Ration Card Status Rajasthan ऑनलाइन चेक कैसे करें

Photo of author

Reported by Rohit Kumar

Published on

Ration Card सरकार द्वारा जारी किया जाने वाला एक दस्तावेज है जिसकी सहायता से समाज के गरीब और वंचित लोग सस्ती दरों पर राशन प्राप्त करते हैं। वैसे तो देश में विभिन्न राज्य सरकारों के द्वारा जारी अलग-अलग प्रकार के राशन कार्ड जारी किये जाते हैं। लेकिन दोस्तों आपको पता होगा की “One Nation One Ration Card” स्कीम के तहत जारी होने वाले राशन कार्ड पर आप देश में कहीं पर भी राशन कार्ड पर राशन प्राप्त कर सकते हैं। क्योंकि सरकार के द्वारा अब राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक किया जा रहा है।

आज के आर्टिकल में हम आपको ऑनलाइन राशन कार्ड चेक राजस्थान Rajasthan Ration card Status ऑनलाइन कैसे चेक करते हैं ? उसकी पूरी प्रक्रिया के बारे में बताने जा रहे हैं। चलिए अब आर्टिकल में आगे बढ़ते हैं और समझते हैं इस पुरे प्रोसेस को।

Ration Card Status Rajasthan ऑनलाइन चेक कैसे करें
Ration Card Status Rajasthan ऑनलाइन चेक कैसे करें

Key High Lights of Rajasthan Ration Card:

आर्टिकल का नाम Rajasthan Ration Card Status Check Online
ऑनलाइन राशन कार्ड चेक राजस्थान
राज्यराजस्थान
विभागराजस्थान सरकार खाद्य एवं आपूर्ति विभाग
लाभार्थीराजस्थान राज्य के राशन कार्ड धारक निवासी नागरिक
Ration Card Status चेक करने हेतु official Websitefood.rajasthan.gov.in

Rajasthan Ration Card Status Online कैसे चेक करें?

  • राजस्थान राशन कार्ड Status ऑनलाइन चेक करने के लिए आप सबसे पहले राजस्थान खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की official Website food.rajasthan.gov.in को ओपन करें।
  • जब आप वेबसाइट ओपन कर लेंगे तो आपको वेबसाइट के होम पेज पर आपको महत्वपूर्ण जन-उपयोगी सूचनायें सेक्शन के तहत RationCard Application Status का लिंक दिखाई देगा। राशन कार्ड ऑनलाइन स्टेटस चेक करने के लिए लिंक पर क्लिक करें। Ration card Application Status
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा।
  • यहां ओपन हुए नए पेज पर आपको दो विकल्प देखने को मिलेंगे Ration card Number और form Number आप अपनी आवश्यकता अनुसार किसी एक विकल्प का चयन कर सकते हैं।
  • विकल्प का चयन करने के बाद संबंधित डिटेल्स को भरें।
  • डिटेल्स डालने के बाद पेज पर दिए गए Check Status के बटन पर क्लिक करें। Rajasthan Ration Card Status check
  • बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने राजस्थान राशन कार्ड की पूरी डिटेल्स ओपन होकर आ जायेगी।
  • इस तरह से आप ऑनलाइन माध्यम से राजस्थान राशन कार्ड की डिटेल्स ऑनलाइन चेक कर पाएंगे।

Rajasthan जन सूचना पोर्टल पर ऑनलाइन राशन कार्ड की डिटेल्स कैसे चेक करें?

  • सबसे पहले आप राजस्थान जन सुचना पोर्टल को official वेबसाइट jansoochna.rajasthan.gov.in को ओपन करें।
  • वेबसाइट के ओपन होने के बाद वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए योजनाओं के लाभार्थी का बटन दिखाई देगा। बटन पर क्लिक करें। jan suchna portal ration card check link
  • बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा।
  • इस नए पेज पर आपको सबसे ऊपर मीनू में Scheme का लिंक दिखाई देगा। लिंक पर क्लिक करें। scheme link jan suchna portal rajasthan
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने List of Scheme का पेज ओपन हो जाएगा।
  • इस पेज पर आपको 16 नंबर बटन के तहत दिए गये लिंक Public Distribution System Ration पर क्लिक करना है। Public distribution system jan suchnaa portal
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा। इस ओपन हुए नए पेज आपको दो विकल्प दिखाई देंगे।
  • Known About Your Ration card और Known About Ration Card holder in Your Area (Panchayat / Ward) आप इनमें से अपनी आवश्यकता अनुसार किसी एक विकल्प का चयन कर सकते हैं।
  • उदाहरण के तौर पे यदि आप Known About Your Ration card के विकल्प का चयन करते हैं। jan suchna portal known your ration card
  • विकल्प का चयन करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा। इस नए पेज पर आप अपने आधार नंबर , राशन कार्ड नंबर एवं जन आधार नंबर तीनों में से किसी एक डिटेल्स की जानकारी जो दर्ज करके खोजें के बटन पर क्लिक करें।
  • बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने राशन कार्ड से संबंधित सम्पूर्ण डिटेल्स ओपन होकर आ जायेगी। jan suchna portal ration card details
  • इस तरह से आप जन सुचना पोर्टल पर अपने राशन कार्ड की डिटेल्स ऑनलाइन चेक कर पाएंगे।

राजस्थान राशन कार्ड District list:

क्रमांक District (जिले का नाम)
1Ajmer (अजमेर)
2Alwar (अलवर)
3Banswara (बांसवाड़ा)
4Baran (बारां)
5Barmer (बाड़मेर)
6Bharatpur (भरतपुर)
7Bhilwara (भीलवाड़ा)
8Bikaner (बीकानेर)
9Bundi (बूंदी)
10Chittorgarh (चित्तौड़गढ़)
11Churu (चुरु)
12Dausa (दौसा)
13Dholpur (धौलपुर)
14Dungarpur (डूंगरपुर)
15Hanumangarh (हनुमानगढ़)
16Jaipur (जयपुर)
17Jaisalmer (जैसलमेर)
18Jalor (जालौर)
19Jhalawar (झालावाड़)
20Jhunjhunu (झुंझुनू)
21Jodhpur (जोधपुर)
22Karauli (करौली)
23Kota (कोटा)
24Nagaur (नागौर)
25Pali (पाली)
26Pratapgarh (प्रतापगढ़)
27Rajsamand (राजसमंद)
28Sawai Madhopur (सवाई माधोपुर)
29Sikar (सीकर)
30Sirohi (सिरोही)
31Sri Ganganagar (श्रीगंगानगर)
32Tonk (टोंक)
33Udaipur (उदयपुर)

Rajasthan Ration Card मोबाइल Application से कैसे करें राशन कार्ड स्टेटस चेक:

  • ePDS Rajasthan मोबाइल एप्प डाउनलोड करने के लिए अपने मोबाइल फ़ोन में गूगल प्ले स्टोर एप्प को ओपन करें।
  • Google Play Store एप्प ओपन होने के बाद आप एप्प के सर्च बॉक्स में जाकर टाइप करें ePDS Rajasthan
  • टाइप करने के बाद सर्च आइकॉन के ऊपर क्लिक करें।
  • सर्च आइकॉन पर क्लिक करने के बाद आप ePDS Rajasthan मोबाइल App के डाउनलोड पेज पर पहुँच जाएंगे।
  • डाउनलोड पेज पर आने के बाद दिए गए Install के बटन पर क्लिक करें।
  • बटन पर क्लिक करने के बाद मोबाइल App सफलता पूर्वक आपके स्मार्ट फ़ोन में डाउनलोड हो जाएगी।
  • इस तरह से आप अपने मोबाइल फ़ोन में ePDS Rajasthan मोबाइल Application डाउनलोड और इंस्टॉल कर पाएंगे। epds rajasthan mobile App

ePDS Rajasthan Mobile Application को download करने का लिंक : Download

  • इसके बाद आपको ePDS Rajasthan मोबाइल Application पर राशन कार्ड का स्टेटस चेक करने के लिए App को ओपन करें।
  • App ओपन करने के बाद आपको Ration card status का लिंक दिखेगा। लिंक पर क्लिक करें। ration card status epds raj
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद मोबाइल App का नया पेज ओपन होगा। इस ओपन हुए पेज में आपको राशन कार्ड नंबर की जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • राशन कार्ड नंबर की जानकारी दर्ज करने के बाद Submit के बटन पर क्लिक करें।
  • बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने राजस्थान राशन कार्ड की डिटेल्स ओपन होकर आ जायेगी। epds raj ration card details
  • इस तरह से आप ePDS Rajasthan मोबाइल Application पर राजस्थान राशन कार्ड का स्टेटस चेक कर पाएंगे।

राजस्थान राशन कार्ड खाद्य विभाग से जुड़ी Contact Details

दोस्तों यदि आपको राजस्थान राशन कार्ड से जुड़ी कोई समस्या आती है तो आप उसकी शिकायत यहां नीचे बतायी गयी संपर्क डिटेल्स से Contact कर दर्ज करवा सकते हैं। राजस्थान खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के द्वारा आपकी समस्या का समाधान जल्द से जल्द कर दिया जाएगा।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
AddressFood Department Govt. Secretariat, Jaipur (RAJ) – 302005
Email IDafcfood-rj@nic.in
Consumer Helpline No.1800-180-6030
Contact No.0141-2227352 (Working Hours)

Rajasthan Ration Card से संबंधित प्रश्न

राजस्थान जन सुचना पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

राजस्थान जन सुचना पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट https://jansoochna.rajasthan.gov.in/ है।

यह भी देखेंRation Card Sanshodhan Online Rajasthan - राशन कार्ड संशोधन ऑनलाइन राजस्थान

Ration Card Sanshodhan Online Rajasthan - राशन कार्ड संशोधन ऑनलाइन राजस्थान

ऑनलाइन राशन कार्ड चेक राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट food.rajasthan.gov.in है।

One Nation One Ration Card का हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

One Nation One Ration Card का हेल्पलाइन नंबर की डिटेल्स इस प्रकार है।
01123070637
01123070642

राजस्थान जन सुचना पोर्टल क्या है ?

राजस्थान के निवासी नागरिकों को राज्य सरकार द्व्रारा दी जाने वाली सेवाओं को ऑनलाइन प्लेटफार्म पर उपलब्ध कराने हेतु बनाया गया पोर्टल जन सुचना पोर्टल है। जिससे नागरिक घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से सरकारी सेवाओं का लाभ ले सकते हैं।

यह भी देखेंइंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना राजस्थान

इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना राजस्थान | Indira Gandhi Matritva Poshan Yojana

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें