SeoToolAdda Reviews: Price, Register and Seo Tool Adda login

Photo of author

Reported by Rohit Kumar

Published on

SeoToolAdda: आज का जमाना इंटरनेट और वेबसाइटस का है। आपको कुछ भी सर्च करना हो तो आप इंटरनेट पर जाकर Search Box में जाकर टाइप कर दें। Result आपके सामने आ जाते हैं। दोस्तों यदि आप कोई वेबसाइट चलाते हैं या ब्लॉग लिखते हैं तो हमारा यह आर्टिकल आपके लिए मददगार हो सकता है। जैसा की आप जानते होंगें की दुनियाभर में रोज़ करोड़ों वेबसाइटस बनती हैं लेकिन यदि आप चाहते हैं की लोग आपकी वेबसाइट को जानें तो इसके लिए आपको SEO (Search engine optimization) आना चाहिए। दोस्तों SEO एक ऐसा टूल होता है जो आपके ब्लॉग या वेबसाइट को Search Engine पर रैंक दिलाने में help करता है। आपकी वेबसाइट की जितनी ज्यादा अच्छी रैंक होगी लोग उसी वेबसाइट को सर्च इंजन पर ज्यादा सर्च करेंगे। यदि आपकी वेबसाइट बिजनस से संबंधित है तो Website की जितनी अच्छी रैंक मतलब बिजनस में उतना ही फायदा।

SeoToolAdda Reviews: Price, Register and Seo Tool Adda login
Seo Tool Adda login

दोस्तों आज हम आपको एक ऐसी ही वेबसाइट के बता रहे हैं जो यूजर को बेस्ट SEO टूल प्रोवाइड करवाती है। आपको बता दें की SeoToolAdda एक ऐसी वेबसाइट है जो यूजर को सस्ते SEO टूल्स प्रोवाइड करवाती है इस आर्टिकल में हमने आपको SEO टूल्स के Price, Register का प्रोसेस और लॉगिन का प्रोसेस आदि के बारे में जानकारी दी है। चलिए आर्टिकल में आगे बढ़ते हैं और जानते हैं इन सभी प्रक्रियाओं के बारे में।

Plans and Price Comparison between Semrush और Ahrefs टूल:

Ahrefs Plans

Ahrefs tool plans and price

Semrush Plans

semrush seo tool official website plans and price

क्या है Ahrefs tool ?

Ahrefs एक SEO सॉफ्टवेयर सूट है जिसमें लिंक बिल्डिंग, कीवर्ड रिसर्च, प्रतियोगी विश्लेषण, रैंक ट्रैकिंग और साइट ऑडिट के लिए टूल शामिल हैं। इस टूल की मदद से Google रैंकिंग , बैकलिंक्स आदि के बारे में data एनालिसिस कर सकते हैं।

Ahrefs की ऑफिसियल वेबसाइट: ahrefs.com

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

क्या है Semrush टूल ?

दोस्तों Semrush टूल एक Software developer अमेरिकी कंपनी Semrush Inc के द्वारा बनाया गया एक SEO टूल है जो वेबसाइट की ऑनलाइन Visibility और मार्केटिंग में मदद करता है। इस टूल की मदद से आप SEO, PPC, SMM, Keyword Research, Competitive Research, PR, Content Marketing, Marketing Insights, Campaign Management आदि की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं।

Semrush की ऑफिसियल वेबसाइट: semrush.com

Price Comparison between Official Semrush and SeoToolAdda(Semrush):

दोस्तों यहाँ हमने आपको Semrush की official website और SeoToolAdda(Semrush) के प्राइस को Compare करके बताया है। आप नीचे दिए गए पिक्चर में दोनों प्राइसेस को देख सकते हैं।

semrush seo tool official website plans and price
semrush seotooladda price

क्या है Grammarly tool ?

दोस्तों आपने देखा होगा जब हम किसी document या letter को टाइप कर रहे होते हैं तो कई बार हमने टाइप करने में स्पेलिंग मिस्टेक या ग्रामर मिस्टेक हो जाती है। यदि लेटर छोटा है तो आप मैनुअली चेक कर सकते हैं लेकिन अगर लिखी गयी सामग्री बड़ी है तो इसके लिए आपको एक टूल या सॉफ्टवेयर की जरूरत पड़ेगी जो आपकी गलतियों की पकड़कर उसमें सुधार कर सके। जी हाँ grammarly टूल एक ऐसा ही AI software या टूल है जो आपके द्वारा लिखे गए Sentence (वाक्य) में से ग्रामर मिस्टेक को हटाकर आपकी गलतियों में सुधार करता है।

Price Comparison between Official Grammarly and SeoToolAdda(Grammarly):

grammarly officially website plans
grammarly seotooladda price

SeoToolAdda के क्या हैं लाभ ?

  • SeoToolAdda के Affiliate प्रोग्राम से जुड़कर आप अच्छी खासी कमाई भी कर सकते हैं।
  • दोस्तों आप Premium SEO टूल्स को बहुत कम और सस्ते में SeoToolAdda से खरीद सकते हैं।
  • SeoToolAdda पर वेबसाइट के लिए हर प्रकार के टूल्स यूजर के लिए उपलब्ध हैं।
  • SeoToolAdda पर आप अपने प्रतिद्वंदी वेबसाइट की परफॉर्मन्स को ट्रैक और Website के ट्रैफिक Data का एनालिसिस कर सकते हैं।
  • यदि आप एक साथ सभी टूल्स खरीदते हैं आप टूल्स के प्राइस पर भारी डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं।
  • टूल्स खरीदने हेतु आप Net Banking, Credit Crad, Debit Card, UPI आदि माध्य्मों का उपयोग कर सकते हैं।

SeoToolAdda Tools Price list:

दोस्तों आप नीचे दी गयी टेबल में SeoToolAdda के द्वारा प्रोवाइड किये जाने वाले टूल्स और उनके प्राइस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

क्रमांक ToolsPrice (Rs.)
1Semrush249
2Moz199
3KeywordTool.io299
4Keyword Tool199
5Buzzsum199
6SpyFu199
7Quetext199
8Canva199
9Grammarly149
10Woorank149
11Lynda.com149
12SkillShare149
13Animoto149
14PictoChart149
15Crello149
16PicMonkey149
17Suggest Tool149
18Alexa149
19SERPSTAT249
20SEMSCoop149
21WorldAi199

Testing tools लिस्ट on Seotooladda:

testing tools list on seotooladda

Seotooladda का combo Plan:

दोस्तों आपको बता दें की SeoToolAdda का Combo Plan 599 प्रति महीने का आता है। जिसमें Ahrefs टूल को शामिल नहीं किया गया है। आप पिक्चर में SeoToolAdda के कॉम्बो प्लान के बारे में देख सकते हैं।

यह भी देखेंGold कैसे बनता है, what is gold how to check purity

सोना कैसे बनता है और सोने का उत्पादन कैसे किया जाता है? Gold Making Process In Hindi

seotooladda combo plan

SeoToolAdda पर Register कैसे करें ?

यदि आप SeoToolAdda के द्वारा प्रोवाइड किये जाने वाले टूल को उपयोग करना चाहते हैं आपको सबसे पहले वेबसाइट पर खुद को रजिस्टर करना होगा। अपने आपको Register करने के लिए आप यहाँ पर बताई गयी निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं।

  • रजिस्टर करने के लिए आप सबसे पहले SeoToolAdda की वेबसाइट seotooladda.com पर जाएं।
  • वेबसाइट पर आने के बाद आपको वेबसाइट के होम पेज पर Signup का लिंक दिखेगा। वेबसाइट पर रजिस्टर करने हेतु लिंक पर क्लिक करें।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर Registration form ओपन होकर आ जायेगा। Seotooladda signup register form
  • अब फॉर्म में मांगी गयी डिटेल्स को ध्यानपूर्वक भरें। डिटेल्स भरने के बाद Security Code को डालें और Signup के बटन पर क्लिक करें।
  • बटन पर क्लिक करते ही आप SeoToolAdda की वेबसाइट पर सफलतापूर्वक रजिस्टर हो जाएंगे।
  • इस तरह से आप SeoToolAdda के लिए रजिस्टर कर सकते हैं।

SeoToolAdda पर Login कैसे करें ?

SeoToolAdda पर लॉगिन करने की प्रक्रिया को हमने नीचे स्टेप बाय स्टेप बताया है। आप निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो करके वेबसाइट पर लॉगिन कर सकते हैं। आइये जानते हैं इस प्रक्रिया को –

  • SeoToolAdda पर Login करने के लिए सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर / लैपटॉप / मोबाइल के ब्राउज़र में जाकर seotooladda.com टाइप करें और enter का बटन दबाएं।
  • बटन प्रेस करते ही आप SeoToolAdda की वेबसाइट पर पहुँच जाएंगे। वेबसाइट पर आने के बाद आपको Login का लिंक दिख जाएगा।
  • वेबसाइट पर लॉगिन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने लॉगिन फॉर्म ओपन हो जायेगा। seotooladda signin process
  • अब फॉर्म में अपने रजिस्टर ईमेल आईडी और पासवर्ड की जानकारी को एंटर करें। जानकारी डालने के बाद फॉर्म में दिए गए सिक्योरिटी कोड को डालें।
  • अब अंत में Sign In के बटन पर क्लिक करें। बटन पर क्लिक करते ही आप SeoToolAdda पर सफलतापूर्वक लॉगिन हो जाएंगे।

SeoToolAdda पर यूजर अपनी प्रोफाइल को कैसे Edit कर सकता है ?

यदि आप अपनी प्रोफाइल में कुछ बदलाव (Changes) करना चाहते हैं आप यहाँ पर बतायी गयी निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करके कर सकते हैं –

  • दोस्तों प्रोफाइल एडिट करने के लिए आपको सबसे पहले SeoToolAdda की वेबसाइट पर लॉगिन / साइन इन करना होगा। पूरी प्रक्रिया हमनें उपरोक्त बताई है आप पढ़ सकते हैं।
  • एक बार वेबसाइट पर लॉगिन होने के बाद आपको अपने अकॉउंट के डैशबोर्ड पर Edit Profile का विकल्प मिलेगा। प्रोफाइल में एडिट करने के लिए विकल्प पर क्लिक करें।
  • विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो जाएगा जिसमें आपके ईमेल आईडी , मोबाइल नंबर आदि से संबंधित डिटेल्स दिखाई देगी।
  • आप अपनी आवश्यकता अनुसार किसी भी डिटेल्स को एडिट कर सकते हैं।
  • डिटेल्स एडिट करने के बाद Save के बटन पर क्लिक करें। बटन पर क्लिक करने के बाद आपके द्वारा बदली गयी डिटेल्स वेबसाइट पर सेव हो जायेगी।
  • इस तरह से आप अपनी प्रोफाइल में डिटेल्स एडिट कर सकते हैं।

Forgot पासवर्ड को कैसे Reset करें ?

यदि आप अपना SeoToolAdda से संबंधित लॉगिन पासवर्ड भूल गए हैं तो आप निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो करके अपना लॉगिन पासवर्ड रिसेट कर सकते हैं –

  • Forgot Password को रिसेट करने के लिए आपको सबसे पहले SeoToolAdda के लॉगिन पेज पर जाना होगा।
  • लॉगिन पेज पर आने के बाद Forgot Password के लिंक पर क्लिक करें।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा।
  • अब ओपन हुए नए पेज पर registered email ID की जानकरी दर्ज करें। इसके बाद सिक्योरिटी कोड डालकर Reset के बटन पर क्लिक करें।
  • बटन पर क्लिक करने के बाद आपके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर पासवर्ड को रिसेट करने हेतु लिंक भेजा जाएगा।
  • लिंक पर क्लिक करें और अपने नए पासवर्ड की जानकारी को दर्ज करें। अंत में Submit के बटन पर क्लिक करें।
  • इस तरह से आप अपना Forgot पासवर्ड रिसेट कर पाएंगे।

SeoToolAdda के Alternatives tools की लिस्ट:

वैसे तो SeoToolAdda एक बेहतरीन टूल प्रोवाइड जहाँ आप अच्छे प्रीमियम टूल्स को काफी सस्ते दामों (Prices) में खरीद सकते हैं। लेकिन इंटरनेट पर आपको SeoToolAdda के और कई सारे Alternatives tools मिल जाएंगे। यहाँ हमने आपको कुछ Alternatives tools के बारे में बताया है आप देख सकते हैं।

क्रमांक SEO Tool’s Name
1Toolszack
2Toolszap
3groupbuyseotools
4Toolsurf
5Toolzbuy

Frequently Asked Question (FAQs):

क्या SeoToolAdda को share किया जा सकता है ?

जी नहीं , एक यूजर द्वारा सिर्फ एक टूल या सभी टूल्स को खरीदा जा सकता है लेकिन वह व्यक्ति / यूजर अपने द्वारा खरीदे गए टूल्स को शेयर नहीं कर सकता है।

SeoToolAdda के वैलिडिटी प्लान्स क्या – क्या हैं ?

SeoToolAdda के कई तरह के Validity plans हैं जिसमें से आप combo प्लान्स को लेकर 1 से 3 महीने के लिए टूल्स को खरीद सकते हैं।

SeoToolAdda का एफिलिएट प्रोग्राम क्या है ?

जब आप कोई टूल्स खरीदते हैं तो यदि आप उस टूल्स को खरीदने के लिए किसी दूसरे व्यक्ति को मना लेते हैं और वह व्यक्ति आप के कहने पर टूल्स को खरीदता है तो आपको SeoToolAdda के द्वारा कमीशन दिया जाता है। कमीशन प्राप्त करने के लिए आपको सबसे पहले SeoToolAdda का एफिलिएट प्रोग्राम के लिए रजिस्टर करना होगा।

SeoToolAdda की वेबसाइट पर पेड Ahrefs Tool उपलब्ध है ?

जी नहीं वर्तमान में ऐसा कोई टूल्स उपलब्ध नहीं है।

यह भी देखेंशेयर मार्किट क्या है ? पूरी जानकारी

शेयर मार्किट क्या है – (What is Share Market in Hindi) पूरी जानकारी हिंदी में

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें