SSC MTS Syllabus in Hindi {Paper I & II PDF Download} यहाँ से SSC MTS की पूरी जानकारी ले सकते हैं

यदि आप भी एसएससी एमटीएस की परीक्षा देने के इच्छुक हैं तो ये लेख आप के लिए उपयोगी हो सकता है। आज हम इस लेख के माध्यम से आप को SSC MTS Syllabus in Hindi की जानकारी प्रदान करेंगे। किसी भी परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए आवश्यक होता है कि आप की तैयारी ... Read more

Photo of author

Reported by Rohit Kumar

Published on

यदि आप भी एसएससी एमटीएस की परीक्षा देने के इच्छुक हैं तो ये लेख आप के लिए उपयोगी हो सकता है। आज हम इस लेख के माध्यम से आप को SSC MTS Syllabus in Hindi की जानकारी प्रदान करेंगे। किसी भी परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए आवश्यक होता है कि आप की तैयारी पूरी हो। और इसके लिए आप को परीक्षा के सिलेबस की पूरी जानकारी होनी चाहिए। आज इस लेख में हम आप को एसएससी एमटीएस {Paper I & II PDF Download} के बारे में जानकारी देंगे। विस्तृत जानकारी हेतु लेख को पूरा पढ़ें।

SSC MTS Syllabus in Hindi {Paper I & II PDF Download} यहाँ से SSC MTS की पूरी जानकारी ले सकते हैं
SSC MTS Syllabus in Hindi {Paper I & II PDF Download} यहाँ से SSC MTS की पूरी जानकारी ले सकते हैं

एसएससी एमटीएस परीक्षा सिलेबस

एसएससी एमटीएस 2023 की भर्ती संबंधी आधिकारिक अधिसूचना आधिकारिक वेबसाइट जारी कर दी गयी है। एसएससी एमटीएस 2023 की परीक्षा हेतु सभी उम्मीदवार ssc mts exam pattern चेक कर सकते हैं। साथ ही परीक्षा के लिए सिलेबस भी आप इस लेख के माध्यम से चेक कर सकते हैं। SSC MTS Syllabus in Hindi {Paper I & II PDF Download} को चेक करने के बाद आप इसके आधार पर अपनी परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : एसएससी एमटीएस रिजल्ट

Highlights Of SSC MTS Syllabus in Hindi

आर्टिकल का नाम SSC MTS Syllabus in Hindi
परीक्षा का नाम एसएससी एमटीएस परीक्षा
आयोजित की जाती हैस्टाफ सिलेक्शन कमीशन / staff selection commission
परीक्षा स्तरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कराई जाती है
आयोजित करने की अवधीवर्ष में एक बार
मोडऑनलाइन मोड
परीक्षा की तिथि……
आधिकारिक वेबसाइटssc.nic.in

एसएससी एमटीएस परीक्षा पैटर्न

SSC MTS Exam के अंतर्गत आप को दो पेपर देने होंगे। जिनमे से SSC MTS Tier 1 और SSC MTS Tier 2 शामिल हैं।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

सभी उम्मीदवारों की जानकारी के लिए बता दें कि एसएससी एमटीएस पेपर 1 में चार खंड होंगे। इस पेपर के पूर्णांक 100 अंक निर्धारित हैं। आप नीचे दी जा रही सारणी को देख सकते हैं –

SubjectNo. Of QuestionsMarks
General Intelligence & Reasoning2525
Numerical Aptitude2525
General English2525
General Awareness2525
Total100100

सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ / बहुविकल्पीय होंगे। प्रत्येक प्रश्न 1 अंक के होंगे, इस हिसाब से कुल 100 प्रश्न दिए जाएंगे। जिन्हे सभी उम्मीदवारों को निर्धारित समयावधि 1 घंटा 30 मिनट के अंदर ही सॉल्व करने होंगे। पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों हेतु समयावधि 120 मिनट की होगी। हर गलत जवाब के लिए  0.25 अंक की कटौती की जाएगी।

SSC MTS Tier 2 :

इसमें सभी उम्मीदवारों को निबंध या पत्र लिखना होगा। इस परीक्षा में निर्धारित पूर्णांक 50 अंक हैं। इस पेपर को करने के लिए सभी उम्मीदवारों को 30 मिनट दिए जाएंगे। वहीँ पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए ये समय सीमा 40 मिनट है। जैसे की आप समझ सकते हैं एक वर्णांत्मक पेपर है और इसमें आप को क्वालीफाई अंक प्राप्त करना होगा। कृपया ध्यान दें यदि पेपर 1 में एक से अधिक उम्मीदवारों के सामान अंक आते हैं तो ऐसी स्थिति में पेपर 2 के अंकों के आधार पर भी मेरिट तय की जाएगी।

यह भी पढ़ें : SSC Exam Calendar

SSC MTS Syllabus in Hindi (टियर 1 पेपर)

अभी तक आप ने SSC MTS Exam Pattern के बारे में जानकारी पढ़ी। अब आप यहाँ सब्जेक्ट के अनुसार बाकी का सिलेबस देख सकते हैं –

सामान्य तर्क और बुद्धिमत्ता (General Reasoning And Intelligence)

  • अंकगणितीय संख्या श्रृंखला
  • प्रतीक और उनका संबंध
  • दृश्य स्मृति
  • अंतरिक्ष दृश्य
  • समस्या को सुलझाना
  • समानताएं और अंतर अन्य
  • गैर-मौखिक श्रृंखला
  • निर्णय, विश्लेषण
  • रिश्ते की अवधारणा
  • निर्णय लेना
  • अंकगणितीय संगणना
  • चित्र वर्गीकरण
  • भेदभावपूर्ण अवलोकन
  • विश्लेषणात्मक कार्य
व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड (Numerical Aptitude)

  • समय और दूरी
  • मिश्रण और गठबंधन संख्या श्रृंखला
  • समय, दूरी और गति
  • एचसीएफ और एलसीएम इसके अलावा, एसआई और सीआई
  • टेबल्स और रेखांकन
  • समय और कार्य
  • पूर्ण संख्याओं की गणना
  • फिर, पूर्ण संख्या
  • क्षेत्रमिति भी, मौलिक अंकगणितीय संचालन
  • अनुपात और अनुपात
  • फिर, औसत छूट
  • फिर, लाभ, हानि और छूट
  • त्रिकोणमिति
  • फिर, प्रतिशत
  • अनुपात और समय
  • संख्या प्रणाली
  • ब्याज भी, लाभ और हानि
  • दशमलव और भिन्न
  • संख्याओं के बीच संबंध

अंग्रेजी भाषा (English Language)

  • विलोम शब्द
  • समानार्थी और विलोम का सही उपयोग
  • वाक्य की बनावट
  • शब्दावली व्याकरण
  • फिर, लेखन क्षमता अंग्रेजी भाषा की मूल बातें
  • समानार्थी भी,
  • फिर, वर्तनी त्रुटि एक शब्द प्रतिस्थापन
  • वाक्य सुधार
  • साथ ही, रिक्त स्थानों की पूर्ति करें
  • फिर, रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन
  • अन्य

सामान्य जागरूकता (General Awareness)

  • इसके अलावा, पर्यावरण
  • वर्तमान घटनाएं
  • खेल , भारतीय संस्कृति
  • संगणक
  • भौतिक विज्ञान
  • भूगोल
  • इतिहास
  • रसायन शास्त्र
  • अर्थशास्त्र
  • इतिहास संस्कृति
  • वैज्ञानिकअनुसंधान
  • अर्थशास्त्र
  • फिर, जीवविज्ञान
  • राजनीति
  • सामान्य राजनीति जिसमें भारतीय संविधान शामिल है

यहाँ जानिये एसएससी एमटीएस में चयन प्रक्रिया

यदि आप भी एसएससी एमटीएस की चयन प्रक्रिया में उत्तीर्ण होना चाहते हैं तो आप को बता दें की इसमें उम्मीदवारों का चयन सिर्फ लिखित परीक्षा (SSC MTS Exam) के आधार पर ही होता है। SSC MTS में चयन के लिए उम्मीदवारों को किसी प्रकार का साक्षात्कार नहीं देना होता है। आप इस पूरी प्रक्रिया को ऐसे समझ सकते हैं –

सबसे पहले इच्छुक उम्मीदवार को  प्रथम प्रश्‍नपत्र / टियर 1 की परीक्षा में किये गए प्रदर्शन के अनुसार उनका चयन अगली परीक्षा यानी द्वितीय प्रश्नपत्र / टियर-2 की परीक्षा हेतु चयन किया जाएगा। इसके बाद प्रथम परीक्षा में उत्तीर्ण सभी उम्मीदवारों को द्वितीय प्रश्न पत्र या टियर 2 की परीक्षा देनी होगी। दूसरी परीक्षा को उत्तीर्ण करने के बाद उम्मीदवार को उनकी तय की गयी प्राथमिकता के अनुसार उपलब्ध रिक्तियों के आधार पर विभिन्न राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में उनकी नियुक्ति की जाएगी।

नीचे दी गई सारिणी में राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों के नाम और उनके कोड दिए गए हैं:

क्रम संख्या राज्‍य/UTकोड
1चंडीगढ़A
2जम्‍मू और कश्‍मीरB
3हरियाणाC
4हिमाचल प्रदेशD
5पंजाबE
6दिल्‍लीF
7राजस्‍थानG
8उत्‍तराखंडH
9बिहारI
10उत्‍तर प्रदेशJ
11झारखंडK
12ओडिशाL
13पश्‍चिम बंगालM
14अंडमान तथा निकोबार द्वीपN
15सिक्‍किमO
16अरुणाचल प्रदेशP
17असमQ
18मणिपुरR
19मेघालयS
20मिजोरमT
21नागालैंडU
22त्रिपुराV
23छत्‍तीगढ़W
24मध्‍य प्रदेशY
25दमन, दीव और गोवाZ
26गुजरात दादरा और नगर हवेली1
27महाराष्‍ट्र2
28आंध्र प्रदेश3
29तेलंगाना4
30पुदुचेरी और तमिलनाडु5
31कर्नाटक6
32केरल7
33लक्षद्वीप द्वीपसमूह8

SSC MTS Syllabus in Hindi से संबंधित प्रश्न उत्तर

एमटीएस विषय क्या है ?

एसएससी एमटीएस में मल्टी टास्किंग स्टाफ के लिए भर्ती निकलती हैं। आप को एमटीएस में ये विषय पढ़ने होंगे – जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, इंग्लिश लैंग्वेज, न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड और जनरल अवेयरनेस

एमटीएस का पेपर कितने नंबर का आता है?

नवीनतम परीक्षा प्रारूप के अनुसार अब से ये परीक्षा 100 अंकों की होगी।

एसएससी एमटीएस का वेतन कितना होता है?

सातवें वेतन आयोग के अनुसार अब से एसएससी एमटीएस का इन-हैंड वेतन लगभग 18,000/-रूपए से 22,000/-रूपए प्रति महीना हो चूका है।

एसएससी एमटीएस में इंटरव्यू होता है क्या?

जी नहीं आप की जानकारी के लिए बता दें की इस में चयनित होने के लिए आप को किसी प्रकार के साक्षात्कार देने की आवश्यकता होगी। आप को सिर्फ दो परीक्षा ही देनी होगी। इन परीक्षाओं में आप के प्रदर्शन के अनुसार ही आप का चयन किया जाएगा।

एमटीएस के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

एसएससी एमटीएस में भाग लेने के लिए मांगी गयी न्यूनतम योग्यता होनी आवश्यक है। जैसे की उम्मीदवार कम से कम किसी मान्यताप्राप्त शिक्षण संस्थान से 10 वीं पास होना चाहिए। ये भर्ती हेतु पदों के अनुसार निर्धारित होता है।

आज इस लेख के माध्यम से हमने आप को SSC MTS Syllabus in Hindi से संबंधित जानकारी दी है। उम्मीद है आप को ये जानकारी उपयोगी लगी होगी। यदि आप ऐसे ही अन्य जानकारी प्राप्त करने के इच्छुक हैं तो आप हमारी वेबसाइट Hindi NVSHQ से जुड़ सकते हैं।

Photo of author

Leave a Comment