SBI बैंक का ब्रांच कोड कैसे पता करें | SBI Bank Branch Code Kaise

SBI Bank Branch Code: जब भी हम बैंक में कोई वित्तीय लेन देन करते हैं तो आपने देखा होगा की कई बार बैंक के कर्मचारी के द्वारा या अधिकारी के द्वारा कह दिया जाता है की आपने फॉर्म में अपनी बैंक शाखा का branch code नहीं भरा है। जिस कारण कभी आपके द्वारा भरा गया ... Read more

Photo of author

Reported by Rohit Kumar

Published on

SBI Bank Branch Code: जब भी हम बैंक में कोई वित्तीय लेन देन करते हैं तो आपने देखा होगा की कई बार बैंक के कर्मचारी के द्वारा या अधिकारी के द्वारा कह दिया जाता है की आपने फॉर्म में अपनी बैंक शाखा का branch code नहीं भरा है। जिस कारण कभी आपके द्वारा भरा गया फॉर्म बैंक के द्वारा अस्वीकार कर लिया जाता है। आपको तो पता ही है की बैंक के IFSC या ब्राँच कोड की जानकारी होना कितना जरूरी है। दोस्तों इसलिए आज हम आपको SBI (भारतीय स्टेट बैंक) की शाखा कोड के बारे में कैसे पता करें इसकी सम्पूर्ण जानकारी लेकर आये हैं। जानने के लिए आप हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरूर पढ़ें।

SBI Bank Branch Code कैसे पता करें ? जानें
SBI Bank Branch Code कैसे पता करें ? जानें

SBI Bank Branch Code क्या होता है ?

दोस्तों जैसा की आप जानते हैं की देश भर में SBI 2222,428 शाखाएं कार्यरत हैं। SBI ने हर एक बैंक शाखा को Unique कोड दिया है इस कोड को IFSC कोड भी कहा जाता है। आपको बता दें की बैंक का ब्रांच कोड 11 कैरेक्टर का अल्फानुमेरिक कोड होता है जिसमें पहले के चार अक्षर बैंक के बारे में जानकारी देते हैं उसके बाद 5वे अंक से बैंक शाखा के शहर और राज्य का पता चलता है।

यह भी पढ़िए :- SBI Yono में Registration कैसे करे

MICR कोड क्या है ?

MICR कोड जिसे Magnetic Ink Character Recognition भी कहा जाता है। यह कोड आपकी चेक में उपलब्ध बैंक चेक में छपे होते हैं जिसमें बैंक के खाता धारक की सभी डिटेल्स दर्ज रहती है। RBI के द्वारा जिस भी ब्राँच में ग्राहक का खाता है उस ब्राँच को MICR कोड दिया जाता है।

SBI बैंक का ब्रांच कोड पता करने के कुछ आसान तरीके:

दोस्तों आप हमारे द्वारा बताये जा रहे कुछ आसान तरीकों से अपनी बैंक की शाखा का ब्राँच कोड पता कर सकते हैं। यह तरीके इस प्रकार निम्नलिखित हैं –

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
  • इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा SBI ब्राँच कोड पता करना
  • SBI WhatsApp नंबर की सहायता से ब्रांच कोड पता करना।
  • SBI की वेबसाइट से ब्राँच कोड पता करना।
  • बैंक पासबुक की सहायता से ब्रांच कोड पता करना।
  • SBI की YONO मोबाइल बैंकिंग App की सहायता से।
  • SBI की ग्राहक केयर नंबर सेवा का उपयोग करके।

SBI वेबसाइट के माध्यम से ब्राँच कोड कैसे पता करें ?

  1. सबसे पहले आप SBI बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट sbi.co.in को ओपन करें।
  2. वेबसाइट को ओपन करने के बाद आपको होम पेज एक मैप आइकॉन दिखेगा। मैप के आइकॉन पर क्लिक करें
  3. क्लिक करने के बाद आपके सामने Branch Locator और ATM locator के दो विकल्प ओपन होकर आ जायेंगे। आपको ब्राँच लोकेटर पर क्लिक करना है।
  4. अब इसके बाद आपको अपने राज्य, शहर आदि की जानकारी भरनी होगी।
  5. जानकारी भरने के बाद कैप्चा कोड डालकर Search के बटन पर क्लिक करें।
  6. बटन पर क्लिक करते ही आपके शहर में स्थित जितनी भी SBI की शाखाएं होंगी उनके ब्रांच कोड की लिस्ट ओपन होकर आ जाएगी।

YONO SBI मोबाइल App के माध्यम से ब्राँच कोड पता करना:

  • सबसे पहले अपने फ़ोन में YONO मोबाइल App डाउनलोड कर App को ओपन करें।
  • App ओपन होने के बाद अपने यूजर नेम और पासवर्ड की जानकारी को डालकर लॉगिन करें।
  • लॉगिन होने के बाद App में दिए गए View Balance के लिंक पर क्लिक करें।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद सारी डिटेल्स ओपन होकर आ जाएगी जहाँ आपको अंत में अपनी SBI बैंक शाखा कोड दिख जाएगा।

internet banking की सहायता से ब्राँच कोड पता करना:

  • आपको सबसे पहले सभी की ऑनलाइन बैंकिंग सेवा onlinesbi.sbi को ओपन करना है।
  • वेबसाइट ओपन करने के बाद अपने नेट बैंकिंग यूजर नेम और पासवर्ड की सहायता से PERSONAL BANKING के तहत लॉगिन करें।
  • लॉगिन होने के बाद आपको अपने अकाउंट डिटेल्स में SBI बैंक शाखा का ब्राँच कोड दिख जाएगा। इस तरह से आप नेट बैंकिंग की सहायता से ब्राँच कोड पता कर सकते हैं।

बैंक पासबुक के माध्यम से ब्राँच कोड पता करना :

  • आप जानते हैं की हर बैंक अपने ग्राहक को बैंकिंग की लेन देन से जुड़ी लेखा-जोखा से संबंधित एक पासबुक उपलब्ध करवाता है। इस पासबुक में आपकी बैंक अकाउंट डिटेल्स के साथ अन्य कई महत्त्व पूर्ण जानकारियां लिखी होती हैं।
  • आप बैंक पासबुक के पहले मुख्य पृष्ठ पर दर्ज जानकारी से SBI बैंक शाखा के कोड की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

SBI Customer care नंबर से बैंक शाखा कोड की जानकारी प्राप्त करना:

  • दोस्तों आप अपने फ़ोन से SBI के टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800 1234 1800 2100 को डायल करके बैंक के हेल्पलाइन सिस्टम से अपनी या किसी भी ब्राँच का कोड प्राप्त कर सकते हैं।
  • इसी तरह आप बैंक के USSD कोड सर्विस *99# के माध्यम से ब्रांच शाखा कोड का पता कर सकते हैं।

SBI WhatsApp नंबर की सहायता से ब्रांच कोड कैसे पता करें ?

  • दोस्तों अब SBI ने अपने ग्राहकों के लिए बैंकिंग को आसान बनाने हेतु WhatsApp नंबर जारी कर दिया है जिस पर आप बैंकिंग की सारी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।
  • SBI का WhatsApp नंबर +919022690226 है इस नंबर पर आपको hi टाइप कर व्हाट्सप्प मैसेज करना होगा।
  • जिसके बाद बैंकिंग सिस्टम की तरफ से Reply में मैसेज में बहुत सारे विकल्प आपको देखने को मिलेंगे।
  • आपको ब्राँच कोड का विकल्प चुनकर मैसेज सेंड करना होगा।
  • जिसके बाद आपके फ़ोन में मैसेज के माध्यम से ब्रांच कोड की जानकारी आपको प्राप्त हो जायेगी।

SBI Branch कोड से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर (FAQs):

SBI के चेयरपर्सन कौन हैं ?

वर्तमान में SBI के चेयरपर्सन अरुंधति भट्टाचार्य जी हैं।

दिल्ली SBI का ब्राँच कोड क्या है ?

दिल्ली SBI का ब्राँच कोड की लिस्ट आप नीचे दिए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं –
SBI Delhi IFSC Code List – डाउनलोड

IFSC की फुल फॉर्म क्या है ?

IFSC की फुल फॉर्म Indian Financial System Code. होती है।

भारत में SBI की कुल कितनी शाखायें हैं ?

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

भारत में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की कुल 22,428 शाखायें हैं ?

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें