देश में नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार एवं राज्य सरकारों द्वारा कई योजनाओं को लॉन्च किया गया है। योजना में सौर ऊर्जा, सोलर लाइट एवं सोलर पैनल सिस्टम के कार्य पर विशेष जोर दिया जा रहा है। विभिन्न स्कीम के तहत उपभोक्ताओं को सब्सिडी प्रदान करके सोलर सिस्टम स्थापित किए जा रहें हैं। सब्सिडी प्राप्त करके उपभोक्ता कम कीमत पर अपने घर में सोलर सिस्टम लगा सकते हैं। आप केवल 13,000 रुपए में ही 1 kw सोलर सिस्टम लगा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं आप कैसे इस स्कीम का फायदा उठा सकते हैं?
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना
पीएम सूर्य मुफ्त बिजली योजना को देश के पीएम नरेंद्र मोदी जी द्वारा शुरू किया गया है। आपको बता दें अंतरिम बजट 2024 में इस स्कीम के लिए 75,000 करोड़ रूपए का निवेश किया गया है। योजना का लक्ष्य है कि देश के 1 करोड़ परिवारों के घरों के छात्रों पर सोलर पैनल स्थापित करने है। लेकिन लाभ आपको ऐसे ही प्राप्त नहो होगा इसके लिए आपको पहले योजना में आवेदन करना होगा, आवेदन स्वीकृत होने के बाद ही सब्सिडी प्रदान की जाती है। योजना के तहत कम लागत में सोलर सिस्टम लगाया जाता है। सोलर सिस्टम पर सरकार उसके किलोवाट या के अनुसार ही सब्सिडी प्रदान करती है।
सोलर सब्सिडी के लिए मुख्य जानकारी
सोलर सब्सिडी प्राप्त करने के लिए आपको नीचे दी हुई जानकारी पता होनी चाहिए।
- सोलर सिस्टम लगाने के लिए आवेदक को पहले घर में बिजली का लोड की जानकारी होनी आवश्यक है।
- सोलर सिस्टम लगाने के लिए उम्मीदवार के घर के छात्र पर पर्याप्त स्थान होना चाहिए। जैसे कि 1 किलोवाट के सोलर पैनल लगाने के लिए 10 वर्ग मीटर स्थान की आवश्यकता होती है।
- राज्य के डिस्कॉम में पंजीकृत विक्रेता ही सोलर उपकरण खरीद सकते हैं।
- स्कीम का फायदा उठाने के लिए बिजली बिल होना चाहिए, इससे उपभोक्ता नंबर प्राप्त किया जाता है।
1kw सोलर पैनल सिस्टम लगेगा मात्र 13,000
सूर्य घर योजना, जो कि केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई एक योजना है तथा राज्य सरकार की योजना के जरिए आप सोलर सिस्टम को बहुत ही कम लागत में लगा सकते हैं। जी हाँ, यदि आप एक किलोवाट क्षमता के सोलर सिस्टम को लगाते हैं तो इसकी कुल कीमत 60,000 रूपए से अधिक होगी। लेकिन यदि आप इन केंद्र सरकार की सब्सिडी योजना का लाभ लेते हैं तो आपको 30,000 रूपए की सब्सिडी मिलती है। इसके अतिरिक्त राज्य सरकार द्वारा 17 हजार रूपए की सब्सिडी दी जाती है। इस तरह उपभोक्ता को 47 हजार रूपए की सब्सिडी वापस हो जाती है तथा 13 हजार रूपए में सोलर सिस्टम स्थापित हो जाता है।
सोलर सिस्टम की क्षमता के अनुसार सब्सिडी
आपको बता दें सोलर सिस्टम पर क्षमता के अनुसार निम्न प्रकार से सब्सिडी दी जाती है जिसकी जानकारी नीचे टेबल में प्राप्त कर सकते हैं-
सोलर सिस्टम की क्षमता (किलोवाट में) | केंद्र द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी (रूपए में) | राज्य द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी (रूपए में) | कुल सब्सिडी की राशि (रूपए में) |
1 | 30 हजार रूपए | 17 हजार रूपए | 47 हजार रूपए |
2 | 60 हजार रूपए | 34 हजार रूपए | 94 हजार रूपए |
सोलर सब्सिडी का आवेदन कैसे करें?
सोलर सब्सिडी स्कीम का फायदा लेने के लिए आपको सबसे पहले UPCL में पंजीकृत सोलर उपकरण वेंडर के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करना होगा। योजना में आवेदन करने के पश्चात सम्बंधित अधिकारियों द्वारा आपके आवेदन फॉर्म की जाँच की जाएगी। सोलर सिस्टम लगने के बाद उसमें नेट-मिटरिंग की जाती है। इसके पश्चात पूरी रिपोर्ट को वेंडर द्वारा आधिकारिक पोर्टल पर अपलोड किया जाता है। आवेदन सत्यापित होने के पश्चात ही आवेदक को सब्सिडी उपलब्ध कराई जाती है। सोलर सब्सिडी प्राप्त होने के बाद आवेदन आसानी से सोलर सिस्टम लगा सकते हैं।