पालनहार योजना राजस्थान 2024 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन Rajasthan Palanhar Yojana Application Form

पालनहार योजना की शुरुआत राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गयी है। पालनहार योजना राजस्थान ऐसे बच्चो के लिए शुरू की गयी है जो अनाथ हो या जिनके माता-पिता की मृत्यु हो चुकी हो। राज्य के ऐसे अनाथ बच्चो की परवरिश करने वाले पालनहार को राज्य सरकार की ओर से हर महीने आर्थिक सहायता दी जाएगी। ... Read more

Photo of author

Reported by Dhruv Gotra

Published on

पालनहार योजना की शुरुआत राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गयी है। पालनहार योजना राजस्थान ऐसे बच्चो के लिए शुरू की गयी है जो अनाथ हो या जिनके माता-पिता की मृत्यु हो चुकी हो। राज्य के ऐसे अनाथ बच्चो की परवरिश करने वाले पालनहार को राज्य सरकार की ओर से हर महीने आर्थिक सहायता दी जाएगी। जिससे उन्हें बच्चे के पालन पोषण हेतु प्रोत्साहित किया जा सके। 5 वर्ष के बच्चे के लिए उन्हें हर माह 500 रूपये दिए जायेंगे। इस योजना के लिये पात्र लाभार्थी राजस्थान ई मित्र पोर्टल के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।

पालनहार योजना राजस्थान  ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन Rajasthan Palanhar Yojana Application Form
Rajasthan Palanhar Yojana Application Form

राजस्थान पालनहार योजना के अंतर्गत बहुत से गरीब बच्चो को इसका लाभ प्राप्त होगा। और जब बच्चे का स्कूल में दाखिला करा दिया जायेगा तो 18 वर्ष तक की उम्र तक के बच्चो हेतु हर माह 1000 रूपये की राशि दी जाएगी। और हर वर्ष 2000 रूपये अलग से दिए जायेंगे जिससे की बच्चे के लिए कपड़े, जूते, स्वेटर का प्रबंध हो सके। Rajsthan Palnhaar Yojana 2024 के अंतर्गत 2 से 6 वर्ष के बच्चे को आंगनबाड़ी में जाना आवश्यक होगा और 6 वर्ष के बाद स्कूल में दाखिला दिलाना आवश्यक है।

यह भी पढ़े :- जन सूचना पोर्टल राजस्थान 2024 – Jan Soochna Portal Rajasthan

पालनहार योजना राजस्थान ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2024

Palanhaar yojana की शुरुआत राजस्थान राज्य सरकार द्वारा 8 फरवरी 2005 को शुरू की गयी थी। इस योजना के अंतर्गत विकलांग माता-पिता की सन्तानो को भी योजना का लाभ मिलेगा। आपको बता दे जब Rajasthan Palnhaar Yojna की शुरुआत हुयी थी तो इसमें सिर्फ अनुसूचित जाति के बच्चो को रखा गया था लेकिन बाद में योजना में बदलाव करके सारे अनाथ बच्चो को योजना में रखा गया है। इस योजना का उद्देश्य यही है की जितने भी अनाथ बच्चे है उनकी परवरिश बेहतर तरीके से हो सके और साथ ही बच्चे को एक पारिवारिक माहौल मिल सके।

राजस्थान पालनहार योजना ऑनलाइन आवेदन

पालनहार योजना राजस्थान 2022
  • इसके बाद आपको आईडी और पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन करना होगा।
  • इसके बाद sso पोर्टल यहां पर खुल जाएगी। यहाँ पर आपको E-mitra new पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको Avail Service पर जाएँ और सर्च रिजल्ट में Utility-Social Justice And Empowerment Department Palnhar Registration के विकल्प का चयन करना होगा।
  • अब आपके नए स्क्रीन पर राजस्थान पालनहार का फॉर्म खुल जायेगा।
  • अब आपको फॉर्म में सभी पूछी गयी जानकारी दर्ज करनी होगी उसके बाद आप दस्तावेज भी अपलोड कर दे।
  • इसके बाद आपको बच्चे का आधार कार्ड और भामाशाह कार्ड दोनों का सत्यापन करना होगा।
  • इसके पश्चात् आगे की सभी जानकारी दर्ज करके अंत में सब्मिट के बटन पर क्लिक कर दे।

Rajsthan Palnhaar Yojana

योजना का नाम राजस्थान पालनहार योजना
किसके द्वारा शुरू की गयीराजस्थान सरकार द्वारा
विभागसामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग
लाभार्थीराज्य के अनाथ बच्चे
उद्देश्यसभी बच्चो को शिक्षा प्रदान करना
5 वर्ष तक के बच्चे को राशिहर माह 500 रूपये
5 वर्ष से 18 वर्ष तक मिलने वाली राशिहर माह 1000 रूपये
एप्लिकेशन फॉर्मयहां से डाउनलोड करे
आधिकारिक वेबसाइटsso.rajasthan.gov.in

राजस्थान पालनहार योजना के लिए जरुरी दस्तावेज

  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • पालनहार का आधार कार्ड (जिनके द्वारा बच्चे की परवरिश की जाएगी।)
  • पहचान पत्र
  • सक्षम अधिकारी द्वारा प्रमाणित आय प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • भामाशाह कार्ड
  • बच्चे का आधार कार्ड
  • अनाथ बच्चो के पालन-पोषण का प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • बच्चे का आगनबाड़ी में पंजीकरण का प्रमाण पत्र
  • स्कूल में दाखिला का प्रमाण पत्र
  • बैंक खाते का नंबर

Rajasthan Palnhaar Yojana 2024 के लिए पात्रता

  • इस योजना के अंतर्गत पालनहार उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए। यदि पालनहार किसी अन्य राज्य से है तो वो योजना के पात्र नहीं माना जायेगा।
  • पालनहार की वार्षिक आय 1.20 लाख से अधिक होनी चाहिए।
  • ऐसे अनाथ बच्चो या पालनहार बच्चों को 2 वर्ष की आयु में आंगनबाड़ी में भेजना अनिवार्य है।
  • और बच्चे के 6 वर्ष पुरे होने पर उसे स्कूल भेजना अनिवार्य होगा।

Rajasthan पालनहार योजना के लिए बच्चो की पात्रता

  • राज्य के सभी अनाथ बच्चे।
  • एड्स पीड़ित माता-पिता की संताने।
  • जिन बच्चो के माता-पिता विकलांग हो
  • नाता जाने वाली अधिकतम तीन बच्चो को योजना की श्रेणी में रखा जायेगा। यदि परिवार में इससे तीन से ज्यादा बच्चे है तो तीन बच्चो को ही लाभ मिलेगा।
  • जिन बच्चो के माता-पिता आजीवन न्यायिक हिरासत में हो या आजीवन कारावास हो ऐसे माता-पिता की सन्तानो को योजना के अंतर्गत रखा जायेगा।
  • कुष्ठ रोग पीड़ित माता-पिता की सन्ताने भी योजना के पात्र होंगे।
  • पुनर्विवाहित / विधवा माता की संताने
  • तलाकशुदा /परित्यक्ता वाली महिला के बच्चे।
  • निराश्रित पेंशन की पात्र विधवा माता की अधिकतम तीन संताने
  • बच्चे की परवरिश करने वाले परिवार की सालाना आय 1.20 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।

पालनहार Yojna 2024 के अंतर्गत प्रमाणित दस्तावेज –

  • अनाथ बच्चे – माता-पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र
  • माता-पिता का आजीवन कारावास – दंडादेश की प्रतिलिपि
  • निराश्रित विधवा माता – पति का मृत्य प्रमाण पत्र
  • नाता जाने वाली सन्ताने – माता को नाता गए हुए 1 वर्ष या उससे अधिक समय होने पर प्रमाण पत्र। इसके लिए आप अपने नजदीकी ग्राम सभा, नगर पालिका, नगर निगम, नगर परिषद में जाकर प्रमाण पत्र बना सकते है।
  • पुनर्विवाहित माता की संताने- माता का पुनर्विवाह का प्रमाण पत्र।
  • एड्स पीड़ित माता-पिता की संताने– राजस्थान एड्स कंट्रोल सोसायटी में पंजीयन का प्रमाण पत्र
  • विकलांग माता -पिता के बच्चे – सक्षम चिकित्सा बोर्ड द्वारा विकलांगता का सर्टिफिकेट
  • कुष्ठ रोग से पीड़ित माता-पिता- पीड़ित माता-पिता को सक्षम चिकित्सा बोर्ड द्वारा जारी किया गया प्रमाण पत्र
  • तलाकशुदा वाली महिला की संताने – जो तलाकशुदा महिलाएं है उन्हें अपने तलाक के दस्तावेज देने होंगे और साथ ही स्वयं का शपथ प्रमाण पत्र और दो स्वतंत्र गवाहों के आधार पर धार्मिक प्राधिकरण द्वारा जारी किया गया प्रमाण पत्र।
  • परित्यक्ता महिला के बच्चे– परित्यक्ता महिलाये – यदि वे तीन वर्ष या इससे अधिक समय से अपने पति से अलग रह रही है तो उन्हें इसका भी प्रमाण पत्र देना होगा।
  • इसके अतिरिक्त ये दस्तावेज भी जमा करने होंगे –
    • भामाशाह कार्ड
    • पालनहार का आय प्रमाण पत्र
    • मूल निवास प्रमाण पत्र
    • बच्चे का आधार कार्ड
    • बच्चे का आंगनबाड़ी केंद्र पर पंजीकरण / विद्यालय में अध्ययनरत होने का प्रमाण पत्र।
    • पालन पोषण करने का प्रमाण पत्र।

palanhar scheme 2024 के अनुसार मिलने वाली राशि-

  • 5 वर्ष तक के बच्चे को हर माह राज्य सरकार की तरफ से 500 रूपये दिए जाएंगे।
  • स्कूल में प्रवेश के बाद 18 वर्ष की आयु पुरे होने तक हर महींने 1000 रूपये दिए जाएंगे।
  • इसके अतिरिक्त स्वेटर, जूतों, कपड़ो या अन्य सुविधा के लिए हर वर्ष 2000 रूपये अलग से दिए जायेंगे। ( सिर्फ विधवा और नाता की श्रेणी को छोड़कर प्रति अनाथ की दर से वार्षिक अनुदान भी दिया जायेगा। ये अनुदान की राशि पालनहार के खाते में आसानी से पहुंचाई जाएगी।

राजस्थान पालनहार योजना के उद्देश्य

जैसे की आप सब जानते ही है की देश में कई सारे ऐसे बच्चे है जो अनाथ हैं और आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण छोटा-मोटा काम करने लगते है। जिस कारण न तो बच्चो को पढ़ने का मौका मिलता है और न ही वे एक बेहतर माहौल में पल बढ़ सकते है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

यदि माता-पिता की मृत्यु हो जाती है तो इस स्थिति में बहुत से रिश्तेदार या अन्य पारिवारिक सदस्य बच्चे को देखने और उसे पालने में असमर्थता दिखाते है जिस कारण बच्चे को ना शिक्षा मिल पाती है ना ही कोई पारिवारिक माहौल। इसी समस्या को देखते हुए राजस्थान सरकार ने 2005 में राजस्थान पालनहार योजना की शुरुआत की।

जिसमे बच्चे के रिश्तेदार या कोई व्यक्ति अनाथ बच्चे की जिम्मेदारी लेता है तो सरकार द्वारा इसके लिए पालनहार को हर महीने योजना के अनुसार राशि ट्रांसफर करा दी जाएगी। ताकि पालनहार को बच्चे की परवरिश को लेकर प्रोत्साहित किया जा सके। योजना के अंतर्गत बालक और बालिका दोनों को लाभ मिलेगा।

Rajasthan Palnhaar Yojana एप्लिकेशन फॉर्म कैसे डाउनलोड करे

  • सबसे पहले उम्मीदवार सामाजिक न्याय अधिकारिकता की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • उसके बाद आप स्कीम लिंक पर क्लिक करे और पालनहार योजना का चयन करे।
  • अब आपकी स्क्रीन पर राजस्थान पालनहार योजना का आवेदन फॉर्म आपकी स्क्रीन पर आ जायेगा। आपको फॉर्म डाउनलोड करना है और उसके बाद प्रिंट करके निकाल ले।
  • आप यहाँ दिए लिंक से भी अपना फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। राजस्थान पालनहार योजना एप्लिकेशन फॉर्म
  • अब आप फॉर्म में योग्यता पात्रता श्रेणी के अनुसार सारी जानकारी दर्ज कर ले।
  • और आवेदन फॉर्म के साथ सारे दस्तावेज भी संलग्न कर ले।
  • ध्यान दे यदि आप शहर में निवास करते है तो आपको आवेदन फॉर्म जिला अधिकारी के पास जमा करवाना होगा।
  • यदि आप ग्रामीण निवासी है तो आपको आवेदन फॉर्म संबंधित विकास अधिकारी के पास फॉर्म जमा करवाना होगा।
  • सारे दस्तावेजों का सत्यापन होने के बाद बच्चे को लाभ प्रदान किया जायेगा।

Palanhar yojana payment status / पालनहार भुगतान की स्थिति कैसे चेक कर सकते है ?

  • सबसे पहले उम्मीदवार को राजस्थान सरकार सामाजिक आधिकारिकता विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • उसके बाद आपको ऑनलाइन आवेदन ई- सेवा पर जाना होगा वहां आपको पालनहार भुगतान की स्थिति पर क्लिक करना होगा। RAJSTHAN-PALNHAR-YOJNA
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक पेज खुल जाएगा। आपको इस पेज में अपने एकेडमी वर्ष, भामाशाह एप्लिकेशन नंबर और नीचे कैप्चा कोड दिया होगा उसे दर्ज करना होगा।उसके बाद get started पर क्लिक कर दे।
    rajsthan-palnhar-yojna
  • आपकी स्क्रीन पर पालनहार भुगतान की स्थिति आ जायेगी।

पालनहार योजना से जुड़े कुछ प्रश्न और उनके जवाब

राजस्थान पालनहार योजना से जुडी आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

राजस्थान पालनहार योजना से जुडी आधिकारिक वेबसाइट – https://sso.rajasthan.gov.in है।

Rajsthan पालनहार योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?

हमने अपने लेख के माध्यम से आपको योजना में ऑनलाइन आवेदन करने की पूरी जानकारी दे रखी है आप दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करके योजना में आसानी से आवेदन कर सकते है।

पालनहार योजना के माध्यम से अनाथ बच्चों को क्या सुविधाएँ प्राप्त होगी ?

अनाथ बच्चों को पालन हार योजना के माध्यम से विभिन्न प्रकार की सुविधाएँ प्राप्त होगी। उनकी आयु के अनुसार उन्हें 500 रूपए से लेकर 2000 रूपए तक की सहायता राशि योजना के अंतर्गत प्रतिमाह के अनुसार प्रदान साथ ही उनकी देख रेख वस्त्र आदि से संबंधी सभी सुविधाएँ योजना के तहत प्रदान की जाएगी।

Rajasthan Palanhar Yojana से जुड़ा हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

यदि आपको इस योजना से जुडी कोई भी असुविधा होती है या कोई भी जानकारी चाहिए तो आप नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है। इस पर आप निशुल्क संपर्क कर सकते है।

Photo of author

Leave a Comment