SBI Mini Statement – एसबीआई स्टेटमेंट कैसे देखें

हैलो दोस्तों नमस्कार, यहाँ हम बात करने जा रहे हैं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया खाताधारकों के बारे में। यदि आप भी एसबीआई बैंक के खाताधारक हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए उपयोगी हो सकता है आज हम आपके लिए जो जरूरी और काम की जानकारी लेकर आए हैं।

वो ये कि कैसे आप अपने एसबीआई अकाउंट की मिनी स्टेटमेंट या बेलेन्स की जानकारी मिस्ड कॉल सर्विस, एसबीआई SMS, एसबीआई स्टेटमेंट कैसे देखें, ऑनलाइन बैंकिंग से घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं। आज के समय में बैंक में खाता होना कितना महत्वपूर्ण हो गया ये तो हम सभी अच्छी तरह से जानते हैं।

SBI Mini Statement - एसबीआई स्टेटमेंट कैसे देखें
SBI Mini Statement online

हम सब अपनी जमा पूंजी का कुछ न कुछ भाग बैंकों में जमा रखते हैं ताकि उस पूंजी पर लगने वाले ब्याज से हम आर्थिक जरूरतों को पूरा कर सकें आज के डिजिटल युग में बैंक से संबंधी कार्य, ऑनलाइन बिलिंग, शॉपिंग इत्यादि के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं ये सभी काम आप घर बैठे अपने मोबाईल/लैपटॉप/कंप्युटर से कर सकते हैं ।

एसबीआई बैंक का संक्षिप्त परिचय

भारत में बैंकों की शुरुआत अंग्रेजों के समय कलकत्ता में सन 1806 ईo में मानी जाती है उस समय इस बैंक का नाम “बैंक ऑफ कलकत्ता “ था। जिसको बाद में बैंक ऑफ बंगाल के नाम से जाना गया।

फिर कुछ वर्षों के बाद सन 1921 में बैंक ऑफ बंगाल का बैंक ऑफ मद्रास और बैंक ऑफ मुंबई के साथ विलय होने पर एक नए बैंक इम्पीरीअल बैंक की शुरुआत हुई। बाद में इसी इंपीरियल बैंक का आज से 66 वर्ष पहले 1 जुलाई 1955 को तत्कालीन प्रधानमंत्री नेहरू जी के नेतृतत्व में नाम बदलकर “स्टेट बैंक ऑफ इंडिया” रख दिया गया।

क्रम संख्या स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से संबंधित एसबीआई के बारे में जानकारी
1 एसबीआई का स्थापना दिवस 1 जुलाई 1955
2 एसबीआई के पहले अध्यक्ष जॉन मथाई
3 वर्तमान में भारत के अंदर एसबीआई की शाखाएं 22,428
4 वर्तमान में एसबीआई कार्यरत कर्मचारियों की संख्या 2,50,000 कर्मचारी
5 एसबीआई का विश्वभर में स्थान दुनिया का 43वां सबसे बड़ा बैंक
6 बैंक स्टैटस PSU-Public Sector Unit अर्थात सरकारी बैंक
7 वर्तमान में एसबीआई के चेयरमैन दिनेश कुमार खारा
8 एसबीआई का कुल मार्केट शेयर देश के सारे बैंक की पूंजी का 23% मार्केट शेयर एसबीआई के पास है ।
टोटल लोन डिपाज़िट मार्केट का 25% हिस्सा अकेले एसबीआई के पास है ।
9 एसबीआई की ऑफिसियल वेबसाईट click here
10 शिकायत व सुझाव हेतु ऑफिसियल ई – मेल आईडी customercare@sbi.co.in
11एसबीआई मुख्यालय का पता भारतीय स्टेट बैंक
स्टेट बैंक भवन, 16वाँ तल
मैडम कामा रोड,
मुंबई 400 021
11 हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर 1800 1234
1800 2100
1800 11 2211
1800 425 3800
080-26599990

एसबीआई की अन्य सेवाएँ :

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा अपने ग्राहकों को और भी आवश्यक सेवाएँ प्रदान करता जिनकी सूची हमने नीचे दी है –

  • एसबीआई कैपिटल मार्केट
  • एसबीआई कार्ड और पेमेंट सर्विस
  • एसबीआई लाइफ इनस्योरेन्स
  • एसबीआई म्यूचूअल फंड

एसबीआई के अन्य Associate(सहयोगी) बैंकों की सूची :

15 फरवरी 2017 को भारत सरकार के केंद्रीय मंत्रिमंडल ने एसबीआई के साथ पांच सहयोगी बैंकों के विलय को मंजूरी दी जो 1 अप्रैल 2017 से लागू हुई । एसबीआई के अन्य पाँच सहयोगी बैंकों की सूची इस प्रकार निम्नलिखित है –

  1. स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर और जयपुर
  2. स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद
  3. स्टेट बैंक ऑफ मैसूर
  4. स्टेट बैंक ऑफ पटियाला
  5. स्टेट बैंक ऑफ त्रवणकोर

एसबीआई की विदेशी बैंकों की सूची :

वर्तमान में एसबीआई की बाहर के 13 देशों में इंटरनेशनल शाखाएँ हैं जिनकी सूची इस प्रकार निम्नलिखित है –

क्रम संख्या एसबीआई की इंटरनेशनल ब्रांच
1 एसबीआई ऑस्ट्रेलिया
2 एसबीआई बहरीन
3 एसबीआई बांग्लादेश
4 एसबीआई बॉस्टवाना
5 एसबीआई कनाडा बैंक
6 एसबीआई मॉरीशस
7 नेपाल स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
8 एसबीआई श्री लंका
9 एसबीआई साउथ कोरिया
10 एसबीआई यूनाइटेड किंगडम
11 एसबीआई यूएसए (यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका)
12 एसबीआई साउथ अफ्रीका
13 एसबीआई चाइना

एसबीआई की Listings and shareholding :

31 मार्च 2017 तक (SBI) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के 61.23 % इक्विटी शेयर भारत सरकार के पास थे। इसके आलवा एसबीआई के 8.82% शेयर्स भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के पास हैं ।

क्रम संख्या शेयर होल्डर्स शेयरहोल्डिंग
1 भारत सरकार 56.92 %
2 FIIs/GDRs/OCBs/NRIs10.94 %
3 बैंक और जीवन बीमा कम्पनीज 10.63 %
4 म्यूचूअल फंड और यूटीआई 13.72 %
5 अन्य 07.79 %

एसबीआई का मिनी स्टेटमेंट कैसे चेक करें :

यदि आप एसबीआई खाता धारक हैं तो आप यहाँ बताए गए विभिन्न तरीकों में से किसी एक का उपयोग कर अपने एसबीआई बैंक अकाउंट के बैलेंस, ट्रांसजेक्शन, और अन्य सभी चीजों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं –

मिस्ड कॉल के द्वारा जानकारी प्राप्त करना :

यदि आप एसबीआई मोबाईल सेवा के तहत मिस्ड कॉल से जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए अपने एसबीआई बैंक खाते से लिंक्ड मोबाईल नंबर से 09223866666 पर मिस्ड कॉल देनी होगी। इसके बाद आपको अपने बैंक खाते का मिनी स्टेटमेंट की सूचना एक (SMSएसएमएस) से प्राप्त हो जाएगी।यह तरीका आपके तब काम आएगा जब आपके पास स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्शन ना हो।

SMS बैंकिंग के द्वारा जानकारी प्राप्त करना :

यदि आप एसबीआई एसएमएस बैंकिंग सेवा के तहत मैसेज के द्वारा जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए अपने एसबीआई बैंक खाते में रेजिस्टर्ड मोबाईल नंबर से MSTMT का मैसेज लिखकर 09223866666 पर भेजना है। इसके बाद आपको अपने बैंक खाते से की गई पिछली 5 ट्रांजेक्शन की जानकारी एक SMS के माध्यम से प्राप्त हो जाएगी।

एसबीआई नेट बैंकिंग के द्वारा मिनी स्टेटमेंट चेक करना :

यदि आप एसबीआई की इंटरनेट बैंकिंग सेवा का इस्तेमाल करते हैं तो आप ऑनलाइन एसबीआई की वेबसाईट पर जाकर अपने बैंक अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट अपने मोबाईल/लैपटॉप/कंप्युटर पर चेक कर सकते हैं जिसकी प्रक्रिया निम्नलिखित इस प्रकार से है।

  • Step 1:- सबसे पहले आपको एसबीआई की ऑफिसियल वेबसाईट onlinesbi.com पर जाना है। यहाँ आपको “Personal Banking” सेक्शन के अंदर “Login” का बटन मिलेगा उस पर क्लिक करें। sbi online net banking official web portal login
  • Step 2:- इसके बाद “Continue to Login “ के बटन पर क्लिक करें और आगे बढ़ें । sbi online net banking official continue login
  • Step 3:- बटन पर क्लिक करने के बाद अपनी लॉगिन डीटेल और कैपचा कोड डालकर लॉगिन कीजिए ।sbi online net banking login form
  • Step 4:- लॉगिन होने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज ओपन होगा यहाँ पर “Account Statement” के लिंक पर क्लिक करें।
    sbi online account statement link click on this
  • Step 5:- लिंक पर क्लिक करने के बाद कुछ इस तरह का पेज खुलेगा यहाँ अब अपने साल और महीने को सिलेक्ट करें । और उसके बाद “Download in PDF” का ऑप्शन चूज़ करें । तथा इसके बाद “Go” के बटन पर क्लिक करें। इस तरह से आप एसबीआई की नेट बैंकिंग सेवा का उपयोग करके मिनी स्टेटमेंट को डाउनलोड कर सकते हैं । sbi online account statement download in pdf

एसबीआई ATM के द्वारा मिनी स्टेटमेंट चेक करना :

यदि आपके पास एसबीआई बैंक का एटीएम है तो आप एटीएम में जाकर भी मिनी स्टेटमेंट चेक कर सकते हैं।इसके लिए अपने नजदीकी एसबीआई एटीएम में जाकर पिन नंबर दर्ज कर मिनी स्टेटमेंट ऑप्शन का सिलेक्शन करें । एटीएम की स्क्रीन पर आपको आपके बैंक खाते मिनी स्टेटमेंट की डीटेल दिख जाएगी।

योनो एसबीआई एप क्या है ?

  • जिस तरह से आप एसबीआई की ऑनलाइन नेट बैंकिंग सेवा का उपयोग करके घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से अपने एसबीआई अकाउंट का मिनी स्टैट्मेंट, बैलेंस की जानकारी, खाते में जमा व निकाल का लेखा – जोखा आदि देख सकते हैं ठीक उसी तरह इस इस एप का उपयोग करके आप इन सभी की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
  • एसबीआई योनो एप आपको बैंक, बिलों का भुगतान, रिचार्ज, निवेश, रेल्वे/हवाई जहाज की यात्रा के लिए टिकट बुकिंग, गैस सिलेंडर बुकिंग, मनी ट्रांसफर, मूवी टिकट बुक इत्यादि की सुविधा प्रदान करता है।
  • यह एप आईओएस और एंड्रॉयड यूजर्स दोनों के लिए उपलब्ध है।
  • एंड्रॉयड यूजर्स इस एप को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
  • और आईओएस यूजर्स इस एप को एप्पल के एप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
  • एसबीआई योनो एप को गूगल प्ले स्टोर से अब तक 5 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है। sbi yono app on google play store
क्रम संख्या योनो एसबीआई एप से संबंधित एप से सबंधित जानकारी
1 योनो एसबीआई एप का हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर 1800111101
2 शिकायत व सुझाव हेतु ऑफिसियल ई – मेल आईडी appfeedback.yono@sbi.co.in
3 App डाउनलोड करे का लिंक यहाँ क्लिक करें

आशा करते हैं की हमारे इस आर्टिकल ने आपकी एसबीआई की मिनी स्टेटमेंट को कैसे देखते हैं इस समस्या का समाधान किया होगा। इस तरह की जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़ें रहें और अपने सुझाव कमेन्ट बॉक्स में भेजते रहें। धन्यवाद

एसबीआई बैंक से संबंधित पूछे जाने वाले प्रश्न FAQs :

SBI बैंक में अपना बचत खाता(Saving Account) कैसे खोलें ?

एसबीआई बैंक में आप अपना एक बचत खाता (Saving Account) खोलना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने नजदीकी एसबीआई की ब्रांच में जाकर काउन्टर से ओपनिंग अकाउंट का फॉर्म लेना होगा। और उसके बाद फॉर्म को भरकर उसके साथ जरूरी दस्तावेजों को अटैच कर बैंक में जमा करना होगा। नहीं तो एक विकल्प यह भी है की आप एसबीआई ऑनलाइन की ऑफिसियल वेबसाईट onlinesbi.com पर जाकर बचत खाता खोलने के लिए अप्लाइ कर सकते हैं।

एसबीआई में खाता खोलने के लिए क्या जरूरी दस्तावेज चाहिए ?

एसबीआई या किसी अन्य बैंक में खाता खोलने के लिए आपको इन दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है –
1. आधार कार्ड/पैन कार्ड/वोटर आईडी कार्ड/राशन कार्ड/नरेगा कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस
2. हाल हई खिंचवाया गया पासपोर्ट साइज़ फोटो

एसबीआई में वर्तमान में बचत बैंक खाते की ब्याज दर कितनी है ?

देश के सबसे बड़े PSU बैंक SBI बचत बैंक (Saving Account) पर 2.70% वार्षिक ब्याज दर से ग्राहकों को ब्याज दे रहा है ।

निष्क्रिय खाता (inactive account) किसे कहा जाता है ?

जब आप अपने बैंक अकाउंट (चालू खाता/बचत खाता) से दो वर्षों तक किसी भी तरह का लेन – देन नहीं करते हैं तो उस खाते को बैंक द्वारा निष्क्रिय खाता मान लिया जाता है। खाता निष्क्रिय होने बैंक अपने नियमानुसार खाते को कभी भी बंद कर सकता है ।

क्या एसबीआई में जन – धन खाता खोला जा सकता है ?

जी हाँ प्रधान मंत्री जन – धन योजना के तहत आप शून्य बैलेंस पर अपना एक बैंक अकाउंट खुलवा सकते हैं ।

एसबीआई में चेक बुक जारी करने के लिए शुल्क कितना है ?

एसबीआई की तरफ से पहली चेक बुक ग्राहक को निः शुल्क (Free) दी जाति है। तथा इसके बाद ₹3/- प्रति पन्नों के हिसाब से ग्राहक से शुल्क लिया जाता है।

एसबीआई में अपने अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट कैसे चेक करें ?

एसबीआई में अपने अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट आप एसबीआई की नेट बैंकिंग सेवा/मोबाईल सेवा का उपयोग कर घर बैठे इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। मिनी स्टेटमेंट की चेक करने की सभी प्रक्रियाओं के बारे में हमने ऊपर आर्टिकल में बताया है आप पढ़ सकते हैं।

एसबीआई नेट बैंकिंग में प्रोफाइल(Profile) पासवर्ड क्या होता है ?

जब आप एसबीआई की नेट बैंकिंग सेवा का उपयोग करके अपना अकाउंट एक्सेस करते हैं तो आपको अकाउंट की अतिरिक्त सुरक्षा के लिए अपना एक प्रोफाइल पासवर्ड बनाना होता है। ये बात जरूर ध्यान रखें की आपका प्रोफाइल पासवॉर्ड आपके अकाउंट के लॉगिन पासवर्ड से अलग होना चाहिए।

एसबीआई नेट बैंकिंग की ऑफिसियल वेबसाईट क्या है

एसबीआई नेट बैंकिंग की ऑफिसियल वेबसाईट onlinesbi.com है। जिस पर आप अपने यूजर नेम और पासवर्ड से लॉगिन कर अपने बैंक अकाउंट को ऑनलाइन एक्सेस कर सकते हैं।

बैंक KYC केवाईसी क्या होता है ?

KYC जिसका पूरा नाम है – Know Your Customer यह एक ऐसी प्रक्रिया होती है जिसमें बैंक अपने ग्राहक की पहचान व पते की पुष्टि करता है। इस प्रक्रिया में बैंक ग्राहक से एक केवाईसी फॉर्म भरने को कहा जाता है तथा फॉर्म के साथ ग्राहक को अपना आधार कार्ड/वोटर आईडी कार्ड की छायाप्रति बैंक में जमा करानी होती है ताकि बैंक द्वारा ग्राहक के पहचान की पुष्टि की जा सके।

Photo of author

Leave a Comment

Join Telegram