RNFI Agent Registration, RNFI Services Commission List

Photo of author

Reported by Rohit Kumar

Published on

RNFI Relipay एक ऑनलाइन पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर कंपनी है। इस कंपनी की शुरुआत वर्ष 2015 में की गयी थी। इसका पूरा नाम RNFI Services Private Limited है। जिसके माध्यम से कहीं से भी आप ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं। साथ ही इस कंपनी द्वारा उपलब्ध कराई गयी विभिन्न ऑनलाइन सेवाओं का लाभ भी ले सकते हैं। अगर कोई व्यक्ति कम पूंजी लगा के अपना स्वयं का रोजगार शुरू करना चाहे तो वो RNFI Relipay की फ्रेंचाइजी लेकर काम शुरू कर सकता है। इस के लिए आप को RNFI Agent Registration करवाना होगा। आज इस लेख के माध्यम से हम आप को इसी बारे में सभी आवश्यक जानकारी प्रदान करेंगे। इस कंपनी से जुडी सभी सुविधाएं और सेवाओं आदि के बारे में भी जानकारी साझा करेंगे। कृपया जानने के लिए आप इस लेख को पूरा पढ़ें।

यह भी देखें: Bina internet ke UPI Payment kaise kare

RNFI Agent Registration, RNFI Services Commission List, RNFI services private limited, RNFI Aeps, RNFI Relipay Rnfi सेवाएं, Rnfi लॉगिन
RNFI Agent Registration, RNFI Services Commission List

RNFI Relipay – Online Services Provider Company

जैसे की लेख में हमने अभी बताया की ये एक Online Services Provider Company है। जो अपने ग्राहकों को सुरक्षित और सुविधाजनक लेन इन की प्रक्रिया प्रदान करती है। एक ऐसा प्लेटफार्म है जो अपने सुरक्षित और विकसित इंटरफ़ेस के माध्यम से बी 2 बी भागीदारों जैसे वितरकों, खुदरा विक्रेताओं, ग्राहकों आदि को आकर्षक और तत्काल (वास्तविक समय) पुरस्कारों के साथ-साथ कमीशन प्रदान करते हैं। इस कंपनी के माध्यम से मिलने वाली सुविधाएं और बैंकिंग संबंधी सेवाएं अब शहरों से दूर के इलाकों में बहुत ही कारगर हैं।

पहले बैंकिंग संबंधी सेवाओं और पैसों के लेन देन के लिए ग्रामीण लोगों को शहरों की तरफ आना पड़ता था। लेकिन अब इस कंपनी द्वारा प्रदान की जा रही ऑनलाइन सुविधा के चलते अब सभी लोग अपने आस-पास या गाँव में ही इन सेवाओं का लाभ ले सकते हैं। अब वो बिना किसी लम्बी लाइन में लगे बैंकिंग सम्बन्धी लेन देन व अन्य कार्य कर सकते हैं। ऐसे में अगर आप किसी गाँव या कस्बे में रहकर या इसके लिए RNFI Relipay की फ्रेंचाइजी लेते हैं तो आप को इस से काफी लाभ हो सकता है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

RNFI Agent Registration highlights

आर्टिकल का नामRNFI Agent Registration
कंपनी का प्रकारप्राइवेट, निजी
सेवाएंAEPS, Recharge, PAN Card, Ticket Booking,Bill Pay etc.
RNFI Aeps सर्विस प्रोवाइडर बैंकICICI बैंक
मेम्बरशिपपेड
हेड ऑफिसनयी दिल्ली
लाभार्थीभारतीय नागरिक
आधिकारिक वेबसाइटrnfi.in
rnfiservices.com

RNFI AEPS क्या होता है ?

RNFI Relipay कंपनी मुख्यतः AEPS Service के लिए जानी जाती है। इस कंपनी को Best AEPS Service Provider Company में से एक के तौर पर पहचान मिल रही है। AEPS का फुल फॉर्म aadhar enabled payment system है। ये कंपनी ICICI बैंक के साथ मिलकर पूरे देश में सेवा प्रदान कर रही है। RNFI पूरे देश में बैंकिंग सेवा पहुंचाने के लिए प्रयासरत है। जिसके लिए कंपनी ने लाखों में रिटेलर्स और डिस्ट्रीब्यूटियर्स को अपने साथ जोड़ रखा है। जिन्हे अच्छी कमीशन भी प्रदान की जाती है। ये कंपनी अपने ग्राहकों को B2b और B2c और बैंकिंग संबंधी सेवाएं प्रदान करती है। जैसे की डीटीएच रिचार्ज, पैसे का लेन देन, बिजली का बिल जमा करना, पानी का बिल जमा करना, मोबाइल रिचार्ज, पैसे की निकासी, बीमा इंश्योरेंस, आदि अन्य बहुत सी सुविधाएं प्रदान करती है। आप भी RNFI Relipay की फ्रैंचाइज़ी लेकर अपना रोजगार शुरू कर सकते हैं और इस के माध्यम से कंपनी से जुड़कर अच्छा खासा लाभ कमा सकते हैं।

RNFI Relipay में मिलने वाली सुविधाएं / सेवाएं

इस लेख के माध्यम से जैसे की अभी आप ने जाना की RNFI Relipay एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ बैंकिंग से संबंधित विभिन्न सुविधाएं प्रदान की जाती है। इस कंपनी की फ्रैंचाइज़ी लेने के बाद आप भी इन सुविधाओं को प्रदान कर कमिशन प्राप्त कर सकते हैं। इन सभी सुविधाओं की सूची हम आप को लेख में आगे उपलब्ध करा रहे हैं। आप इन्हें पढ़कर जान सकते हैं।

  • आधार सक्षम भुगतान प्रणाली (aadhar enabled payment system)
  • रुपयों का लेन देन (money transfer)
  • नकद निकासी (money withdrawal)
  • बकाया राशि की जांच (balance check)
  • नकद जमा (only in ICICI बैंक)
  • मिनी स्टेटमेंट (mini statement)
  • मोबाइल रिचार्ज (mobile recharge)
  • बिल का भुगतान (bill payment)
  • मिनी ATM (mini ATM )

RNFI Agent Registration के लिए पात्रता शर्तें

अगर आप भी इस कंपनी की फ्रैंचाइज़ी लेना चाहते हैं तो आप को RNFI Agent Registration करवाना होगा। जिसके लिए आप को कुछ निर्धारित की गयी शर्तों को पूरा करना होगा। हम इन्हीं पात्रता शर्तों को आगे बताने जा रहे हैं। कृपया आवेदन से पूर्व इन्हें अवश्य जांच लें।

  • आवेदक भारतीय मूल का व्यक्ति होना चाहिए।
  • ये आवश्यक है की आवेदन कर्ता को कंप्यूटर की जानकारी होनी चाहिए।
  • आवेदक के लिए ये जरूरी है की उसे बैंकिंग संबंधी जानकारी होनी चाहिए।
  • स्वयं का एक कार्यालय/ दूकान होना चाहिए।
  • हाई स्कूल या इंटरमीडिएट पास होना चाहिए।
  • आवेदक के खिलाफ किसी तरह की कानूनी कार्यवाही न चल रही हो। या किसी प्रकार का अपराधी न हो।

RNFI Agent से सम्बन्धी आवश्यक दस्तावेज

RNFI Agent Registration के लिए आप को कुछ आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी। इसके बाद आप को Relipay ID प्राप्त करने में कोई परेशानी नहीं होगी। सभी आवश्यक दस्तावेजों की एक सूची हम आप को प्रदान कर रहे हैं।

  • आवेदक का पैन कार्ड
  • आवेदनकर्ता का आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • फिंगरप्रिंट डिवाइस / उपकरण
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • ईमेल आईडी
  • मोबाइल नंबर
  • केवाईसी विडिओ

RNFI Agent Registration / RNFI Agent ID कैसे प्राप्त करें?

अगर आप RNFI Relipay से जुड़ना चाहते हैं या इस कंपनी की फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं तो आप इस लेख में बतायी गयी प्रक्रिया के माध्यम से RNFI Relipay से जुड़ सकते हैं।

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। rnfiservices.com पर क्लिक करते ही आप होम पेज पर पहुंच जाएंगे।
  • इसके बाद आप को स्क्रॉल डाउन करके पेज के अंत में Contact Us का विकल्प दिखेगा।
  • यहाँ आप को आवेदन पत्र भी दिखाई देगा।
RNFI agent registration
  • इसके बाद आप उस प्रपत्र को पूरा भरें। इसमें अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, राज्य का नाम और मैसेज भर दें। इसके बाद अंत में दिए गए विकल्प submit पर क्लिक कर दें।
  • इस तरह से आप कंपनी से संपर्क कर सकेंगे। या कंपनी द्वारा आप से संपर्क किया जाएगा।
  • आप चाहें तो सेल्स हेल्पडेस्क नंबर पर कॉल करके भी आप कंपनी से संपर्क कर सकते हैं।

इसके बाद आप से एग्जीक्यूटिव द्वारा संपर्क किया जाएगा। मीटिंग के बाद आप को कुछ आवश्यक दस्तावेज जमा कराने होंगे। जिनकी जाँच की जाएगी और सत्यापन होने के बाद आप का अकाउंट बनाया जाएगा। इसके बाद आप के पास परमिशन होगी। आप पोर्टल पर लॉगिन और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करके सभी लोगों को सुविधा उपलब्ध करा सकते हैं।

Rnfi लॉगिन करने की प्रक्रिया

  • आप को लॉगिन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल partner.rnfi.in पर जाना होगा।
  • अब आप के सामने आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
  • यहाँ आप को लॉगिन के सेक्शन पर जाना होगा और सभी आवश्यक जानकारी भरनी होगी।
relipay login
  • सबसे पहले आप को यूजर नेम और पासवर्ड को भरना होगा।
  • इसके बाद have read and accepted Terms and Conditions के आगे बॉक्स में टिक मार्क करना होगा।
  • अंत में आप लॉगिन के बटन पर क्लिक कर दें।
  • इस तरह से आप की लॉगिन की प्रक्रिया पूरी हो जाती है।

लॉगिन पासवर्ड भूलने पर क्या करें ?

  • सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल पर जाएँ partner.rnfi.in .
  • इसके बाद होम पेज पर जाकर लॉगिन सेक्शन पर जाएँ।
  • यहाँ आप इस सेक्शन में नीचे दिए Forgotten Password पर क्लिक करें।
  • इस लिंक पर क्लिक करते ही आप के सामने अगला पेज खुलेगा।
  • यहाँ आप को पूछी गयी जानकारी भरनी होगी।
RNFI Relipay
  • सबसे पहले आप को अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर भरना होगा। इसके बाद पंजीकृत पैन कार्ड नंबर भरें।
  • इसके बाद अंत में Get OTP पर क्लिक कर दें।
  • अब आप को मोबाइल पर OTP प्राप्त होगा। इसके बाद आप उसे नियत स्थान पर भरें। आप को पासवर्ड मिल जाएगा।
  • अंत में लॉगिन नाउ पर क्लिक कर के आप अपनी लॉगिन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

RELIPAY – AEPS मोबाइल एप्प को डाउनलोड कैसे करें ?

Relipay Aeps mobile Application
Relipay AEPS Mobile Application

Relipay AEPS Mobile Application: यदि RNFI कंपनी की सेवाओं का लाभ अपने स्मार्टफोन पर लेना चाहते हैं तो आप गूगल प्ले स्टोर से Relipay AEPS की एप्प डाउनलोड कर सकते हैं एप्प डाउनलोड करने की प्रक्रिया हमने आपको नीचे बतायी है।

यह भी देखेंसिबिल स्कोर कैसे बढ़ाए ? Credit Score Kaise Badhaye? सिबिल स्कोर बढ़ाने के तरीके

सिबिल स्कोर कैसे बढ़ाए ? Credit Score Kaise Badhaye? सिबिल स्कोर बढ़ाने के तरीके

  • एप्प डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आप अपने फ़ोन में गूगल प्ले स्टोर एप्प को ओपन करें।
  • अब एप्प ओपन होने के बाद सर्च बॉक्स में Relipay AEPS टाइप कर सर्च करें।
  • सर्च करने के बाद आपके सामने एप्प की लिस्ट आ जाएगी। अब लिस्ट में ऊपर दिखाए गए चीरा के अनुसार एप्प के आइकॉन पर क्लिक करें।
  • आइकॉन पर क्लिक करने के बाद आप एप्प के डाउनलोड पेज पर पहुँच जायेंगे।
  • अब इसके बाद एप्प को डाउनलोड करने के लिए “Install” के बटन पर क्लिक करें।
  • बटन पर क्लिक करने के बाद एप्प आपके फ़ोन में डाउनलोड और इनस्टॉल हो जायेगी।

Relipay AEPS Mobile Application डाउनलोड करने का गूगल प्ले स्टोर का लिंक :- यहां क्लिक करें

RNFI Agent Registration सम्बन्धित प्रश्न उत्तर:

RNFI Relipay क्या है ?

ये एक ऑनलाइन प्लेटफार्म है जहाँ ग्राहकों को सुरक्षित और सुविधाजनक लेन देन की सेवाएं प्रदान की जाती है। दूसरे शब्दों में ये Online Services Provider Company है।

RNFI Agent Registration कैसे करें ?

कृपया आप इसके लिए हमारे इस लेख को पढ़ें। अपने लेख में हमने पूरी प्रक्रिया को विस्तार पूर्वक समझाया है।

इस कंपनी के माध्यम से कौन-कौन सी Rnfi सेवाएं प्रदान की है?

आधार सक्षम भुगतान प्रणाली (Aadhaar enabled payment system) रुपयों का लेन देन (money transfer) नकद निकासी (money withdrawal) बकाया राशि की जांच (balance check) नकद जमा (only in ICICI बैंक) मिनी स्टेटमेंट (mini statement) मोबाइल रिचार्ज (mobile recharge) बिल का भुगतान (bill payment) मिनी ATM (mini-ATM) आदि सुविधाएं प्रदान की गयी हैं।

RNFI Agent Registration के लिए कौन-कौन से दस्तावेज चाहिए होते हैं ?

आवेदक का पैन कार्ड, आवेदन कर्ता का आधार कार्ड, बैंक पासबुक, फिंगरप्रिंट डिवाइस / उपकरण, पासपोर्ट साइज फोटो, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, केवाईसी विडिओ

RNFI की आधार पे सर्विस क्या है ?

आधार कार्ड से पैसे निकासी को RNFI की आधार पे सर्विस कहा जाता है इस सर्विस को कस्टमर हिसाब या हिसाब बुक के नाम से भी जाना जाता है।

RNFI से संपर्क संबंधित जानकारी

आप नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर या ईमेल आईडी के माध्यम कम्पनी से अपनी किसी शिकायत के बारे में जानकारी को दर्ज करवा सकते हैं।

RNFI हेल्पलाइन नंबर

RNFI के हेल्पलाइन नंबर्स की सूची इस प्रकार है –

  • 8560 900 500
  • 011 4920 7777 / 012 0476 8888
RNFI के शिकायत एवं सुझाव हेतु ईमेल आईडी

Email :- sales@rnfiservices.com

RNFI कंपनी के कार्यालय का पता

Head Office
Plot No.30, 3rd Floor,
Najafgarh Road Industrial Area,
New Delhi – 110015, India

यह भी देखेंVarun Beverages का मालिक कौन है, स्टॉक मार्केट में हर जगह है चर्चा

Varun Beverages का मालिक कौन है, स्टॉक मार्केट में हर जगह है चर्चा

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें