राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल 2023: rajudyogmitra.rajasthan.gov.in ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

Photo of author

Reported by Rohit Kumar

Published on

राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल के माध्यम से अद्योगिकी के क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान सरकार के द्वारा पोर्टल को लॉन्च किया गया है इस पोर्टल की मदद से अब व्यापारियों को अपना व्यवसाय स्थापित करने के लिए सहायता मिलेगी।

उद्यम स्थापित करने वाले नागरिकों को राजस्थान सरकार के द्वारा एक विशेष प्रकार की छूट एवं विभिन्न सुविधाओं का लाभ प्रदान करने हेतु यह एक महत्वपूर्ण कदम उद्योग विभाग के लिए उठाया गया है। पोर्टल की सहायता से नागरिक सभी उद्यम विभाग से संबंधित सभी सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है।

राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल 2023 : rajudyogmitra.rajasthan.gov.in ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल 2023 : rajudyogmitra.rajasthan.gov.in ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से Rajasthan Udyog Mitra Portal 2023 से संबंधी सभी महत्वपूर्ण जानकारी को प्रदान करेंगे। अतः पोर्टल से संबंधी सभी आवश्यक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे इस लेख को पूरा पढ़े।

Rajasthan Udyog Mitra Portal 2023  

राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल को राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी के द्वारा 12 जून 2019 को लॉन्च किया गया। इस पोर्टल के माध्यम से राज्य के अधीन आने वाले सभी लघु, सूक्ष्म और मध्यम वर्ग के उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा। इस पोर्टल के अंतर्गत प्रदेश के उन सभी व्यवसाय करने वाले सभी नागरिकों को राज्य सरकार की इस स्कीम से लाभान्वित किया जायेगा जिनके द्वारा मार्च 2019 के बाद उद्योगों की स्थापना की गयी।

राजस्थान देश का पहला राज्य बन गया है जहां एमएसएमई उद्योग को संचालित करने से पहले सरकार की अनुमति की आवश्यकता नहीं होगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत  ने राज उद्योग मित्र पोर्टल का शुभारंभ कर राज्य के नागरिकों को यह सुविधा दी है। इसका मुख्य लक्ष्य यह है की राज्य में निवेश के उचित परिवेश को बनाया जाएँ।

Rajasthan Udyog Mitra Portal 2023

योजना का नामराजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल
पोर्टल लॉन्चराजस्थान सरकार द्वारा
संबंधित विभागराजस्थान उद्योग विभाग
लाभार्थीराजस्थान राज्य के उद्योग स्थापित करने वाले नागरिक
वर्ष2023
पोर्टलराज उद्योग मित्र पोर्टल
उद्देश्यछोटे ,लघु एवं मध्यम वर्ग के उद्यमियों को प्रोत्साहित करना
आधिकारिक वेबसाइटrajudyogmitra.rajasthan.gov.in

राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?

  • Rajasthan Udyog Mitra Portal Registration हेतु rajudyogmitra.rajasthan.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट में जाएँ।
  • वेबसाइट के होम पेज में Sign Up के विकल्प में क्लिक करें। राजस्थान-उद्योग-मित्र-पोर्टल-ऑनलाइन-रजिस्ट्रेशन
  • अब नए पेज में आवेदक नागरिक को Rajasthan Single Sign On की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन करना होगा। राजस्थान-उद्योग-मित्र-पोर्टल
  • Portal में registration करने के लिए आवेदक नागरिक को रजिस्ट्रेशन के विकल्प में क्लिक करना है।
  • इसके पश्चात उद्योग के ऑप्शन को चुनना होगा।
  • अब आवेदक नागरिक को पंजीकरण हेतु बिजनेस पंजीकरण संख्या ,या आधार संख्या में से किसी एक आईडी को सेलेक्ट करना होगा।
  • Next Page में रजिस्ट्रेशन करने के हेतु आवेदक को अपना नाम ,मोबाइल नंबर ,ईमेल आईडी इत्यादि भरना होगा।
  • इसके साथ ही आवेदक नागरिक को सभी आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन कॉपी को अपलोड करना है
  • अब अंत में फॉर्म को submit करें।
  • पोर्टल में पंजीकरण सफल होने के उपरांत आवेदक नागरिक को लॉगिन करना होगा।
  • लॉगिन करने के बाद सभी सेवाओं की सूची खुलकर आएगी आवेदक नागरिक को पोर्टल में राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल के ऑप्शन में क्लिक करना है।
  • अब योजना में पंजीकरण करने के लिए आवेदन फॉर्म खुल जायेगा।
  • आवेदन पत्र में पूछी गयी सभी जानकारी को भरें एवं सभी आवश्यक दस्तावेजों को आवेदन फॉर्म के साथ अपलोड करके फॉर्म को submit करें।
  • इस तरह से आवेदक नागरिक की राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल 2023 का उद्देश्य

 Rajasthan Udyog Mitra Portal 2023 को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य यह है की राजस्थान राज्य के युवाओं को व्यवसाय स्थापित करने के लिए प्रेरित करना। ताकि बेरोजगार नागरिकों को रोजगार मिल सके, एवं अपना व्यवसाय स्थापित कर नागरिक राज्य में किसी अन्य नागरिक को भी रोजगार प्रदान कर सकते है। उद्योग व्यवसाय के क्षेत्र को बढ़ावा मिलने से राज्य की बेरोजगारी दर को कम किया जायेगा,और नागरिक अपने उद्योगों को स्थापित करने से अपने लिए एक बेहतर आय को अर्जित कर पाएंगे। जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में भी परिवर्तन आएगा राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल 2023 पर पंजीकरण करने के बाद आवेदक नागरिक को स्वीकार प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

इस प्रमाण पत्र के माध्यम से नागरिक कानूनी रूप से 3 वर्ष के लिए अप्रूवल और पर्यवेक्षण से छूट मिलती है। इस पोर्टल के माध्यम से अब तक 9861 उद्यमियों को पावती प्रमाण पत्र प्रदान किया जा चुका है।योजना का मुख्य लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि राज्य भर में नया व्यवसाय पनपे जो बेरोजगारी से निपटने में भी सहायक हो। राजस्थान उद्यमी मित्र पहल को “सरकार का हाथ, उद्यमी के साथ” टैगलाइन के साथ शुरू किया गया है।

 Rajasthan Udyog Mitra Portal 2023 Benefit ( लाभ )

  • एमएसएमई की स्थापना और संचालन के लिए किसी भी राज्य के कानून के तहत किसी पूर्व अनुमोदन की आवश्यकता नहीं है।
  • राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल पर पंजीकरण के बाद आवेदक को राज्य के सभी कानूनों के तहत 3 साल के लिए अप्रूवल और निर्देशन में छूट दी जाएगी।
  • कंपनी को राजस्थान के किसी भी कानून के तहत अप्रूवल और निरीक्षण से छूट दी जाएगी।
  • पावती प्रमाण पत्र पर उपलब्ध क्यूआर कोड को स्कैन करके सत्यापन प्रक्रिया को पूर्ण किया जायेगा।
  • यह नए उद्यमों के पंजीकरण के लिए एक सरल आवेदन प्रपत्र है। जो बिना किसी परेशानी के नागरिक घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से भर सकते है।
  • MSME के तहत पोर्टल में उद्योगों की स्थापना हेतु संचालन के लिए किसी भी प्रकार के आवेदन शुल्क की आवश्यकता नहीं है।
  • राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल पर कोई दस्तावेज अपलोड करने की आवश्यकता नहीं है।
  • 3 वर्ष की अवधि पूर्ण होने पर उद्यमी को 6 माह के भीतर सभी महत्वपूर्ण स्वीकृतियां एवं निरीक्षण प्राप्त करना अनिवार्य है।

राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल विशेषताएं

  • राजस्थान का सूचना एवं जनसंपर्क विभाग (DIPR) इस उद्योग मित्र पोर्टल का प्रबंधन कर रहा है।
  • एमएसएमई क्षेत्र में राजस्थान वर्तमान में 9वें स्थान पर है।
  • गहलोत सरकार राजस्थान उद्योग मित्र योजना से संबंधी विवाद और शिकायत निवारण के लिए एक अलग तंत्र भी विकसित कर रही है।
  • जिसमें नागरिक योजना से संबंधी समस्याओं का समय से समाधान प्राप्त करने में सहायक होंगे।
  • Rajasthan Udyog Mitra Portal नए उद्यमों की स्थापना करने हेतु ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए 12 जून 2019 को सीएम अशोक गहलोत द्वारा पोर्टल को लॉन्च किया गया।

Rajasthan Udyog Mitra योजना पात्रता एवं मानदंड

  • राजस्थान राज्य के मूल निवासी नागरिक पोर्टल में आवेदन करने हेतु पात्र माने जायेंगे।
  • MSMED 2006 के अंतर्गत जो व्यक्ति लघु मध्यम एवं सूक्ष्म उधोगो की स्थापना करना चाहते है वह पोर्टल में पंजीकरण कर सकते है।
  • उन सभी उद्योगों को भी पोर्टल में पंजीकरण करने के लिए सम्मिलित किया गया है जिनके द्वारा 4 मार्च 2019 के बाद से व्यवसाय को स्थापित किया गया।
  • पोर्टल में पंजीकरण उन्हें योजना से मिलने वाले सभी लाभों से लाभान्वित किया जायेगा।
पंजीकरण आवश्यक दस्तावेज
  • आधार कार्ड
  • बैंक खाता विवरण
  • मोबाइल नंबर
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

Query tracking process

  • Query tracking process के लिए राज उद्योग मित्र पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट में प्रवेश करें।
  • पोर्टल के होम पेज में Query के विकल्प में क्लिक करें।
  • अब नए पेज में Query Tracking के ऑप्शन में क्लिक करें।
  • इसके पश्चात नागरिक को Query/ Ticket No को दर्ज करें। Query-tracking
  • नंबर दर्ज करने के पश्चात Submit बटन में क्लिक करें।
  • अब नए पेज में Query tracking से संबंधी सभी प्रकार की जानकारी आवेदक नागरिक के स्क्रीन में दिखाई देगी।

सर्टिफिकेट वेरीफाई कैसे करें ?

  • Certificate verification हेतु rajudyogmitra.rajasthan.gov.in की ऑफिसियल वेबसाइट में जाएँ।
  • वेबसाइट के होम पेज में Verify Certificate के ऑप्शन में क्लिक करें।
  • अब प्रमाण पत्र को सत्यापित करने के लिए Acknowledgement Number एवं Enterprise के नाम को दर्ज करें।
    सर्टिफिकेट-वेरीफाई
  • अब जानकारी भरने के बाद Search के ऑप्शन में क्लिक करें।
  • अब नए पेज में आवेदक नागरिक प्रमाण पत्र को सत्यापित कर सकते है।

Rajasthan Udyog Mitra Portal से संबंधित प्रश्न उत्तर

राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल 2023 की शुरुआत राजस्थान सरकार के द्वारा कब की गयी ?

12 जून 2019 में गहलोत सरकार के द्वारा राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल का शुभारंभ किया गया है।

यह भी देखेंबालिका दूरस्थ शिक्षा योजना: Balika Durasth Shiksha Yojana कार्यान्वयन प्रक्रिया व पात्रता जाने

बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना: Balika Durasth Shiksha Yojana कार्यान्वयन प्रक्रिया व पात्रता जाने

राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल में पंजीकरण करने के क्या फायदे है ?

नागरिकों को लघु एवं मध्यम सूक्ष्म उद्योग स्थापित करने हेतु पोर्टल में पंजीकरण करने के उपरांत एक विशेष प्रकार की छूट प्रदान की जाएगी। वह अब ऑनलाइन पंजीकरण के माध्यम से सरलता से राज्य में उद्योग व्यवसाय को शुरू कर सकते है।

पोर्टल में पंजीकरण करने के उपरांत आवेदक नागरिकों को क्या प्रदान किया जाता है ?

पोर्टल में पंजीकरण सफल होने के उपरांत सभी आवेदक नागरिकों को राज्य सरकार के द्वारा पावती प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है।

उद्योग मित्र पोर्टल का प्रबंधन किसके द्वारा किया जा रहा है ?

DIPR राजस्थान का सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के माध्यम से उद्योग मित्र पोर्टल के प्रबंधन का कार्य किया जा रहा है।

औद्योगिकी के क्षेत्र में राजस्थान सरकार की इस योजना के माध्यम से क्या प्रभाव पड़ेगा ?

औधोगिकी के क्षेत्र में राजस्थान सरकार की इस योजना के तहत एक विशेष परिवर्तन आएगा ,राज्य में उद्योग के क्षेत्र का विकास होगा साथ ही नागरिकों के द्वारा उद्योग क्षेत्र में अधिक ध्यान अग्रसर होगा।

यह भी देखेंRajasthan-SSO-ID-Login

राजस्थान एसएसओ आईडी रजिस्ट्रेशन ऐसे करें | Rajasthan SSO ID Login

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें