राजस्थान तारबंदी योजना का शुभारंभ राज्य सरकार के द्वारा किया है, योजना के माध्यम से राज्य के लघु एवं सीमांत किसानों को लाभान्वित किया जायेगा। इस योजना के अंतर्गत किसानों की खेती को आवारा पशुओं से बचाने के लिए खेतों में तारबंदी करने के लिए राज्य सरकार के द्वारा किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। जिसकी मदद से लघु एवं सीमांत किसान अपनी फसल को आवारा पशुओं से सुरक्षित रख सकते है।
Rajasthan Tarbandi Yojana के तहत आवेदन करके किसान तारबंदी से संबंधी आर्थिक मदद के लाभ को प्राप्त कर सकते है। आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से Tarbandi Yojana Registration कैसे करें के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे अतः योजना का पूर्ण लाभ प्राप्त करने के लिए आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।
राजस्थान तारबंदी योजना क्या है ?
Rajasthan Tarbandi Yojana 2023 के माध्यम से किसानों की तिलहनी फसलों को नीलगाय और आवारा पशुओं से सुरक्षित रखने के लिए एवं किसानों को फसलों में होने वाली हानि को रोकने के लिए यह एक महत्वपूर्ण योजना राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गयी है।
किसानों को खेती से संबंधित किसी न किसी प्रकार की परेशानी को तो झेलना ही होता है, कभी वह मौसम की मार से तो कभी कीटों के प्रकोप से इस समय राज्य के किसानों को खेतों में खड़ी फसलों पर आवारा पशुओं के हमले का सामना करना पड़ रहा है, जिस वजह से उन्हें बहुत आर्थिक हानि होती है।
इसी कारण फसल को सुरक्षित रखने के लिए राजस्थान सरकार खेतों में तारबंदी करने के लिए किसानों की मदद कर रही है। जिसमें किसानों की तारबंदी लगाने में होने वाले खर्च का आधा हिस्सा राज्य सरकार के द्वारा वहन किया जायेगा।
राजस्थान तारबंदी योजना में राज्य के सामान्य जाति, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के सभी किसानों को आवेदन करने के लिए शामिल किया गया है। इस योजना का लाभ राज्य के समस्त उन जिलों के किसानों को पहुंचाया जायेगा। जहाँ आवारा पशुओं और नीलगाय का खतरा हमेशा बना रहता है।
Tarbandi Yojana -Registration Highlights
आर्टिकल का नाम | राजस्थान तारबंदी योजना ऑनलाइन फॉर्म |
लॉन्च की गयी | राजस्थान राज्य सरकार के द्वारा |
विभाग | कृषि विभाग राजस्थान |
लाभार्थी | राज्य के लघु एवं सीमांत किसान |
उद्देश्य | किसानों को तारबंदी करने के लिए आर्थिक मदद प्रदान करना |
वर्ष | 2023 |
सहायता राशि | 3 लाख 96 हजार रूपए तक |
लाभ | तारबंदी वित्तीय राशि का लाभ |
आवेदन | ऑनलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | agriculture.rajasthan.gov.in |
राजस्थान तारबंदी योजना का उद्देश्य क्या है ?
तारबंदी योजना -का मुख्य उद्देश्य है की किसानों की फसलों को आवारा पशुओं और नीलगाय से सुरक्षित रखना जिसके लिए सरकार के द्वारा राज्य में मौजूद लघु एवं सीमान्त किसानों को तारबंदी करने के लिए वित्तीय सहायता का लाभ प्रदान किया जा रहा है। राजस्थान में बहुत से ऐसे किसान है जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वह अपनी फसलों को सुरक्षित रखने के लिए वह व्यवस्था उपलब्ध नहीं कर पाते है जिससे वह फसल को सुरक्षित रख सके।
ऐसे में किसानों को खेती में बहुत हानियों का सामना करना पड़ता है। इन सभी समस्याओं पर रोकथाम करने के लिए किसानों के हित के लिए राज्य सरकार के द्वारा Rajasthan Tarbandi Yojana 2023 को शुरू किया गया है। किसानों की फसल को आवारा पशुओं के आतंक से बचाने के लिए तारबंदी योजना से खेती में होने वाले नुकसान पर रोकथाम की जाएगी।
Rajasthan Tarbandi Yojana 2023 से मिलने वाले लाभ
- राजस्थान तारबंदी योजना के अंतर्गत राज्य के सभी लघु एवं सीमांत किसानों को योजना से लाभान्वित किया जायेगा जिनके पास 3 हेक्टेयर से लेकर 5 हेक्टेयर तक की कृषि भूमि उपलब्ध है।
- आवारा पशुओं के बचाव से उन्हें सरकार के द्वारा तारबंदी करने के लिए आर्थिक मदद प्रदान की जाएगी।
- तारबंदी योजना के अंतर्गत किसान कृषि क्षेत्र में एक बेहतर उत्पादन कर सकते है।
- तारबंदी योजना के अंतर्गत किसानों को मिलने वाली वित्तीय सहायता को आवेदक कृषक के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जायेगा।
- चार सौ मीटर की तारबंदी करने पर किसानों को Rajasthan Tarbandi Yojana के अंतर्गत अनुदान दिया जायेगा।
- Rajasthan Tarbandi Yojana के अंतर्गत किसान बिना किसी जानवर के भय से सरलता से खेती कार्य को पूर्ण कर सकते है।
- किसान की फसल को सुरक्षित रखने के लिए राजस्थान तारबंदी योजना के अंतर्गत किसान को सरकार के द्वारा 50 प्रतिशत तक की सहायता राशि का लाभ प्रदान किया जायेगा। जिसमे 40 हजार रूपए तक का खर्च किसान को योजना के अंतर्गत प्राप्त होगा।
- योजना को पूर्ण करने के लिए 50 प्रतिशत का योगदान किसान के द्वारा दिया जायेगा।
- किसानों को कृषि में होने वाली हानि पर राजस्थान तारबंदी योजना के अंतर्गत रोकथाम की जाएगी।
- फसल सुरक्षित होने से किसान एक बेहतर आय की प्राप्ति कर सकते है।
- अनुदान की राशि को लाभार्थी कृषक के बैंक बचत खाते में श्रेणियों के आधार पर प्रदान किया जायेगा। जिसमें अनुसूचित जाति से संबंधित कृषकों को 17.83 प्रतिशत एवं अनुसूचित जनजाति के आवेदकों को 13.48 प्रतिशत और महिला कृषकों को 30% भागीदारी हेतु प्राथमिकता दी जाएगी।
राजस्थान तारबंदी योजना पात्रता एवं मानदंड
उम्मीदवारों को Rajasthan Tarbandi Yojana का आवेदन फॉर्म भरने के लिए कुछ आवश्यक पात्रता को पूरा करना होगा। इन पात्रता को पूरा करने के बाद ही आप राजस्थान तारबंदी योजना का आवेदन कर सकते है। ये पात्रता निम्न प्रकार है –
- राजस्थान तारबंदी योजना के अनुसार किसान ऑनलाइन आवेदन करने के लिए ही पात्र होंगे। ऑफलाइन माध्यम से किये गए आवेदन पत्रों को योजना के तहत स्वीकार नहीं किया जायेगा।
- राज्य में उपस्थित लघु एवं सीमांत किसान ही Tarbandi Yojana Registration करने के लिए पात्र होंगे।
- राज्य के स्थायी निवासी कृषक ही योजना में आवेदन करने के लिए पात्र है।
- राजस्थान तारबंदी योजना में आवेदन करने के लिए राज्य के वही किसान पात्र है जिनके पास (0.5) कृषि योग्य भूमि है।
- एक कृषक को अधिकतम 400 मीटर की तारबंदी करने पर ही योजना के अंतर्गत लाभ प्रदान किया जायेगा।
- Tarbandi Yojana Registration में अनुदान के लाभ के लिए वही कृषक पात्र है जिनके द्वारा आधार कार्ड संख्या को भी रजिस्ट्रेशन के दौरान प्रदर्शित किया गया है।
- आवेदक कृषक का बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक होना अनिवार्य है।
Tarbandi Yojana Registration Required Documents
आवेदकों को Rajasthan Tarbandi Yojana 2023 के लिए कुछ जरूरी डाक्यूमेंट्स की जरूरत होगी। इन डाक्यूमेंट्स के बारे में हम आपको नीचे दिए गए महत्वपूर्ण बिंदुओं के द्वारा बता रहें है। ये दस्तावेज निम्न प्रकार है –
- आवेदक कृषक का आधार कार्ड
- स्थायी निवास प्रमाण पत्र
- भूमि से जुड़े दस्तावेज
- राशन कार्ड
- आधार कार्ड से लिंक बैंक अकाउंट का समस्त विवरण
- एफिडेबिट
- मोबाइल नंबर
- आवेदक कृषक की पासपोर्ट साइज फोटो
- आय प्रमाण पत्र
राजस्थान तारबंदी योजना 2023 ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे ?
इच्छुक उम्मीदवार हमारे द्वारा बतायी गयी प्रक्रिया को अपनाकर राजस्थान तारबंदी योजना का ऑनलाइन फॉर्म भरकर आवेदन कर सकते है। ये प्रक्रिया हम आपको कुछ आसान से स्टेप्स द्वारा बता रहें है। ये स्टेप्स निम्न प्रकार है –
- राजस्थान तारबंदी योजना ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आवेदक को अपने नजदीकी ई-मित्रा केंद्र में जाना होगा।
- ई मित्रा केंद्र संचालक से योजना से संबंधी सभी सूचनाओं को प्राप्त करके ऑनलाइन आवेदन संबंधी प्रक्रिया को पूर्ण करना है।
- कियोस्क के द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के लिए अपने सभी दस्तावेजों को ई मित्र केंद्र में जमा करवाएं।
- इसके पश्चात कियोस्क कर्त्ता के द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्र में सभी जानकारी को दर्ज करके सभी दस्तावेजों को आवेदन पत्र के साथ स्कैन करके अपलोड किया जायेगा।
- कियोस्क कर्त्ता के द्वारा आवेदन पत्र भरे जाने पर अंत में आवेदन पत्र की रसीद प्राप्त होगी।
- इसके पश्चात कार्यालय के संबंधित अधिकारीयों के द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्रों की जांच की जाएगी। जाँच पूर्ण हो जाने के बाद आवेदक को SMS के माध्यम से सूचित किया जायेगा।
- सभी प्रक्रिया सफल होने के पश्चात आवेदक कृषक को योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त होगा।
- इस तरह से आवेदक कृषक की तारबंदी योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।
Rajasthan Tarbandi Yojana 2023 से संबंधित कुछ प्रश्न और उनके उत्तर
राज्य में रहने वाले लघु एवं सीमांत किसानों की फसलों को जंगली जानवरों और नीलगाय से कृषि फसलों को सुरक्षित रखने के लिए राजस्थान सरकार के द्वारा यह योजना शुरू की गयी है।
50 प्रतिशत का अनुदान लाभार्थी किसानों को तारबंदी योजना के अंतर्गत प्रदान किया जायेगा जिसकी अधिकतम वित्तीय राशि चालीस हजार रूपए तक होगी।
400 मीटर की तारबंदी के लिए आवेदक कृषको को पचास प्रतिशत तक की सब्सिडी को प्रदान किया जायेगा।
नहीं तारबंदी योजना में आवेदक कृषकों के द्वारा ई मित्र केंद्र या फिर ई मित्र पोर्टल से ही ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। लाभार्थी कृषकों के द्वारा किये गए ऑफलाइन के माध्यम से किये गए आवेदन को विभाग के द्वारा स्वीकार नहीं किया जायेगा।
हाँ राज्य के उन सभी जिलों में यह योजना लागू की गयी है जहाँ फसलों को आवारा पशुओं के द्वारा बर्बाद किया जाता है
नहीं सामान्य श्रेणी और निम्न श्रेणी संबंधित सभी लघु सीमांत किसानों को तारबंदी योजना के तहत आवेदन करने के लिए शामिल किया गया है।
हेल्पलाइन नंबर
हमारे इस लेख में राजस्थान तारबंदी योजना से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी को साझा किया गया है अगर लाभार्थी कृषक को योजना से संबंधित किसी भी प्रकार की कोई समस्या हो रही है तो वह नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर अपने समस्या के समाधान को प्राप्त कर सकते है।
Contact Number :141-2227849 : 9414287733
E-Mail : adldir_extension@rediffmail.com
Address : -कक्ष संख्या 238, पंत कृषि भवन, सी-स्कीम, जयपुर – 302 005