प्रदेश के वृद्धजनों को Rajasthan Old Age Pension Scheme के तहत लाभ प्रदान हेतु ऑफलाइन माध्यम से आवेदन की सुविधा दी है। इस आवेदन हेतु नागरिकों को कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज आवेदन पत्र के साथ संलग्न करने होंगे।

  • आवेदक वृद्धजन का आधार कार्ड
  • मतदाता पहचान प्रमाण पत्र
  • बचत बैंक खाते का समस्त विवरण
  • आवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र (Income Certifaicate)
  • आवेदनकर्ता की पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

Rajssp Application Status कैसे चेक करें?

आप राजस्थान Old Age Pension Scheme में आवेदन के बाद अपने आवेदन की स्थिति देखने के लिए यहाँ दी गयी प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं।

  • सबसे पहले राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत निर्धारित आधिकारिक वेबसाइट rajssp.raj.nic.in पर जाएँ।
  • इसके बाद होम पेज पर आप को Reports के विकल्प पर जाना है।
  • Reports पर क्लिक करने पर आप “Pensioner online status” का ऑप्शन दिखेगा।
  • इसे क्लिक करें और अगले पेज पर पूछी गयी जानकारी भरें।
  • यहाँ आपको Application Number और कैप्चा कोड भरना होगा। इसके बाद Show Status पर क्लिक कर दें
  • अब आप के सामने अपनी पेंशन स्टेटस की डिटेल्स खुल जाएगी।

बेनेफिशरी रिपोर्ट/ लाभार्थियों की सूची कैसे देखें?

  • सबसे पहले आप को सामाजिक सुरक्षा पेंशन (Social Security Pension) की आधिकारिक वेबसाइट– rajssp.raj.nic.in पर जाना होगा।
  • होम पेज पर आप को दिए गए विकल्पों में से Report के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब अगले पेज पर बेनेफिशरी रिपोर्ट के विकल्प पर क्लिक करें।
  • इस के बाद आप अपनी स्क्रीन पर जिलेवार लाभार्थियों की सूची देख सकते हैं।
  • यहाँ आप को जिले, ब्लॉक, पंचायत, वार्ड नंबर आदि जानकारी का चयन करना होगा और संबंधित सूची में अपना नाम देख सकते हैं।

Rajasthan Old Age Pension उद्देश्य

Rajasthan Old Age Pension Scheme का उद्देश्य राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के वृद्धजनों को आर्थिक मदद प्रदान करना एवं उनके जीवन स्तर में सुधार करना है। राज्य में बहुत से वृद्धजन नागरिक ऐसे है जिनके परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वह अपने बुढ़ापे का जीवन सही ढंग से व्यतीत नहीं कर पाते है। इन सभी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए एवं वृद्धजनों का बुढ़ापा खुशहाली एवं बिना किसी आर्थिक परेशानी के गुजरे उसके लिए सरकार के द्वारा राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना की शुरुआत की गयी है।

राज्य सरकार की पेंशन योजना (Rajasthan Old Age Pension Yojana) में सहायता के रूप में मिलने वाली वित्तीय राशि को लाभार्थी वृद्धजन के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जायेगा।

पहले की अपेक्षा इस स्कीम में वृद्धजनों की पेंशन राशि में काफी बदलाव किये गए है पहले यह राशि 58 वर्ष की आयु वाले वृद्धजनों को 500 रूपए तक वितरित की जाती थी जिसे अब 750 रूपए प्रतिमाह कर दिया गया है। वहीँ 75 वर्ष से अधिक की आयु वाले वृद्ध नागरिकों को मिलने वाली 750 रूपए से बढ़ाकर 1000 रूपए प्रतिमाह कर दी गयी है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

ये भी जानें : राजस्थान नवजात सुरक्षा योजना

Rajasthan Vridhavastha Pension Yojana के लाभ

  • राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना के अंतर्गत राज्य के वृद्धजनों को योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा जो आर्थिक रूप से कमजोर एवं विभिन्न श्रेणियों से संबंधित है।
  • प्रत्येक माह Rajasthan Old Age Pension Scheme के अंतर्गत लाभार्थी बुजुर्ग नागरिक को 1000 रूपए तक वित्तीय सहायता लेने का लाभ प्राप्त होगा।
  • इस सहायता राशि से वृद्धजन अपनी दैनिक जीवन में होने वाली जरूरतों की पूर्ति बड़ी आसानी से पूर्ण कर पाएंगे।
  • 58 वर्ष की आयु वाले सभी वृद्धजन राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना के लिए आवेदन कर सकते है।
  • Rajasthan Old Age Pension Scheme के अंतर्गत बुजुर्ग दंपत्ति अपने बाकी के जीवन को सुविधापूर्ण तरीके से जी पाएंगे।
  • वृद्धावस्था पेंशन योजना के अंतर्गत अंतर्गत वृद्धजन के बैंक अकाउंट में Direct Benefit Transfer (DBT) के अंतर्गत ट्रांसफर किया जायेगा जिसका सीधा लाभ बुजुर्ग नागरिक बिना किसी परेशानी के प्राप्त कर पाएंगे।
  • वृद्ध महिलाओं एवं पुरुषों दोनों को योजना (Rajasthan Old Age Pension Scheme) का लाभ प्रदान किया जायेगा।

ये भी पढ़ें : राजस्थान विकलांग पेंशन योजना

Pension Yojana से संबंधित सवाल जवाब

क्या राजस्थान वृद्धजन पेंशन योजना का लाभ राज्य के सभी वृद्धजनों को प्रदान किया जायेगा?
हाँ आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के एवं ऐसे बेसहारा बुजुर्ग नागरिक जिनके परिवार में आय अर्जित करने वाला कोई अन्य सदस्य नहीं है उन सभी वृद्धजन नागरिकों को वृद्धजन पेंशन योजना के अंतर्गत लाभ प्रदान किया जाएगा।

कितने वर्ष के बुजुर्ग व्यक्तियों को आवेदन के लिए पेंशन योजना में शामिल किया गया है ?
लिंग के आधार पर राज्य सरकार के द्वारा पेंशन योजना में आवेदन से संबंधित प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए आयु निर्धारित की गयी है वृद्धजन महिलाओं की आयु इसके लिए 55 वर्ष एवं पुरुषों की आयु 58 वर्ष निर्धारित की गयी है।

वृद्धजन पेंशन योजना से मिलने वाली सहायता राशि को लाभार्थी नागरिक तक कैसे पहुंचाया जायेगा ?
लाभार्थी वृद्धजन के बैंक अकाउंट में पेंशन सहायता राशि को प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (DBT) के माध्यम से बुजुर्ग व्यक्ति तक पहुंचाया जायेगा।

क्या राजस्थान वृद्धजन पेंशन योजना में उन वृद्ध व्यक्तियों को भी लाभ दिया जायेगा जो अन्य पेंशन योजना का लाभ ले रहें है ?
नहीं अन्य प्रकार की पेंशन स्कीमों का लाभ लेने वाले वृद्ध व्यक्तियों को राजस्थान वृद्धजन पेंशन योजना का कोई लाभ नहीं दिया जायेगा।

Rajasthan Old Age Pension Scheme की घोषणा क्यों की गयी है ?
राज्य के बेसहारा और आर्थिक परेशानी से जूझ रहे नागरिकों तक आर्थिक मदद पहुंचाने के लिए Rajasthan Old Age Pension Scheme की घोषणा की गयी जिसके अंतर्गत वह वित्तीय राशि का उपयोग करके अपने बुढ़ापे जीवन को खुशहाली से जी सके।

मुख्यमंत्री वृद्धावस्था सम्मान पेंशन योजना कब शुरू की गयी ?
योजना की शुरुआत राजस्थान के मुख्यमंत्री द्वारा 24 फ़रवरी को की गई है।

हमारे इस लेख में राजस्थान वृद्धजन पेंशन योजना से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी को स्पष्ट रूप से साझा किया गया है अगर योजना से जुड़ी किसी अन्य प्रकार की समस्याओं का सामना वृद्ध व्यक्तियों को करना पड़ रहा है तो वह नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते है।
फोन नंबर :0141-5111007, 5111010, 2740637   
ईमेल आईडी : ssp-rj@nic.in

ऐसे ही अन्य लेखों को पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट hindi.nvshq.org को बुकमार्क कर सकते हैं।

Photo of author

Leave a Comment