Shala Darpan Portal Login: राजस्थान शाला दर्पण पोर्टल क्या है @rajshaladarpan.nic.in

राजस्थान शाला दर्पण पोर्टल (Shala Darpan Portal) राजस्थान सरकार की एक पहल है जो शिक्षा विभाग के अंतर्गत कार्य करता है। यह पोर्टल विभिन्न हितधारकों जैसे छात्रों, शिक्षकों, अभिभावकों, स्कूल प्रबंधन, और शिक्षा विभाग के अधिकारियों के लिए शैक्षणिक संबंधित जानकारी का एकल स्रोत प्रदान करता है। पोर्टल पर आपको Shala Darpan School Login, Staff, ... Read more

Photo of author

Reported by Dhruv Gotra

Published on

राजस्थान शाला दर्पण पोर्टल (Shala Darpan Portal) राजस्थान सरकार की एक पहल है जो शिक्षा विभाग के अंतर्गत कार्य करता है। यह पोर्टल विभिन्न हितधारकों जैसे छात्रों, शिक्षकों, अभिभावकों, स्कूल प्रबंधन, और शिक्षा विभाग के अधिकारियों के लिए शैक्षणिक संबंधित जानकारी का एकल स्रोत प्रदान करता है। पोर्टल पर आपको Shala Darpan School Login, Staff, Teacher, Students Details, छात्रों को उनके स्कूलों, पाठ्यक्रमों, परीक्षाओं, परिणामों आदि की जानकारी मिलती है। शिक्षक अपने छात्रों की प्रगति, कक्षाओं और पाठ्यक्रमों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। अभिभावक अपने बच्चों की शैक्षिक प्रगति और उपस्थिति की जानकारी देख सकते हैं। स्कूल प्रबंधन shaladarpan school login के माध्यम से और शिक्षा विभाग के अधिकारी भी पोर्टल का उपयोग विभिन्न शैक्षणिक कार्यों और प्रबंधन संबंधित कार्यों के लिए कर सकते हैं।

यह भी देखें: राजस्थान सूचना पोर्टल पर शिकायत कैसे दर्ज करें जानें।

शाला दर्पण राजस्थान पोर्टल @rajshaladarpan.nic.in

राजस्थान शाला दर्पण पोर्टल राजस्थान राज्य के शिक्षा विभाग की एक पहल है, जो सभी सरकारी और निजी स्कूलों में उपयोग के लिए बनाया गया है। यह पोर्टल शिक्षा से संबंधित विभिन्न प्रकार की जानकारी को डिजिटल रूप में प्रदान करता है, जिसमें छात्रों, शिक्षकों, और स्कूलों से जुड़ी सूचनाएँ शामिल हैं। Shala darpan Portal के माध्यम से, नागरिक किसी भी सरकारी या निजी स्कूल से संबंधित जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

शाला दर्पण पोर्टल का महत्व शिक्षा क्षेत्र में इसकी भूमिका के कारण है। यह पोर्टल शिक्षा विभाग द्वारा उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे शिक्षा से जुड़ी सभी प्रकार की सूचनाओं को आम नागरिक आसानी से प्राप्त कर सकें। इसके माध्यम से शिक्षा क्षेत्र में सूचना और संचार की प्रक्रिया को डिजिटलीकरण करके सरल और सुगम बनाया गया है। इस पोर्टल के जरिए शिक्षा क्षेत्र को एक नई दिशा और आधुनिकता प्राप्त हो रही है, जिससे शिक्षा के प्रसार और प्रगति में योगदान मिल रहा है।

योजना का नामशाला दर्पण राजस्थान
शुरू किया गयाराजस्थान सरकार के द्वारा
विभागGovernment of Rajasthan School Education
Department Rajasthan Council of School Education
लाभराज्य के सभी स्कूलों, सभी छात्रों, सभी शिक्षक
और शिक्षा से संबंधित कर्मचारी को सही जानकारी
शिक्षा से संबंधी सेवाएंऑनलाइन उपलब्ध है
उद्देश्यराजस्थान के सभी नागरिकों को शिक्षा विभाग
और शिक्षा से संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध कराना
और शिक्षा के क्षेत्र को और बेहतर बनाना
राज्य राजस्थान
ऑफिशियल वेबसाइटClick Here
Shala Darpan Portal Login: राजस्थान शाला दर्पण पोर्टल क्या है @rajshaladarpan.nic.in
Shala Darpan Portal

शाला दर्पण पोर्टल में उपलब्ध सुविधाएं

राजस्थान शाला दर्पण पोर्टल विभिन्न प्रकार की सूचना सेवाएं प्रदान करता है जो निम्नलिखित हैं:

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
  1. छात्र सूचना प्रणाली: यह सुविधा छात्रों को उनके स्कूलों, शिक्षकों, पाठ्यक्रमों, परीक्षाओं, और परिणामों से जुड़ी जानकारी तक आसान पहुंच प्रदान करती है।
  2. शिक्षक सूचना प्रणाली: इस सुविधा के माध्यम से शिक्षक अपने छात्रों, पाठ्यक्रमों, कक्षाओं आदि से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
  3. अभिभावक सूचना प्रणाली: इस सुविधा के जरिए अभिभावक अपने बच्चों की शैक्षणिक प्रगति, उपस्थिति, परीक्षा परिणामों और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी देख सकते हैं।
  4. स्कूल प्रबंधन सूचना प्रणाली: यह सुविधा स्कूल प्रबंधन को विभिन्न शैक्षणिक कार्यों और प्रबंधन से जुड़ी जानकारी तक पहुंच प्रदान करती है।
  5. शिक्षा विभाग सूचना प्रणाली: इस सुविधा से शिक्षा विभाग के अधिकारियों को विभिन्न शैक्षणिक कार्यों और प्रशासनिक गतिविधियों की जानकारी मिलती है।

Shala Darpan का उद्देश्य

शाला दर्पण पोर्टल का उद्देश्य राजस्थान की शिक्षा प्रणाली में पारदर्शिता और जवाबदेही को बढ़ावा देना है। शाला दर्पण पोर्टल में प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा के छात्रों, स्कूलों और शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक कर्मचारियों का सूचना से संबंधित सभी डेटा लाइव संग्रहित होता है। यह पोर्टल छात्रों, शिक्षकों, अभिभावकों और अन्य हितधारकों को शैक्षणिक सूचनाओं तक आसान पहुंच प्रदान करता है।

शाला दर्पण पोर्टल के मुख्य उद्देश्य निम्नलिखित हैं:

  • छात्रों को अपने स्कूलों, शिक्षकों, पाठ्यक्रमों, परीक्षाओं, परिणामों और अन्य संबंधित जानकारी के बारे में जानकारी प्रदान करना।
  • शिक्षकों को अपने छात्रों, पाठ्यक्रमों, कक्षाओं और अन्य संबंधित जानकारी के बारे में जानकारी प्रदान करना।
  • अभिभावकों को अपने बच्चों की शैक्षणिक प्रगति, उपस्थिति, परीक्षा परिणामों और अन्य संबंधित जानकारी के बारे में जानकारी प्रदान करना।
  • स्कूल प्रबंधन को विभिन्न शैक्षणिक कार्यों को करने में सहायता करना।
  • शिक्षा विभाग के अधिकारियों को विभिन्न शैक्षणिक कार्यों को करने में सहायता करना।

जिन शिक्षकों के द्वारा स्कूलों में बच्चों को पढ़ाया जा रहा है वह विभाग के द्वारा नियुक्त है या नहीं इसकी जानकारी भी आपको पोर्टल पर उपलब्ध करायी गयी है। धोखा-धड़ी से संबंधित समस्या पर रोकथाम करने के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से स्टाफ कर्मचारियों की फोटो भी शाला दर्पण पोर्टल में अपलोड की जाएगी।

जिसके तहत सभी अभिभावकों के लिए स्कूल में तैनात टीचर की जानकारी समय-समय पर अपलोड की जाएगी। विभाग की आवश्यक activites की सूचनायें, स्टेट आज्ञा की अनुमति को अब स्कूल लॉगिन प्रक्रिया में मौजूद किया जायेगा। National informatics center (NIC) राजस्थान तकनीकी के योग से बने पोर्टल में स्कूल, स्टूडेंट, स्टाफ की पोस्ट और सब्जेक्ट से संबंधित सूची की संख्या तैयार की गयी है।

Shala Darpan Portal Rajasthan के लाभ

  • शाला दर्पण पोर्टल के माध्यम से स्कूल की सभी जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध कराई जाएगी।
  • पोर्टल के माध्यम से अभिभावक अपने बच्चों की सभी जानकारी ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त कर पाएंगे।
  • स्कूल के सभी कर्मचारियों की जानकारी को अब घर बैठे ही प्राप्त कर सकते है।
  • इस पोर्टल को शिक्षा के क्षेत्र को और बेहतर बनाने के लिए जारी किया गया है।
  • पोर्टल के माध्यम से राजस्थान के नागरिकों की समय बचत की जा सकती है।
  • शिक्षा से संबंधित सभी सूचनाएं राज्य के लोगों ऑनलाइन उपलब्ध करायी जाएगी।

shala darpan से संबंधित forms और उनके डाउनलोड लिंक्स :-

क्रम संख्या form के बारे में form का नाम form डाउनलोड लिंक
1विद्यालय एसडीएमसी द्वारा 80जी प्रमाण पत्र प्राप्त किये जाने हेतु आवेदन के सम्बन्ध में प्रपत्रप्रपत्र 14यहां क्लिक करें
2विद्यालय में क्लिक कार्यक्रम लागू करने के सम्बन्ध में प्रपत्रप्रपत्र 15यहां क्लिक करें
3विद्यालय प्रोफाइलप्रपत्र 11यहां क्लिक करें
4विद्यालय इंफ्रास्ट्रक्टर एवं सिविल कार्य सम्बन्धी प्रपत्रप्रपत्र 12यहां क्लिक करें
5विद्यालय एवं संस्‍था प्रधान सूचना (विद्यालय बेसिक प्रोफाईल)प्रपत्र 1यहां क्लिक करें
6विद्यार्थी विस्तृत विवरण अतिरिक्त सूचनाप्रपत्र 13यहां क्लिक करें
7विद्यार्थी विस्तृत विवरण प्रपत्रप्रपत्र 9यहां क्लिक करें
8विद्यालय समेकित सूचनाप्रपत्र 2यहां क्लिक करें
9बजट मद के अनुसार स्वीकृत पद आधारित विद्यालय कार्मिक विवरणप्रपत्र 3Aयहां क्लिक करें
10विद्यालय के अन्य कार्मिकों का विवरण (मा.शि. विभाग के स्वीकृत पद के अलावा)प्रपत्र 3Bयहां क्लिक करें
11कक्षा/एवं वर्ग वार विद्यार्थी नामांकनप्रपत्र 4यहां क्लिक करें
12कक्षा वार विद्यार्थी प्रविष्टिप्रपत्र 5यहां क्लिक करें
13विद्यालय हेतु संकाय वार विषय चयनप्रपत्र 6यहां क्लिक करें
1411th -12th कक्षा/विद्यार्थी वार संकाय – ऐच्छिक विषय चयनप्रपत्र 7यहां क्लिक करें
15विद्यालय में कंम्‍प्‍यूटर व इंटरनेट सुविधाप्रपत्र 8यहां क्लिक करें
16“व्यक्तिगत विवरण प्रपत्र” (For all Education Department Employees)प्रपत्र 10यहां क्लिक करें
17शिक्षक विस्तृत विवरण प्रोफाइल भरने के बारे में दिशानिर्देशयहां क्लिक करें

Shala Darpan login कैसे करें?

शाला दर्पण स्कूल में लॉगिन करने के लिए आपको हमारे द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करना होगा जो की नीचे दिए गए है।

  • लॉगिन करने के लिए सबसे पहले आवेदक को शाला दर्पण राजस्थान ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा
  • वेबसाइट में विजिट करने के बाद आपकी स्क्रीन में होम पेज ओपन हो जायेगा।
  • होम पेज में आपको लॉगिन का ऑप्शन दिखाई देगा अब आपको इस ऑप्शन में क्लिक करना है।
    शाला-दर्पण-स्कूल-राजस्थान
  • ऑप्शन में क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन में नया पेज ओपन हो जायेगा नए पेज में आपको लॉगिन का फॉर्म दिखाई देगा।
    शाला-दर्पण-राजस्थान
  • अब आपको फॉर्म में पूछी गयी सभी प्रकार की जानकारी दर्ज करनी है।
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको लॉगिन के ऑप्शन में क्लिक करना है।
  • लॉगिन प्रक्रिया पूर्ण हो जाने के बाद आप अपने स्कूल से संबंधित सभी जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है।

Raj Shala Darpan योजना से संबंधित आंकड़े :-

क्रम संख्या shala darpan portal से संबंधित आंकड़ें
1Schools66,353
2Students98,23,234
3Staff4,09,235
4Transactions Yesterday20,665

शाला दर्पण पोर्टल पर स्कूल की सभी जानकारी प्राप्त  कैसे करें

शाला दर्पण पोर्टल पर स्कूल की सभी जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले लाभार्थी को saladarpan की ऑफिसियल वेबसाइट में प्रवेश करना होगा।
  • वेबसाइट में प्रवेश करने के बाद आपकी कंप्यूटर स्क्रीन में होम पेज ओपन हो जायेगा।
  • होम पेज ओपन हो जाने के बाद आपको  Citizen Window का विकल्प दिखाई देगा अब आपको इस विकल्प का चयन करना है।
    शाला-दर्पण-स्कूल-जानकारी
  • चयन करने के बाद आपकी स्क्रीन में नया पेज ओपन हो जायेगा नए पेज में आपको स्कूल खोजे, स्कूल की रिपोर्ट, छात्र की रिपोर्ट, और स्टाफ की रिपोर्ट के अलग अलग ऑप्शन दिखाई देंगे।
  • अब इन विकल्प में आप क्लिक करके आप सभी प्रकार की जानकारी को प्राप्त कर सकते है।

Gyan Sankalp Portal :-

  • ज्ञान संकल्प पोर्टल का लिंक शाला दर्पण के पोर्टल में दिया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से Individual और कोर्पोरेटर्स के द्वारा डोनेट करने की व्यवस्था की गयी है।
  • ज्ञान संकल्प पोर्टल के माध्यम से स्कूलों के लिए फंड की व्यवस्था की जाती है।
  • शाला दर्पण पोर्टल के माध्यम से आप ज्ञान संकल्प की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते है। इसके लिए आपको शाला दर्पण की आधिकारिक वेबसाइट में प्रवेश करना होगा। वेबसाइट में प्रवेश करने के बाद आपकी स्क्रीन में होम पेज ओपन हो जायेगा।
  • होम पेज ओपन हो जाने के बाद आपको  Gyan Sankalp Portal के ऑप्शन का चयन करना है।
  • चयन करने के बाद ज्ञान संकल्प पोर्टल ओपन हो जायेगा।
  • अब आपको पोर्टल पर Individual Donors के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आप अपने माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर किसी भी स्कूल को अपनी स्वेच्छा के अनुसार डोनेशन कर सकते हो इस लिंक को क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन में रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जायेगा।
  • शाला दर्पण–कॉर्पोरेट डोनर्स
  • यह एक विषेशण ऑनलाइन प्लेटफार्म है इसमें आप रजिस्ट्रेशन के माध्यम से किसी भी स्कूल के लिए डोनेशन की व्यवस्था अपनी स्वेच्छा के अनुसार कर सकते है

शाला दर्पण ऍप डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  • शाला दर्पण ऍप आप अपने मोबाइल की सहायता से डाउनलोड कर सकते है।
  • इसके लिए आपको मोबाइल के प्ले स्टोर में जाना होगा।
  • प्ले स्टोर में आपको सर्च के ऑप्शन में शाला दर्पण ऍप लिखकर सर्च करना है।
  • सर्च करके आपकी स्क्रीन में लिस्ट दिखाई देगी।
  • अब आपको लिस्ट में सबसे फर्स्ट वाले ऑप्शन का चयन करना है।
  • इसके बाद आपको इंस्टाल के ऑप्शन में क्लिक करना है।
  • इस तरह आपके मोबाइल में ऍप डाउनलोड हो जायेगा।

shaala darpan एप्प को डाउनलोड करने हेतु गूगल प्ले स्टोर का लिंक :- यहाँ क्लिक करें

Shala Darpan Portal Rajasthan जिलेवार स्कूलों की सूची देखने की प्रक्रिया

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

जिलेवार स्कूलों की सूची देखने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले आपको Shala darpan Portal Rajasthan की आधिकारिक वेबसाइट में विजिट करना होगा।
  • वेबसाइट में विजिट करने के बाद आपकी स्क्रीन में होम पेज ओपन हो जायेगा। होम पेज ओपन हो जाने के बाद menu में  स्कूल इन राजस्थान के ऑप्शन में क्लिक करना है।
  • अब आपकी स्क्रीन में नया पेज ओपन हो जायेगा। नए पेज में आपको स्कूल को सेलेक्ट करना है
    राजस्थान-शाला-दर्पण-स्कूल-सूची
  • सेलेक्ट करने के बाद आपकी स्क्रीन में जिलों की सूची जाएगी।
  • सूची में से आपको अपने जिले का चयन करना है।
  • जिले का चयन करने के बाद आपको ब्लॉक की सूची दिखाई देगी।
  • अब आपको ब्लॉक का चयन करना है।
  • ब्लॉक के ऑप्शन का चयन करते ही सभी स्कूलों की सूची आपके स्क्रीन में प्राप्त होगी।
  • इस तरह से आप ऑनलाइन माध्यम से जिलेवार स्कूलों की सूची देख सकते है।

स्कीम सर्च करने की प्रक्रिया

  • स्कीम से संबंधित जानकारी के लिए आपको शाला दर्पण की वेबसाइट में प्रवेश करना होगा।
  • वेबसाइट में प्रवेश करने के बाद स्क्रीन में होम पेज ओपन हो जायेगा होम पेज में आपको सिटीजन विंडो के ऑप्शन में क्लिक करना है।
  • अब आपकी स्क्रीन में नया पेज ओपन हो जायेगा नए पेज में आपको सर्च स्कीम के विकल्प में क्लिक करना है।
    स्कीम-सर्च-शाला-दर्पण-राजस्थान
  • अब आपकी स्क्रीन में एक फॉर्म ओपन हो जायेगा। फॉर्म में आपको पूछी गयी सभी प्रकार की जानकारी दर्ज करनी है और सर्च के ऑप्शन में क्लिक करना है।
  • इस प्रकार आपकी स्कीम सर्च करने की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।

फीडबैक देने की प्रक्रिया

  • Shala darpan Portal Rajasthan पर फीडबैक देने के लिए आपको शाला दर्पण पड़ताल की आधिकारिक वेबसाइट में विजिट करना होगा।
  • वेबसाइट में विजिट करने के बाद आपकी स्क्रीन में होम पेज ओपन हो जायेगा होम पेज में आपको  सिटीजन विंडो के विकल्प में क्लिक करना है।
  • इस विकल्प में क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन में नया पेज ओपन हो जायेगा नए पेज में आपको  सजेशन फ्रॉम सिटीजन के ऑप्शन का चयन करना है।
    शाला-दर्पण-राजस्थान
  • अब आपकी स्क्रीन में फॉर्म ओपन हो जायेगा फॉर्म में पूछी गयी सभी प्रकार की जानकारी आपको दर्ज करनी है name,mobile number,email,address,आदि
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको सबमिट के ऑप्शन में क्लिक करना है
  • अब आपकी फीडबैक देने के प्रक्रिया पूर्ण हुई।

छात्र Shala Darpan portal के अंतर्गत RTE ऑनलाइन एडमिशन हेतु आवेदन कैसे करें :-

  • RTE ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आप shaala darpan की ऑफिसियल वेबसाइट rajshaladarpan.nic.in पर जाएं।
  • वेबसाइट पर आने के बाद RTE Manyta Private School Portal के लिंक पर क्लिक करें।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आप राजस्थान के RTE Online की वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे।
  • RTE ऑनलाइन की वेबसाइट पर आने के बाद Quick Links के तहत दिए गए “छात्र ऑनलाइन आवेदन” के लिंक पर क्लिक करें।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन हो जाएगा। अब इस नए पेज पर आपको “ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करें” का बटन दिखेगा। बटन पर क्लिक करें।
    shaala Darpan RTE aavedan kaise karen
  • बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा। फॉर्म की मांगी गयी जानकारियों को भरें तथा आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें।
  • उपरोक्त प्रक्रिया को पूरा करने के बाद सब्मिट के बटन पर क्लिक कर फॉर्म को सबमिट कर दें। इस तरह से छात्र shala darpan portal की RTE ऑनलाइन प्राइवेट स्कूल admission के लिए आवेदन कर पाएंगे।

rajpsp RTE Online एडमिशन के आवेदन की स्थिति चेक करने की प्रक्रिया :-

  • RTE ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आप shaala darpan की ऑफिसियल वेबसाइट rajshaladarpan.nic.in पर जाएं।
  • वेबसाइट पर आने के बाद RTE Manyta Private School Portal के लिंक पर क्लिक करें। RTE online Admission portal
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आप राजस्थान के RTE Online की वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे।
  • RTE ऑनलाइन की वेबसाइट पर आने के बाद Quick Links के तहत दिए गए “छात्र ऑनलाइन आवेदन” के लिंक पर क्लिक करें। shaala darpan RTE online Admission online Registration
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन हो जाएगा। अब आप इस नए पेज पर पूर्ववर्ती आवेदित बालक – आवेदन देखें/संशोधित करे के सेक्शन के तहत अपनी आवेदन फॉर्म संख्या और मोबाइल नंबर की जानकारी दर्ज करें।
  • जानकारी दर्ज करने के बाद कैप्चा कोड को डालें। इसके बाद “आवेदन देखें” के बटन पर क्लिक करें।
  • इस तरह से छात्र अपने आवेदन फॉर्म की स्थिति को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

Shala Darpan Portal Rajasthan से जुड़े कुछ सवाल जवाब :-

शाला दर्पण पोर्टल से कौन सी सूचना प्राप्त की जा सकती है ?

पोर्टल के माध्यम से शिक्षा से संबंधित सभी सूचनाएं प्राप्त की जा सकती है।

पोर्टल क्यों जारी किया गया है ?

यह पोर्टल इसलिए जारी किया गया है की शिक्षा के क्षेत्र को और बेहतर बनाया जाये।

पोर्टल के लाभ कौन प्राप्त कर सकते है ?

पोर्टल के लाभ राजस्थान के सभी नागरिक प्राप्त कर सकते है।

स्कूल से संबंधित सभी जानकारी कैसे प्राप्त कर सकते है ?

स्कूल से संबंधित सभी जानकारी आप पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है।

शाला दर्पण पोर्टल राजस्थान क्या है?

शाला दर्पण पोर्टल राजस्थान एक ऑनलाइन मंच है जहां राज्य के शिक्षक और विद्यार्थी दोनों वर्गों की जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध मिलती है।

राजस्थान शाला दर्पण पोर्टल के अंतर्गत राज्य के नागरिकों को क्या लाभ प्राप्त हुए है ?

राज्य के नागरिकों को शाला दर्पण पोर्टल के अंतर्गत अपने क्षेत्र के स्कूल से संबंधित अब सभी जानकारी शाला दर्पण पोर्टल के तहत प्राप्त होगी और इस सुविधा का लाभ नागरिक घर बैठे अपने फ़ोन की सहायता से प्राप्त कर सकते है।

हेल्पलाइन नंबर

शाला दर्पण पोर्टल राजस्थान या फिर शिक्षा संबंधी किसी भी प्रकार की सूचना या शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े किसी समस्या के समाधान के लिए नागरिक नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है।

Rajasthan Council of School Education, Shiksha Sankul,
JLN Marg, Jaipur Rajasthan 302017.
helpline number: 0141-2700872
rmsaccr@gmail.com

click-here

यह भी पढ़े
जन सूचना पोर्टल राजस्थान
राजस्थान नवजात सुरक्षा योजना ऑनलाइन आवेदन

Photo of author

Leave a Comment