सुकन्या समृद्धि योजना 2023: Sukanya Samriddhi Yojana, PM Kanya Yojana

नमस्ते दोस्तों, आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में केंद्र सरकार के वित्त मंत्रालय के अंतर्गत राष्ट्रीय बचत संस्थान (NSI – National Saving Institute) के आर्थिक कार्य विभाग के द्वारा शुरू की गई “सुकन्या समृद्धि खाता योजना” के बारे में बताएंगे। भारत सरकार की इस योजना में देश की बेटियों के उज्ज्वल भविष्य हेतु और महिला सशक्तिकरण के तहत बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए डाकघर/बैंकों में कन्या के नाम का खाता खोला जाता है। आपको बता दें की योजना के अंतर्गत कन्या के अभिभावक के द्वारा बैंक/डाकघर में खोले गए बचत खाते पर सरकार एक अच्छी निश्चित दर से खाते में जमा हुई धनराशि पर चक्रवृद्धि ब्याज भी देती है। योजना में बचत खाता खोलने के लिए आप एक न्यूनतम राशि के साथ शुरुआत कर सकते हैं। योजना के तहत खाता खोलने पर आपको इनकम टैक्स ऐक्ट के तहत टैक्स में छूट का लाभ भी मिलता है।

सुकन्या समृद्धि योजना 2023: Sukanya Samriddhi Yojana, PM Kanya Yojana
सुकन्या समृद्धि योजना
Contents show

सुकन्या समृद्धि योजना 2023: Sukanya Samriddhi Yojana, PM Kanya Yojana

यदि आप सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आप राष्ट्रीय बचत संस्थान की ऑफिसियल वेबसाईट nsiindia.gov.in पर जाकर योजना से जुड़े नियमों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। बहरहाल हम आपको अपने इस आर्टिकल में योजना से जुड़ी विशेषताएँ, खाता खोलने की प्रक्रिया, दस्तावेज आदि की जानकारी देंगे जिसके लिए आपको आर्टिकल पूरा पढ़ने की जरूरत है तो कृपया आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

क्या है सुकन्या समृद्धि खाता योजना ?

भारत सरकार की सुकन्या समृद्धि योजना देश की बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करने हेतु और छोटी बचत को प्रोत्साहित करने के लिए शुरू की गई बचत खाता योजना है। आप सब तो यह जानते ही होंगें की 22 जनवरी 2015 को पानीपत, हरियाणा से प्रधानमंत्री “श्री नरेंद्र मोदी जी” के अभीभाषण द्वारा पूरे देश में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मिशन की शुरुआत हुई। परंतु प्रधानमंत्री के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मिशन से पहले ही केंद्र सरकार कैबिनेट वित्त मंत्रालय में तत्कालीन वित्त मंत्री रहे “श्री अरुण जेटली जी” ने देश की बेटियों के लिए सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत 4 दिसम्बर 2014 ही कर दी थी। अब तक देश की लाखों बेटियों के परिवार सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ उठा चुके हैं। आपको बता दें की भारत सरकार के आंकड़ों के अनुसार 31 दिसंबर 2021 तक सुकन्या समृद्धि खाता योजना के तहत देश के डाकघरों में 2,32,16,361 तथा बैंकों में 44,63,026 बचत खाते खोले जा चुके हैं जिससे भारत सरकार को 1,22,312.01 करोड़ रुपये के राजस्व की कमाई हुई है।

क्रम संख्या योजना से संबंधित योजना से जुड़ी जानकारियाँ
1 योजना का नाम सुकन्या समृद्धि योजना
2 योजना की शुरुआत का हुई 4 दिसंबर 2014
3 योजना किसके द्वारा शुरू की गई भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के आधीन राष्ट्रीय बचत संस्थान (NSI – National Saving Institute) के आर्थिक कार्य विभाग के द्वारा
4 योजना के लाभार्थी देश की बेटियाँ
5 योजना का उद्देश्य भारत के किसी भी बैंक/डाकघरों में सुकन्या समृद्धि योजना के तहत कन्या के नाम बचत खाता खोलना और कन्या के परिवार तथा कन्या को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना।
6योजना में मिलने वाले चक्रवृद्धि ब्याज की प्रतिशत दर 7.6 %
7 योजना से जुड़ी ऑफिसियल वेबसाईट nsiindia.gov.in
8 योजना हेतु हेल्पलाइन नंबरस :011 – 23092649 / 23237154 / 23210450 /23210450 / 23210897 /23237153
9योजना की शिकायत व सुझाव हेतु ऑफिसियल
ई-मेल आई डी
nsi@nsiindia.gov.in
10राष्ट्रीय बचत संस्थान के कार्यालय का पता : Office of the Director,
National Savings Institute
Ministry of Finance (DEA) Govt. of India
1st Floor,Indian Council For Child Welfare.
4,Deen Dayal Upadhayaya Marg,New Delhi-110002.

सुकन्या समृद्धि अकाउंट योजना SSAY की विशेषताएँ :

SSAY योजना की विशेषताएँ हम यहाँ आपको बता रहे हैं। योजना के तहत खाता खोलने पर आपको सरकार की तरफ से बहुत से लाभ प्रदान किए जाते हैं –

  1. SSAY स्कीम में कन्या का खाता खोलने के लिए कन्या का भारत का निवासी होना जरूरी है।
  2. SSAY के तहत खोले गए कन्या के बचत खाते का संचालन कन्या के माता-पिता कन्या के 10 साल की उम्र तक कर सकते हैं।
  3. SSAY के एक वित्तीय वर्ष में आप न्यूनतम ₹250/- से लेकर अधिकतम ₹1,50,000/- तक की धन राशि जमा कर बचत खाता खुलवा सकते हैं। योजना में यह Investment आप 100 के Multiple में कर सकते हैं।
  4. योजना के तहत कन्या के 18 वर्ष की आयु पूर्ण हो जाने पर खाते का संचालन कन्या को करना होगा।
  5. सुकन्या समृद्धि योजना में खोले गए खाते में खाताधारक को 15 साल तक Investment करना अनिवार्य है
  6. यदि आप कन्या की उच्च शिक्षा हेतु खाते में जमा हुई धनराशि को निकालना चाहते हैं तो जमा धनराशि का 50% निकाल सकते हैं ।
  7. योजना में खोले गए खाते का Maturity Period खाता खोलने की तारीख से 21 साल पूरे होने पर होगा।
  8. यदि आप कन्या के 18 वर्ष पूर्ण होने पर विवाह कन्या का विवाह करवाते हैं तो कन्या का अकाउंट बंद कर दिया जाएगा।
  9. कन्या के नाम खाता खुलवाने पर यदि कोई राशि जमा नहीं की जाती है तो खाते को Default मान लिया जाएगा और खाते पर 50 रुपये प्रतिवर्ष के हिसाब से पेनल्टी लगाई जाती है।
  10. योजना के तहत खाता खोलने पर आपको ₹5,00,000/- तक का टैक्स Benefit दिया जाता है।
  11. योजना में आप खाते को पोस्ट-ऑफिस से बैंक या बैंक से पोस्ट-ऑफिस में आसानी से ट्रांसफर किया जा सकता है।
  12. योजना में खाता खुलवाने पर आपको सरकार की तरफ से Investment Tax Act, 1961 के धारा 80 C के तहत टैक्स में राहत दी जाती है।
  13. योजना में दिया जाने वाला ब्याज खाते की जमा धनराशि पर चक्रवृद्धि ब्याज के रूप में प्राप्त होता है।
  14. एक परिवार से आप दो कन्याओं के नाम खाता खुलवा सकते हैं।
  15. यदि परिवार में जुड़वा कन्या है तो आप दोनों के नाम खाता खुलवा सकते हैं।
  16. एक कन्या के नाम सिर्फ एक ही खाता खोला जा सकता है।
  17. योजना में खोले गए खाते में आप Online Transfer, Cash, Demand Draft, Check आदि माध्यम से Invest कर सकते हैं।
  18. यदि किसी कारणवश खाताधारक कन्या की मृत्यु हो जाती है तो खाते को Maturity समय से पूर्व ही बंद किया जा सकता है।
  19. योजना में आप धनराशि को खाते में किस्तों में भी जमा करवा सकते हैं।
सुकन्या समृद्धि योजना में खोले गए खाते :-

यहाँ हम आपको किस – किस साल में योजना के तहत कितने खाते खोले गए उसकी जानकारी दे रहे हैं –

क्रम संख्या वर्ष डाकघर खाते बैंक खाते
1 20154,20,34476
2 201684,12,6848,64,226
3 20171,02,19,94015,12,043
4 20181,23,45,82721,26,132
5 20191,47,85,39130,15,374
6 202030,15,37437,85,002
720212,32,16,36144,63,026

सुकन्या समृद्धि खाता योजना ब्याज दर :

वर्तमान में, SSAY योजना में मिले वाले चक्रवृद्धि ब्याज की दर 8.4% से घटाकर 7.6% कर दी गई है। ब्याज दर केंद्र सरकार के द्वारा तय की जाती है। योजना की अवधि पूर्ण हो जाने के बाद जमा राशि पर कोई ब्याज देय नहीं होगा। सरकार योजना की ब्याज दर वर्ष की प्रत्येक तिमाही में तय करती है।

क्रम संख्या योजना का समय योजना की प्रतिशत दर
11 अप्रैल 2014 9.1%
21 अप्रैल 20159.2%
31 अप्रैल 2016 से 30 जून 2016 तक 8.6%
41 जुलाई 2016 से 30 सितंबर 2016 तक 8.6%
51 अक्टूबर 2016 से 31 दिसंबर 2016 तक 8.5%
61 जुलाई 2017 से 31 दिसंबर 2017 तक 8.3%
71 जनवरी 2018 से 31 मार्च 2018 तक 8.1%
81 अप्रैल 2018 से 30 जून 2018 तक 8.1%
91 जुलाई 2018 से 30 सितंबर 2018 तक 8.1%
101 अक्टूबर 2018 से 31 दिसंबर 2018 तक8.5%
111 जनवरी 2019 से 31 मार्च 2019 तक8.5%
12अप्रैल 2020 से अब तक 7.6%

सुकन्या समृद्धि खाता योजना के लिए पात्रता :-

  • योजना के तहत खाता सिर्फ 10 साल से कम उम्र की बालिका का खोला जा सकता है।
  • खाता खुलवाने के लिए कन्या तथा उसके अभिभावक को देश का निवासी होना चाहिए। किसी एनआरआई या प्रवासी नागरिक के लिए यह योजना नहीं है।
  • सुकन्या समृद्धि योजना में आप एक परिवार की एक कन्या के नाम सिर्फ एक ही खाता खुलवा सकते हैं।

सुकन्या समृद्धि खाता योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज :

योजना का लाभ लेने के आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए जिनकी लिस्ट हमने यहाँ बताई है –

  • SSAY अकाउंट खोलने का फॉर्म
  • कन्या का जन्म प्रमाण पत्र
  • पहचान का प्रूफ (जैसे:- आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड)
  • Address Proof (जैसे :- राशन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, बिजली का बिल, टेलीफोन बिल आदि)
  • मेडिकल सर्टिफिकेट (यदि कन्या जुड़वा हों)
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो )
  • (माता-पिता या कानूनी अभिभावक) का पहचान प्रमाण
  • पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ
सुकन्या समृद्धि खाता योजना का लाभ देने वाले बैंक :

देश के उन बैंकों की लिस्ट हमने यहाँ दी है। जो उपरोक्त योजना के तहत कन्या का बचत बैंक खाता खोलते हैं। बैंकों की सूची इस प्रकार से है –

क्रम संख्या बैंक का नाम
1 स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
2यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया
3यूको बैंक
4पंजाब नैशनल बैंक
5ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स
6इंडियन बैंक
7आईसीआईसीआई बैंक
8कॉर्पोरेशन बैंक
9कैनरा बैंक
10बैंक ऑफ इंडिया
11ऐक्सिस बैंक
12इलाहाबाद बैंक
13विजया बैंक
14यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
15सिंडीकेट बैंक
17पंजाब और सिंध बैंक
18इंडियन ओवरसीज बैंक
19आई डी बी आई बैंक
20देना बैंक
21सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
22बैंक ऑफ महाराष्ट्र
23आंध्रा बैंक
24बैंक ऑफ बड़ौदा

सुकन्या समृद्धि खाता योजना के फॉर्म्स :

सुकन्या समृद्धि खाता योजना के फॉर्म्स और उनके डाउनलोड लिंक्स इस प्रकार से हैं –

क्रम संख्या FORMSडाउनलोड लिंक्स
1 Application for opening an account under National Savings Schemes FORM -1)Click here
2Pay-in-slip (FORM -2) Click here
3 Application for Loan/Withdrawal (FORM -3)Click here
4Pass Book (FORM -4) Click here
5Application for transfer of account under National Savings Scheme
(FORM -5)
Click here
6Application for extension of account under National Savings Scheme (FORM -6) Click here
7Application for pledging of account under National Small Savings Scheme (FORM -7) Click here
8Application for premature closure of account under National Savings Scheme (FORM -8)Click here
9Application for closure of account under National Savings Scheme
(FORM -9)
Click here
10Application for cancellation or variation of nomination in an account under National Savings Scheme (FORM – 10)Click here
11Application for settlement of an account of the deceased depositor by nominee or legal heirs under National Savings Scheme (FORM – 11)Click here
12Letter of authority to open or operate an account under National Savings Schemes on behalf of depositor suffering from physical infirmity including blindness (FORM – 12) Click here
13Affidavit (FORM – 13)Click here
14Letter of disclaimer (FORM – 14)Click here
15Letter of indemnity (FORM – 15)Click here

सुकन्या समृद्धि खाता योजना के तहत खाता कैसे खोलें :-

  1. यदि आप सुकन्या समृद्धि खाता योजना के तहत खाता खोलना चाहते हैं तो आप योजना की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाकर Opening Account का फॉर्म डाउनलोड करना होगा
  2. योजना में आप लड़की के 0 से 10 साल तक की उम्र तक होने पर खाता खुलवा सकते हैं। लड़की की 10 साल से अधिक उम्र होने पर योजना में खाता खोलने के लिए वह अयोग्य मानी जाएगी।
  3. इसके बाद फॉर्म्स के साथ आवश्यक दस्तावेजों को सलंगन कर अपने नजदीकी डाकघर या बैंक में जाकर फॉर्म को जमा करना होगा । फॉर्म डाउनलोड करने का प्रोसेस हमने नीचे बताया है –
    • सबसे पहले योजना की ऑफिसियल वेबसाईट nsiindia.gov.in पर जाईए।
    • वेबसाईट पर आने के बाद इसके होम पेज पर “Sukanya Samridhhi Account” का लिंक दिखेगा। उस पर क्लिक करें।
    • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा। इस नए पेज पर “योजना के फॉर्म के लिये क्लिक करें” का लिंक दिखेगा इस पर क्लिक करें।
    • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने फर्म की लिस्ट ओपन हो जाएगी। इस लिस्ट में आपको “Application for opening an account under National Savings Schemes FORM -1)” का लिंक दिखेगा इस पर क्लिक करें।
    • लिंक पर क्लिक करने के बाद आप फॉर्म को पीडीएफ़ फाइल के रूप में डाउनलोड कर पाएंगे।

सुकन्या समृद्धि खाता योजना के तहत पैसे निकालने की प्रक्रिया :

  1. सुकन्या समृद्धि योजना में आप खाता खोले जाने के 5 वर्ष बाद तक ही धनराशि की निकासी कर सकते हैं। इससे अधिक समय होने पर आप योजना के मैच्योर होने के बाद ही पैसे की निकासी कर सकते हैं।
  2. पैसे की निकासी आप एक साथ या किस्तों में भी कर सकते हैं।
  3. यदि आप कन्या की उच्च शिक्षा हेतु पैसे निकालना चाहते हैं आप खाते की जमा राशि का सिर्फ 50% ही निकाल पाएंगे।
  4. पैसे निकालने के लिए आपको Cash Withdrawal फॉर्म डाउनलोड करना होगा फॉर्म डाउनलोड करने का प्रोसेस इस प्रकार से है।
    • सबसे पहले योजना की ऑफिसियल वेबसाईट nsiindia.gov.in पर जाईए।
    • वेबसाईट के होम पेज पर “डाउनलोड फॉर्म्स” का लिंक दिखेगा उस पर क्लिक करें।
    • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा।
    • पेज पर आपको “Application for Loan/Withdrawal (FORM -3)” का लिंक दिखेगा उस पर क्लिक करें।
    • आपका फॉर्म पीडीएफ़ फाइल के रूप में डाउनलोड हो जाएगा।

योजना के तहत प्रीमेच्योर क्लोजर से संबंधित नियम :

  • प्रीमेच्योर क्लोजर :- योजना में प्रीमेच्योर क्लोजर के तहत आप खाता खोलने के 5 साल बाद जरूरत पड़ने पर खाता बंद किया जा सकता है।
  • खाता धारक की मृत्यु होने पर :- यदि किसी कारणवश खाताधारक कन्या की मृत्यु हो जाती है तो ऐसी स्थिति में खाता बंद किया जा सकता है।
  • जानलेवा रोग की स्थिति में :- यदि जानलेवा रोग के कारण खाताधारक कन्या की मृत्यु हो जाती है तो ऐसी स्थिति में खाता बंद किया जा सकता है।
  • कन्या के अभिभावक की मृत्यु हो जाने पर :- यदि खाताधारक कन्या के माता-पिता/अभिभावक की मृत्यु योजना के Mature होने से पहले हो जाती है तो ऐसी स्थिति में कन्या का खाता बंद किया जा सकता है।
सुकन्या समृद्धि खाता योजना की पासबुक :-
  1. सुकन्या समृद्धि खाता योजना में कन्या का बैंक/डाकघर में खाता खोले जाने के बाद खाताधारक को एक पासबुक भी प्रदान की जाती है । पासबुक के लिए आपको सबंधित फॉर्म को डाउनलोड कर बैंक/डाकघर में जमा करवाना होगा।
  2. इस पासबुक योजना से जुड़े सभी जरूरी तथ्यों जैसे पैसा जमा करने, ब्याज भुगतान प्राप्त, अकाउंट नंबर, अकाउंट होल्डर का नाम , पता आदि दर्ज होंगी।
  3. पासबुक के लिए आप नीचे बताए गए तरीके से अप्लाइ कर सकते हैं।
    1. सबसे पहले योजना की ऑफिसियल वेबसाईट nsiindia.gov.in पर जाईए।
    2. वेबसाईट के होम पेज पर “डाउनलोड फॉर्म्स” का लिंक दिखेगा उस पर क्लिक करें।
    3. लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा।
    4. पेज पर आपको “Pass Book (FORM -4)” का लिंक दिखेगा उस पर क्लिक करें।
    5. आपका फॉर्म पीडीएफ़ फाइल के रूप में डाउनलोड हो जाएगा।

सुकन्या समृद्धि खाता योजना में Maturity के बाद मिलने वाली धनराशि :-

यदि आप ₹1,000/- खाते में जमा कर खाता खुलवाते हैं और प्रतिवर्ष ₹1,000/- जमा करते हैं तो आपको योजना के अंत में Maturity धनराशि ₹70,23,219/- मिलती है नीचे हमने आपको चार्ट के माध्यम से राशि में लगने वाले चक्रवृद्धि ब्याज के बारे में बताया है –

क्रम
संख्या
धनराशि एक वर्ष में धनराशि चौदह वर्षों मेंधनराशि 21 वर्ष Maturity पूर्ण होने के बाद
1₹1,000/- ₹14,000/- ₹46,821/-
2₹2,000/-₹28,000/-₹93,643/-
3₹5,000/-₹70,000/-₹2,34,107/-
4₹10,000/-₹1,40,000/-₹4,68,215/-
5₹20,000/-₹2,80,000/-₹9,36,429/-
6₹50,000/-₹7,00,000/-₹23,41,073/-
7₹1,00,000/-₹14,00,000/-₹46,82,146/-
8₹1,25,000/-₹17,50,000/-₹58,52,683/-
9₹1,50,000/-₹21,00,000/-₹70,23,219/-

योजना में डिफॉल्ट खाते को दोबारा शुरू करने की प्रक्रिया :-

यदि आपने खाता खोलने के बाद न्यूनतम धनराशि जमा नहीं करी है तो आप का खाता बंद कर दिया जाएगा। खाते को दोबारा शुरू करने के लिए ऑफिसियल साइट से Affidavit फॉर्म डाउनलोड कर संबंधित दस्तावेजों के साथ जमा करना होगा और न्यूनतम धनराशि पर 50 रुपये का अतिरिक्त शुल्क भी जमा करना होगा। इस बात का जरूर ध्यान रखें की डिफ़ॉल्ट खाते को आप खाता खोलने के बाद 15 साल तक के भीतर दोबारा शुरू कर सकते हैं। 15 साल से अधिक होने पर आपका खाता दोबारा शुरू नहीं किया जाएगा।

आशा करते हैं की हमारे इस आर्टिकल ने आपके सुकन्या समृद्धि खाता योजना से जुड़े सभी सवालों के जवाब दिए होंगे। अन्य किसी डाउट के लिए आप कमेन्ट बॉक्स में मैसेज कर पूछ सकते हैं –

सुकन्या समृद्धि खाता योजना से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर

सुकन्या समृद्धि खाता योजना की ऑफिसियल वेबसाईट क्या है ?

सुकन्या समृद्धि खाता योजना की ऑफिसियल वेबसाईट nsiindia.gov.in है।

क्या सुकन्या समृद्धि खाता योजना में लोन के लिए अप्लाइ किया जा सकता है ?

जी नहीं , सुकन्या समृद्धि खाता योजना आप लोन के लिए अप्लाइ नहीं कर पाएंगे। हाँ यह प्रावधान योजना में है की कन्या के 18 वर्ष पूर्ण होने पर उसकी उच्च शिक्षा हेतु 50% धनराशि खाते से निकाल सकते हैं।

सुकन्या समृद्धि खाता योजना के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

सुकन्या समृद्धि खाता योजना के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800-266-6868 है।

NSI की फुल फॉर्म क्या होती है ?

NSI का पूर्ण रूप है NSI – National Saving Institute

योजना के लिए कौन आवेदन कर सकता है ?

सुकन्या समृद्धि योजना में 0 से 10 साल की बच्ची के माता -पिता/अभिभावक खाता खोलने के लिए बैंक या पोस्ट ऑफिस में अप्लाइ कर सकते हैं।

SSAY के लिए फॉर्म डाउनलोड कैसे करें ?

योजना के लिए फॉर्म डाउनलोड करना चाहते हैं तो योजना की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाकर “डाउनलोड फॉर्म्स ” के लिंक पर क्लिक कर आप दिख रहे फॉर्म की लिस्ट में अपनी आवश्यकता अनुसार फॉर्म्स डाउनलोड कर सकते हैं।

SSAY के तहत खाता कैसे खोलें ?

सुकन्या समृद्धि अकाउंट योजना के तहत खाता खोलने की प्रक्रिया को हमने उपरोक्त आर्टिकल में बताया है।

SSAY योजना में आपके द्वारा जमा की गई राशि कितने समय में डबल हो जाती है ?

SSAY योजना में आपके द्वारा जमा की गई राशि 1 वर्ष के अंतराल में 9 महीने बाद लगभग डबल हो जाती है ऊपर आर्टिकल में चार्ट के तहत आपके इस प्रश्न का उत्तर देने की कोशिश की है।

योजना में हम किन किन तरीकों से भुगतान कर सकते हैं ?

सुकन्या समृद्धि योजना में Online Transfer, Cash, Demand Draft, Check, Bank UPI इत्यादि माध्यमों से भुगतान कर सकते हैं।

SSAY योजना के तहत Maturity की समय सीमा क्या है ?

SSAY योजना के तहत खाताधारक कन्या के नाम से खोले गए खाते की Maturity की समय सीमा कन्या के 21 वर्ष पूर्ण होने की है।

Photo of author

Leave a Comment

Join Telegram