शादी के बाद आधार कार्ड में नाम कैसे बदलें – Aadhar Card Me Name Kaise Change Kare

आप तो यह जानते हैं की आधार कार्ड (Aadhar Card) हमारे लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जिसका उपयोग हम अपनी पहचान और पते के प्रमाण के लिए करते हैं। आप UIDAI के द्वारा दी जाने वाली ई-आधार सेवा के तहत आधार कार्ड को ऑनलाइन भी डाउनलोड कर सकते हैं। दोस्तों जैसा की आप जानते हैं ... Read more

Photo of author

Reported by Rohit Kumar

Published on

आप तो यह जानते हैं की आधार कार्ड (Aadhar Card) हमारे लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जिसका उपयोग हम अपनी पहचान और पते के प्रमाण के लिए करते हैं। आप UIDAI के द्वारा दी जाने वाली ई-आधार सेवा के तहत आधार कार्ड को ऑनलाइन भी डाउनलोड कर सकते हैं।

दोस्तों जैसा की आप जानते हैं की आधार कार्ड में हमारे नाम, जन्मतिथि, पता आदि की जानकारियां दर्ज रहती हैं लेकिन कभी-कभार हमें इन जानकारियों में बदलाव की जरूरत पड़ जाती है। हमारे देश में यह प्रथा है की महिलाओं को शादी के बाद अपना Surname (उपनाम) बदलना होता है। जिस कारण शादीशुदा महिलाओं को आधार कार्ड में नाम बदलने की आवश्यकता पड़ जाती है। आज हम यहां आपको बताएंगे की शादी के बाद आधार कार्ड में नाम कैसे बदलें।

शादी के बाद आधार कार्ड में नाम कैसे बदलें जानें
शादी के बाद आधार कार्ड में नाम कैसे बदलें जानें

आज के आर्टिकल में हम आपको शादी के बाद आधार कार्ड में नाम कैसे बदला जाता है इसकी पूरी प्रक्रिया के बारे में सम्पूर्ण जानकरी प्रदान करने जा रहे हैं। जानने के लिए आप हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरूर पढ़ें।

यह भी पढ़ें: आधार कार्ड से बैंक बैलेंस चेक करें

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

शादी के बाद आधार कार्ड में नाम कैसे बदलें

जो भी महिलाएं शादी के बाद आधार कार्ड में अपना नाम बदलवाना चाहते हैं वह हमारे द्वारा यहाँ पर बताई गई ऑनलाइन प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करके अपना नाम बदलवा सकती हैं। यह प्रक्रिया इस प्रकार से निम्नलिखित है –

  1. शादी के बाद आधार कार्ड में नाम बदलने के लिए आप सबसे पहले UIDAI के द्वारा विकसित किये गए माय आधार की आधिकारिक वेबसाइट myaadhaar.uidai.gov.in पर जाएं। go to my aadhar website home page
  2. वेबसाइट पर आने के बाद आपको दिए गए Login सेक्शन के तहत अपने आधार नंबर और कैप्चा कोड की जानकारी को दर्ज कर लॉगिन करना होगा। my aadhar login with OTP
  3. लॉगिन होने के बाद आपकी आधार कार्ड अकाउंट प्रोफाइल के तहत दिए गए Online Update Service के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  4. लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होकर आ जायेगा। इस नए पेज पर Update Aadhar Online का लिंक दिखेगा। लिंक पर क्लिक करें। online update service aadhar
  5. इसके बाद Proceed to Update Aadhar के बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ें। proceed to update aadahar
  6. बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नाम, जन्मतिथि, लिंग और पता के विकल्प ओपन होकर आ जायेंगे।
  7. यहां आपको नाम के विकल्प का चयन करना है और Proceed to Update Aadhar के बटन पर क्लिक कर आगे बढ़ जाना है। name update proceed to update aadhar
  8. इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म ओपन होकर आ जाता है। अब फॉर्म में अपना नया नाम दर्ज करें और मांगे जा रहे सभी जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें।
  9. दस्तावेज (documents) को अपलोड करने के बाद Next के बटन पर क्लिक करें। बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Updated Data fields की जानकारी आपके सामने आ जाएगी। यहाँ Allow UIDAI to correct any transliteration related inaccuracy which may have के विकल्प का चयन कर Next के बटन पर क्लिक करें। allow uidai to correct
  10. इसके बाद आपको नाम अपडेट की फीस (50/- रूपये ) का ऑनलाइन भुगतान करना होगा। आप भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/UPI आदि में से किसी एक माध्यम से कर सकते हैं। पे करने के लिए Pay Now के बटन पर क्लिक करें। pay now update aadahar fees
  11. फीस भुगतान होने के बाद आपको Acknowledgement slip को डाउनलोड कर लेना है जिसमें आपको URN (Update Request Number) नंबर प्राप्त हो जायेगा। download acknowledgement slip
  12. इस URN की सहायता से आप अपने नाम अपडेट आवेदन की स्थिति को ऑनलाइन ट्रैक भी कर सकते हैं।

शादी (Marriage) के बाद आधार कार्ड में नाम बदलवाने हेतु आवश्यक जरूरी दस्तावेज (Required Documents):

ये तो आप जानते ही हैं की जब कोई महिला शादी के बाद दूसरे घर जाती है तो उसे अपने नाम के साथ ससुराल का उपनाम लगाना होता है। यह हमारे देश में काफी प्रचलित प्रथा है। यदि किसी महिला को शादी के बाद होने वाले नाम परिवर्तन करवाना है तो उसके लिए निम्नलिखित दस्तावेज की जरूरत होगी। जो इस प्रकार से है –

  • आवेदक महिला को मैरिज रजिस्ट्रार द्वारा जारी दस्तावेज जिसमें शादी का प्रमाण हो।
  • आवेदक महिला का कानूनी रूप से स्वीकृत किया गया नाम परिवर्तन प्रमाण पत्र।
  • आवेदक महिला का किसी राजपत्रित अधिकारी या तहसीलदार के द्वारा जारी किया गया लेटर हेड फोटो प्रमाण पत्र

यह भी पढ़ें: वोटर कार्ड आधार कार्ड लिंक हुआ या नहीं कैसे चेक करें

आधार कार्ड में नाम बदलने से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर (FAQs):

नाम अपडेट आधार की वेबसाइट क्या है ?

नाम अपडेट आधार की वेबसाइट https://myaadhaar.uidai.gov.in/ है।

आधार कार्ड में नाम बदलवाने के लिए कितना शुल्क देना होगा ?

आधार कार्ड में नाम बदलने के लिए आपको 50/- रूपये शुल्क रूप में जमा कराने होंगे। चाहे आप आधार ऑनलाइन या ऑफलाइन अपडेट कराएं शुल्क दोनों के लिए बराबर निर्धारित है। यदि कोई UIDAI कार्यकारी अधिकारी आपसे निर्धारित शुल्क से अधिक की मांग करता है तो आप इसकी कंप्लेंट शिकायत निवारण सिस्टम में ऑनलाइन माध्यम के द्वारा कर सकते हैं।

आधार कार्ड का हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

आधार कार्ड का हेल्पलाइन नंबर 1947 है।

आधार कार्ड में नाम कितने दिन में अपडेट हो जाता है ?

एक बार आवेदन करने के बाद आधार कार्ड में नाम अपडेट होने में कम से कम 90 दिनों या 3 महीने का समय लगता है।

क्या मेरा अपडेट आधार कार्ड मुझे भेजा जाएगा ?
व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

जी हाँ आवेदक का आधार कार्ड अपडेट की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद उसके पते पर पोस्ट के माध्यम से भेज दिया जाता है।

क्या अपडेट आधार कार्ड की रिक्वेस्ट को खारीज भी किया जा सकता है ?

जी हाँ UIDAI के अधिकारियों के द्वारा अपलोड किये गए डाक्यूमेंट्स की इनफार्मेशन यदि वेरिफिकेशन प्रोसेस में गलत पायी जाती है तो आपका अपडेट आधार का आवेदन खारिज भी किया जा सकता है।

यह भी जानें:

Photo of author

Leave a Comment