Who Is Lalit Modi: कौन हैं ललित कुमार मोदी जिसे डेट कर रही हैं सुष्मिता सेन? विवादों से रहा है पुराना नाता

Sushmita Sen Boyfriend Lalit Modi: Sushmita Sen और Lalit Modi (ललित कुमार मोदी):आपने न्यूज़ में सुष्मिता सेन और ललित मोदी के रिलेशनशिप के बारे में जरूर पढ़ा और सूना होगा की दोनों एक – दूसरे को डेट कर रहे हैं। मीडिया के खबरों के मुताबिक ऐसा सुनने में आ रहा है की ललित मोदी ने ... Read more

Photo of author

Reported by Rohit Kumar

Published on

Sushmita Sen Boyfriend Lalit Modi: Sushmita Sen और Lalit Modi (ललित कुमार मोदी):आपने न्यूज़ में सुष्मिता सेन और ललित मोदी के रिलेशनशिप के बारे में जरूर पढ़ा और सूना होगा की दोनों एक – दूसरे को डेट कर रहे हैं। मीडिया के खबरों के मुताबिक ऐसा सुनने में आ रहा है की ललित मोदी ने सुष्मिता सेन के साथ सगाई कर ली है लेकिन इस बात में कितनी सच्चाई है फिलहाल यह अभी कुछ कहा नहीं जा सकता । आज के इस आर्टिकल में हम आपको ललित मोदी और सुष्मिता सेन के बारे बताने जा रहे हैं। जानने के लिए आर्टिकल को ध्यान से अंत तक जरूर पढ़ें।

जानिए कौन हैं ललित मोदी (Lalit Modi):

दोस्तों ललित मोदी का नाम तब सुर्ख़ियों में आया था जब देश में आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) की शुरुआत हुई थी। आपको बता दें की वर्ष 2007 में देश में IPL की शुरुआत करने वाले ललित मोदी ही थे। यह आइडिया ललित मोदी का ही था की विदेशों में होने वाले क्रिकेट लीग मैचों की तरह भारत में भी एक अपनी क्रिकेट लीग मैचों की सीरीज होनी चाहिए। यह तो आप सब जानते हैं की आईपीएल टूर्नामेंट देश में होने वाले बड़े खेल टूर्नामेंट में से एक है। ललित मोदी ने ही वर्ष 2008 में भारत के क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सामने IPL का प्रस्ताव रखा था।

यह भी देखें :- जानें कौन हैं नूपुर शर्मा

पूरा नाम ललित कुमार मोदी (Lalit kumar Modi)
जन्म26 नवंबर 1965
जन्मस्थाननई दिल्ली , भारत
उम्र56 वर्ष
नागरिकता (Citizenship)भारतीय (Indian)
Organizations foundedIPL (इंडियन प्रीमियर लीग)
पेशा (Occupation)बिजनेसमैन और क्रिकेट एडमिनिस्ट्रेटर
शैक्षिक योग्यतापेस यूनिवर्सिटी
ड्यूक यूनिवर्सिटी
ऑफिसियल Websitelalitmodi.com
कौन हैं ललित कुमार मोदी
Who Is Lalit Modi: कौन हैं ललित कुमार मोदी

ललित मोदी का परिवार (Family) :-

दादा जी नामगुजरमल मोदी
दादी जी नामदयावती मोदी
पिता जी नामकृष्ण कुमार मोदी
माता जी नामबीणा मोदी
Relatives (रिश्तेदार)भूपेंद्र कुमार मोदी , उमेश कुमार , विनय कुमार , सतीश कुमार
भतीजे (Nieces)जयति मोदी , वेदिका मोदी
Cousinsदिलीप मोदी , दिव्या मोदी टोंग्या
ललित मोदी की स्वर्गीय पत्नीमीनल मोदी
( विवाह :- 1991 )
( मृत्यु :- 2018 )
बच्चे (Children)बेटियां :- रुचिर मोदी , आलिया मोदी

कहाँ हैं ललित मोदी :-

दोस्तों आपको बता दें की ललित मोदी देश छोड़कर जा चुके हैं और वर्तमान में लंदन में रहते हैं। कई बार भारत सरकार के ईडी (Enforcement Directorate) विभाग की तरफ से ललित मोदी को काफी बार भारत लाने की कोशिश की गयी लेकिन भारत सरकार इसमें असफल रही। भारत सरकार ने जल्द ही ललित मोदी को भारत लाने की बात कही है।

ललित मोदी की उपलब्धियां :-
  • 9 अप्रैल 2006 को माइक एथर्टन के द्वारा ललित मोदी को दुनिया का सबसे प्रभावशाली महत्वपूर्ण क्रिकेट प्रशासक बताया गया।
  • मार्च 2008 में इंडिया टुडे मैग्जीन के द्वारा ललित मोदी को भारत के 30 सबसे शक्तिशाली लोगों में सूचीबद्ध किया गया।
  • जुलाई 2008 में स्पोर्ट्स प्रो के द्वारा ललित मोदी को खेलों में सर्वश्रेष्ठ मनी मेकर के रूप में सम्मानित किया गया।
  • जुलाई 2008 में टाइम पत्रिका ने ललित मोदी को सर्वश्रेष्ठ खेल अधिकारियों की सूची में 16वां स्थान देकर सम्मानित किया।
  • 25 सितंबर 2008 को ललित मोदी को एशिया ब्रांड सम्मेलन में “वर्ष का ब्रांड निर्माता” से सम्मानित किया गया।
  • 26 सितंबर 2008 को CNBC मीडिया चैनल के द्वारा “द कंज्यूमर अवार्ड फॉर ट्रांसफॉर्मिंग क्रिकेट इन इंडिया” अवार्ड से सम्मानित किया गया।
  • 6 अक्टूबर 2008 को NDTV प्रॉफिट के द्वारा ललित मोदी को “भारत के सबसे नवीनतम व्यवसायी” के रूप में नामित किया गया।
  • 24 अक्टूबर 2008 में ललित मोदी को फ्रॉस्ट एंड सुलिवन ग्रोथ एक्सीलेंस अवार्ड्स से सम्मानित किया गया।
  • अक्टूबर 2008 में बिजनेस वीक पत्रिका ने ललित मोदी को दुनिया के 25 सबसे शक्तिशाली हस्तियों के रूप में 19वां स्थान देकर नामित किया।
  • अगस्त 2009 में फ़ोर्ब्स ने अपनी पत्रिका में IPL लीग को दुनिया की सबसे हॉट स्पोर्ट्स लीग बताया।
  • 28 दिसंबर 2009 बिजनेस स्टैण्डर्ड ने ललित मोदी को “दशक के गेम चेंजर्स” के रूप में नामित किया।
  • फरवरी 2010 में स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड ने ललित मोदी को भारतीय खेलों के दूसरे सबसे शक्तिशाली व्यक्ति के रूप में नामित किया।

कौन हैं सुष्मिता सेन (Sushmita Sen)

जन्म19 नवंबर 1975
जन्मस्थानहैदराबाद , तेलंगाना (भारत)
उम्र46 वर्ष
पेशा (Occupation)Actress एवं मॉडल
Year एक्टिव1994
टाइटल (Title)फेमिना मिस इंडिया 1994 (विजेता)
मिस यूनिवर्स 1994 (विजेता)
Relatives (रिश्तेदार)चारु असोपा (Sister-in-law)

सुष्मिता सेन का परिवार (Family) :-

पिता जी का नामसुभीर सेन
माता जी का नामसुभ्रा सेन
भाई (Siblings)राजीव सेन
बच्चे (Children)दो बेटियां (Adopted)
रीना सेन
अलीशा सेन

ललित मोदी सुष्मिता को कर रहे हैं डेट (Date) :-

मीडिया ख़बरों के मुताबकि ऐसा कहा जा रहा है की सुष्मिता के Ex-Boyfriend रोहमन से ब्रेकअप होने के बाद पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी के साथ Relationship में हैं और ललित मोदी इस सम्बन्ध में अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर लोगों को इसके बारे में जानकारी दी। ललित मोदी ने ट्वीट किया की “ मैं अपनी बेटर हाफ सुष्मिता सेन के साथ एक नई शुरुआत..आखिरकार एक नई जिंदगी और आज में चाँद से ऊपर हूँ “ अपने इस ट्वीट के बाद ललित मोदी ने दूसरा ट्वीट करके सफाई दी की फिलहाल उन्होंने सुष्मिता सेन से शादी नहीं की है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

ललित मोदी के सोशल मीडिया एकाउंट्स :-

ट्विटर (Twitter)@LalitKModi
इंस्टाग्राम (Instagram)lalitkmodi
फेसबुक (facebook)lalitkumarmodi

सुष्मिता सेन के सोशल मीडिया एकाउंट्स :-

ट्विटर (Twitter)@thesushmitasen
इंस्टाग्राम (Instagram)sushmitasen47
फेसबुक (facebook)
ललित मोदी किसको कर रहे हैं डेट ?

ललित मोदी पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन को डेट कर रहे हैं।

सुष्मिता सेन कितने साल की हैं

19 नवंबर 1975 को हैदराबाद में जन्मी सुष्मिता सेन 46 वर्ष की हैं।

सुष्मिता सेन मिस यूनिवर्स का खिताब कब जीता ?

वर्ष 1994 में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए उस समय की मिस वेनेज़ुएला को हराकर सुष्मिता सेन यह खिताब अपने नाम किया।

आईपीएल से क्यों अलग हुए ललित मोदी ?

आईपीएल के दूसरे सीजन वर्ष 2010 में आईपीएल में दो नयी टीमें शामिल हुई थीं। कोच्चि और पुणे वारियर्स आरोप यह है की उस समय के गवर्नर ललित मोदी ने कोच्चि टीम को खरीदने के टेंडर और ऑक्शन में काफी गड़बड़ियां की थीं। जिसके बाद BCCI ने ललित मोदी को उनके पद से हटा दिया।

आईपीएल के कितने सीजन हो चुके हैं ?

आपको बता दें की अब तक IPL के 15 सीजन के लीग क्रिकेट मैच खेले जा चुके हैं और अगला सीजन वर्ष 2023 के अप्रैल में सम्भवतः हो सकता है।

ललित मोदी कौन हैं ?

ललित मोदी पूर्व आईपीएल कमिशनर और बिजनेस मैन हैं।

Photo of author

Leave a Comment