RTE Admission Rajasthan 2023 Apply Online, आरटीई राजस्थान प्रवेश

RTE Admission Rajasthan 2023 – आरटीई राजस्थान में प्रवेश करने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया को शिक्षा विभाग द्वारा प्रारम्भ कर दिया गया है। जो भी छात्र आरटीई राजस्थान के तहत एडमिशन लेना चाहता है वह इसकी ऑफिसियल वेब साइट पर जा कर आवेदन कर सकता है। आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको RTE Admission के लिए पात्रता तथा आरटीई राजस्थान में प्रवेश कैसे लें आदि जानकारी देंगे यदि आप इन सभी जानकरी को जानना चाहते हो तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।

आरटीई-राजस्थान-ऑनलाइन-आवेदन
RTE Admission Rajasthan

RTE Admission Rajasthan 2023

आरटीई का पूरा नाम  Right To Education Act है इसके अनुसार 6 वर्ष से 14 वर्ष तक के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा का अधिकार प्राप्त है। इस अधिनियम के तहत गरीब नागरिकों के बच्चो के लिए 25% सीटें आरक्षित होती है। RTE Admission Rajasthan के अंतर्गत राज्य के प्राइवेट स्कूलों में समाज के गरीब परिवारों के बच्चों के लिए 25% आरक्षित सीटें होती है तथा इस एक्ट के तहत एडमिशन लेने वाले छात्र की फीस राज्य सरकार द्वारा वहन की जाती है। अतः सभी राज्य के पात्रिक बच्चे इस अधिनियम के अंतर्गत प्रवेश कर शिक्षा को ग्रहण कर सकते हैं।

Rajasthan RTE Admission 2023 Highlight

आर्टिकल RTE Admission Rajasthan 2023
राज्य राजस्थान
उद्देश्य आरटीई राजस्थान आवेदन करना
विभाग शिक्षा विभाग
माध्यम ऑनलाइन
वर्ष 2023
ऑफिसियल वेब साइट rajpsp.nic.in

आरटीई राजस्थान का उद्देश्य क्या है ?

राज्य में बहुत से परिवार ऐसे हैं जिनकी आर्थिक स्थिति सही नहीं होती है जिसके कारण वह अपने बच्चों को शिक्षा नहीं दे पाते या अन्य किन्हीं कारणों की वजहों से बच्चे शिक्षा को ग्रहण नहीं कर पाते है इन सभी कारणों को देखते हुए केंद्र सरकार ने 1 अप्रैल 2010 को शिक्षा का अधिकार अधिनियम पारित किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य समाज के बच्चों को कक्षा 8 तक की अनिवार्य शिक्षा का अधिकार निःशुल्क देना है।

Benefit Of RTE Rajasthan

आरटीई राजस्थान में प्रवेश करने के लिए आपको कहीं जाने की आवश्यता नहीं है क्योकि शिक्षा विभाग द्वारा इसे ऑनलाइन पोर्टल पर जारी कर दिया गया है। जिससे आप घर बैठे ही अपने बच्चों का एडमिशन करवा सकते है।

  • आरटीई राजस्थान में प्रवेश राज्य के सभी वर्ग के नागरिक ले सकते हैं।
  • इस एक्ट के तहत एडमिशन लेने वाले छात्र की फीस सरकार द्वारा दिया जायेगा।
  • इससे सभी बच्चे शिक्षा को ग्रहण कर पाएंगे।
  • राजस्थान आरटीई में एडमिशन लेने के लिए आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है क्योकि इसमें आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
  • इस अधिनियम के तहत आप प्राइवेट स्कूल में भी अपने बच्चे का एडमिशन करवा सकते हैं।
  • प्राइवेट स्कूलों में अपने नजदीकी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पात्रिक छात्रों को प्राथमिकता दी जाएगी अतः आप अपने नजदीकी स्कूलों में अपने बच्चे का एडमिशन करवा सकते हैं।
  • इससे आपके समय और पैसें दोनों की बचत होगी।
  • मोबाइल ऐप द्वारा भी आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Eligibility Of RTE Admission 2023 Rajasthan

इस प्रक्रिया में हम आपको आरटीई राजस्थान में प्रवेश लेने के लिए दिए गए पात्रता मानदंडों के बारे में बताने जा रहे हैं जिस परिवार का बच्चा इन पात्रता मंददंड के अनुरूप हो वह इस एक्ट के तहत आवेदन कर निशुल्क शिक्षा को ग्रहण कर सकता है।

  • लाभार्थी राजस्थान राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
  • बच्चे के परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख से कम होनी चाहिए।
  • अनुसूचित जाति के बच्चे
  • अनुसूचित जनजाति वर्ग के बच्चे
  • अनाथ बच्चें भी इस एक्ट के तहत एडमिशन ले सकते है।
  • HIV अथवा कैंसर से पीड़ित माता / पिता के बच्चे या HIV अथवा कैंसर से पीड़ित बच्चा
  • युद्ध विधवा के बालक
  • पिछड़ा वर्ग के बालक
  • वह अभिभावक जिनका नाम राज्य सरकार के ग्रामीण विकास विभाग/शहरी विकास विभाग द्वारा बनाई गयी BPL सूची में हो उनके बालक भी आरटीई एडमिशन ले सकते हैं।
  • आरटीई राजस्थान के अंतर्गत प्रथम कक्षा से ही अब एडमिशन ले सकते हैं क्योकि प्री कक्षाओं को एक्ट द्वारा हटा दिया गया है।
राजस्थान आरटीआई एडमिशन के लिए आवश्यक दस्तावेज
  • बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र
  • बच्चे का आधार कार्ड
  • मूल निवास प्रमाण पत्र ( निवास प्रमाण के लिए राशन कार्ड, वोटर कार्ड, बिजली का बिल, पानी का बिल, ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई भी एक दस्तावेज को जमा किया जा सकता है )
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • माता / पिता का आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • माता / पिता का आधार कार्ड
  • पंजीकृत मोबाइल नंबर
  • दुर्लब वर्ग सम्बंधित प्रमाण पत्र
  • HIV अथवा कैंसर पीड़ित होने पर डॉक्टर द्वारा जारी किया गया प्रमाण पत्र

आरटीई राजस्थान एडमिशन प्रोसेस

  • निशुल्क सीट पर प्रवेश करने के लिए अभिभावक अपने नजदीकी क्षेत्र में आने वाले गैर सरकारी विद्यालयों में अपने बच्चे का एडमिशन करवा सकते हैं।
  • अभिभावक प्रवेश करने के लिए राजस्थान आरटीई की आधिकारिक वेब साइट पर जाकर बालक और स्वयं की पात्रता सम्बन्धित पूछी गयी जानकारी को भरना होगा।
  • इसमें मोबाइल नंबर को भरना आवश्यक है।
  • पात्रता जानकारी को भरने के बाद आपको एप्लीकेशन आईडी और पासवर्ड प्राप्त हो जाएंगे इस आवेदन नंबर और पासवर्ड को भर कर आप पोर्टल पर लॉगिन कर दें।
  • लॉगिन करने के बाद आवेदन फॉर्म को भर दें तथा आवेदन जानकारी को भरने के बाद अभिभावक अपने नजदीकी अधिकतम 15 स्कूलों के नाम को चुन सकते हैं।
  • सभी जानकारी को भरने के बाद फॉर्म को लॉक कर प्रिंट कर लें।
  • इसके बाद लॉटरी निकलने के बाद आप अपने चुने गए विद्यालय में रिपोटिंग कर सकते है।
  • विद्यालय में निर्धारित तिथि पर प्रिंट फॉर्म तथा आवश्यक दस्तावेज को लेकर रिपोर्टिंग करें।
  • रिपोर्टिंग के बाद receipt फॉर्म अवश्य ले लें। अब आपके बालक का एडमिशन पूर्ण हो जायेगा।

महत्वपूर्ण तारीखें: आरटीई राजस्थान प्रवेश 2023 शेड्यूल – Dates

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तिथि06 फरवरी 2023
आवेदन फार्म भरने की आखरी तारीख13 फरवरी 2023
RTE राजस्थान एडमिशन लॉटरी जारी की जाएगी15 फरवरी 2023
रिपोर्ट करने की अंतिम तिथि15 – 17 फरवरी 2023 तक
आवेदन फार्म जांच करने की अंतिम तिथि15 – 20 फरवरी 2023 तक
आवेदन फॉर्म में त्रुटि को ठीक करने का समय15 – 23 फरवरी 2023 तक
आवेदन में Correction की स्थिति जाँच करना15 – 27 फरवरी 2023
चयन प्रक्रिया पूरी करने की तिथि28 फरवरी 2023

RTE Admission Rajasthan Online Apply Kaise Karen ?

यदि आप राज्य के पात्रिक नागरिक हो और इस अधिनियम के तहत अपने बच्चे का एडमिशन करवाना चाहते हो तो आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इस प्रक्रिया में हम आपको ऑनलाइन आवेदन कैसे करें बताने जा रहे हैं यदि आप भी ऑनलाइन एडमिशन करना चाहते हो तो नीचे बताये गए स्टेप को फॉलो करें।

  1. ऑफिसियल वेब साइट पर जाएं
    • सर्वप्रथम आरटीई राजस्थान की ऑफिसियल वेब साइट पर जाएं।
    • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलेगा।
      RTE-rajasthan-online-apply
  2. छात्र ऑनलाइन आवेदन पर जाएं
    • इसके बाद होम पेज पर दिए गए छात्र ऑनलाइन आवदेन पर क्लिक करें।
      आरटीई-राजस्थान
    • इसके बाद ऑनलाइन आवेदन के लिए यहाँ क्लिक करें पर क्लिक करें।
      RTE-Admission-Rajasthan
  3. पात्रता सम्बंधित जानकारी को भरें
    • क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज खुल जाता है इस पर निशुल्क शिक्षा हेतु पात्रता सम्बंधित पूछी गयी जानकारी जैसे जाति, राशन कार्ड स्थिति, जन्म तिथि, जेंडर, वार्षिक आय आदि को भरें।
  4. पात्रता को जांचे
    • पात्रता सम्बंधित जानकारी को भरने के बाद पात्रता जांचे पर क्लिक करें।
    • यदि आप पात्र होंगे तो आपको एप्लीकेशन आईडी और पासवर्ड उपलब्ध करा दिए जाएंगे।
  5. लॉगिन करें
    • इसके बाद लाभार्थी दिए गए लॉगिन ऑप्सन पर क्लिक कर उपलब्ध कराये गए एप्लीकेशन ID और पासवर्ड को भर कर लॉगिन कर दें।
  6. जानकारी भरें
    • लॉगिन करने के बाद आपको आवेदन फॉर्म दिखाई देगा इस पर पूछी गयी जानकारी जैसे बच्चे का नाम, आयु, माता का नाम, पिता का नाम, पता, मोबाइल नंबर, आदि को भर दें।
    • इसके बाद अपने इस्छानुसार स्कूल ( जहां आप अपने बच्चे का एडमिशन करवाना चाहते हैं) के नामों को भरें।
  7. आवेदन पत्र को सबमिट करें
    • सभी जानकारी को भरने के बाद आवेदन पत्र को सबमिट करें तथा इसे प्रिंट कर लें।
    • अब आपका ऑनलाइन आवेदन पूर्ण हो जाता है।

मोबाइल ऐप द्वारा ऑनलाइन आवेदन

राज्य सरकार ने नागरिकों की सुविधा के लिए इस एक्ट में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इसे मोबाइल ऐप द्वारा भी जारी किया है अतः जो अभिभावक अपने बच्चे का एडमिशन मोबाइल ऐप के द्वारा करना चाहता है वह निम्न स्टेप को फॉलो कर आवेदन कर सकते हैं।

  • सबसे पहले मोबाइल फोन के प्लेस्टोरे Playstore में जाएं।
  • इसके बाद राजस्थान प्राइवेट स्कूल ऐप को सर्च कर इनस्टॉल कर लें।
    RTE-rajasthan-online-admission
  • इन्सटॉल करने के बाद ऐप को ओपन कर लें।
  • इसके बाद Apply online पर क्लिक कर लें तथा पूछी गयी जानकारी को भर कर सबमिट कर लें।
  • सबमिट कर फॉर्म को प्रिंट कर लें।

आरटीई राजस्थान विद्यालय लिस्ट देखने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आरटीई राजस्थान की ऑफिसियल वेब साइट पर जाएं।
  • इसके बाद होम पेज पर दिए गए Quick Link पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही आपको कुछ विकल्प दिखाई देंगे इस में विद्यालय विवरण देखें पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने नया पेज खुल जायेगा इस पर पूछी गयी जानकारी जैसे स्कूल लोकेशन द्वारा, स्कूल नाम द्वारा या PSP कोड में से किसी एक चुन लें।
  • इसके बाद जिला, ब्लॉक,ग्राम, विद्यालय और कैप्चा कोड को भर कर खोजें पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही आपके सामने स्कूलों के नाम खुल जायेगा।
  • अब आप स्कूल पर क्लिक कर उस स्कूल का विवरण भी देख सकते हैं।
आरटीई राजस्थान रिजल्ट कैसे देखें ?
  • सर्वप्रथम आरटीई राजस्थान की ऑफिसियल वेब साइट पर जाएं।
  • इसके बाद होम पेज पर दिए गए Quick Link पर जाएं।
  • क्लिक करते ही आपको कुछ विकल्प दिखाई देंगे इस में से केंद्रीकृत लॉटरी परिणाम विद्यालय वार पर क्लिक करें।
    RTE-Rajasthan-online-admission-lottery-result
  • अब आपके सामने नया पेज खुल जायेगा इस पर पूछी गयी जानकारी जैसे स्कूल लोकेशन द्वारा या स्कूल नाम द्वारा में से किसी एक चुन लें तथा जिला, ब्लॉक और कैप्चा कोड को भर कर खोजें पर क्लिक करें।
    आरटीई राजस्थान-लाटरी-रिजल्ट-चेक
  • अब सभी विद्यालयों के लॉटरी रिजल्ट खुल जाते हैं आप इसे चेक का सकते हैं।

विद्यालय में प्रवेश की स्थिति चेक करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आरटीई राजस्थान की आधारित वेब साइट पर जाएं।
  • इसके बाद होम पेज पर दिए गए Quick लिंक पर जाएं।
  • लिंक पर दिए गए विद्यालय में प्रवेश की स्थिति पर क्लिक करें।
    RTE-rajasthan-school-status
  • अब पेज पर पूछी गयी जानकारी जैसे सत्र, जिला, ब्लॉक, ग्राम, स्कूल और कैप्चा कोड को भर कर खोजें पर क्लिक करें।
    RTE-rajasthan-school-status-check
  • क्लिक करते ही विद्यालय में प्रवेश की स्थिति खुल जाएगी।

मोबाइल ऐप लाटरी रिजल्ट चेक करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले राजस्थान प्राइवेट स्कूल ऐप को खोले।
  • इसके बाद होम पेज पर दिए गए विकल्पों में Lottery Result पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज खुल जाता है इस पर पूछे गए जानकारी जैसे आवेदन पत्र क्रमांक तथा कैप्चा कोड को भर लें।
  • इसके बाद दिए गए परिणाम देखें पर क्लिक करें। अब आपका लाटरी रिजल्ट दिख जायेगा।
  • लाटरी रिजल्ट दिखने के बाद निर्धारित समय पर आप आवश्यक दस्तावेजों को लेकर रिपोर्टिंग कर सकते हैं।

राजस्थान आरटीई एडमिशन 2023 से सम्बंधित कुछ प्रश्न और उनके उत्तर

आरटीई राजस्थान की ऑफिसियल वेब साइट क्या है ?

आरटीई राजस्थान की ऑफिसियल वेब साइट है।

क्या RTE राजस्थान में ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है ?

हाँ, RTE राजस्थान में ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

RTE राजस्थान एडमिशन 2023 कब प्रारम्भ होंगी ?

आरटीई राजस्थान एडमिशन प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है।

RTE का पूरा नाम क्या है ?

RTE का पूरा नाम Right To Education Act शिक्षा का अधिकार अधिनियम है।

शिक्षा का अधिकार अधिनियम कब पारित किया गया ?

RTE एक्ट 10 अप्रैल 2010 को पारित किया गया था।

RTE का उद्देश्य क्या है ?

आरटीई का उद्देश्य देश के 6 वर्ष से 14 वर्ष तक के बच्चो को निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार देना है।

क्या विद्यालय में शहरी क्षेत्र या ग्राम पंचायत से बाहर के निवासियों को भी प्रवेश दिया जायेगा ?

नहीं, स्थित विद्यालय के लोकेशन से बाहर के क्षेत्रों के बालक उस विद्यालय में प्रवेश लेने के लिए पात्र नहीं होंगे।

आरटीई राजस्थान में प्रवेश लेने के लिए आय सीमा क्या है ?

आरटीई राजस्थान में प्रवेश लेने के लिए बालक के अभिभावक की वार्षिक आय 2.5 लाख तक या इससे कम होनी आवश्यक है।

क्या मोबाइल ऐप द्वारा भी ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है ?

हाँ, आरटीई राजस्थान में मोबाइल ऐप द्वारा भी ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

आरटीई राजस्थान कक्षा 1 के लिए आयु सीमा क्या है ?

आरटीई राजस्थान कक्षा 1 के लिए बालक/बालिका 5 वर्ष या इससे अधिक किन्तु 7 वर्ष से कम होनी चाहिए।

हेल्पलाइन नंबर

यदि आपको RTE Admission Rajasthan 2023 से जुडी कोई भी जानकारी चाहिए तो आप नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में मैसेज करके पूछ सकते है। आपके प्रश्न का उत्तर अवश्य दिया जायेगा। आशा करते है आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी से सहायता मिलेगी। टोल फ्री नंबर – 01412706644, 01412719073, 01512226055, 01512220140 ईमेल नंबर – rajpshelp@gmail.com

Photo of author

Leave a Comment