(रजिस्ट्रेशन) हरियाणा सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन, लाभ व पात्रता – Solar Inverter Charger Scheme

हरियाणा सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना को राज्य सरकार के द्वारा जारी किया गया है। Solar Inverter Charger Scheme के अंतर्गत राज्य में किसानों को लाभ प्रदान करने के लिए शुरू किया गया है। राज्य के किसान भाइयों को योजना के माध्यम से 300 और 500 वॉट की क्षमता वाले सौर इन्वर्टर की स्थापना करने पर 40% की सब्सिडी प्रदान की जाएगी। 300 वाट वाले सौर इन्वर्टर पर राज्य सरकार की तरफ से 6000 रूपए की सब्सिडी प्रदान की जाएगी वही 500 वाट वाले इन्वेर्टर पर 10000 तक सब्सिडी लेने का लाभ किसानो को प्राप्त होगा। हरियाणा राज्य सरकार के द्वारा किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए यह एक महत्वपूर्ण योजना शुरू की गयी है। आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से योजना से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे।

हरियाणा-सोलर-इन्वर्टर-चार्जर-योजना
हरियाणा सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना

Solar Inverter Charger Scheme 2023

Solar Inverter Charger Scheme के माध्यम से किसानों को काफी लाभ होगा योजना के तहत खेती में सिंचाई करने के लिए इन्वर्टर के माध्यम से पानी की व्यवस्था उपलब्ध की जाएगी। पहले किसानों को बिजली से चलने वाले पंप और इन्वर्टर पर डिपेंड रहना पड़ता था, जिससे उन्हें काफी नुकसान होता था। योजना के माध्यम से मिलने वाले सौर इन्वर्टर स्वच्छ और ऊर्जा के हरे स्रोत से बिजली पैदा करने में सक्षम हैं, सोलर इन्वर्टर चार्जर स्थापित करने वाले उन सभी किसानों को 300 वाट के सोलर इन्वर्टर प्रदान किये जायेंगे। जिनके पास 600 से 800 वाट तक की क्षमता वाले सोलर इन्वर्टर होंगे और उस पर 120 से 180 एएच की बैटरी लगी हुई होगी। राज्य के जो इच्छुक किसान भाई योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है वह योजना में आवेदन कर सकते है।

हरियाणा सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना

योजना का नामSolar Inverter Charger Scheme
योजना शुरू की गईहरियाणा राज्य के मुख्यमंत्री
मनोहर लाल खट्टर जी के द्वारा
लाभार्थीराज्य के सभी किसान
संबंधित विभागRenewable Energy Department
पंजीकरण प्रक्रियाऑनलाइन
उद्देश्यसोलर इन्वर्टर की खरीद पर 40% सब्सिडी प्रदान करना
लाभइन्वर्टर और पम्प अपडेट करने के लिए सोलर पंप की व्यवस्था
श्रेणीहरियाणा सरकारी योजनाएं
ऑफिसियल वेबसाइटsaralharyana.gov.in

हरियाणा सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना का उद्देश्य

हरियाणा सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना का मुख्य उद्देश्य है राज्य के किसानों को वह सभी सुविधाएं प्रदान करना जिनके लिए उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। कृषि कार्य को करने के लिए किसानों को खेतों की सिचाई करने के लिए पानी की आवश्यकता होती है ,लेकिन इन सभी कार्यो को करने के लिए उन्हें बिजली पर निर्भर रहना पड़ता था। जिसके लिए राज्य सरकार के द्वारा सभी समस्याओं का हल निकालने के लिए यह योजना शुरू की गयी। सोलर इन्वर्टर चार्जर पंप का कार्य करने के लिए सुरक्षित पॉवर और एनेर्जी का उत्पादन करेंगे। इस प्रक्रिया से वायु प्रदूषण में भी कमी आएगी। किसानों को योजना के तहत इन्वर्टर और पंप ऑपरेट करने के लिए अब किसानों को बिजली पर निर्भरं नहीं रहना पड़ेगा। उन्हें खेती की सिंचाई करने के लिए सभी सुविधाएं प्रदान की जाएगी। एवं किसानों की आर्थिक स्थिति को योजना के अंतर्गत मजबूत किया जायेगा।

सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना के लाभ

  • सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना का लाभ राज्य के सभी किसान भाई प्राप्त कर सकते है।
  • किसानों को योजना के तहत 40% सब्सिडी 300 और 500 वाट के सोलर इन्वर्टर स्थापित करने के लिए प्रदान की जाएगी
  • योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक योजना में ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।
  • 300 वाट के सोलर इन्वर्टर स्थापित करने के लिए किसानों को सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना के माध्यम से 6000 रूपए की सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
  • योजना के अंतर्गत यह सोलर इन्वर्टर चार्जर सिस्टम सुनिश्चित करेगा कि बैटरी इन्वर्टर को लंबे समय तक बिजली कटौती के दौरान सौर यूरिया से चार्ज किया जाए।
  • और 500 वाट के सोलर इन्वर्टर स्थापित करने पर 10000 रूपए की सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
  • किसानों को योजना के माध्यम से खेती की सिंचाई करने के लिए अब बिजली पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।
  • योजना के अंतर्गत जिन भी आवेदकों के पास 600 से 800 वाट की क्षमता वाले सोलर इन्वर्टर होंगे उन्हें 300 वाट की क्षमता वाले सोलर इन्वर्टर चार्जर प्राप्त होंगे।
  • और उस पर 120 से 180 एएच की बैटरी लगी हुई होगी।
  • योजना के अंतर्गत पर्यावरण विकास सौर इन्वर्टर की संख्या बढ़ाकर वायु प्रदूषण को कम किया जायेगा एवं सोलर इन्वर्टर चार्जर पंप को चलाने के लिए सुरक्षित शक्ति और ऊर्जा का उत्पादन करेगा।
  • Solar Inverter Charger Scheme के अंतर्गत किसानों को वह सभी सुविधाएँ उपलब्ध की जाएगी जिसमें उन्हें खेती सिंचाई में पंप को संचालित करने के लिए बिजली पर आश्रित नहीं रहना पड़ेगा।
हरियाणा सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना के दस्तावेज़ (पात्रता )
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • स्थायी निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक विवरण
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज 2 फोटो
  • एस.पी.वी.मॉडयूल की जांच रिपोर्ट
  • प्रभारी नियंत्रक की जांच रिपोर्ट
  • कमीशन रिपोर्ट
  • हरियाणा सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना के अंतर्गत हरियाणा राज्य के किसानो को ही योजना के लिए पात्र माना जायेगा।
  • आवेदक किसान योजना के माध्यम से हरियाणा का स्थायी निवासी होना चाहिए।

हरियाणा सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

हरियाणा सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले आवेदक किसान को अंत्योदय सरल की ऑफिसियल वेबसाइट में प्रवेश करना होगा। वेबसाइट में प्रवेश करने के बाद आपकी स्क्रीन में होम पेज ओपन हो जायेगा।
  • होम पेज में आपको लॉगिन का विकल्प दिखाई देगा। इस विकल्प में आपको New User ? Register Here के ऑप्शन में क्लिक करना है। हरियाणा-सोलर-इन्वर्टर-चार्जर-लॉगिन-फॉर्म
  • इसके पश्चात आपकी स्क्रीन में रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जायेगा। अब आपको रजिस्ट्रशन फॉर्म में दी गयी सभी प्रकार की जानकारी को दर्ज करना है।
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद velidate के ऑप्शन में क्लिक करना है। रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक होने के बाद आप अब यूजर नाम और पासवर्ड को लॉगिन आईडी में दर्ज कर सकते है।
  • लॉगिन करने के बाद आपकी स्क्रीन में नया पेज ओपन हो जायेगा। नए पेज में आपको apply for Service के सेक्शन में View all Available Services में क्लिक करना है। इसके बाद आपकी स्क्रीन में अगला पेज खुल जायेगा। अगले पेज में आपको सर्च के ऑप्शन स्कीम का नाम सर्च करना है।
  • अब आपकी स्क्रीन में कुछ स्कीम की लिस्ट दिखाई देगी Application for Solar Inverter Charges के लिंक में क्लिक करना है।
    हरियाणा-सोलर-इन्वर्टर-चार्जर-योजना
  • इसके पश्चात आपकी स्क्रीन में अगले पेज पर आवेदन फॉर्म प्राप्त हो जायेगा।
  • फॉर्म में आपको पूछी गयी सभी प्रकार की जानकारी दर्ज करनी है। Personal Details , Additional Details आदि। हरियाणा-सोलर-इन्वर्टर-चार्जर-योजना-ऑनलाइन-आवेदन
  • सभी जानकारी भरने के बाद सबमिट के ऑप्शन में क्लिक करना है।
  • इस तरह से आपकी आवेदन करने की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।

Appliction Status देखने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट में प्रवेश करना होगा। वेबसाइट में प्रवेश करने के बाद आपकी स्क्रीन में होम पेज ओपन हो जायेगा।
  • होम पेज में आपको TRACK YOUR SERVICE ONLINE के सेक्शन में TRACK APPLICATION ONLINE के लिंक में क्लिक करना है।
  • इसके पश्चात आपकी स्क्रीन में नया पेज खुल जायेगा नए पेज में आपको department ,servise ,और application refrence id को दर्ज करना है। हरियाणा-सोलर-इन्वर्टर-एप्लीकेशन-ट्रैक
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको check status के ऑप्शन में क्लिक करना है।
  • एप्लीकेशन स्टेटस अब आपकी स्क्रीन में दिखाई देगा।
  • इस तरह से आपकी एप्लीकेशन ट्रैक करने की प्रक्रिया पूर्ण हुई।

फीडबैक देने की प्रक्रिया

  • फीडबैक देने के लिए आवेदक को Department of New & Renewable Energy की  आधिकारिक वेबसाइट में प्रवेश करना होगा। वेबसाइट में प्रवेश करने के बाद आपकी स्क्रीन में होम पेज ओपन हो जायेगा।
  • होम पेज में आपको फीडबैक के लिंक में क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन में अगले पेज पर फीडबैक फॉर्म प्राप्त होगा। सोलर-इन्वर्टर-चार्जर-योजना-हरियाणा-फीडबैक-फॉर्म
  • फॉर्म में दी गयी सभी प्रकार की जानकारी आपको दर्ज करनी होगी।
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद send के ऑप्शन में क्लिक करना है।
  • इस तरह से आपकी फीडबैक देने की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।
हरियाणा सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना से संबंधित सवाल और उनके जवाब
सोलर इन्वेर्टर चार्जर योजना को किसके द्वारा जारी किया गया है ?

हरियाणा राज्य सरकार के द्वारा सोलर इन्वर्टर योजना को जारी किया गया है।

solar inverter charger scheam के अंतर्गत राज्य के किसानों को क्या लाभ प्राप्त होंगे ?

राज्य के किसानों को solar inverter charger scheam के अंतर्गत खेती में सिंचाई करने के लिए योजना के माध्यम से सोलर इन्वर्टर सब्सिडी के तहत प्रदान किये जायेंगे।

सोलर इन्वेर्टर चार्जर योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए योजना में कैसे आवेदन किया जा सकता है ?

सोलर इन्वेर्टर चार्जर योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए योजना में ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण किया जा सकता है।

300 वाट के सोलर इन्वर्टर के लिए राज्य के किसानों को सोलर इन्वेर्टर चार्जर योजना के माध्यम से कितनी सब्सिडी प्रदान की जाएगी ?

सोलर इन्वेर्टर चार्जर योजना के माध्यम से राज्य के किसानों को 300 वाट क्षमता वाले सोलर इन्वेर्टर के लिए 6000 रूपए की सब्सिडी किसानों को प्रदान की जाएगी।

हरियाणा सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना के माध्यम से किसानों कितने वाट के सोलर इन्वर्टर को स्थापित कर सकते है ?

300 वाट से 800 वाट क्षमता वाले सोलर इन्वर्टर को किसान हरियाणा सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना के माध्यम से स्थापित कर सकते है।

क्या इस योजना का लाभ राज्य के सभी किसान भाइयों को प्रदान किया जायेगा ?

हाँ हरियाणा सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना का लाभ राज्य के सभी किसान भाइयों को प्रदान किया जायेगा।

किसानों को सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना से संबंधी किसी भी प्रकार की सूचना या योजना से जुड़ी किसी समस्या के समाधान के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है।

  • Address- अक्षय ऊर्जा भवन, इंस्टीट्युशनल प्लाट नंबर 1, सेक्टर -17, पंचकुला
  • Email Id-  hareda@chd.nic.in
  • Fax Number- 0172-2564433
  • Helpline Number- 0172-2585733/2585433

click-here
यह भी पढ़े
हरियाणा मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना पंजीकरण
सक्षम हरियाणा योजना ऑनलाइन आवेदन

Photo of author

Leave a Comment

Join Telegram