शहनाज गिल का जीवन परिचय, बायोग्राफी (Shehnaaz Gill Biography, Boyfriend in Hindi)

Photo of author

Reported by Saloni Uniyal

Published on

फिल्मी इंडस्ट्री से लेकर और छोटे पर्दो पर आने वाले स्टार भारत में बहुत प्रसिद्ध है, कई ऐसे अभिनेत्री और अभिनेता है जो दुनिया में भी बहुत फेमस है।

आपने शहनाज गिल का नाम तो अवश्य सुना होगा क्योंकि वह है ही इतनी प्रसिद्ध की उनको कौन नहीं जनता। यदि आप उनको फिर भी नहीं जानते या आपने अभी तक उनका नाम नहीं सुना तो आपको बता दे वे भारत की एक प्रसिद्ध अभिनेत्री और पंजाबी सिंगर है।

शहनाज गिल का जीवन परिचय, बायोग्राफी (Shehnaaz Gill Biography, Boyfriend in Hindi)
शहनाज गिल का जीवन परिचय, बायोग्राफी

उसी तरह छोटे पर्दे से फेमस हुई शहनाज गिल अब बड़े पर्दे पर भी अपने नाम को लेकर चर्चा में आ रही है वे अभिनेत्री और गायिका तो है परन्तु उनको मॉडलिंग का भी शौक है, इसलिए वे एक मॉडल है।

बिग बॉस सीजन 13 के एपिसोडों में आपने शहनाज कौर गिल को देखा ही होगा तब से बहुत चर्चा में आयी है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

आज हम आपको इस आर्टिकल में आपको शहनाज गिल का जीवन परिचय, बायोग्राफी (Shehnaaz Gill Biography, Boyfriend in Hindi) के बारे में आपसे पूरी जानकारी साझा करेंगे।

शहनाज कौर गिल कौन है?

शहनाज कौर गिल एक पंजाबी अभिनेत्री है जो एक सिख मध्य परिवार से आती है। उनके द्वारा एक वीडियो बनायीं गयी मजे दी जत्ती नामक वीडियो में आयी थी जो बहुत प्रसिद्ध हुई थी।

Shehnaaz Gill
Shehnaaz Gill

वे रियलिटी शो बिग बॉस 13 में आयी थी जिसमे वह बहुत चर्चा में आयी थी।

शहनाज कौर गिल का जीवन परिचय से सम्बंधित मुख्य बिंदु

बिंदुपरिचय
पूरा नामशहनाज कौर गिल
अन्य नामशहनाज गिल
धर्मसिख
जातिसिख जाट
राष्ट्रीयताभारतीय
निक नामसना
जन्म स्थानबीस, अमृतसर (भारत)
पेशाभारतीय अभिनेत्री, सिंगर, मॉडल
जन्म27 जनवरी 1993
पसंदडांस करना, गाना गाना तथा विडिओ बनाना
शैलीअभिनय करना
आँखों का रंगब्राउन
रोल मॉडलनीरू बाजवा, अमरिंदर गिल
बालों का रंगकाला
वैवाहिक स्तिथिसिंगल
वजन55 किलो
शैक्षिक योग्यताग्रेजुएट
कद5 फुट 5 इंच
गृह नगरअमृतसर

शहनाज कौर गिल का प्रारंभिक जीवन परिचय एवं परिवार

शहनाज कौर गिल पंजाब के सिख जाट परिवार में 27 जनवरी 1993 में उन्होंने चंडीगढ़ में जन्म लिया था। शहनाज ने अपनी कॉलेज की पढ़ाई फगवाड़ा पंजाब में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी से पूरी की है।

Shehnaaz Gill family photo
Shehnaaz Gill family photo

शहनाज कौर का एक भाई भी है जिसका नाम शहबाज बदेश है, उनकी माता का नाम परमिंदर गिल है और पिता का नाम संतोष सिंह सुख है। वे अपने परिवार से बहुत करीब है।

शहनाज कौर गिल करियर

  • गिल ने अपने करियर की शुरुवात मॉडलिंग से शुरू की है वे अभी भी एक मॉडल है साथ-साथ उन्होंने अपने अभिनेत्री करियर में भी ध्यान दिया और अभी ये एक मशहूर अभिनेत्री है।
  • शहनाज पहली बार 2015 में संगीत वीडियो शिव दी किताब में आयी थी जिसको गुरविंदर बराड़ द्वारा बनायी गयी थी।
  • उनके द्वारा बहुत सारी म्यूजिक वीडियो भी बनायीं गयी है जिसमे उन्होंने अपनी बहुत ही अच्छी प्रस्तुति दिखाई है। जिनको उनके फैंस ने बहुत ही पसंद और प्यार दिया।
  • उन्होंने एक म्यूजिक वीडियो मजे दी जत्ती में भी काम किया है जिस वीडियो को प्रसिद्ध कंवर चंचल द्वारा बनाया गया है।
  • इस वीडियो के बाद उनके द्वारा जो और वीडियो बनायीं गयी थी उनको इतनी प्रसिद्धि नहीं मिल पायी जितनी की और वीडियो में मिली थी फिर उन्होंने अन्य वीडियो में काम करना बहुत ही काम कर दिया गया था।
  • उनको गायकी करना बहुत पसंद है उन्होंने कई सारे गाने पंजाबी में गाये है उनके द्वारा कई सारे गाये गए गाने सोशल मीडिया में बहुत प्रसिद्ध हुए है।
  • 2019 में उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना पहला कदम रखा। उनके द्वारा पहला अभिनय शो काला शाह के साथ किया था। जो बॉक्स ऑफिस में बहुत हिट हुई थी।

शहनाज कौर गिल बॉयफ्रेंड

बात करें उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में तो आपको बता दे की वे अभी फिलहाल सिंगल है वो अभी किसी को भी डेट नहीं कर रही है वे अभी अपने करियर पर ध्यान दे रही है और अपने करियर को आगे बढ़ा रही है।

पंजाबी इंडस्ट्री में वह बहुत ज्यादा फेमस है परन्तु उनको कोई अभी बॉयफ्रेंड भी नहीं है ना ही वे शादी करने की सोच रही है।

शहनाज गिल तथा सिद्धार्थ शुक्ला

शहनाज गिल की मुलाकात सिद्धार्थ शुक्ला से बिग बॉस 13 में हुई थी और तब ही से शहनाज सिद्धार्थ शुक्ला को पसंद करने लगी थी।

उनकी बिग बॉस में काफी अच्छी फ्रेंड शिप हो गयी थी। उनका आपस में बहुत रेलशन मिल गया। वो एक दूसरे को पसंद करने लगे थे और एक दूसरे को डेट कर रहे थे। लोगो द्वारा उनकी जोड़ी को बहुत पसंद किया गया था।

शहनाज गिल बिग बॉस 13 में

बिग बॉस 13 का हिस्सा बन चुकी शहनाज गिल तब से बहुत फेमस है। सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की जोड़ी को लोगो ने बहुत पसंद किया था।

यह भी देखेंगिरिजा टिक्कू कौन थीं,

गिरिजा टिक्कू कौन थीं, गिरिजा टिक्कू जीवन परिचय, परिवार, बैकग्राउंड, रियल फोटो - The Kashmir Files

शहनाज गिल ने वेट लोस कैसे किया ?

यदि आपने बिग बॉस 13 शो देखा है तो आपने उसमे शहनाज गिल को तो देखि होगी उस समय उसका वेट बहुत ज्यादा था जब वे बिग बॉस से बाहर निकली तो उन्होंने अपनी फिटनेस पर ध्यान देना शुरू किया उन्होंने करीबन 6 महीने में 12 किलो वेट उन्होंने कम किया।

उन्होंने अपने वजन को कम करने के लिए काफी मेहनत की उन्होंने अपने खाने पर कण्ट्रोल कर अपना डाइट प्लान कण्ट्रोल में किया। अब वे काफी खूबसूरत लग रही है अब उनका फिगर स्लिम ट्रिम लग रहा है।

शहनाज गिल घिरी विवादों से

वैसे तो शहनाज गिल विवादों से बहुत कम घिरती है पर पहली बार वे एक विवाद से घिर गयी थी जिसमे उन्हें लोगो ने सोशल मीडिया पर बहुत ट्रोल किया गया था उन्होंने 2019 में हिमांशी खुराना के एक गाने जिसका नाम आई लिखे इट पर शहनाज ने बुरी टिप्पणी की थी।

शहनाज ने उनके इस गाने पर विवाद करते हुए अपने इंस्टाग्राम आईडी पर लाइव टिप्पणी की जिसके तहत उन्होंने उनको बहुत भरा बुरा कहा गया।

और उन दोनों की इस बात को लेकर बहुत लड़ाई हुई एक दूसरे को बदनाम किया जिसके तहत उस समय वे सोशल मीडिया में चर्चा में रही।

शहनाज गिल डब्बू रतनानी

शहनाज गिल अपने आप को पंजाब की कैटरीना कहती है तथा लोग भी इनको पंजाब की कैटरीना के नाम से बुलाते व जानते है। वे बहुत ही खूबसूरत है जब से ये बिग बॉस में आयी तब से वे बहुत चर्चित हुई थी।

इस वर्ष इन्होने जून-जुलाई के महीने में इन्होने कैलेंडर फोटोशूट डब्बू रतनानी के साथ किया था इस फोटोशूट में यह बहुत ही खूबसूरत लग रही थी।

शहनाज गिल के कुछ रोचक तथ्य

  • वे अपनी बॉडी फिटनेस पर बहुत ध्यान देती है वे रोजाना एक्सरसाइज करती है की वे अपनी बॉडी को मैंटेन रख सके।
  • उनको खाना बनाना बिल्कुल अच्छा नहीं लगता उनको कुकिंग में कोई भी इंटरस्ट नहीं है ये सब उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था।
  • शहनाज को बचपन से ही गाने और डांस का शौक था उन्होंने ये सब बचपन से शुरू कर दिया था और आगे चलकर उन्होंने इस शौक को ही अपना करियर बनाने का सोचा और आगे बढ़ी।
  • उनको गाड़ियां खरीदने का बहुत शौक है उनके पास कई तरह की गाड़ियां है।
  • उन्होंने अपनी पढ़ाई को आगे पूरा नहीं किया उनको पढ़ाई में ज्यादा इंटरस्ट नहीं है। उनके द्वारा बताया गया की अक्सर वे पढ़ाई ना करने के लिए अपनी क्लास को बंक किया करती थी।
  • स्कूल में होने वाले हर प्रोग्राम में शहनाज हिस्सा लेती थी क्योंकि बचपन से ही वे अभिनेत्री बनने का सपना सोचती थी।
  • वे बहुत ही खूबसूरत है और वे एक्टिंग भी बहुत अच्छी करती है। इसलिए उनको पंजाब की कैटरीना के नाम से बुलाया जाता है वे पंजाब में बहुत फेमस है।
  • शहनाज को किमी वर्मा और नीरू बाजवा अभिनेत्री बहुत पसंद है।
  • सोशल मीडिया पर उनको लाखो लोग फॉलो करते है वे सोशल मीडिया पर बहुत अधिक एक्टिव रहती है और रोजाना अपनी फोटो अपलोड करती है।
  • शहनाज का स्वाभाव बहुत ही अच्छा है उनमे ऐसा कोई घमंड देखने को नहीं मिलता है।
  • शहनाज को टीवी टाइम्स टॉप 20 मोस्ट डिजायरेबल वीमेन की लिस्ट में उनको 13 व 11वी रैंक हासिल 2019 एवं 2020 वर्ष के दौरान मिली थी।
  • उन्होंने 6 महीने में लगभग 12 किलो वेट कम किया था।
  • फिल्म फेयर में शहनाज गिल को डिजिटल कवर में न्यू लुक को 2019 में देखा था।

शहनाज गिल के जीवन परिचय से सम्बंधित प्रश्न उत्तर

शहनाज का पूरा नाम क्या है?

शहनाज का पूरा नाम शहनाज कौर गिल है।

शहनाज कौर गिल कौन है?

शहनाज कौर गिल एक पंजाबी अभिनेत्री है।

शहनाज गिल की कितनी उम्र है?

वर्तमान में शहनाज गिल की उम्र 30 वर्ष है।

क्या शहनाज गिल का वर्तमान में बॉयफ्रेंड है?

जी नहीं, शहनाज गिल का वर्तमान में कोई बॉयफ्रेंड नहीं है।

शहनाज गिल की माता का नाम क्या है?

शहनाज गिल की माता का नाम परमिंदर गिल है।

यह भी देखेंअल्बर्ट आइंस्टीन जीवनी - Biography of Albert Einstein in Hindi Jivani

अल्बर्ट आइंस्टीन जीवनी - Biography of Albert Einstein in Hindi Jivani

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें